हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शिमला जिला के तहत रामपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को सिविल अस्पताल रामपुर में भर्ती किया गया है। यह सड़क हादसा आधी रात को रामपुर के तकलेच से अढ़ाई किलोमीटर दूर देयोठी के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में दो की मौत, भूस्खलन की चपेट में आई महिला, ट्रेन से टकराया व्यक्ति रामपुर पुलिस के मुताबिक मझाली से एक पिकअप मटर लोड कर ढली सब्जी मंडी की तरफ जा रही थी। देयोठी के पास ढांक पर सामने से आ रहे एक वाहन को पास देते समय पिकअप ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन ढांक से लुढ़ककर खाई में जा गिरे। इस हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोग मारे गए, जबकि दूसरे वाहन का चालक घायल हुआ। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें पिकअप चालक हरीश (31), अंकुश (26) और बलबीर (37) की मौत हुई है। ये तकलेच के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। हादसे का शिकार हुए दूसरे वाहन का चालक राकेश जख्मी है। उन्होंने कहा कि...