मंडी। स्वास्थ्य खंड पधर में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत सेवारत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील ठाकुर के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। डॉ. सुशील की ड्यूटी कोरोनाकाल में मानवता की सेवा को लेकर कोरोना (Corona) संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लेने को लगाई गई है, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर अब तक पांच हजार के करीब लोगों के कोरोना सैंपल ले चुके हैं। कोरोना काल में डॉ. सुशील ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का ना केवल निष्ठा से निभाया, बल्कि संक्रमितों के बीच रहकर जनसेवा का कार्य करते करते खुद संक्रमण की चपेट में आ गए। वायरस के खतरनाक लक्षण आने पर वह अस्वस्थ हो गए, लेकिन अब स्वस्थ होते ही डॉ. सुशील ठाकुर अपना कार्यभार संभाल फिर जनसेवा के लिए मैदान में उतर गए हैं। यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 865 केस, 2,167 ठीक-19 की मृत्यु-13,621 एक्टिव केस बीते दस मई को कधार पंचायत के सरी गांव में वृद्ध महिला की कोरोना से मौत हो जाने बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम अन्य लोगों के सैंपल लेने गांव पहुंची थी। जहां डॉ. सुशील ठाकुर ने 130 से भी अधिक लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान अचान...