Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

हिमाचल में कल भी जारी रहेगा बारिश का दौर, इस बार 10 फीसदी कम बरसा मानसून

शिमला। हिमाचल में गुरुवार को भारी बारिश के येलो अलर्ट (Yellow alert) के बीच मौसम ने काफी नुकसान किया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले कल यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4 अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे धान की फसल को काफी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। जिला कांगड़ा में शाम के समय भारी बारिश (Heavy Rain) हुई है। जिससे खेतों में पक कर तैयार हो चुकी धान की फसल को इससे खासा नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश से मानसून (Monsoon) विदा होने के आसार हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मानसून की विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी वहीं मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में मानसून के चार माह बीतने के बाद सामान्य से 10 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। केवल चार ही जिले हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं आठ जिलों में मानसून की सामान्य से कम बारिश हुई। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि कुल्लू जिला में सामान्य

Corona Update: हिमाचल में आज एक की गई जान, 163 लोग पॉजिटिव; जाने पूरी डिटेल

शिमला। हिमाचल में गुरुवार को कोरोना महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कांगड़ा जिला से संबध रखता था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 163 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 260 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 2 लाख 19 हजार 061 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जबकि 2 लाख 13 हजार, 690 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3660 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1695 लोग प्रदेश में मौजूदा समय में संक्रमित हैं। यह भी पढ़ें: Corona Update: 10 दिन के मासूम की गई कोरोना से जान, आज 205 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, जानें पूरी डिटेल   किस जिला से कितने मामले हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ा में आज 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह से हमीरपुर से 42, मंडी से 18, शिमला से 14, बिलासपुर से 14, ऊना से 7, चंबा से 7, सोलन से 7, कुल्लू से 5, किन्नौर से एक, लाहुल स्पीति से एक और सिरमौर से भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह

हिमाचल HC ने लीज सिस्टम के खिलाफ दायर याचिका पर की सुनवाई, अधिकारियों को जारी किया नोटिस

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रदेश में लीज प्रणाली को खत्म करने के आग्रह को लेकर दायर की गई याचिका मे मुख्य सचिव व प्रधान सचिव (राजस्व) को नोटिस जारी किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने कांगड़ा जिले के राकेश कुमार की जनहित याचिका पर मामले की सुनवाई की। यह भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला, 10 साल की नियमित सेवाओं के बाद होंगे पेंशन के हकदार याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार 99 सालों के लिए अपनी जमीन पट्टे पर देती है। ये प्रथा एकदम गलत है, क्योंकि इस तरह के पट्टे की मंजूरी का मतलब स्थायी रूप से अनुदान देना होगा। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि लाभार्थियों के कानूनी वारिसों को मूल पट्टेदार के पट्टे के अधिकार विरासत में मिलता है। यदि ऐसी व्यवस्था जारी रहती है, तो हिमाचल प्रदेश राज्य की पूरी भूमि बाहरी लोगों की हो जाएगी जाएगी और राज्य से संबंधित संसाधनों पर कब्जा कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें:दो विभिन्न मामलों में हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को किया जवाब-तलब प्रार्थी ने याचिका में कहा कि कई लोगों ने इस तरह के पट्टों

HRTC को मिले 565 कंडक्टर, HPSSC ने घोषित किया फाइनल परिणाम

हमीरपुर। हिमाचल में कंडक्टर भर्ती (Conductor Recruitment ) के परिणाम का आखिरकार लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) में कंडक्टर भर्ती पोस्ट कोड 762 के तहत 568 पदों के लिए ली गई परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। मेरिट के आधार पर 565 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि स्वतंत्रता सेनानी वार्ड से ओबीसी का एक और एससी आरक्षित श्रेणी के दो पद समेत कुल तीन पद खाली रह गए हैं। परिणाम घोषित (Result Out) किए जाने की जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है। रिजल्ट कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट (Website) (https://ift.tt/2RqgTE0) पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। यह भी पढ़ें:हिमाचल में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि बदली, उपचुनाव के चलते लिया फैसला जितेंद्र कंवर ने कहा कि एचआरटीसी बस कंडक्टर के 568 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मांगे थे। आवेदन आने के बाद आयोग ने 18 अक्तूबर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया।  लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वा

हिमाचल में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि बदली, उपचुनाव के चलते लिया फैसला

हमीरपुर। हिमाचल में होने वाले उपचुनावों (By- Election) ने पुलिस कांस्टेबल से लेकर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती (Forest Guard Recruitment) प्रक्रिया पर खासा प्रभाव डाला है। हिमाचल में हो रहे उपचुनाव के चलते ही फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी मुख्य वन अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को होने वाली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा अब 7 नवंबर को होगी। जबकि 8 से 12 नवंबर तक इस लिखित परीक्षा (Written exam) की आंसर-की जारी होगी तथा अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली जाएंगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनावों से पहले 9 तहसीलदारों को किया इधर से उधर, जाने डिटेल इसी तरह से 13 से 22 नवंबर तक ओएमआर शीट्स का मूल्यांकन किया जाएगा। 23 से 26 नवंबर तक मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी। 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक मूल्यांकन के मानक तय करने की तिथि घोषित की जाएगी। 4 से 10 दिसंबर तक मूल्यांकन के लिए प्रमाण पत्र सत्यापित किए जाएंगे। 11 से 13 दिसंबर तक अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा परिणाम (Result Out) घोषित किया जाएगा। बता दें कि ह

हिमाचल में यहां कुछ सेकेंड में जमींदोज हो गया सात मंजिला भवन, देखें वीडियो

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में देखते ही देखते एक सात मंजिला भवन (A seven-storey building) जमींदोज हो गया। कच्चीघाटी में स्थित इस भवन की नींव पिछले रोज ही क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते प्रशासन ने इसे पूरे भवन को खाली करवा दिया था। इस भवन को दोपहर बाद से खतरा मंडराने लगा था। गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास अचानक से यह सात मंजिला भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस बहुमंजिला भवन के ढह जाने से आसपास के भवनों को खासा नुकसान हुआ है। प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर इस भवन और इसके साथ लगते अन्य भवनों को पूरी तरह से खाली करवा लिया था। इस भवन के गिरने (Collapsed)  के बाद अब आसपास के लगभग दर्जन भर से ज्यादा भवनों पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि दोपहर बाद भूस्खलन होना शुरू हो गया था। जिसके चलते नगर निगम (MC) के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान सहित प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। होमगार्ड से लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात कर दिया गया था। किसी भी तरह से जानी नुकसान ना हो

हिमाचल उपचुनाव: मंडी हमारी है…हमारी ही रहेगी, कांग्रेस ने डाल दिए हैं हथियार- सीएम जयराम

मंडी। उपचुनावों (HIMACHAL BY POLL ELECTION) की घोषणा होते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सीएम जयराम (CM JAIRAM) ने उपचुनाव के चुनाव प्रचार की शुरुआत मंडी से करते हुए सराज विधानसभा क्षेत्र में बागाचुनोगी, भाटकीधार, शिल्हीबागी और थुनाग मं छोटी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर खूब तंज कसे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: निगम भंडारी ने मंडी से जताई दावेदारी, प्रतिभा सिंह-आश्रय शर्मा को लेकर कही ये बात सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस को मंडी संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। एक नेता लड़ना नहीं चाहता और दूसरे ने टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया है। कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी खेमे की हालत तो ऐसी है कि उनका नेता ही तय नहीं हो रहा है। मंडी सीट पर कांग्रेस हार मान चुकी है। इनके नेता अपने प्रत्याशी के लिए एक-दूसरे का नाम आगे कर रहे हैं।सीएम ने कहा कि एक नेता कहता है कि मैं 2022 में लड़ूंगा, जिस नेता को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया पर पोस्टर लगा रही वो कहते हैं कि हमने टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया। ऐसी हालत इसलि

हिमाचल में उपचुनावों से पहले 9 तहसीलदारों को किया इधर से उधर, जाने डिटेल

शिमला। हिमाचल में उपचुनाव से पहले 9 तहसीलदारों (Tehsildars) को इधर से उधर किया गया है। राजस्व विभाग (Revenue Department) ने यह तबादला आदेश चुनाव आयोग (election Commission) से मंजूरी लेने के बाद जारी किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से शिमला ग्रामीण भेजा गया है। इसी तरह से अनिल कुमार का भुंतर से अंब तबादला (Transfer) किया गया है। इसी तरह से हरीश कुमार को रिकवरी मंडी से चुवाड़ी (भटियात) भेजा गया है। जबकि प्रेम सरिता को रामपुर से चिड़गांव, रवीश चंदेल को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय शिमला से निहरी, सुनील चौहान को उद्योग निदेशालय शिमला से थुनाग, भावना वर्मा को पंजीयक सहकारी सभा शिमला से रामपुर, हीरा चंद को रिकवरी कुल्लू से बैजनाथ और संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण तहसील से बालीचौकी भेजा गया है। सभी तहसीलदारों को जल्द से जल्द नए स्थानों में पद ग्रहण करने को कहा गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page     The post हिमाचल में उपचुनावों से पहले 9 तहसीलदारों को किया इधर से उधर,

पुलिस भर्ती के आड़े आई आचार संहिता, विभाग ने लिखा CEO को पत्र

शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती पर अब आदर्श आचार संहिता आड़े आ गई है। हिमाचल में एक अक्तूबर से कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद इन पदों को भरने के लिए 10 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनावः आठ जिलों में लगी आदर्श आचार संहिता, तबादलों व घोषणाओं पर भी रोक एक अक्तूबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होना थी,लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद अब नई अधिसूचना पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय को पत्र लिखकर स्थिति साफ करने को कहा है। पत्र में यह भी बताया गया है कि भर्ती को लेकर अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है। साथ ही जिस एक महीने में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है उस अवधि में पुलिस की भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से चुनावों की तैयारियों में कोई परेशानी नहीं होगी। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के बाद ही भर्ती की प्रक्रिया आगे

मंडी से आश्रय शर्मा या प्रतिभा सिंह! किसे मिलेगा टिकट, जाने क्या बोले कुलदीप राठौर

हमीरपुर। हिमाचल में होने वाले उपचुनावों का बिगुल बजते ही कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं टिकट के दावेदार भी मैदान में उतरना शुरू हो गए हैं। मंडी से चुनाव लड़ने के लिए कई लोग सामने आने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) का बड़ा बयान सामने आया है। राठौर ने कहा है कि पार्टी में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए कोई जगह नहीं है और सभी को पार्टी के निर्देशानुसार काम करना होगा। मंडी संसदीय क्षेत्र से आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) के टिकट मांगने पर उन्होंने कहा कि यह उनका हक है। राठौर ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन आलाकमान करता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: निगम भंडारी ने मंडी से जताई दावेदारी, प्रतिभा सिंह-आश्रय शर्मा को लेकर कही ये बात उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के घोषित उम्मीदवार सभी को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव को सेमीफाइनल मान रही है और पार्टी इसे जीतकर ही 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतेगी और पुनः सत्तासीन होगी। राठौर ने कहा कि मंडी से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिं

साहब ! जो जगह हमें दी -वहां रोजी-रोटी कमाना मुश्किल,रेहड़ी-फड़ी धारकों का दर्द

मंडी। शहर के सेरी चानणी पर रेहड़ी-फड़ी धारकों को इन दिनों रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो गया है, रेहड़ी-फड़ी धारकों का कहना है कि 6 साल पहले उन्हें स्कूल बाज़ार से उठाकर डीसी ऑफिस के नजदीक सेरी चानणी के पास स्थान दिया गया था, लेकिन यहां पर काम न होने के चलते उन्हें अपना गुजारा करना मुश्किल हो गया है। रेहड़ी धारक एसआर राजू ने बताया कि जहाँ उन्हें रेहड़ी लगाने के लिए स्थान दिया है वहां नाममात्र लोग पहुंच पाते हैं, जिसके चलते उनका काम बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर उन्होंने और अन्य रेहड़ी फड़ी धारकों ने बदल बदल कर काम शुरू किए लेकिन उन्हें किसी प्रकार का मुनाफा नहीं हो रहा है। यह भी पढ़ें:Himachal: ऊर्जा के क्षेत्र में आईआईटी मंडी ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, यहां जाने     उन्होंने कहा कि यहां पर काम न होने के चलते अधिकतर रेहड़ी फड़ी धारक घर पर बैठने को मजबूर हैं। वहीं कुछ रेहड़ी धारक अपनी दुकान चला रहे हैं तो कुछ ने बंद करके रखी हैं जिसके स्थान पर अन्य गरीब लोगों को रेहड़ी चलाने का मौका दिया जाए। इसके साथ ही इस स्थान पर रात के समय शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर बो

हिमाचल उपचुनाव: निगम भंडारी ने मंडी से जताई दावेदारी, प्रतिभा सिंह-आश्रय शर्मा को लेकर कही ये बात

शिमला। हिमाचल में तीन विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही मंडी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस के बीच इन चुनावों में सीधी जंग होगी। मंडी इस समय सबसे हॉट सीट बनी हुई है। मंडी सीएम जयराम का गृहक्षेत्र होने के साथ साथ यहां पंडित सुखराम शर्मा के गढ़ के तौर पर भी पहचाना जाता है। यहां से सुखराम के पोते आश्रय शर्मा टिकट की दावेदारी जता रहे हैं। यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: जनजातिय क्षेत्रों में पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न, 74 प्रतिशत रहा मतदान मंडी से पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा भी टिकट के लिए दिल्ली गए हैं। वहीं, कांग्रेस की टिकट पर यहां से प्रतिभा सिंह के भी मैदान पर उतरने की अटकले हैं, लेकिन इसी बीच युकां के प्रदेशअध्यक्ष निगम भंडारी ने भी यहां टिकट की दावेदारी ठोक दी है। निगम भंडारी ने कहा कि कांग्रेस में छोटे से छोटा कार्यकर्ता टिकट मांग सकता है। मैने सच्चे सिपाही के तौर पर 18 प्रदेशों में कांग्रेस के लिए काम किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मैने टिकट मांगा था। मेरे आवेदन पर दिल्ली में भी चर्चा हुई थी। टिकट ना मिलने के सवाल पर निगम

हिमाचल में फिर फटा बादल, आनी के फनौटी पंचायत में 20 KM तक बाढ़ ने मचाई तबाही

कुल्लू। प्रदेश को इस बार प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान झेलना पड़ा है। एक बार कुल्लू में आनी उपमंडल के रघुपुरगढ़ क्षेत्र की फनौटी पंचायत में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद बालागाड़ में अचानक आई बाढ़ से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में लोगों का भारी नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का कहरः कांगड़ा बाईपास पर भूस्खलन, मार्ग अवरुद्ध -कार भी आई चपेट में घाटी के किसानों,बागवानों की फंसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे मक्की, मटर, दालों की फसलें तबाह होने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। बाढ़ से कई बगीचों में मलबा आने से सेब के पौधे भी बह गए हैं। रोहाचला-फनौटी-जुहड़ सड़क के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। बता दें कि इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से यहां भारी नुकसान हुआ था। फनौटी पंचायत के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार फनौटी पंचायत में बादल फटा है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page     The post हिमाचल में फिर फटा बादल, आनी के फनौटी पंचायत में 20 KM तक बाढ

कौल सिंह बोले: महेंद्र सिंह की संगत में झूठ बोलना, भ्रष्टाचार करना सीख गए जयराम ठाकुर

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एक इमानदार नेता थे, लेकिन वह मंत्री महेंद्र सिंह (Minister Mahendra Singh) की संगत में झूठ बोलना और भ्रष्टाचार करना सीख गए हैं। यह बात गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर (Congress leader Kaul Singh Thakur) ने कही। पूर्व मंत्री और 8 बार विधायक रहे कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की वजह से जय राम ठाकुर बदनाम हो रहे हैं। यहीं नहीं कौल सिंह ने एक बार फिर जयराम ठाकुर को एक्सिडेंटल सीएम (Accidental CM) कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हारने से जय राम की लॉटरी लगी, हालांकि मंडी (Mandi) से वे पहले सीएम बने हैं बावजूद इसके मंडी समेत कहीं भी कोई काम नहीं कर पाए। यह भी पढ़ें: युकां ने शुरू किया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम, महंगाई-बेजोगारी के खिलाफ खोला जाएगा मोर्चा कौल सिंह ने कहा कि सरकार के 4 साल के अब तक के कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। मंडी में सड़कों की हालत पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सुंदरनगर से कुल्लू तक की सड़क की हालत खराब है, कहीं कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्

युकां ने शुरू किया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम, महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ खोला जाएगा मोर्चा

शिमला। भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम की शुरूआत की है। हिमाचल के शिमला से भी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन से इस अभियान की शुरुआत की है। युकां का ये अभियान देश में महंगाई , बेरोजगारी के खिलाफ शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: पंचायत प्रधान-उपप्रधान के नतीजे घोषित, यहां देखें विजयी उम्मीदवारों की सूची भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने कहा कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। 18 से 35 साल के युवा यंग ‘इंडिया के बोल’ कार्यक्रम में भागीदारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद युवा वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेता को युवा कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को दिल्ली में एक कार्यक्रम होगा

Himachal: ऊर्जा के क्षेत्र में आईआईटी मंडी ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, यहां जाने

मंडी। आईआईटी मंडी (IIT Mandi) ने ऊर्जा (Energy) के क्षेत्र में एक और नया अविष्कार किया है। शोधकर्ताओं ने पत्ती जैसी उत्प्रेरक संरचना विकसित कर सौर ऊर्जा (Solar Energy) से कम खर्च पर स्वच्छ हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन का मार्ग प्रशस्त किया है। यह शोध आईआईटी मंडी, आईआईटी दिल्ली और योगी वेमना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया है। डॉ. वेंकट कृष्णन, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज, आईआईटी मंडी के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने हाल ही में इस शोध के परिणाम प्रतिष्ठित ‘जर्नल ऑफ मैटेरियल्स केमिस्ट्री’ के एक आलेख में प्रकाशित किए। आलेख के सह-लेखक व शोध विद्वान आईआईटी मंडी के डॉ. आशीष कुमार हैं। अन्य लेखकों में उनके सहयोगी आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के डॉ. शाश्वत भट्टाचार्य और मनीष कुमार और योगी वेमना विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश के डॉ. नवकोटेश्वर राव और प्रो. एम.वी. शंकर हैं। यह भी पढ़ें:सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए “फिलहाल” अनिवार्य नहीं होगी पीएचडी शोध प्रमुख ने बताया कि ‘हम पत्तियों के रोशनी ग्रहण करने की क्षमता से प्रेरित थे और हम ने कैल्शियम टाइटेनेट में पीपल क

हिमाचल: खड्ड का सीना छलनी कर रही जेसीबी जब्त, ऑपरेटर गिरफ्तार

जवाली। हिमाचल में खनन माफिया लगातार खड्डों और नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं। ताजा मामला कांगड़ा जिला के जवाली क्षेत्र से सामने आया है। यहां पुलिस ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी (JCB) मशीन को जब्त किया और और ऑपरेटर को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। हालांकि उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। ऑपरेटर हरियां के पास ही खड्ड में अवैध खनन कर रहा था। जेबीबी ऑपरेटर लाडी निवासी वासा तहसील नूरपुर का रहने वाला है। जानकारी देते हुए डीएसपी जवाली (DSP Jawali) सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एसआइ रामपाल हरियां में गश्त पर थे। हिमाचल: सड़क ठेकेदारों को लाखों का चूना लगाने वाला ठग राजस्थान से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला इसी दौरान हरियां क्रशर के पास एक जेसीबी मशीन से अवैध रूप से चोरी छिपे खनन किया जा रहा था। जिसपर पर कार्रवाई करते हुए मौका कर जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया तथा आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है। अवैध खनन (illegal mining) करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिस भी व्यक्ति के पास अवैध खनन व नशा तस्करों की कोई जानकारी है तो

हिमाचलः सुजानपुर में कच्चे मकान पर गिरी बिजली, पति-पत्नी व बहू घायल

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। आज सुबह हुई भारी वर्षा के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल की जंदडू पंचायत के वार्ड नंबर एक ठाणा टिक्कर में गुरुवार सुबह मकान पर आसमानी बिजली गिरी । बिजली गिरने से कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया और मकान में आग भी लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसमान बिजली गिरने की घटना से तीन लोग घायल भी हुए हैं। जंदडू पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि कच्चा स्लेटपोश को आसमानी बिजली से नुकसान पहुंचा है। इस मकान में भगवान दास, पत्नी सरला देवी और बहू कली देवी रहते हैं। आसमानी बिजली गिरने से तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। इन तीनों की हालत को देखते हुए सुजानपुर अस्पताल में भेजा गया है। सुजानपुर थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज सुजानपुर अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पुलिस टीम को भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल का भी दौरा किया गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का

हिमाचल में बारिश का कहरः कांगड़ा बाईपास पर भूस्खलन, मार्ग अवरुद्ध -कार भी आई चपेट में

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में जमकर बादल बरस रहे हैं। जिसके चलते जगह-जगह पर भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही है। शिमला- मटौर एनएच पर कांगड़ा बाईपास के पास भारी भूस्‍खलन होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। भूस्खलन के चलते कांगड़ा से दिल्ली, शिमला व जालंधर की ओर जाने के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसी के साथ दूसरे राज्यों से आने वाली दूध-ब्रैड व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं को लेकर आने वाली गाड़ियां भी कांगड़ा नहीं पहुंच पाई। मलबा गिरने के कारण कांगड़ा बाजार से लेकर तकीपुर तक वाहनों की कतारें लग गई हैं। भूस्‍खलन के दौरान कार सवार भी चपेट में आ गया। ज्‍वालामुखी के तीन लोग मरीज को लेकर सिटी अस्‍पताल कांगड़ा की तरफ जा रहे थे। कांगड़ा बाईपास के नीचे तेज बारिश के बीच पहाड़ से पत्थर गिर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी के शीशे पर तेज गति से पत्थर आ गिरा और शीशा टूट गया है। गनीमत यह रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। भूस्खलन के कारण पीछे मलबा गिरने से सड़क भी बाधित हो गई थी। इसके कारण चालक गाड़ी पीछे नहीं कर पाया। हालांकि प्रातः के समय बारिश कम होने के साथ ही लोक निर्माण विभाग की मदद से राष्ट्रीय

हिमाचल: सड़क ठेकेदारों को लाखों का चूना लगाने वाला ठग राजस्थान से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

शिमला। राजधानी के सात ठेकेदारों के साथ लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को हिमाचल पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी का चीफ इंजीनियर बताकर ठेकेदारों को काम दिलाने का झांसा देकर 57 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था। ठेकेदारों से हाई प्रोफाइल ठगी का यह मामला साल 2019 का है, लेकिन पीडित ठेकेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस में बीते 27 अगस्त को दी थी। पुलिस ने एक माह के अंदर ठेकेदारों से 57 लाख की ठगी कर फरार हुए शातिर ठग का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशा तस्करों ने नाका देखकर भगाया ट्राला, कुछ दूरी पर पलटने से हुए घायल क्या था पूरा मामला हिमाचल (Shimla) के ठेकेदारों को शातिर ने झांसा दिया था। खुद को केंद्रीय सड़क परिवहन और उच्च मार्ग का चीफ इंजीनियर (chief engineer) बताकर नौ ठेकेदारों से 57 लाख रुपए ठग कर फरार हो गया था। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद ठेकेदारों (Contractors) के होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने ठगी की शिकायत पुलिस (Police) में दर्ज कराई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस शातिर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना शुरू किय

नई शिक्षा नीति के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक का परीक्षा शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे एग्जाम

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने नई शिक्षा नीति (NEW EDUCATION POLICY) 2020 के तहत 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत 5+3+3+4 के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 की सेकेंडरी स्टेज की कक्षा 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं टर्म एक एक एवं टर्म दो के आधार पर होंगी। टर्म एक की परीक्षाएं नवंबर में होंगी और टर्म दो की परीक्षाएं मार्च 2022 में होंगी। ये परीक्षाएं 50-50 सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाएंगी। पाठ्यक्रम में पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 के तहत कटौती भी रहेगी। यह भी पढ़ें:हिमाचल: शिक्षा बोर्ड ने टेट की परीक्षाओं में किया फेरबदल, अब यहां देखें नई डेटशीट     हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page     The post नई शिक्षा नीति के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक का परीक्षा शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे एग्जाम appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2Y9KM3C via IFTTT

हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला, 10 साल की नियमित सेवाओं के बाद होंगे पेंशन के हकदार

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण व्यवस्था दी है कि सरकारी कर्मी भी पेंशन लेने का अधिकार तभी रखता है। जब वह नियमित सेवा का दस वर्ष का सेवाकाल पूरा किया हो। पेंशन से जुड़े मामले में प्रदेश उच्च न्यायालय की तीन जजों की पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुंदर सिंह नामक मामले में पारित फैसले की व्याख्या करते हुए यह स्पष्ट किया कि बतौर दिहाड़ीदार की गई सेवा और नियमित सेवा के कार्यकाल को जोड़ कर यदि सरकारी कर्मी के दस वर्षो का सेवाकाल बनता है, तभी सरकारी कर्मी पेंशन लेने का हक रखेगा। यह भी पढ़ें: दो विभिन्न मामलों में हिमाचल हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को किया जवाब-तलब गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सुंदर सिंह नामक मामले में यह व्यवस्था दी है कि 5 वर्ष की दिहाड़ीदार सेवा को 1 वर्ष की नियमित सेवा के बराबर गिना जाएगा। 10 वर्ष की दिहाड़ीदार सेवा को 2 वर्ष की नियमित सेवा के बराबर माना जाएगा। ताकि कर्मी 1 या 2 वर्षो की नियमित सेवा की कमी के चलते पेंशन के लाभ से वंचित ना हो सके। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर, न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश चंद्रभूसन बारोवालिया की पीठ ने बालों देवी के मामले में यह

हिमाचल पहुंचे मशहूर गायक और संगीतकार विशाल डडलानी, पैराग्लाइडिंग की सीख रहे बारीकियां

बिलासपुर। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक, संगीत निर्देशक व इंडियन आइडल के जज विशाल डडलानी इन दिनों बिलासपुर में हैं। विशाल डडलानी यहां आयोजित पांच दिवसीय एसआईवी कोर्स में भाग लेकर पैराग्लाइडिंग की एडवांस बारीकियां सीख रहे हैं। उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी साझा की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां पैराग्लाइडिंग के बाद अब शुरू हुई वाटर स्पोर्टस गतिविधियां, वीरेंद्र कंवर ने की बोटिंग मंगलवार से शुरू हुए एसआईवी कोर्स के दौरान वह कई बार बंदला की धार से उड़ान भर चुके हैं। जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वह यहां की खूबसूरती से प्रभावित हुए हैं। उनका कहना है कि बिलासपुर में पैराग्लाइडिंग करने में बहुत ज्यादा मजा आ रहा है। पैराग्लाइडिंग के माध्यम से हवा में उड़ने का मौका किसी किसी को ही मिल पाता है। उन्होंने यहां के रहन सहन की तारीफ करते हुए पूरे देश के पर्यटकों से यहां आने का आग्रह किया है।   वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल का संगीत पूरे विश्व भर में एक अलग पहचान रखता है। जिसका प्रभाव हर जगह देखने को मिलता है। यहां के संगीत की जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है। उधर,