Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

शिमला। हिमाचल में एक बार फिर से मौसम के मिजाज बिगड़ने वाले हैं। प्रदेश में कुछ दिनों से खिल रही धूप के बाद अब फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश.बर्फबारी का दौर शुरू होगा। 3 फरवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गर्ज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़कें बाधित हैं। खासकर किन्नौर, लाहुल स्पीति के कई क्षेत्रों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हुआ ताजा हिमपात, बारिश-बर्फबारी के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि 2 व 3 फरवरी को पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर

एचएएस ओशिन शर्मा लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

बिलासपुर। एचएएस ओशिन शर्मा (HAS Oshin Sharma ) को लाडली फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश की राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्हें बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडली फाउंडेशन (Ladli Foundation) के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने की। इस मौके पर विशेष रुप से एचएएस ओशिन शर्मा ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार हिमाचली टोपी, माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा ओशिन शर्मा को सम्मानित किया गया। बैठक में मौजूद लाडली फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसमिति से प्रस्ताव पारित करके एचएएस ओशिन शर्मा को लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश का राज्य ब्रांड एंबेसडर (State Brand Ambassador) नियुक्त किया गया। यह भी पढ़ें: BJP MLA विशाल नेहरिया एचएएस पत्नी ओशिन को अब यूं करते हैं टार्चर-देखें Live         लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के चेयरमैन शालू की सहमति से मूलतः जिला कांगड़ा की एचएएस ओशिन शर्मा को लाडली फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश का राज्य ब्र

हिमाचल की यह पूर्व रणजी खिलाड़ी 27 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला की पूर्व रणजी खिलाड़ी (Ranji Player) 27 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) मामले में गिरफ्तार (Arrest) की गई है। यह खिलाड़ी सपना रंधावा कांगड़ा (Kangra) जिला के रानीताल से संबंध रखती है। उसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खिलाड़ी को देहरा न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है। यह जानकारी रानीताल पुलिस चौकी प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस ने रानीताल निवासी एक पूर्व रणजी खिलाड़ी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस खिलाड़ी के खिलाफ गुजरात (Gujrat) में एक युवा खिलाड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचलः पिता-पुत्र ने मिलकर राजस्थानी को बेच दिया पंचायत घर अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि उसे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में भाग लेने का लालच देकर पैसे लिए गए। लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसे रणजी ट्राफी में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने महिला खिलाड़ी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। उसे देहरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट

हिमाचल: 15 कमरों के मकान में भड़की आग, शैड में लगी आग ने आसपास की दुकानों को भी जलाया

कुल्लू/शिमला। हिमाचल में सर्दी के मौसम में भी आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामले कुल्लू और शिमला जिला से सामने आए हैं। कुल्लू (Kullu) जिला में जहां 15 कमरों का मकान जलकर राख हो गया वहीं शिमला के चौपाल में एक शैड पूरी तरह से जल गया है। इन दोनों घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कुल्लू जिला की करशैईगाड़ पंचायत के चलात्थर गांव में एक मकान में लगी। यह मकान काष्ठनुमा शैली से बना हुआ था। मकान में देर रात आग (Fire) की लपटों को देख गांव के लोग इक्ट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। इस मकान में 15 कमरे थे, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः रिहायशी इलाके में बनाई जा रही थी मिठाइयां, गैस सिलेंडर से भड़की आग     इसी तरह से शिमला (Shimla) के चौपाल में सड़क किनारे बने शैड में अचानक आग लग गई। इस आगजनी ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट मे

देखें वीडियोः सीएम जयराम के पास पहुंची रोती-बिलखती महिला, दी आत्‍मदाह की धमकी

शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के कार्यक्रम के दौरान एक वृद्धा ने खूब हंगामा किया। ढली की रहने वाली राजो देवी रोती- बिलखती रिज पर चल रहे कार्यक्रम में पहुंच गई। अपनी दुकान गिराए जाने से महिला इतनी परेशान थी कि वह सीएम से मिलने की जिद पर अड़ी थी। जब यह महिला सीएम जयराम से मिलने जाने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। इस पर महिला ने जोर से रोने लगी और जमीन पर लेट गई। जयराम ठाकुर ने महिला को देख लिया और वे खुद महिला से से मिलने पहुंचे। महिला ने ढली सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा उसकी 40 वर्ष पुरानी दुकान तोड़ने की बात कही और इंसाफ की गुहार लगाई। यहां तक कि महिला ने सीएम के सामने आत्मदाह की धमकी तक भी दे दी। सीएम ने वृद्धा की बात सुन उस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। 65 वर्षीय राजो देवी ढली सब्जी मंडी में 40 वर्षों से दुकान चला रही है। नगर निगम की ओर से सड़क को चौड़ा करने को लेकर साथ लगते अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इसकी चलते उसकी दुकान भी हटाई गई है। इससे पहले भी महिला सीएम से एक बार मिल चुक

हिमाचलः दम घुटने से गई रामपुर के युवक की जान, कमरे के अंदर जलाई थी अंगीठी

हिमाचल प्रदेश में ठंड के प्रकोप के बीच एक युवक की दम घुटने से मौत ( Death)का मामला सामने आया है। ये मामला सोलन जिले ( Solan Distt)का है और यहां पर रामपुर के युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि युवक ने कमरे के अंदर अंगीठी जलाई थी, जिसके चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में सुमन नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि जौणाजी के साथ लगते चढ़ेच गांव में एक व्यक्ति कमरे में मृत पड़ा है। मृतक की पहचान चमन लाल ( 27), पुत्र जयराम, गांव मनुष, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल में यहां दो मंजिला स्लेटपोश मकान में भड़की आग, जिंदा जला व्यक्ति सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर हरीश ठाकुर के एक मंजिला मकान के कमरे में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा गया है। जांच में पाया गया कि युवक की मृत्यु अंगीठी की आग के चलते दम घुटने के कारण हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं, परिजन

हिमाचलः बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप, शुरू हुई शिवरात्रि की तैयारियां

मंडी। छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार तारारात्रि से शिवरात्रि का आगाज माना जाता है और यह तारारात्रि बीती रात को थी। तारारात्रि की रात को मंडी शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर के शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाने की परंपरा रही है। बीती रात इस पंरपरा की निर्वहन किया गया। मंदिर के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि पहले दिन माखन के लेप पर गसोता महादेव की आकृति बनाई गई है। यह प्रसिद्ध मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में स्थित है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे। शिवरात्रि वाले दिन माखन को उताकर इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं का इस वर्ष भी पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा। बता दें कि मंडी का शिवरात्रि महोत्सव आज अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है और इसे हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इस

Exclusive: बीजेपी हेडक्वार्टर ने हिमाचल सरकार से पूछा इस साल का राजनीतिक-आर्थिक रोड मैप

नई दिल्ली। बीजेपी हेडक्वार्टर (BJP Headquarters)ने हिमाचल की जयराम सरकार से इस साल का (Political-Economic Road Map) राजनीतिक-आर्थिक रोड मैप पूछा है। इसके लिए संसद के बजट सत्र के बीच ही पार्टी के (BJP’s national general secretary organization) राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष अहम बैठक लेंगे। इस बाबत पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) को एक दिन पहले दिल्ली में बीएल संतोष ने इस बात से अवगत करवा दिया है। खन्ना दो दिन तक दिल्ली में ही थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष (BL Santosh) राज्यों की भगवा सरकारों का केंद्र सरकार के साथ समन्वय का काम भी देखते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हिमाचल सरकार से इस साल का राजनीतिक रोड मैप पूछा है,इसमें जयराम सरकार को विस्तार से बताना होगा कि किस तरह आगे बढ़ना है। साथ ही आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश सरकार का क्या रोड मैप है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिजली की 60 यूनिट खपत करने वालों को मीटर रेंट में भी मिलेगी छूट खन्ना ने इस बारे में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (Sures

हिमाचलः कला- साहित्य के लिए शिखर सम्मान सहित प्रदेश की 30 हस्तियां पुरस्कृत

शिमला। हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से गेयटी थियेटर में शिखर सम्मान, कला सम्मान,साहित्य पुरस्कार, चम्बा रुमाल,पहाड़ी चित्रकला,स्वेच्छिक संस्था सम्मान समारोह 2022का आयोजन किया। इस आयोजन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने वर्ष 2015 से 2018 तक साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही हस्तियां को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में कुल 30 कलाकारों को सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार की अधिकांश मांगों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई मुहर, जाने डिटेल इन्हें मिला पुरस्कार शिखर पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शिखर साहित्य सम्मान 2017 आचार्य केशव को संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मरणोपरांत दिया गया।महाराजा संसार चंद शिखर कला सम्मान 2017 मोहन राठौर को निष्पादन कला क्षेत्र के लिए, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शिखर साहित्य सम्मान 2018 डा. ओसी हांडा को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और महाराजा संसार चंद शिखर कला सम्मान 2018 दिनेश कुमारी को ललित कला में चंबा रुमाल में उत्कृष्ट

हिमाचलः पंचायत और नगर निगम की एनओसी के बिना मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब ग्राम पंचायत और नगर निगम की एनओसी (Noc) के बिना भी नया बिजली कनेक्शन मिल सकेगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 20 किलोवॉट तक की क्षमता के घरेलू कनेक्शनों के लिए की नई व्यवस्था कर दी है। अब नया कनेक्शन (New Connection) लेने के लिए उपभोक्ताओें को सिर्फ पहचान पत्र और संपत्ति के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र देने होंगे। उपभोक्ता अब ऑनलाइन (Online) के अलावा ऑफलाइन भी नए कनेक्शन को आवेदन कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब हिमाचल में मिलेगी फ्री बिजली, बस करना होगा ये काम राज्य विद्युत नियामक आयोग ने हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 2009 (Himachal Pradesh Electricity Supply Code 2009) को संशोधित करते हुए उपभोक्ताओं को यह राहत दी है। 20 किलोवॉट से कम क्षमता के घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र और संपत्ति के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र (Certificate) ही देने होंगे। इसके अलावा टेस्ट रिपोर्टए एग्रीमेंट फार्म और आवेदन पत्र अनिवार्य तौर पर देना होगा। शहरी क्षेत्रों में पंद्रह दिनए ग्रामीण क्षेत्रों में 20 और दुर्गम क्षेत्रों में 30 दिनों में नया कनेक

हिमाचलः पिता-पुत्र ने मिलकर राजस्थानी को बेच दिया पंचायत घर

हमीरपुर। आपने सुना होगा कि पिता को बताए बिना बेटे द्वारा जमीन जायदाद बेच दी या फिर पिता द्वारा बेटे को बेदखल कर दिया। पर यह नहीं सुना होगा कि पिता और बेटे ने मिलकर पंचायत घर ही बेचा दिया। जिला परिषद हमीरपुर (Hamirpur) के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी व उनके बेटे पर सरकारी पंचायत घर को राजस्थान (Rajsthan) के निवासी व्यक्ति को बेचने के आरोप लगे हैं। कुछ समय पहले जिला प्रशासन हमीरपुर को सासन पंचायत के निवासी व्यक्ति द्वारा इस बात शिकायत दी गई थी। प्रारंभिक छानबीन के बाद शिकायत में तथ्य सही पाए जाने पर जिला प्रशासन की तरफ से मामला पुलिस (Police) को फॉरवर्ड किया गया है। बताया जा रहा है जिला प्रशासन कि प्रारंभिक छानबीन के बाद तथ्य सही पाए गए हैं, जिसके बाद अब सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी और उनके बेटे रविंद्र कुमार दर्जी पर केस दर्ज किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में करोड़ों रुपए के घोटाले करने वाला पूर्व सचिव गिरफ्तार शिकायत में सासन पंचायत के निवासी व्यक्ति बलबीर ने आरोप लगाए हैं कि जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने प

पे कमीशन: हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कर्मचारियों को विकल्प देने की तिथि

शिमला। हिमाचल में कर्मचारियों को पे कमीशन (Pay Commission) का विकल्प देने की तिथि को बढ़ा दी है। अब नियंत्रक अधिकारियों या संवितरण एवं आहरण अधिकारियों तक कर्मचारी (Employees) 15 फरवरी तक अपने विकल्प (Option) सुझा सकेंगे कि उन्हें किस तरह से वेतन चाहिए। विकल्प भेजने की अवधि बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त ने सभी विभागाध्यक्षों, प्रशासनिक सचिवों और तमाम अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को प्रदेश सरकार नया वेतनमान देने जा रही है। जिसके लिए कर्मचारियों को तीन विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प बेसिक वेतन में 2.25 के गुणक से वेतन बढ़ोतरी का है तो दूसरा 2.59 के गुणक से बढ़ोतरी का है। अब सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) तीसरे विकल्प की घोषणा भी कर चुके हैं। यह विकल्प भी संभवतया पंजाब सरकार की तर्ज पर ही 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का दिया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल में छठा पे कमीशन लागू, 41 पेज की अधिसूचना की जारी  बता दें कि जयराम सरकार ने तीन जनवरी को नए संशोधित वेतनमान की

HPPSC ने बढ़ाई नायब तहसीलदार के पदों के लिए आवेदन तिथि, जाने क्या है नई डेट

शिमला। हिमाचल में नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल लोक सेवा आयोग (Himachal Public Service Commission ) ने नायब तहसीलदार के पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 5 फरवरी तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने 1255 टीजीटी को दिया तोहफा, नियमितीकरण के आदेश जारी बता दें कि लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 20 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई थी। लेकिन पिछले दिनों प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश भर में बिजली और इंटरनेट की समस्या से लोगों को जुझना पड़ा, जिसके चलते बिजली और इंटरनेट की समस्या के चलते कई अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके। इसके चलते आय़ोग ने आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया। अब अभ्यर्थी 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव सुदेश कुमार मोक्टा ने दी है। ह

Corona Update: हिमाचल में आज 1843 मामले, 9 की गई जान; ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी रफ्तार

शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी हर दिन लोगों की जान ले रही है। वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी प्रदेश में रफ्तार पकड़ने लगा है। आज प्रदेश में 9 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार खेल मंत्री राकेश पठानिया सहित प्रदेश में 1843 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9752 पहुंच गई है। प्रदेश में 2417 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) आज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 67 हजार 577 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 53 हजार 840 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3961 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने आज 11717 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। यह भी पढ़ें: हिमाचलः खेल मंत्री राकेश पठानिया कोरोना संक्रमण की चपेट में   हिमाचल में ओमिक्रॉन के 10 केस हिमाचल में शुक्रवार यानी आज प्रदेश में ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए हैं। सरकारी प्रवक्ता

हिमाचल में चरस और चिट्टे का बढ़ने लगा कारोबार, आज चार युवक गिरफ्तार

मंडी/हमीरपुर। हिमाचल के मंडी जिला में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में मंडी पुलिस ने 28 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को धर दबोचा है। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने 94 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने शुक्रवार को थाने के गेट के समीप वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था, यह नाका एसआई नीरज सिंह की अगुवाई में लगाया गया था। इस दौरान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही (लक्ष्मी हॉलिडे) वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार 22 वर्षीय युवक से 28 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया गया। पकड़े गए युवक की पहचान अंशुल पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जहरीली शराब केस में एक और गिरफ्तार, अब यहां मिली बड़ी खेप वहीं बीते रोज भी औट पुलिस थाना की टीम ने थाना प्रभारी ललित महंत के अगुवाई में वाहनों की चेकिंग के लिए औट के लिए नाका लगाया था। इस दौरान भी पुलिस ने कुल्लू (Kullu) से म

हिमाचलः कला- साहित्य के लिए शिखर सम्मान सहित प्रदेश की 30 हस्तियां पुरस्कृत

शिमला। हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से गेयटी थियेटर में शिखर सम्मान, कला सम्मान,साहित्य पुरस्कार, चम्बा रुमाल,पहाड़ी चित्रकला,स्वेच्छिक संस्था सम्मान समारोह 2022का आयोजन किया। इस आयोजन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने वर्ष 2015 से 2018 तक साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही हस्तियां को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में कुल 30 कलाकारों को सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें- हिमाचल सरकार की अधिकांश मांगों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाई मुहर, जाने डिटेल इन्हें मिला पुरस्कार शिखर पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शिखर साहित्य सम्मान 2017 आचार्य केशव को संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मरणोपरांत दिया गया।महाराजा संसार चंद शिखर कला सम्मान 2017 मोहन राठौर को निष्पादन कला क्षेत्र के लिए, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी शिखर साहित्य सम्मान 2018 डा. ओसी हांडा को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और महाराजा संसार चंद शिखर कला सम्मान 2018 दिनेश कुमारी को ललित कला में चंबा रुमाल में उत्कृष्ट

हिमाचलः टांडा मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मी नारेबाजी के बाद हड़ताल पर बैठे

कांगड़ा। डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा ( Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda)में तैनात सुरक्षा कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। आज सुबह सुबह आठ बजे से सुरक्षा कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर पहले जमकर नारेबाजी की और फिर हड़ताल पर बैठे गए हैं। टांडा मेडिकल कॉलेज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के दो पदाधिकारियों के तबादले से सुरक्षाकर्मी ( Security personnel)नाराज हैं। सुरक्षा कर्मचारियों ने 24 जनवरी को गेट मीटिंग कर अस्‍पताल प्रशासन व एक्‍स सर्विसमैन कारपोरेशन को पदाधिकारियों के तबादले रद करने के लिए अल्‍टीमेटम दिया था। 27 जनवरी तक तबादले रद करने की मांग की थी। यह भी पढ़ें- ब्रेकिंगः हिमाचल में लंगर लगाने की मिलेगी छूट, धाम पर से भी हटेगी शर्तें सुरक्षा कर्मचारी यूनियन टांडा के प्रधान विवेक राणा, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष पवनीश कुमार ने बताया कि प्रशासन को चेतावनी पहले ही दी थी कि उनके दो सुरक्षा सहयोगियों के स्थानांतरण को वापस नहीं लिया जाता है तो तब तक गेट के भीतर काम करने के लिए नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके अनुबंध के अनुसार उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज की

हिमाचलः प्रारंभिक शिक्षा विभाग में दिव्यांग कोटे से भरे जाएंगे कला अध्यापक के पद

हमीरपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में दिव्यांग कोटे से कला अध्यापक के दो पद भरे जाएंगे। अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले इन दो पदों के लिए काउंसलिंग 17 फरवरी, 2022 को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में होगी। यह जानकारी उपनिदेशक शिक्षा प्राइमरी संजय ठाकुर ने दी ।हमीरपुर शिक्षा उपनिदेशक कार्यलय के तहत दो पदों में से एक पद सामान्य श्रेणी नेत्रहीन और दूसरा पद सामान्य श्रेणी बहु दिव्यांगता से भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है । विभाग के पास दस्तावेज़ देने की अंतिम तारीख 17 फरवरी रखी गई है और अगर कोई भी योग्य अभ्यर्थी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को पूरा करता है, वह काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकता है। यह भी पढ़ें- सीएम जयराम ने वित्त मंत्री से की भेंट, मंडी हवाई अड्डे के निर्माण को मांगी विशेष सहायता प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी सभी दस्तावेज़ों सहित 17 फरवरी तक आवेदन कर सकता है उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीका