Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

Himachal में 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को कब से लगेगा कोरोना टीका- जानिए

शिमला। हिमाचल (Himachal) में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लिए कोविन पोर्टल (Covein Portal) व आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। सभी पात्र व्यक्ति इस पोर्टल पर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश इस श्रेणी में टीकाकरण (Vaccination) के लिए पात्र लोगों की संख्या लगभग 31 लाख है। इन लोगों को सरकारी कोविड (Covid) टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने के लिए राज्य ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविड की 73 लाख खुराकें चरणबद्ध तरीके से खरीदने के लिए मांग पहले ही भेज दी है। दवा निर्माता कंपनी ने सूचित किया है कि आपूर्ति तीन-चार सप्ताह में आरंभ हो जाएगी और इसके उपरान्त राज्य के सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने दी। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को नहीं होगी कोई दिक्कत उन्होंने कहा कि 18 से 44  वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण राज्य में तब तक शुरू नहीं होगा, जब तक कि राज्य की मांग के अनुसार टीके की आपूर्ति नहीं हो जाती जिसके लिए वैक्सीन निर्माताओं को लगभग 3 से 4 सप्ताह

राज्यपाल बोले- हिमाचल को 30 मीट्रिक टन हो Oxygen की आपूर्ति

शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन (Union Health Minister Dr. Harshvardhan)से हिमाचल प्रदेश के लिए ऑक्सीजन का आवंटन 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन करने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी प्रकार के मानवीय संकट की स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही केंद्रीय मंत्रालय को ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति की योजना के बारे में पत्र लिख चुकी है। यह भी पढ़ें: Himachal में दस मई तक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार-आदेश जारी उन्होंने कहा कि सोलन (Solan) जिला के बरोटीवाला स्थित इनोक्स एयर प्रोडक्ट्स प्लांट को केवल 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है, जिसकी क्षमता 125 मीट्रिक टन है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति करने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है जो रोगियों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार अग्रसक्रिय रणनीति अपनाए।   हिमाचल औ

Himachal में दस मई तक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार-आदेश जारी

शिमला। हिमाचल (Himachal) में 10 मई तक शनिवार और रविवार को सभी मार्केंट (Market), दुकानें, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्विमिंग पूल (Swimming Pool) आदि 10 मई तक बंद रहेंगे। फल, सब्जी, दूध और दुग्ध उत्पादों, मेडिकल की दुकानें को इससे छूट होगी। रेस्टोरेंट, ढाबे, होटल टूरिज्म विभाग द्वारा जारी एसओपी (SOP) के तहत काम करेंगे। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। पहले एक मई तक के लिए आदेश जारी हुए थे। जारी आदेशों में सोशल, एकेडमिक (Academic), स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियों  आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। शादियों में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। धाम और डीजे (DJ) पर पूरी तरह रोक रहेगी। अंतिम संस्कार में भी 20 लोग शामिल हो सकेंगे। यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 2,358 केस और 1,730 ठीक- 37 की मृत्यु-11,791 सैंपल पेंडिंग   यह भी पढ़ें:  जयराम की अध्यक्षता में हुई Covid-19 समीक्षा बैठक, लिए गए अहम निर्णय धार्मिक स्थलों पर 10 मई तक लोगों के आने पर रोक रहेगी। रोजाना की पूजा होती रहेगी। फाइव डे वीक (Five Day Week) 10 मई तक लागू रहेगा। शनिवार और रविवार को ऑफिस (Office) भी बंद

Himachal में कोरोना का कहर, कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दूसरी ट्रेन भी बंद

सोलन। हिमाचल में कोरोना (Corona) का असर रेल सेवा पर भी पड़ रहा है। सवारियां कम होने के चलते कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक (Kalka-Shimla Heritage Track) पर अब दूसरी ट्रेन भी बंद कर दी गई है। इससे पहले इसी मार्ग पर सवारियों की कमी के चलते 24 अप्रैल से एक ट्रेन को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब दूसरी ट्रेन (Train) भी पहली मई से अगले आदेशों तक बंद कर दी गई है। बता दें कि करीब एक वर्ष बाद कालका-शिमला रेलमार्ग पर सेवाएं सुचारू हुई थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के चलते रेल सेवाएं एक बार फिर से प्रभावित हो गई हैं। रेलवे विभाग (Railway department) को प्रदेश में कोरोना के चलते लगी बंदिशों के कारण खानी ट्रेनों को दौड़ाना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण लोग घूमने व बिना कारण घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में भी कमी आई है। इसी के चलते कालका.शिमला रेल सेवा भी प्रभावित हो रही है। इससे पहले सवारियों की कमी के कारण इस मार्ग पर सुबह 7 बजे कालका से चलने वाली 04527 ट्रेन व शिमला से कालका के

Breaking: कोरोना संकट के बीच Himachal के इन शिक्षकों को तोहफा, हुए नियमित

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) संकट के बीच टीजीटी (TGT) को तोहफा मिल गया है। अनुबंध पर तैनात 30 सितंबर 2020 को तीन साल की सेवाएं पूरी करने वाले 581 टीजीटी को नियमित कर दिया गया है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा स्कूलों के प्रिंसिपल के वेरिफिकेशन (Verification) करवाने के बाद व स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद उक्त टीजीटी को नियमित किया है। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स आधार पर तैनात होंगे 87 कर्मचारी हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर, प्रांत महामंत्री विनोद सूद, प्रांत मीडिया प्रभारी दर्शन लाल सहित अन्य ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत का 581 टीजीटी को नियमित करने पर आभार व्यक्त किया है। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि तीन वर्ष पूरे कर चुके सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। Regularization TGTs March, 2021   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join क

HP Corona: आज 2,358 केस और 1,730 ठीक- 37 की मृत्यु-11,791 सैंपल पेंडिंग

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 2,358 मामले आए हैं। वहीं, 1,730 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज 37 लोगों की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में 10, सिरमौर में सात, शिमला में पांच, हमीरपुर व ऊना में चार-चार, मंडी में तीन, कुल्लू में दो, किन्नौर व सोलन में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 99,287 पहुंच गया है। अभी 18,425 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 79,310 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,484 पहुंच गया है। किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक कांगड़ा में 594, मंडी (Mandi) में 442, हमीरपुर में 220, सोलन में 195, शिमला में 186, ऊना (Una) में 183, बिलासपुर में 179, सिरमौर में 139, चंबा में 121, कुल्लू में 42, किन्नौर 35, लाहुल स्पीति में 22 मामले आए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 390, सोलन में 281, सिरमौर में 208, शिमला में 164, ऊना में 162, हमीरपुर में 145, मंडी (Mandi) में 140, लाहुल स्पीति में 100, बिलासपुर में 55, कुल्लू में 48, चंबा में 35 व किन्नौर में दो ठीक हुए हैं। यह भी पढ़ें: मोहाली से लौटने के बाद वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, IG

Himachal के इस जिला में भरे जाएंगे जल रक्षकों के पद, 10 मई तक करें आवेदन

नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) में 17 जल रक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्तियां जल शक्ति उप मंडल माजरा में की जाएंगी। यह जानकारी अभियंता ने दी है। उन्होंने बताया कि इस उपमंडल के अतंर्गत ग्राम पंचायत पुरूवाला में 2, पातलियों में 2, बहराल एक, पिपलीवाला एक, पलहौडी 2, हरिपुरखोल एक, कोलर 2, परदूनी एक, रामपुर-भारापुर एक, माजरा 2, मिश्रवाला एक तथा धौलाकुंआ में एक पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता 10 मई, 2021 को सांय 3 बजे तक सहायक अभियंता जल शक्ति उपमंडल कार्यालय माजरा में आवेदन (Application) कर सकते हैं। अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित 12 मई, 2021 को प्रातः 11 बजे जल शक्ति उपमंडल माजरा के कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यह भी पढ़ें: नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स आधार पर तैनात होंगे 87 कर्मचारी   आवेदक द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों की छंटनी के बाद ही परिणाम घोषित (Result Declared) किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से

मोहाली से लौटने के बाद वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, IGMC में भर्ती

शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें उनके आवास हॉली लाज से आईजीएमसी में ले जाया गया है। आईजीएमसी में उन्हें कार्डियोलॉजी के स्पेशल वार्ड नंबर 633 में एडमिट किया गया है। उन्हें ऑक्सीजन लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत आ रही थी। वीरभद्र सिंह आज ही मोहाली से अपने घर हॉली लाज पहुंचे थे। बता दें कि बता दें कि 13 अप्रैल को वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे, उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती करवाया गया था। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रहे। यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर पहुंचे हॉलीलाज इसी बीच उनकी हालत में सुधार आने के बाद डॉक्टरों ने 23 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। उसके बाद भी वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे और आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। सुबह ही सरकारी हेलीकॉप्टर से वह शिमला पहुंचे थे। शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरने के ब

नाहन मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स आधार पर तैनात होंगे 87 कर्मचारी

नाहन। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज जिला सिरमौर (Sirmaur) के अंतर्गत नाहन में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ. वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल नाहन (Dr. YS Parmar Government Medical College, Hospital Nahan) के प्रधानाचार्य को इस महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए अस्थाई रूप से 50 नर्सों, चार डेटा एंट्री ऑपरेटरों (Data Entry Operator), 20 चतुर्थ श्रेणी वार्ड ब्वॉय, तीन प्रयोगशाला तकनीशियनों और 10 ऑपरेशन थियेटर सहायकों (Operation Theater Assistant) को प्राधिकृत सेवा प्रदानकर्ता एजेंसियों के माध्यम से 30 जून, 2021 तक आउटसोर्स आधार पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह भी पढ़ें: जयराम की अध्यक्षता में हुई Covid-19 समीक्षा बैठक, लिए गए अहम निर्णय   नाहन में बिस्तरों की क्षमता को 110 तक बढ़ाया जाएगा सीएम ने कहा कि सरकार पीपीई किट्स (PPE Kits), फेस मास्क, सैनिटाजर और ऑक्सीजन (Oxygen) की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना

Rathore का वार- सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं, तालमेल की कमी

शिमला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) ने कहा है कि सरकार का प्रशासन पर कोई भी नियंत्रण नहीं है। कोरोना (Corona) महामारी के इस दौर में भी सरकार व प्रशासन के बीच कोई तालमेल नजर नहीं आ रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों को अपने इलाज के लिए मारे-मारे फिरना पड़ रहा है। अस्पतालों में कहीं बेड (Bed) नहीं, तो कहीं ऑक्सीजन (Oxygen) नहीं, कहीं वेंटिलेटर नहीं। अव्यवस्था के इस आलम में सरकार की दम तोड़ती पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई है। कुलदीप राठौर ने बद्दी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए कूड़ा ढोने वाले ट्रैक्टर में ले जाने और चंबा (Chamba) जिला के पांगी में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मजदूरों को सुलभ शौचालय में रखने पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा है कि यह सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता को साफ दर्शाता है। यह भी पढ़ें: जयराम की अध्यक्षता में हुई Covid-19 समीक्षा बैठक, लिए गए अहम निर्णय उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले किसी भी व्यक्ति के परिवार पर विपदा में उसके अंतिम संस्कार को इस ढंग से किया जाना बहुत ही दुखद और

जयराम की अध्यक्षता में हुई Covid-19 समीक्षा बैठक, लिए गए अहम निर्णय

नाहन। हिमाचल (Himachal) के सिरमौर (Sirmaur) जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना (Corona) संक्रमण के खतरे की रोकथाम के मद्देनजर जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) में आज समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने की। इस बैठक में कोविड-19 (Covid-19) को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की। सीएम ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मृत्यु दर में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई। साथ ही बैठक में जिला में बेडों की संख्या को बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया। यह भी पढ़ें:  सीएम जयराम ठाकुर जायजा ले रहे थे-Corona संक्रमित सड़क पर पड़े थे, महिला तड़प रही थी मीडिया से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से पॉजिटिव (Positive) मामलों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से मृत्यु के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है, वह चिंता का विषय है। हालांकि अन्य राज्यों में भी हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वह प्रत्येक जिला में कोविड-19 को लेकर स्थि

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर पहुंचे हॉलीलाज

शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) कहर के बीच एक राहत भरी खबर है। प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) ने कोरोना से जंग जीत ली है। वे चंडीगढ़ से स्वस्थ होकर वे आज अपने घर हॉली लाज ( Holly lodge) वापस लौट आए हैं।  पूर्व सीएम आज दोपहर हेलीकाप्टर में  अनाडेल पहुंचे। अनाडेल से सीधे ही वे अपने आवास आए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें वापस आने के लिए सरकारी  हेलीकाप्टर भेजा था। यह भी पढ़ें:  Live: सीएम जयराम के सामने हंगामा- Corona Infected मृतक की पत्नी ले आई आरोपों की पोटली इस दौरान कांग्रेस नेता यशवंत छाजटा  भी उनके साथ थे।   पूर्व सीएम फिलहाल किसी से मिल नहीं रहे हैं।   कोरोना से उबरने के बाद हालांकि वे थकान व कमजोरी महसूस कर रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ हैं।बता दें कि 13 अप्रैल को वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती करवाया गया था। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रहे। इसी बीच उनकी हालत में सुधार आने के बाद डॉक्टरों ने 23 अप्

Himachal : ऊना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर 250 अतिरिक्त बैड लगाने की तैयारी

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला ऊना में कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त 250 बैड क्षमता एक सप्ताह के भीतर तैयार की जाएगी। यह जानकारी डीसी ऊना राघव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पंडोगा स्थित सामान्य सुविधा केंद्र में 200 बैड का डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) शीघ्र तैयार किया जाएगाए जहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) की भी सुविधा होगी। डीसी ऊना ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर जिला में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त 250 बैड (250 additional Beds) क्षमता तैयार हो जाएगी। यह भी पढ़ें: संजय कुंडू कोरोना पॉजिटिव, सोमेश गोयल हुए सेवानिवृत्त-इन्हें सौंपा जिम्मा   यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के सामने हंगामा- Corona Infected मृतक की पत्नी ले आई आरोपों की पोटली उन्होंने कहा कि 200 बैड पंडोगा में तथा 35 बैड पालकवाह तथा 20 बैड सीएचसी धुसाड़ा में लगाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में पर्याप्त मात्रा में बैड उपलब्ध हैं। हरोली में 45 बैड तथा पालकवाह में 51 बैड की सुविधा उपलब्ध है। अन्य जिलों से कोरोना मरी

Himachal में मौसम की ताजा अपडेट, 10 जिलों में येलो अलर्ट क्यों जारी- जाने

शिमला। हिमाचल (Himachal) में मौसम की ताजा अपडेट के अनुसार 10 जिलों में तीन दिन येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा (Chamba) जिला के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर व कांगड़ा में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट हुआ है। आज, कल और 2 अप्रैल को उक्त जिलों के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार आज पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना है। एक से चार मई तक मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम (Weather) बिगड़ने का अनुमान लगाया है। पांच और मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान बारिश (Rain), बर्फबारी (Snowfall) व आंधी की संभावना जताई गई है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में बगाणा ऊना में 16, भरमौर, डलहौजी, कांगड़ा व सराहन में 2-2 मिलीमीटीर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले कल का अधिकतम तापमान ऊना का सबसे अधिक 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। आज का सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का 1.6 डिग्री सेल्सियस

संजय कुंडू कोरोना पॉजिटिव, सोमेश गोयल हुए सेवानिवृत्त-इन्हें सौंपा जिम्मा

शिमला। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, डीजीपी जेल सोमेश गोयल सेवानिवृत्त हो गए हैं। संजय कुंडू के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने और सोमेश गोयल के सेवानिवृत्त होने के बाद दो आईपीएस (IPS) अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। डीजीपी संजय कुंडू के आइसोलेशन पीरियड तक एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग (ADG Vigilance Anurag Garg) डीजीपी का कामकाज संभालेंगे। इसके अलावा एडीजीपी सीआईडी एन वेणुगोपाल (N. Venugopal) को जेल एवं सुधार सेवाओं के काम का जिम्मा सौंपा है। डीजीपी जेल सोमेश गोयल (DGP Jail Somesh Goyal) के सेवानिवृत्ति होने के चलते एन वेणुगोपाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे मुख्य सचिव अनिल खाची ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।   यह भी पढ़ें:  HP Corona: नए मामले आने के साथ ठीक भी हो रहे लोग, पर मौतें बनीं चिंता हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post संजय कुंडू कोरोना पॉजिटिव, सोमेश गोयल हुए सेवानिवृत्त-इन्हें सौंपा जिम्मा appeared first

Himachal : कांगड़ा में कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की गई जान-युवक गंभीर घायल

योल। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा धर्मशाला के साथ लगती योल (Yol) के सिद्धबाड़ी में पेश आया है। हादसे के बाद से कार चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा (Accident) योल के साथ लगते सिद्धबाड़ी में पेश आया। मृतक युवती के साथ बाइक पर सवार 23 वर्षीय सूरज नामक युवक ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया कि वह क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला की एंबुलेंस के साथ हेल्पर का काम करता है और शाम को अपने भाई की बाइक को लेकर अपने घर से पीएनबी योल गया था। यह भी पढ़ें: Himachal: ओवरटेक का प्रयास कर रहे टैंकर चालक ने स्कूटी सवार बाप-बेटी को मारी टक्कर वापस आते समय उसे उसकी दोस्त लक्ष्मी मिली, जिसने इसे फतेहपुर तक छोड़ने को कहा। इसी दौरान जब वह घंटाघर चौक तपोवन सिद्धबाड़ी में पहुंचे तो धर्मशाला (Dharamshala) की तरफ से आ रही एक तेज रफ्ता र मारुति कार (Car) ने

Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने ये छंटनी परीक्षाएं की स्थगित

हमीरपुर। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। हर रोज काफी संख्या में मामले आ रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने सख्ती बरती हुई है। हिमाचल में परीक्षाएं भी स्थगित हो रही हैं। अब हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग  (HPSSC) के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी नौकरी के लिए इंतजार करना होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने एक अप्रैल को विभिन्न पदों को भरने के लिए तय छंटनी परीक्षाओं (Screening Test) के शेड्यूल को स्थगित कर दिया है। कुल 285 पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। यह परीक्षाएं मई और जून में प्रस्तावित थीं। यह भी पढ़ें:  SBI में बंपर भर्तीः हिमाचल में भरे जाएंगे 180 पद , कब से शुरु हो रहे आवेदन… यहां पढ़े हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के अवर सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 1 अप्रैल को विभिन्न पदों को भरने के लिए छंटनी परीक्षा की तिथियां निर्धारित की गई थीं, लेकिन अब प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हु

HP Corona: नए मामले आने के साथ ठीक भी हो रहे लोग, पर मौतें बनीं चिंता

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 731 मामले आए हैं। वहीं, 1,671 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा (Kangra) व ऊना में चार-चार, हमीरपुर व सिरमौर में तीन-तीन, किन्नौर, मंडी, शिमला व सोलन में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 97,660 पहुंच गया है। अभी 16,877 एक्टिव केस हैं। अब तक 79,251 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 1,465 है। हिमाचल में कोरोना मामलों के आने के साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले छह दिन में 1,200 से लेकर 1,600 तक लोग ठीक हुए हैं। लेकिन, चिंता की बात यह है कि कोरोना डेथ के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। पिछले छह दिन में बीस और तीस से उपर लोगों की जान गई है। पिछले कल तो 40 लोगों ने दम तोड़ा है।  पिछले छह दिन में अब तक हिमाचल में कोरोना के 11,522 नए मामले आए हैं। वहीं, 7,846 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। साथ ही 174 लोगों की जान गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस शहर में Corona को हराने के लिए विदेशी चले Vaccination करवाने     किस जिला में कितने नए केस और

युवा मंडल बनना चाहते हैं अगर “नोडल” तो जल्दी से कर लें ये काम

धर्मशाला। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (District Youth Services and Sports Officer) कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के उपरांत खंड स्तर पर सक्रिय युवा मंडलों में से नोडल युवा मंडल (Nodal Yuva Mandal) का चयन किया जाता है। चयनित युवा मंडल एवं योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी (Youth Volunteers) के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है। योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मंडल के माध्यम से ही 35 हजार रूपए का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान और विकास खंड के लिए चयनित युवा स्वयंसेवी के लिए 3 हजार रूपए प्रति माह मानदेय का भी प्रावधान है। यह भी पढ़ें:  SBI में बंपर भर्तीः हिमाचल में भरे जाएंगे 180 पद , कब से शुरु हो रहे आवेदन… यहां पढ़े जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा (Kangra) कार्यालय द्वारा भी वर्ष 2021-2023 की अवधि के जिला कांगड़ा के समस्त 15 खंडों से नोडल युवा मंडलों का चयन किया जाना है। इच्छुक युवा मंडल तथा विकास खंड के अंतर्गत आने