शिमला। हिमाचल में एक बार फिर से मौसम के मिजाज बिगड़ने वाले हैं। प्रदेश में कुछ दिनों से खिल रही धूप के बाद अब फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश.बर्फबारी का दौर शुरू होगा। 3 फरवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। कई क्षेत्रों में गर्ज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर और लाहुल स्पीति के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़कें बाधित हैं। खासकर किन्नौर, लाहुल स्पीति के कई क्षेत्रों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हुआ ताजा हिमपात, बारिश-बर्फबारी के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि 2 व 3 फरवरी को पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर...