Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

जज्बे को सलाम-Corona से जंग जीत फिर ड्यूटी पर डटे डॉ. सुशील

मंडी। स्वास्थ्य खंड पधर में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत सेवारत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील ठाकुर के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। डॉ. सुशील की ड्यूटी कोरोनाकाल में मानवता की सेवा को लेकर कोरोना (Corona) संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेने को लगाई गई है, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर अब तक पांच हजार के करीब लोगों के कोरोना सैंपल ले चुके हैं। कोरोना काल में डॉ. सुशील ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ना केवल निष्ठा से निभाया, बल्कि संक्रमितों के बीच रहकर जनसेवा का कार्य करते करते खुद संक्रमण की चपेट में आ गए। वायरस के खतरनाक लक्षण आने पर वह अस्वस्थ हो गए, लेकिन अब स्वस्थ होते ही डॉ. सुशील ठाकुर अपना कार्यभार संभाल फिर जनसेवा के लिए मैदान में उतर गए हैं। यह भी पढ़ें:  HP Corona: आज 865 केस, 2,167 ठीक-19 की मृत्यु-13,621 एक्टिव केस बीते दस मई को कधार पंचायत के सरी गांव में वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो जाने बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम अन्य लोगों के सैंपल लेने गांव पहुंची थी। जहां डॉ. सुशील ठाकुर ने 130 से भी अधिक लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान अचानक ते

हिमाचल बिजली बोर्ड ने घोषित की नई दरें, 18 लाख उपभोक्ताओं को दी राहत

शिमला। कोरोना महामारी के बीच हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने बिजली की नई दरें (New Electricity Rates) घोषित कर दी है। आयोग ने कोरोना (Corona) काल में प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दरों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की है। आयोग ने साफ किया है कि कोराना काल के चलते इस बार किसी भी क्षेत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में बिजली की दरें कम कर उद्योगपतियों को जरूर राहत प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए बिजली बोर्ड को 424,74 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। जिसके चलते घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic consumers) को अगले एक साल तक अपने बिजली के बिलों का भुगतान पुरानी दरों के हिसाब से ही करना होगा। यह भी पढ़ें: HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट बिजली बोर्ड ने दरों में 20 से 25 फीसदी तक इजाफे की मांग करते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन कोरना काल के चलते सभी पक्षों ने जनसुनवाई के दौरान ही दरो

Himachal : विवाहिता बोली, ससुराल वाले मांगते हैं दहेज; देते हैं ताने- मामला दर्ज

ऊना। हिमाचल में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज (Dowry) के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला जिला ऊना (Una) के उपमंडल बंगाणा से सामने आया है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत (Complaint) के आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना ऊना (Una) के तहत उपमंडल बंगाणा की एक विवाहिता ने अपने पति, दादी सास व ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। यह भी पढ़ें: Himachal: पुलिस के पास पहुंचा बच्चा बदलने का मामला, जांच के निर्देश पुलिस को दी शिकायत में बंगाणा की विवाहिता ने बताया कि अप्रैल 2019 को मेरी शादी नंगल के युवक से हुई थी। शादी के बाद मेरा पति मुंबई चला गया, जबकि दादी सास, व ससुर दहेज को लेकर ताने मारने लगे। इसके अलावा दो रिशतेदार भी दहेज को लेकर बोलने लगे। विवाहिता ने बताया कि रिशतेदारों की बातों में आकर पति भी मुझे दहेज के लिए तंग करने लगा। जिससे में मानसिक व शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित (Harassing) हुई। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जा

Himachal: पुलिस के पास पहुंचा बच्चा बदलने का मामला, जांच के निर्देश

मंडी । बधाई हो, आपको बेटा हुआ है और उसका वनज 3 किलो है। 28 और 29 मई की रात को 2 बजकर 44 मिनट पर जोनल हॉस्पिटल मंडी (Zonal Hospital Mandi) के डिलीवरी रूम में प्रसव पीड़ा को झेलकर नवजात को जन्म देने वाली कुम्मी गांव निवासी मधु को एक बार नहीं बल्कि तीन बार यह जानकारी वहां मौजूद कर्मियों ने दी। इसके बाद बाहर सूचना के इंतजार में खड़े मधु के पति विजय को भी यही बताया गया। अंदर से प्रसूता (Delivery) और नवजात को बाहर भेज दिया गया। अगली सुबह जब नवजात को टीका लगाने के लिए ले जाने लगे तो मालूम हुआ कि उन्हें तो लड़के की जगह लड़की थमा दी गई है। मधु बताती है कि जब इस बारे में छानबीन शुरू की तो मौके पर मौजूद कर्मियों ने यह कहकर बात घुमा दी कि बोलने में गलती हो गई थी। जबकि डिलीवरी रूम (Delivery Room) में मधु को एक दो नहीं बल्कि तीन बार यही बताया गया कि उसके बेटा हुआ है। मधु का इससे पहले भी एक बेटा है। यह उसकी दूसरी डिलीवरी थी। सर्विलांस को सुविधाजनक स्थान तलाश रहा चाइना, इसलिए बना रहा सड़कें घटना के बाद मधु के पति विजय कुमार ने सिटी चौकी जाकर इसकी लिखित शिकायत (Written Complaint) दी। विजय ने बता

पानी के टैंक में मिले जंगली जानवरों के कंकाल, 6 गांवों को होती है पेयजल सप्लाई

कुल्लू। लोगों को स्वच्छ पानी पिलाने का दम भरने वाले जलशक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के पेयजल भंडारण टैंक में मरे हुए कई जंगली जानवरों के कंकाल मिले हैं। मामला हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला की दलाश पंचायत के सोईधार गांव में सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण खुद सफाई करने के उद्देश्य से टैंक में उतरे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने स्वयं टैंक की सफाई की तो जंगली जानवरों के कंकाल (Skeletons of Wild Animals) और गाद निकली। इससे जल जनित रोगों के फैलने की आशंका बन गई है। ग्रामीणों (villagers) का कहना है कि विभाग आज तक पेयजल स्टोरेज टैंक (drinking water Storage Tank) पर छत तक नहीं लगा पाया है। खुले टैंक में ही पानी स्टोर किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण लंबे समय से इसी टैंक का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। यह भी पढ़ें: मैड़ी में शिव मंदिर के पुजारी ने लगाया फंदा, सराय के बरामदे में लटका मिला ग्रामीणों का आरोप है कि टैंक पर लेंटर ना होने से इसमें जीव-जंतु और कचरा समा रहा है। विभाग लोगों को मटमैला और गंदगी भर

HP Corona: आज 865 केस, 2,167 ठीक-19 की मृत्यु-13,621 एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में आज भी एक हजार से कम आए हैं। आज कोरोना (Corona) के 865 मामले सामने आए हैं। वहीं, 2,167 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 19 लोगों की मृत्यु हुई है, जोकि राहत की बात मानी जा सकती है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 90 हजार 330 पहुंच गया है। अभी 13,621 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 560 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,127 है। हिमाचल में अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 91.18 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.64 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए…  किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक कांगड़ा (Kangra) में 218, मंडी में 113, ऊना (Una) में 99, सिरमौर में 87, हमीरपुर में 75, शिमला में 64, बिलासपुर में 52, चंबा में 49, किन्नौर व कुल्लू में 41-41, सोलन में 20 व लाहुल स्पीति में 6 मामले आए हैं। कांगड़ा के 725, शिमला (Shimla) में 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, बिलासपुर के 150, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76, किन्नौर के

SDM शशि पाल के पुराने तबादला आदेश रद्द, धीरा में नहीं अब यहां देंगे सेवाएं

शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Thakur) ने एक एचएएस (HAS) के पहले जारी किए तबादला आदेशों को रद्द करके नए आदेश जारी किए हैं। वहीं, एक एसडीएम का तबादला किया है। एसडीएम धीरा कांगड़ा (SDM Dheera Kangra) के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे शशी पाल शर्मा को अब एसडीएम बड़सर हमीरपुर (Hamirpur) के पद पर तैनाती दी है। वहीं, एसडीएम बड़सर हमीरपुर प्रदीप कुमार को एसडीएम धीरा कांगड़ा लगाया है। इस बारे आज मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें: Breaking: कोरोना काल में हिमाचल ने बदले पांच HAS -देखें बैजनाथ किसे लगाया SDM वहीं, जयराम सरकार ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को एचपीएस (HPS) केडर में शामिल किया है। पुलिस इंस्पेक्टर नवीन झाल्टा को एचपीएस क्लास वन राजपत्रित के पद पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। पदोन्नत पुलिस अधिकारी को दस दिन के अंदर पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी होगी। अगर ऑफिसर ऐसा करने में असमर्थ रहता है तो पदोन्नति आदेश वापस ले लिए जाएंगे। अधिकारी की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Tele

HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) (Junior Office Assistant Accounts) पोस्ट कोड 815 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 149 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 5 और 6 जुलाई को सुबह साढ़े 9 बजे होगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानने को पढ़ें खबर बता दें कि यह 45 पद अनुबंध आधार पर एचपीएसईबी लिमिटेड (HPSEB Limited) में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 27 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। 4260 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इन 4260 अभ्यर्थियों में से 149 को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट (Website) पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel The post HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के इन पदों की परीक्षा का रिजल्ट आउट appeared first on Himachal A

मैड़ी में शिव मंदिर के पुजारी ने लगाया फंदा, सराय के बरामदे में लटका मिला

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी (Madi) में एक पुजारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह पुजारी पुलिस थाना अंब के तहत मैड़ी स्थित शिव मंदिर (Shiv Temple) का पुजारी था और पिछले काफी सालों से मंदिर की देखभाल कर रहा था। मृतक पुजारी की पहचान 50 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र धर्म चंद नैहरियां पंचायत के बग्गा बरोटा गांव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से पुजारी (Priest) मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके चलते वह दो.तीन दफा पहले भी कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। यह भी पढ़ें:  कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने पुजारी को मंदिर की सराय के बरामदे में फंदे से लटका देखा। पुजारी तौलिये का फंदा बनाकर उसके साथ लटका

Nadda बोले-कोरोना महामारी सदी की सबसे बड़ी त्रासदी, बड़े प्रयास की जरूरत

शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP national president Jagat Prakash Nadda), सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर और बिलासपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं में 140-140 एलपीएम पीएसए संयंत्रों (PSA Plants) की आधारशिलाएं रखीं। प्रत्येक एलपीएम पीएसए संयंत्र से 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन (Oxygen) की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। नड्डा ने नई दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब अधिकांश राष्ट्रीय राजनीतिक दल वर्चुअल क्वारंटाइन में थे, तब बीजेपी (BJP) अपने ‘सेवा ही संगठन’ के माध्यम से इस महामारी से लड़ने और आम जनता की पीड़ा को कम करने के लिए प्रदेशवासियों की मदद को आगे आई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी सदी की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है, इसलिए बड़े प्रयास की जरूरत है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष पहली लहर के दौरान और इस वर्ष दूसरी लहर के दौरान भी देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपल

बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में होगा एम्स जैसा इलाज, बैठेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में बन रहे एम्स (AIIMS) के तीन विशेषज्ञ चिकित्सक अब क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सकों में एक रेडियोलॉजिस्ट, एक ईएनटी और नेत्र चिकित्सक शामिल है। एम्स की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन को एक पत्र मिला है। वहीं, इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज के साथ मशीनरी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड की मशीनों को चैक किया जो वर्किंग कंडीशन में हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार व शुक्रवार को रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं अस्पताल में देंगे, जबकि ईएनटी व नेत्र चिकित्सक हर मंगलवार को अपनी सेवाएं देने के लिए अस्पताल में आएंगे। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य बोले- स्वास्थ्य मंत्री नारद मुनि, दूसरी लहर से निपटने में सरकार विफल एम्स संस्थान द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों (Specialist Doctors)की इस सेवा से बिलासपुर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। बताते चलें कि लंबे समय से बिलासपुर अस्पताल में रेडियोलॉ

सर्विलांस को सुविधाजनक स्थान तलाश रहा चाइना, इसलिए बना रहा सड़कें

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने माना कि किन्नौर स्थित चाइन बॉर्डर (China Border) पर चाइना अपने क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) को मजबूत कर रहा है। इसकी जानकारी केंद्र को दी जाएगी। साथ ही सर्विलांस (Surveillance) के लिए सुविधाजनक स्थान की तलाश कर रहा है। इसके लिए चाइना ने अपने क्षेत्र में रोड की एक्टिविटी चलाई हुई है। जिस हाइट में हम हैं, उससे उपर जाने की कोशिश कर रहा है। यहां मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बॉर्डर एरिया का दौरा किया है। सेना के जवान कठिन परिस्थितियों में हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं। उनका हौंसला बढ़ाना हमारा दायित्व है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए…  उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की सबसे कम बर्बादी करने वाले राज्यों में हिमाचल भी एक है। 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकल आएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। अभी एक्टिव केस 14 हजार से नीचे

कोरोना कर्फ्यू में बंद दुकान में चोरी, वेल्डिंग शॉप से शातिरों ने चुराई मशीनरी

कांगड़ा। कोरोना कर्फ्यू में बंद पड़ी दुकान (Shop)  पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी बीती रात को कांगड़ा के डूंगा बाजार में स्थित संजय कुमार की वेल्डिंग की दुकान (Welding Shop) में हुई है। शातिरों ने दुकान से तीन वेल्डिंग सेट व ड्रिल मशीन में लगी एक मोटर चुरा ली है। मामले का खुलासा तब हुआ जब आज प्रदेश सरकार (State Govt) द्वारा सभी दुकानों को खोलने के आदेशों के बाद आज सुबह संजय कुमार अपनी दुकान खोलने पहुंचा। दुकान से वेल्डिंग के सेट चोरी होने से संजय कुमार को काफी नुकसान हुआ है। चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। वहीं पीड़ित दुकानदार संजय कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना कांगड़ा (Police station Kangra) में दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें:  कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य (Clue) जुटाए और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। पीड़ित संजय के बड़े भाई बालकृष्ण ने बताया कि दुकान के पिछली तरफ खिड़की लगी है, जिसे शातिरों ने खोल कर वारदात को अंजाम दिया। वहीं, स

200 मजदूरों ने 14 दिन में बनाया मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल, जयराम ने किया शुरू

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा जिला सोलन के रबौण में राधा स्वामी सत्संग ब्यास केंद्र में 3.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल (MakeShift Covid Hospital) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल में 200 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है, जो कोविड (Covid) रोगियों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में रोगियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए 100 चिकित्सक, स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और अन्य पैरामेडिकल कर्मी उपलब्ध हैं और रैपिड टैस्टिंग के लिए प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है। सीएम ने कहा कि कोविड रोगियों पर निगरानी रखने के लिए इस अस्पताल में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रोगियों के मनोरंजन के लिए यहां सेंटरलाइजड टीवी स्क्रीन भी स्थापित की गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए…  17 मई को शुरू हुआ था निर्माण कार्य जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य 14 दिन की रिकॉर

कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में रिहायशी मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

देहरा। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के बीच हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक रिहायशी मकान आग लगने  से जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। घटना के डाडासीबा के धरोहर गांव परागपुर में सोमवार सुबह को पेश आई। जानकारी देते हुए घर के मालिक लाला पवन सूद ने बताया परागपुर में उनकी दुकान (Shop) के ऊपर ही उनका स्लेटपोश मकान (House) है। जिसमें सोमवार सुबह अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग इक्ट्ठा हो गए और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड देहरा (Fire Brigade Dehra) व परागपुर पंचायत प्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आस-पास की दुकानें और घर भी जलकर राख हो सकते थे। यह भी पढ़ें:  कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड वाहन को भी मौके तक पहुंचाने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन मौके पर पहुंची फाय

विक्रमादित्य बोले- स्वास्थ्य मंत्री नारद मुनि, दूसरी लहर से निपटने में सरकार विफल

शिमला। विधायक विक्रमादित्स सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) को भी आड़े हाथ लिया है। स्वास्थ्य मंत्री को तो उन्होंने नारद मुनि तक कह दिया। अपने निवास हॉली लॉज में मीडिया से बातचीत में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। यहां पर बीस बेड भी नहीं हैं। साथ ही ना ही डाक्टर व अन्य स्टाफ है। बिलासपुर, मंडी, सिरमौर आदि से मरीजों को आईजीएमसी रेफर किया जा रहा है और आईजीएमसी (IGMC) के हाल सबको पता हैं। स्वास्थ्य मंत्री तो नारद मुनि हैं। यहां गए तो यहां की बात, वहां गए तो वहां की बात। जिस तरीके से जिम्मेदारी और आंकड़ों से बात करनी चाहिए उस तरह की जिम्मेदारी और गंभीरता नहीं है। यह भी पढ़ें: खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें… उन्होंने कहा कि कोरोना (Corona) काल में जहां हिमाचल प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार कोविड संक्रमितों तक सभी सुविधाएं पहुंच

हिमाचल में आज अब तक Corona के कितने केस और कितने ठीक- जानिए

शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 94 ही मामले आए हैं। वहीं, 1,987 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 9 की जान गई है। कांगड़ा में पांच, सोलन में दो, हमीरपुर व ऊना में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 559 है। अभी 13,040 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 73 हजार 380 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3117 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 91.46 फीसदी पहुंच गया है। वहीं, डेथ रेट 1.64 फीसदी है। यह भी पढ़ें:  खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें…  किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक सिरमौर (Sirmaur) में 51, ऊना में 27, चंबा में 9, कांगड़ा (Kangra) में पांच व शिमला में दो मामले हैं। कांगड़ा के 725, शिमला के 268, सिरमौर के 173, हमीरपुर के 172, सोलन के 148, ऊना के 139, मंडी (Mandi) के 136, चंबा के 95, कुल्लू के 76 व किन्नौर के 55 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 3,301, शिमला में 1,403, सोलन (Solan) में 1,382, मंडी में 1,268, सिरमौर में 1,017, ऊना में 962, च

बाजार खुलते ही हिमाचल में आसमान से बरसी आफत, तूफान के बीच बारिश ने फेरा पानी

शिमला। हिमाचल में आज से कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew) के बीच पांच घंटे के लिए बाजार खोल दिए गए हैं। लेकिन बाजार खुलते ही मौसम ने दुकानदारों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। शिमला ( Shimla)में जमकर बारिश हुई और ओले गिरे तो कांगड़ा में तूफान ने तबाही मचाई। आज से अनलॉक शुरु हुआ है। बाजार केवल पांच घंटे के लिए ही खुले है। सुबह जब बाजार खुले तो लोग घरों से खरीरदारी के निकले लेकिन इसी बीच मौसम के तेवर भी कुछ बिगड़ गए। राजधानी में जहां सुबह धूप खिली थी वहीं दोपहर होने तक बादल घिर आए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान शिमला में भी बारिश के बीच भी लोग खरीददारी करते रहे। बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। ताज़ा बारिश व ओलावृष्टि से मौसम ख़ुशगवार हो गया। पर्यटन नगरी मनाली ( Manali)में भी बारिश हो रही है। इस साल प्रदेश में गर्मी का अहसास अभी तक नही हुआ है। सिर्फ़ एक दिन ऊना( Una) का तापमान 42 डिग्री पहुंचा। अप्रैल व मई माह में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज़ की गई है। जनवरी से लेकर मार्च तक सूखा रहा लेकिन अप्रैल व मई माह ने सारी कसर निकाल दी। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में आज यहां गिर सकती है आसमानी बि

ऊना में महिला व बिलासपुर में युवती ने निगल लिया जहर

ऊना/ बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के ऊना में महिला व बिलासपुर में युवती ने जहरीला पदार्थ (Poison)निगल लिया। जहर खाने का पता चलते ही दोनों को अस्पताल ( Hospital) पहुंचाया गया। ऊना की महिला को पीजीआई ( PGI)और बिलासपुर की युवती को आईजीएमसी (IGMC) रेफर किया गया। दोनों मामलों जांच स्थानीय पुलिस ( Police)कर रही है। यह भी पढ़ें:  कोरोना कर्फ्यू के बीच हिमाचल में पकड़ी नशे की सबसे बड़ी खेप, करोड़ों के गांजे के साथ 3 गिरफ्तार सदर थाना ऊना के तहत चताड़ा में सोमवार सुबह अंजू बाला ( 45) निवासी चताड़ा में गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। बिगड़ती तबीयत देख परिजन उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर बिलासपुर के चांदपुर में गांव खन्न में युवती ने सब्जियों के ऊपर स्प्रे करने वाली दवाई का ली। युवती को परिजन उपचार के लिए पहले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गए वहां से उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया है। थाना सदर बिलासपुर में मामले जर्ज कर

17 वीं तिब्बती संसद के नए सदस्य आठ जून को लेंगे शपथ,चुना जाएगा स्पीकर व डिप्टी

मैक्लोडगंज। 17 वीं निर्वासित तिब्बती संसद (17th Tibetan Parliament) के लिए चुने गए नए सदस्य आधिकारिक तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल शुरू करने के लिए आठ जून को प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) के समक्ष संसद के सदस्यों के रूप में शपथ लेंगे। यू-त्सांग प्रांत से चुने गए सदस्य दावा सीरिंग (Dawa Tsering) को तिब्बती चार्टर अनुच्छेद 47 के अनुसार प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया हैए जो नई संसद के लिए चुने गए सबसे लंबे समय तक रहने वाले सदस्य हैं। वह मुख्य न्यायाधीश सोनम नोरबू डागपो (Chief Justice Sonam Norbu Dagpo) के समक्ष प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ लेंगे और फिर सदन के 44 नए सदस्यों (44 New Members) को पद की शपथ (Oath of Office) दिलाएंगे। चल रहे कोरोनावायरस महामारी को देखते हुएए संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण को 30 मई से 8 जून की नई तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें:  Breaking:पेंपा सीरिंग ने तिब्बती PM पद की ली शपथ- Dalai Lama ने दिया वर्चुअली आशीर्वाद धर्मशाला नगर निगम के तहत मैक्लोडगंज स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन मुख्यालय भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं

खुल गए हिमाचल के बाजार-देख लो तीन लाख के अंदर वाली हैं ये बजट कारें

कोरोना काल चल रहा है और बात कारों की हो रही है। कारण है, उसका एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने पर लोगों ने इस बात को महसूस किया है कि अपनी कार होना जरूरी है। इसी के चलते कोरोना (Corona) की पहली लहर के बाद भी कारों की ब्रिकी खूब हुई। अबकी मर्तबा भी ऐसा ही है कि जब पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बंद पड़ा है तो लोगों की आवाजाही का साधन ही नहीं बचा है,ऐसे में कारों की तरफ ध्यान जाता है। वह भी बजट कार (Budget Car) की तरफ, जिसमें फैमिली अरजेस्ट हो जाए। ये वो क्लास है जो गांव में रहती है,या नौकरी-पेशा है। खासकर बात पहाड़ों की करें तो तीन लाख के अंदर वाली बजट कारें देखी जा रही हैं,जो माइलेज (Mileage) भी ठीक दे रही हों। यह भी पढ़ें: Kia की नई इलेक्ट्रिक कार EV-6 आई, फुल चार्ज पर चलेगी 500 किलोमीटर,ये रही कीमत हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आज से एक तरह अनलॉक की तरफ बढ़ा है। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)के बीच बाजार में हर तरह की दुकान-शोरूम को पांच घंटे खोले जाने की अनुमति दी गई है। इसी के चलते कारों के शोरूम भी खुले हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों ने घर बैठे-बैठे जो कार प्लान की थी, उ