Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

Big Breaking:हिमाचल में बड़ा हादसा, तीन की मौत-एक जख्मी

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शिमला जिला के तहत रामपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल रामपुर में भर्ती किया गया है। यह सड़क हादसा आधी रात को रामपुर के तकलेच से अढ़ाई किलोमीटर दूर देयोठी के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में दो की मौत, भूस्खलन की चपेट में आई महिला, ट्रेन से टकराया व्यक्ति रामपुर पुलिस के मुताबिक मझाली से एक पिकअप मटर लोड कर ढली सब्जी मंडी की तरफ जा रही थी। देयोठी के पास ढांक पर सामने से आ रहे एक वाहन को पास देते समय पिकअप ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन ढांक से लुढ़ककर खाई में जा गिरे। इस हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोग मारे गए, जबकि दूसरे वाहन का चालक घायल हुआ। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें पिकअप चालक हरीश (31), अंकुश (26) और बलबीर (37) की मौत हुई है। ये तकलेच के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। हादसे का शिकार हुए दूसरे वाहन का चालक राकेश जख्मी है। उन्होंने कहा कि

हिमाचलः मंडी में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मंडी जिला में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां मंडी शहर के साथ लगते हैं टारना मोहल्ला में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को टानरा मोहल्ला में 26 वर्षीय युवक त्रिलोचन सिंह अपने कमरे में फंदे से लटक गया। परिजनों ने जब युवक को फंदे से लटका देखा तो वे उसे जोनल अस्पताल मंडी ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को युवक के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट या अन्य कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सदर की टीम ने 174 सीआरपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मंगलवार को मृतक का जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे अभी यह जांच का विषय है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page   The post हिमाचलः मंडी में युव

पीएम मोदी के स्वागत को शिमला तैयार, यहां जाने कल का पूरा कार्यक्रम

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) पीएम मोदी के स्वागत को पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस ऐतिहासिक समारोह के लिए रिज पूरी तरह सजकर तैयार कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने रिज पर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि कल यानी मंगलवार को 10 बजकर 55 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिमला पहुंचेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मोदी रैली में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल-पर्स और पानी, इन चीजों पर भी लगा बैन   यह भी पढ़ें:  शिमला में यू-टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित, और क्या-क्या आइए बताएं एक क्लिक पर 10 बजकर 55 मिनट से लेकर 11 बजे तक पीएम मोदी का पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया जाएगा। उसके बाद 11 बजकर पांच मिनट पर सीएम जयराम ठाकुर पीएम का स्वागत करेंगे और उन्हें विभिन्न स्कीमों की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी। 11 बजकर 25 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी स्कीमों के लाभार्थियों से संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करेंगे। वहींए 11 बजकर 30 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर

CM जयराम ठाकुर का पलटवार: अलग परिवेश से आती हैं प्रतिभा सिंह

शिमला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर के पीएम मोदी की रैली (PM Modi Rally) में आने के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण देने की टिप्पणी पर सीएम जयराम ठाकुर (CM JairamThakur) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ता पहले हैं और सीएम बाद में। ये भी पढ़ें- पलटवार: प्रतिभा सिंह में रानी की तरह काम करने की प्रवृत्ति सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी का काम करने में उन्हें खुशी होती है। एक सीएम के साधारण जनता से मिलने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) पर राजपरिवार से होने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह एक अलग परिवेश से आती हैं। उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवेश से आते हैं और लोकतंत्र में साधारण जनता ही सर्वोच्च होती है। सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश की सामान्य जनता से उनका रिशता हमेशा ऐसा ही रहेगा और जहां तक सवाल डिग्निटी का है तो आम जनता से मिलने में ही शोभा होती है। ये भी पढ़ें-  प्रतिभा ने पहले सीएम जयराम को घर बिठाया-फिर कहा कुर्सी की गरिमा गिरा रहे-Video

पलटवार: प्रतिभा सिंह में रानी की तरह काम करने की प्रवृत्ति

शिमला। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के हॉली लॉज में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए निमंत्रण पत्र देने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा दी गई टिप्पणियों को सुनकर काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी संस्कृति का पालन करती है जो पार्टी लाइन से ऊपर है और पीएम मोदी (PM Modi) के समारोह के लिए किसी विपक्षी दल के अध्यक्ष को आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है। ये भी पढ़ें-  प्रतिभा ने पहले सीएम जयराम को घर बिठाया-फिर कहा कुर्सी की गरिमा गिरा रहे-Video बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हम राष्ट्रीय अखंडता में विश्वास करते हैं। जबकि कांग्रेस समाज के विभाजन में विश्वास करती है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एक सच्चे बीजेपी कार्यकर्ता हैं और पार्टी की विचारधारा का पालन करते हैं, जयराम एक कार्यकर्ता थे, फिर विधायक, मंत्री और अब एक सीएम हैं। उन्हें पता है कि एक सच्चा कार्यकर्ता क्या है। खन्ना ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh)

हिमाचलः पंचकूला से पूह घूमने जा रहे कांगड़ा निवासी की कार हादसे में मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसा रविवार रात को हुआ है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे और घूमने पुह जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों को का उपचार निकटवर्ती असप्ताल में चला हुआ है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः अल सुबह नहाने बाथरूम गई थी महिला, करंट लगने से गई जान जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर एक गाड़ी (HR-30R-4260) पंचकूला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी में जा गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए है। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर,कांगड़ा के रूप मे हुई। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है। डीसी किन्नौर के अनुसार पंचकूला से पूह की ओर घूमने जा रहे तीन लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सतलुज नदी के समीप खाई में जा गिरा। जिसमें एक की मौत व दो अन्य घायल हुए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकि

किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त शिमला से होगी जारी

लेखराज धरटा/ शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कल शिमला में होने वाली रैली से पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि उनसे किसी तरह की मांग हमने नहीं रखी है। चूंकि,हिमाचल को केंद्र से लगातार बहुत कुछ मिला है, इस बार केवल आठ साल का जश्न मनाने के लिए ही पीएम को आमंत्रित किया गया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि किसान सम्मान निधि  (Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किश्त भी कल शिमला से जारी होगी। उन्होंने बीते कल पंजाब में गायक मूसेवाला की हत्या को लेकर कहा है कि इससे संकेत मिल रहे हैं कि पंजाब में आतंकवाद दोबारा से पैर पसारने लगा है। ये भी पढ़ें- पीएम मोदी सत्ता में आठ साल करेंगे पूरा, रैली में शामिल होंगे 50 हजार पीएम नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के सौभाग्य है कि पीएम एक बार फिर शिमला आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस समारोह में स्थानीय सांसद के नाते मौज़ूद रहेंगे। हिमाचल ने इस दौरे को लेकर कि

हिमाचलः अल सुबह नहाने बाथरूम गई थी महिला, करंट लगने से गई जान

ऊना। सदर थाना के तहत कुठारकलां में करंट लगने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मला पत्नी राज सिंह निवासी लफरान, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से कुठारकलां में परिवार सहित रह रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-  हिमाचल में टैंपो ट्रैक्स हुई दुर्घटनाग्रस्त, 12 लोग पहुंचे अस्पताल जानकारी के मुताबिक निर्मला देवी सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे नहाने के लिए बाथरूम में थी। इस दौरान बाथरूम में बिजली की रॉड से करंट लग गया। करंट लगने से अचेत हुई महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अगामी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचलः अल सुबह नहाने बाथरूम गई थी महिला, करंट लगने से गई जान appeared firs

शिमला में डेढ़ घंटा रूकेंगे पीएम मोदी, हिमाचल बीजेपी समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटी

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP Govt) का सबसे बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। 31 मई को (PM Narendra Modi) शिमला के रिज से देश को संबोधित करेंगे। रिज पर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिमाचल की बीजेपी सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस समारोह के माध्यम से पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) का बिगुल फूंकेंगे। शिमला के रिज पर होने वाले इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में गरीब कल्याण सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी रिज से किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करने की होगी घोषणा करेंगे। किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 21000 करोड़ की होगी। इस दिन पीएम मोदी 763 ज़िला के 17 लाख लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिस कर्मियों के हुए कोरोना टेस्ट सीएम जयरा

हिमाचल: PWD में मल्टी टास्क वर्कर बनने के इच्छुक करें सीमेंट की बोरी उठाने की प्रेक्टिस

शिमला। हिमाचल सरकार जल्द ही लोक निर्माण विभाग (PWD) में पांच हजार मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Worker) की भर्ती करेगी। इसके लिए प्रदेश की युवा पीढ़ी को अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए। क्योंकि लोक निर्माण विभाग ने इस बार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के नियमों में बदलाव कर दिया है। मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के लिए इस बार युवाओं को सीमेंट की बोरी (Cement Bag) उठानी पड़ सकती है। सिर्फ उठानी ही नहीं बल्कि उसे उठाकर कुछ मीटर की दूरी भी तय समय में पूरी करनी होगी। जिसके आधार पर ही युवा मल्टी टास्क वर्कर बन सकेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 196 को मिलेगा रोजगार, पहली जून को होंगे कैंपस साक्षात्कार; जाने डिटेल बता दें कि हिमाचल में जल्द ही पीब्ल्यूडी में पांच हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती के लिए विभाग शारीरिक परीक्षा भी लेगा। इसके लिए विभाग युवाओं से सीमेंट की बोरी उठवाएगा और उसे कुछ दूरी तक तय समय में पहुंचना होगा। पुरुष उम्मीदवार को 60 से 90 सेकंड में 50 मीटर तक बगैर रुके सीमेंट की बोरी उठाकर चलना होगा। रुकने पर उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। बल्कि

करसोग में देव खेल के दौरान गुर व कारदारों ने कर दी व्यक्ति की पिटाई, देखें वीडियो

नितिश सैनी/ करसोग ।  देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है और लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अगाध श्रद्धा भी है। लेकिन देव आस्था को दरकिनार कर मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के बलिंडीं का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर देव खेल के दौरान गुर और अन्य कारदारों द्वारा एक व्यक्ति की निर्मम पिटाई कर दी। इस सारे वाक्ये का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः वृद्धा की संदिग्ध हालत में मौत, पड़ोसियों को सूचना देकर गायब हो गया बेटा इस  वीडियो में करसोग क्षेत्र के एक स्थानीय देवता के कारज में देव खेल के दौरान गांववासियों के सामने एक व्यक्ति की पिटाई की गई। वहीं इस पूरी घटना को वहां पर  मौके पर मौजूद किसी भक्त ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस प्रकार की घटना किसी भी देवता के इतिहास में पहली बार घटित हुई है। उधर देवता समाज ने इस वायरल वीडियो में व्यक्ति की पिटाई की निंदा की है। भक्तों द्वारा इस प्रकार से कानून को हाथ में लेकर देवता के गुर और का

हिमाचल: पुलिस को देख भागने लगा चालक, चेकिंग की तो कार से मिली चरस की खेप

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में पुलिस ने एक युवक को चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस थाना ज्वालाजी ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास पुलिस का आधा किलो के करीब चरस मिली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशे के खिलाफ रामपुर में गरजी नारी शक्ति, प्रदर्शन के साथ एनएच पर किया चक्का जाम मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ज्वालाजी ने कार सवार युवक से चरस बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान नादौन की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आ रही थी। पुलिस को गाड़ियों की चैकिंग करता देख चालक (Driver) ने अपनी गाड़ी को पीछे मोड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने भांप लिया और मौक पर पहुंच कर कार चालक को पकड़ लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार से 506 ग्राम चरस बरामद हुई। कार चालक आरोपी की पहचान योगराज (28) पुत्र सेस राम निवासी गांव छलेरा डॉ. चनान तह. बंजार जिला कुल्लू (Kullu) के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी सुरिंद्र धीमान ने बताया क

प्रतिभा ने पहले सीएम जयराम को घर बिठाया-फिर कहा कुर्सी की गरिमा गिरा रहे-Video

शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी की शिमला में होने वाली रैली के लिए सीएम जयराम ठाकुर खुद घर- घर जा कर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी दौरान वे आज हॉलीलॉज पहुंचे वहां पर उन्होंने सासंद प्रतिभा सिंह को पीएम की रैली में आने का निमंत्रण दिया। पीएम की रैली में शिरकत करने का आग्रह भी किया। वे कुछ देर हॉली लॉज में भी रुके। उनके साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी थे। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने लिया मोदी रैली के प्रबंधों का जायजा, मौसम ने बढ़ाई धुकधुकी निमंत्रण पत्र देने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए गर्व की विषय है कि मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरा होने पर पीएम शिमला आ रहे हैं और इसी के चलते हमने तय किया था कि हम कुछ घऱों में जाकर निमंत्रण पत्र देंगे तो आज हम निमंत्रण पत्र देने के लिए निकले हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जयराम सरकार ने बढ़ाया गृह रक्षकों का मानदेय, अब मिलेंगे 883 रुपए प्रतिदिन वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने पहले बार देखा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर खुद डोर टू जोर जाकर निमंत्रण दे रहे है। मेरा मानना है कि ऐसा करके वे सीएम की कुर्सी की गरिमा गिरा रह

हिमाचलः वृद्धा की संदिग्ध हालत में मौत, पड़ोसियों को सूचना देकर गायब हो गया बेटा

ऊना। जिला ऊना के नंगड़ा गांव में एक 75 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला का शव घर के आंगन में ही बिस्तर पड़ा मिला है, वहीं मृतका का बेटा भी घर से गायब बताया जा रहा है। पड़ोसियों की सूचना के बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एएसपी ऊना परवीन धीमान ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है, ताकि बुजुर्ग महिला की मौत के असल कारणों का पता चल सके। यह भी पढ़ें- Big-Breaking: सुबह-सवेरे हिमाचल में हुआ भयावह हादसा-एक की गई जान-Video जानकारी के अनुसार नंगड़ा में एक 75 वर्षीय महिला मेहरो देवी पत्नी स्वर्गीय हरमेश चंद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव घर के आंगन में एक बिस्तर पर पाया गया है। दरअसल आज सुबह महिला के बेटे ने पड़ोसियों को अपनी मां की मृत्यु होने की बात कही और खुद घर से चला गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने पंचायत प्रधान को मामले की जानकारी दी, फिर पंचायत प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पंचायत प्रधान रणविज

Big-Breaking: सुबह-सवेरे हिमाचल में हुआ भयावह हादसा-एक की गई जान-Video

बिलासपुर। हिमाचल में हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। जिल बिलासपुर में घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईपीएच चौक के पास एक ऑल्टो कार सफेदे के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई व अन्य 3 घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलोंको अस्प ताल पहुंचाया । इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: नशीला पदार्थ देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो और वीडियो किए वायरल जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले आईपीएच चौक के पास आज सुबह करीब 4:00 बजे एक कार सरकाघाट- घुमारवीं सुपर हाईवे पर कुठेड़ा की तरफ से आ रही थी। आईपीएच चौक के पास पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो अपनी दुकान में डीजे का सामान रख रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और सफेदे के झुंड से टकरा गई। उन्होंने बताया कि यह हादसा चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के कारण सामने आया है। उन्होंने तुरंत घायलों को गाड़ी से निकाला और घुमारवीं अस्पताल ले गए। चिकित्स

हिमाचल: नशे के खिलाफ रामपुर में गरजी नारी शक्ति, प्रदर्शन के साथ एनएच पर किया चक्का जाम

रामपुर। हिमाचल में बढ़ते नशे (Intoxication) के कारोबार और उसमें धंसती जा रही युवा पीढ़ी को बचाने के लिए अब महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। राजधानी शिमला (Shimla) के रामपुर में महिलाओं ने नशे के खिलाफ उग्र रूप धारण करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 300 से भी ज्यादा महिलाओं (Women) ने नोगली में इक्ट्ठे होकर नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstrated Against Increasing Intoxication) किया और एनएच-5 पर चक्का जाम किया। महिलाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जाए और उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कपड़ों की दुकान में महिला कर रही थी ऐसा कारोबार, चढ़ी पुलिस के हत्थे महिलाओं ने कहा कि हिमाचल में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। यहां की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। देश का भविष्य नशे के कारण खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य को बचाने के लिए प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे और नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने कहा आज बच्चे भी चिट्टे जैसे नशे का सेवन करने लगे

PM मोदी रैली: ये तीन निजी स्कूल रहेंगे बंद, कुछ में की गई गर्मियों की छुट्टियां

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में 31 मई, 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए रैली स्थल के नजदीक वाले तीन स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रैली वाले दिन जिला शिमला के डीएवी लक्कड़ बाजार, सेंट थॉमस स्कूल और दयानंद स्कूल में छुट्टी रहेगी। यह भी पढ़ें- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ यूं यादगार क्षण बन गया बता दें कि कुछ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां की गई हैं। जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से ट्रैफिक, भीड़ और सुरक्षा का हवाला देते हुए ये निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि शहर के कुछ स्कूलों में पहले ही गर्मियों की छुट्टियों का प्लान बनाया गया था। शहर के सेंट एडवर्ड स्कूल में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा पहले से ही की गई है। शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर तीन स्कूलों में छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस छुट्टी का कारण भारी भीड़, ट्रैफिक और पीएम की सुरक्षा का हवाला बताया गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ यूं यादगार क्षण बन गया

राजकीय दलीप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Duleep Senior Secondary School) के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन यादगार क्षण बन गया जब प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उनकी कक्षा में आकर उनसे बातचीत की। विद्यार्थियों के लिए यह अनुभव विशेष था। राज्यपाल स्कूल की कक्षा 9-ए में प्रातः ठीक 10 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे। कक्षा की दो विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति में उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की। 53 विद्यार्थियों की इस कक्षा में बच्चे उत्साहित थे और प्रश्नों के उत्तर देने और सवाल पूछने के लिए आतुर दीखे। यह भी पढ़ें- एक परिवार तक सीमित है कांग्रेस, खुद को बचाने के लिए निकले बाहर -CM जयराम बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि मनुष्य बनने का बहुत बड़ा साधन पुस्तकें हैं, जो हमेशा हमारे पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों को पढ़ने की आदत भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह आदत बचपन से होगी तो ज्ञान बढ़ता जाएगा और विषय का ज्ञान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विषय को समझने के लिए अलग-अलग पुस्तकें पढ़ना आवश्यक है। उन्हों