Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

नशे के कारोबार पर हिमाचल पुलिस का कड़ा प्रहार, एक नाइजेरियन सहित कई धरे

हिमाचल अभी अभी टीम। शिमला जिले में हो रही चिट्टे की सप्लाई के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चिट्टे की सप्लाई करने वाले एक मास्टरमाइंड नाइजीरियन तस्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। यह तस्कर दिल्ली से शिमला के लिए चिट्टा भेज रहा था। हालांकि शिमला से छोटे तस्कर स्वयं इसके पास दिल्ली चिट्टा लाने जा रहे थे। ऐसे में पुलिस हरकत में आई और नाइजीरियन को गिरफ्तार कर शिमला लाई है। यह भी पढ़ें: सोलन पुलिस ने चिट्टे के साथ दो तस्करों को दबोचा 27 ग्राम चिट्टा बरामद आरोपी का नाम आईकेचक्वू उर्फ एलेक्स है जोकि नाइजीरिया का रहने वाला है। यह दिल्ली में चीनी जंक्शन के पास उत्तम नगर दिल्ली में रह रहा था। इससे पुलिस ने 27.23 ग्राम चिट्टा भी पकड़ा है। उधर, एएसपी शिमला कमल वर्मा ने बताया कि चिट्टे की सप्लाई करने वाले मास्टरमाइंड नाइजीरियन को जल्द ही इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोस्तों ने खोली नाइजीरियन की पोल नाइजीरियन की पोल कुछ दिन पहले शोघी में पकड़े गए दो तस्करों ने खोली है। बता दें कि पुलिस ने शोघी बैरियर के पास एचपी नंबर की कार के डैशबोर्ड से कुछ सीरिंज के साथ 9.54 ग्राम चिट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हिमाचल की बेटी का चयन, आस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी टी.20 श्रृंखला

शिमला। हिमाचल की एक और बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) में दमखम दिखाने जा रही है। शिमला की सुषमा ठाकुर के बाद अब रोहडु की रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया का हिस्सा होंगी। उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर माह में होने जा रहे टी.20 श्रृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है। रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए (HPCA) के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं। साल 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में रेणुका के पैतृक गांव पारसा में ख़ुशी की लहर है और बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर गांव के सभी लोग बेहद ख़ुश है। रेणुका के सर से पिता का साया उठने के बाद मां ने ही रेणुका की परवरिश की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की दो बेटियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम में, आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ चयन     रेणुका की मां ने बताया की बेटी की स्कूली शिक्षा पारसा व लोअरकोटी से हुई। बेटी को बचपन से ही क्रिकेट (Cricket) खेलने का शौक़ था और उसी शौक़ के चलते बेटी का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है। उन्होंने क

हिमाचल: HRTC बस ना रोकना चालक को पड़ा भारी, गुस्साई महिला ने की बदसलूकी, जड़ा थप्पड

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में एक एचआरटीसी (HRTC) के चालक को बस ना रोकना महंगा पड़ गया। बस ना रूकने से गुस्साई एक महिला ने निजी कार से बस का पीछा किया और बस (Bus) को रोक कर चालक के साथ बदसलूकी की। यही नहीं गुस्साई महिला ने बस चालक को थप्पड़ तक जड़ दिया। मामला आज सुबह रामपुर उपमंडल के ननखड़ी इलाके में जाहू डीम के करीब का है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से खडेला जा रही बस को रास्ते में एक महिला ने रुकने का इशारा कियाए लेकिन चालक महेंद्र ने पहले से खचाखच भरी बस को रोकना मुनासिब नहीं समझा और आगे बढ़ गया। इसी पर तिलमिलाई महिला ने निजी कार से बस का पीछा करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: डिप्टी मेयर से बदसलूकी के आरोप में धर्मशाला नगर निगम का एक्सईएन सस्पेंड जाहू के पास महिला ने बस के आगे कार को खड़ा करवाकर बस को रोक दिया और चालक से बदसलूकी (Misbehave) करने लगी। यही नहीं महिला ने चालक को थप्पड़ (Slap) भी मारा। इसके बाद महिला ने खुद ही सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर शिकायत भी दर्ज करवा दी। शिकायत दर्ज होते ही ननखड़ी पुलिस हरकत में आई और बस को रास्ते में ही रोक लिया।

हिमाचल: युवती के साथ मालिक ने किया गंदा काम, वीडियो बना वायरल करने की देता था धमकी

पावंटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। सिरमौर के पावंटा साहिब में एक दुकान में काम करने वाली युवती को यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। पीड़िता के अनुसार दुकान मालिक पिछले तीन महीने से उसका शोषण कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हरियाणा के युवक ने नाबालिग से किया गलत काम, अश्लील फोटो खींच कर रहा ब्लैकमेल तेजाब फेंकने की देता था धमकी बता दें कि पीड़िता पावंटा के एक दुकान में काम करती थी। पिछले तीन माह से आरोपी मालिक उसके साथ दुष्कर्म (Misdeed) कर रहा था। साथ ही वीडियो रिकॉर्ड कर किसी को बताने पर वायरल करने और तेज़ाब डालकर मारने की धमकी देता था। युवती ने अपने आरोप में कहा है कि तीन माह पहले एक दिन आरोपी ने उसे उसे सात बजे ही दुकान बुला लिया। उस समय बारिश हो रही थी। दुकान पहुंचते ही आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: शादी का झांसा देकर महिला से चार साल करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा     आर्थिक तंगी के चलते चु

Corona Update: आज 3 की गई जान, 207 लोग पॉजिटिव, यहां जाने पूरी डिटेल

शिमला। हिमाचल में हर रोज कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से लोगों की जान जा रही है। मंगलवार को भी तीन लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। मंडी शिमला और बिलासपुर में तीन लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाईं हैं। वहीं मंगलवार को सामने आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 207 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसी तरह से आज 205 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अगर आज दिन की बात करें तो अब तक प्रदेश में कोरोना के 2 लाख 13 हजार 548 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 2 लाख 08 हजार 305 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3582 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 1642 एक्टिव केस हैं। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना डेथ का आंकड़ा, जाने आज क्या रही स्थिति     हिमाचल में 11 जिला में सामने आए मामले हिमाचल में आज 11 जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें मंडी जिला में 52, कांगड़ा में

हिमाचल अलर्ट: 6 सितंबर तक खराब रहेंगे मौसम

शिमला। हिमाचल (Himachal) में छह सितंबर तक बारिश (Rain) का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 6 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा।वहीं, आज यानी मंगलवार को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला सोलन और सिरमौर जिले के कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।  सोमवार रात को कांगड़ा में 69, देहरा गोपीपुर में 54, पांवटा साहिब में 24, धर्मशाला में 22, बरठीं में 19, गुलेर में 14, नगरोटा सूरियां-चंबा में 13, डलहौजी में 11, हमीरपुर में 9, पालमपुर-अंब में 8, सरकाघाट में 7 और ऊना-नादौन में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल अलर्ट: अगले चार दिन खराब रहेगा मौसम, 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना बता दें, बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंबा की सबसे दुर्गम मणिमहेश की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। जबकि बारिश और अंधड़ से हमीरपुर के कुछ गांव में मक्के की फसल बर्बाद हो गए। जिस कारण किसानों की चेहरों पर मायूसी छा गईं। वहीं, हमीरपुर के ठाणा गांव में एक गौशाला भरभराकर गिर गई।     हिमाचल और देश-दुनिया

हिमाचल के युवक की राजस्थान में सड़क हादसे में मौत, कांगड़ा में कार-पिकअप भिड़े

कांगड़ा/सोलन। हिमाचल (Himachal) में हादसों का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह से ही राज्य के अलग-अलग जिलों से हादसे (Accident) से जुडी ख़बरें सामने आई हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला कांगड़ा और सोलन से सामने आया है। सोलन के कुमारहट्टी के एक युवक की राजस्थान (Rajsthan) में सड़क हादसे में मौत हो गई। उदयपुर अहमदाबाद एनएच पर हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, शुभम पेशे से चालक था। जो 29 अगस्त को पानीपत से बडोधा टैंकर लेकर जा रहा था। अहमदाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग आठ उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नेला गांव के समीप हुआ। पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। साथ ही शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को पार्थिव शव का गांव में अंतिम संस्कार किया गया है। यह भी पढ़ें: किन्नौर में एचआरटीसी की 2 बसें हादसे का शिकार, एक टिप्पर से टकराई – दूसरी कार से पिकअप और कार की जबरदस्त टक्कर वहीं, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Pathankot Mandi National H

Breaking: कोरोना के बाद फिर सजेगा जयराम सरकार का जनमंच, जाने कौन कहां सुनेगा समस्याएं

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के शुरू होने के बाद से बंद हुआ जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। जयराम सरकार ने 23वां जनमंच कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी है। यह जनमंच प्रदेश के 12 जिलों में 12 सितंबर को आयोजित होगा। जिसका शेडयूल जारी कर दिया गया है। 23वें जनमंच कार्यक्रम (23rd Jan Manch program ) के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिसको लेकर सरकार ने शेड्यूल जारी कर दिया है यह भी पढ़ें: हिमाचल: 4 सितंबर को कैबिनेट बैठक में होगा स्कूल खोलने पर फैसला, जाने क्या बोले शिक्षा मंत्री कौन मंत्री कहां सुनेंगे जनसमस्याएं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू के आनी में लोगों की शिकायतें सुनेंगे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला के जुब्बल कोटखाई में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी मंडी के करसोग में तकनीकि शिक्षा मंत्री राम लाल मार्कंडेय लाहुल स्पीति के काजा में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हमीरपुर के नादौन में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर सोलन के दून में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

विपिन परमार के भूमि पूजन कार्यक्रम में धरने पर बैठे पूर्व विधायक, जाने पूरा माजरा

भवारना। हिमाचल में आजकल कई राजनीति रंग देखने को मिल रहे हैं। भवारना विकास खंड की रिड़ा पंचायत भवन का शिलान्यास अचानक सुर्खियों में आ गया। शिलान्यास से पहले ही यहां विवाद शुरू हो गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब स्‍थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्‍यक्ष विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) के मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक (Former MLA) धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी धरने पर बैठे पूर्व विधायक जगजीवन पाल टस से मस नहीं हुए। हालांकि जगजीवन पाल के धरने पर बैठने के बावजूद विपिन परमार ने कार्यक्रम में पहुंच कर भूमि पूजन किया। वह पूर्व निर्धारित समय में कार्यक्रम में पहुंचे और पूरे विधि विधान से उन्होंने भूमि पूजन किया। पूर्व विधायक आमरण अनशन पर बैठ गए है। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हिमाचल के इन जिलों की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी   बता दें भवारना विकास खंड की रड़ा पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने करना था, लेकिन कुछ लोग जगह को लेकर विवाद कर रहे हैं। पंचायत प्रधान, उ

हिमाचल: यहां पहाड़ी दरकने से बनी एक फीट की खाई, प्रशासन पहुंचा मौके पर 

मंडी। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) के कोठीगैहरी गांव में पहाड़ी दरकने के मामले पर जिला प्रशासन (Distric Administration) ने संज्ञान लिया है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के आदेश के बाद एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) और वन विभाग (Forest Department) की टीमों के साथ गांव का दौरा किया। उन्होंने लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की और बड़ी-बड़ी दरारों पर पांच बड़े तिरपाल बिछा दिए हैं। यह भी पढ़ें Solan के इस गांव के खेतों में पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें, खौफ में ग्रामीण- घरों को भी खतरा प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा  एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि बरसात का मौसम थमते ही सड़क के पास एक बड़ा डंगा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाया गया कि अभी इसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना उचित नहीं है। इससे खतरा बढ़ सकता है। इसलिए रोकथाम के जो भी उपाय संभव हैं, उन्हें किया जा रहा है। इस आपदा से प्रभावित लोगों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। जिनका नुकसान हुआ है, उन्हें भी उचित मुआवजा देने के लिए सारी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नियमों के

ब्रेकिंग: हिमाचल के इन जिलों की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी

शिमला। हिमाचल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर तारीख की घोषणा कर दी है। लाहौल स्पीति के काज़ा ,उदयपुर , केलांग और चंबा के पांगी की पंचायतों के लिए चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। इन चुनावों (Election) के लिए 13 से 15 सितंबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल किए जाएंगे, जबकि 29 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान (Voting) होगा। पंचायत प्रधान उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती चुनाव के बाद की जाएगी। वहीं, पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए गिनती 4 अक्टूबर को होगी। स्टोरी हाईलाइट्स आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 13, 14 और 15 सितंबर को  सुबह 11:00  से 3:00 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। 16 सितंबर को 2021 को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 18 सितंबर 2021 को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। 13 सितंबर या इससे पहले सभी मतदान केंद्रों की सूची जारी होगी। पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को सुबह सात से तीन बजे तक होगा। जबकि दूसरे चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद प्रध

हिमाचल: 4 सितंबर को कैबिनेट बैठक में होगा स्कूल खोलने पर फैसला, जाने क्या बोले शिक्षा मंत्री

धर्मशाला। हिमाचल में नई शिक्षा नीति टास्क फोर्स (New Education Policy Task Force) का गठन किया है। हर जिला में टास्‍क फोर्स की बैठक होगी। इसकी शुरुआत मंगलवार को धर्मशाला में हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर  (Education Minister Govind Thakur)ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी टास्क फोर्स की बैठकें होंगी और प्रदेश में बिल्कुल सही तरीके से इस नीति को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि चार सिंतबर को कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूलों (School) को खोलने पर निर्णया लिया जाएगा। इसके अलावा सितंबर माह के अंत तक पाठ्यक्रम कटौती का प्रारूप लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आई थी। यह शिक्षा नीति भारत को विश्व गुरु के सिंहासन पर बैठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके माध्यम से हम एक ऐसी शिक्षा अपने बच्चों को देंगे जिससे बच्चे वैश्विक बन सकें। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हिमाचल के इन जिलों की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी     गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यह

मंत्री महेंद्र सिंह की अधिकारियों को हिदायत, बैठकों से गैरहाजिर ना रहे कोई अधिकारी

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में जन शिकायत निवारण समिति की बैठक में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) तल्ख दिखे। बैठक के दौरान अनियमितता बरतने वाले विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार की बैठकों से कोई अधिकारी (Officer) नदारद ना रहे। उन्होने बीबीएमबी और एनएचएआई (BBMB NHAI) के अधिकारियों को सड़कों की दशा को तुरंत प्रभाव से सुधारने की निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सभी विभागों को बरसात के कारण हुए नुकसान को ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवाने की बात भी कही। उन्होंने मंडी जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को मार्च 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की मौजूदा सरकार सशक्त है जिसके चलते विकास कार्यों में तेजी आई है। यह भी पढ़ें: मुकेश के खुले पत्र पर बोले मंत्री वीरेंद्र कंवर,’राजनीतिक ड्रामा करते हैं नेता प्रतिपक्ष’     उन्होंने कहा कि हिमाचल में जल जीवन मिशन योजना के तहत बीते 18 महीनों में 6 लाख से ज्यादा घरों में नल (Taps) लगाए गए हैं, जिसके कारण आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में पीने के

नौकरी के इच्छुक बेरोजगार 3 सितंबर को पहुंचे शाहपुर, साथ लाएं कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र

शाहपुर। प्रदेश के बेरोजगार आईटीआई डिप्लोमा होल्डर ( unemployed ITI diploma holder) युवाओं के लिए ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर ( Brightway Rubber Industries Jalandhar) में नौकरी पाने का मौका है। ब्राइटवे रबड़ उद्योग जालंधर तीन सितंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर ( ITI Shahpur) में कैंपस साक्षात्कार करने जा रही है। इस साक्षात्कार के माध्यम से कंपनी विभिन्न ट्रेडों से 60 युवाओं चयनित करेगी। कंपनी के एचआर अभिषेक राउत ने कहा कि ब्राइटवे रबड़ उद्योग एक संगठन के रूप में जालंधर स्थित उद्योग में विभिन्न पदों के लिए आईटीआई छात्रों को नियुक्त करने के लिए कैंपस भर्ती का प्रस्ताव रखा है।ब्राइटवे रबड़ उद्योग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के माध्यम से 60 युवाओं का चयन करेगी। अभिषेक राउत ने यह भी कहा कि कैंपस साक्षात्कार( Campus Interview) के समय उम्मीदवारों को कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य है। यदि अभी तक उम्मीदवार ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया है तो वह कैंपस साक्षात्कार से पहले उसे लगवाना आवश्यक समझे। यह भी पढ़ें: नौकरी चाहिए तो आएं आईटीआई शाहपुर , कैंपस इंटरव्यू मे