Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

फतेहपुर में आसान नहीं दिख रही कांग्रेस की राह, बाली से मिले टिकट के दावेदार

रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (Fatehpur Vidhan Sabha) के उपचुनाव की आहट के बाद बगावत की स्वर उठने शुरू हो गए हैं। आज फतेहपुर में हुई कांग्रेस की बैठक से कई टिकट के दावेदारों ने किनारा पर फतेहपुर उपचुनाव (By-Election) के लिए बनाए प्रभारी पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) को जरूर अपना दुखड़ा सुनाया। लंबे समय से फतेहपुर से टिकट के प्रबल दावेदार निशवार सिंह, राघव पठानियां, बासु सोनी, गिरधर गोपाल व सूरजकांत ने कांग्रेस की बैठक से किनारा कर आज एक निजी पैलस में चुनाव प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली से भेंट व अपना दर्द बयां किया। यह भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं की छाती और गाड़ियों पर ‘जय भवानी’, कांग्रेस का नाम और निशान गायब उन्होंने स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया का विरोध करते हुए उन्हें टिकट ना देने व उनमें से एक को टिकट देने की अपील की है। इसके बाद उन्होंने फतेहपुर मे प्रेसवार्ता के दौरान भवानी पठानिया का विरोध करते हुए कहा कि भवानी पठानिया पार्टी के प्राथमिक सदस्य तक नहीं हैं। उन

हिमाचल: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 401 पदों को भरने की जारी की अधिसूचना

शिमला। हिमाचल (Himachal) में बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) में सैंकड़ों पदों पर भर्ती की अधिसूचना (Notification) जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के 401 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। आईजीएमसी (IGMC) के कैंसर अस्पताल, नए ट्रामा सेंटर समेत चमियाना में खुलने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में के लिए भर्तियां निकाली हैं। साथ ही डॉक्टरों समेत पैरामेडिकल स्टाफ और विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाने हैं। इन पदों पर होगी भर्ती चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान निदेशालय में जेओए के 5, सीनियर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा आईजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर के 2 (ऑर्थो और जनरल सर्जरी), एसोसिएट प्रोफेसर 2 (ऑर्थो- एनेस्थीसिया), एसीस्टेंट प्रोफेसर 6 (ऑर्थो,  एनेस्थीसिया, जनरल, न्यूरो), सीनियर रेजिडेंट 8 (ऑर्थो-जनरल- एनेस्थीसिया), जेओए 2, सीनियर असिस्टेंट 2, वार्ड सिस्टर 4, स्टॉफ नर्स 40, रेडियोग्राफर 4, ओटीए 10, स्टोरकीपर 1, प्लास्टर असिस्टेंट के 2 पद भरे जाएंगे। टर्शरी केंसर केयर सेंटर में सीनिय

Sirmaur में सगे साडू की हत्या के दोषी को उम्रकैद, 20 हजार रुपये के जुर्माना

नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला के एडिशनल सेशन जज जसवंत सिंह की अदालत ने हत्या के आरोपी सुरेंद्र सिंह निवासी सैनवाला मुबारिकपुर को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना अदा ना करने की सूरत में दोषी को छह माह का साधारण कारावास भुगतना होगा। अदालत में मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी एकलव्य ने की। उन्होंने बताया कि एडिशनल सेशन जज की अदालत ने भादंसं की धारा 302 के तहत पांवटा साहिब क्षेत्र की सैनवाला मुबारिकपुर निवासी सुरेंद्र पुत्र हरनाम को अपने साडू की हत्या के आरोप में दोषी करार दिया है। यह भी पढ़ें: घर से फरार महिला डेढ साल बाद लौटी, परिवार के खाने में जहर मिलाकर फिर भागी उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई 2017 की सुबह दिन-दिहाड़े नाहन-पांवटा साहिब एनएच पर टोकियों में गौशाला के समीप शिकायतकर्ता गीताराम को गाली गलौज, चीखने व चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वह स्नान कर बाहर पहुंचा तो देखा कि सैनवाला मुबारिकपुर का सुरेंद्र सिंह अपने सगे साडू बलवीर सिंह के पेट व गले पर चाकू से वार कर रहा है। इस बीच उसने सुरेंद्र को रोकने

बेटी के जन्म पर 51 हजार की एफडी करेगी सरकार, विधवाओं को मिलेगी 15 सौ मासिक पेंशन

शिमला। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह (Industries Minister Bikram Singh) ने बुधवार को यहां हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राज्य में कार्यरत कामगारों से हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड (Himachal Pradesh Building and Construction Workers Welfare Board) में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने का आग्रह किया, ताकि प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में पंजीकृत सन्निर्माण कामगारों की सहायता के लिए सरकार द्वारा कामगारों के बैंक खातों में प्रति कामगार दो हजार रुपये जमा किए गए। यह भी पढ़ें: भारत के 16 राज्यों के गांवों तक पहुंचेगा इंटरनेट, भारतनेट के लिए 19401 करोड़ मंजूर बिक्रम सिंह ने कहा कि बेटी के जन्म (Birth of Daughter) पर बोर्ड द्वारा 51,000 रुपये एफडीआर के रूप में दिए जाएगें, जो अधिकतम दो लड़कियों तक देय होगा, जिसकी 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ही निकासी की जा सकती है। इसके अतिरिक्त

मंडी में मातम में जा रहे लोगों की कार पैराफिट से टकराई, दो बच्चों सहित 7 गंभीर घायल

सरकाघाट/डाडासीबा। हिमाचल में सड़क हादसे (Road accident) रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले मंडी (Mandi) जिला के सरकाघाट और कांगड़ा जिला के डाडासीबा में सामने आया है। हालांकि इन हादसों में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन करीब 9 लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। पहला हादसा मंडी जिला के सरकाघाट के नबाही पुल पर पेश आया है। यह एक तेज रफ्तार कार पैराफिट से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। सभी प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे पंजाब के पटियाला शहर से सात लोग कार में सवार होकर सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के चड्डी गांव में मातम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब गाड़ी नबाही पुल के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। यह भी पढ़ें: Himachal : चढ़ाई पर बैक होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर गई जान टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो कर

घर से फरार महिला डेढ साल बाद लौटी, परिवार के खाने में जहर मिलाकर फिर भागी

नादौन। हिमाचल में एक विवाहिता ने अपने ही परिवार के सदस्यों के खाने में जहर (Poision) मिलाकर खिला दिया और फिर घर से फरार हो गई। गनीमत रही कि जहर खाने के बाद भी किसी की जान नहीं गई। मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला के नादौन की बेला पंचायत में सामने आया है। महिला ने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। महिला इससे पहले भी करीब डेढ़ वर्ष पहले भी पति और बच्चों को छोड़ घर से फरार हो गई थी और एक सप्ताह पूर्व ही अचानक से घर लौट आई थी। फिलहाल परिवार के सभी सदस्य अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार के सदस्यों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 100 साल पुराने घर में लगी आग, रसोई में रखे दो सिलेंडर हुए ब्लास्ट मिली जानकारी के अनुसार फरार महिला के पति संजीव कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि घर में वृद्ध मां, तीन बेटे और एक बेटी रहते हैं। विवाह के करीब छह साल तक उनकी पत्नी (Wife) साथ रही। लेकिन डेढ़ वर्ष पूर्व वह अचानक कहीं गायब हो गई। संजीव के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व ही महिला वापस लौटी और

Himachal: शीतकालीन स्कूलों में कल से आएंगे शिक्षक, कॉलेजों में शुरू होंगी परीक्षाएं और कक्षाएं

शिमला। हिमाचल के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों (Winter Vacation Schools) में कल से शिक्षकों की हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षक (Teacher) स्कूल में आकर छात्रों को ऑनलाइन (Online) पढ़ाएंगे। हालांकि अभी तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह से बंद हैं। 15 जुलाई के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने की योजना है। इसके साथ ही पहली जुलाई से प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम वर्ष और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में तृतीय वर्ष की कक्षाएं भी शुरू होंगी। इसके अलावा फार्मेसी कॉलेजों में प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की भी नियमित कक्षाएं लगेंगी। यह भी पढ़ें: तकनीकी विश्वविद्यालय 15 जुलाई से लेगा परीक्षाएं, संभावित शेड्यूल किया जारी आईटीआई (ITI) में भी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी। यह परीक्षाएं (Examination) और कक्षाएं कोरोना (Corona) संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत लगाई जाएंगी। शिक्षण संस्थानों में बिना फेस मास्क किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दो गज की दूरी के नियम का पालन करना

HP Corona: आज कितने केस और कितने हुए ठीक-जानने को पढ़ें खबर

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 143 मामले आए हैं। वहीं, 169 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज कांगड़ा जिला में 74 और बिलासपुर में 34 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 2 लाख 02 हजार 123 पहुंच गया है। अभी 1,625 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 97 हजार 006 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,463 है। कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.46 फीसदी है। डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी नहीं बच सकते डेल्टा वेरिएंट से, WHO ने दी चेतावनी किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक शिमला (Shimla) में 31, चंबा में 24, मंडी में 21, कुल्लू व ऊना में 18-18, कांगड़ा (Kangra) में 17, बिलासपुर व किन्नौर में चार-चार, सोलन में तीन, सिरमौर में दो व हमीरपुर में एक मामला है। चंबा के 42, मंडी के 38, बिलासपुर के 27, ऊना (Una) के 16, शिमला के 13, कांगड़ा के 8, कुल्लू के 7, सोलन के 6, सिरमौर के 5, हमीरपुर के चार व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 275, शिमला में 264, चंबा में 231, मंडी में 182,

तकनीकी विश्वविद्यालय 15 जुलाई से लेगा परीक्षाएं, संभावित शेड्यूल किया जारी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) 15 जुलाई से परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इसके लिए तकनीकी विवि ने परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल (Tentative Schedule) जारी कर दिया है। विवि ने 15 जुलाई से परीक्षाएं करवाने की तैयारी की है। इसके लिए संभावित तिथियां जारी की हैं। आठ जुलाई को तकनीकी विवि फाइनल डेटशीट (Final Datesheet) घोषित करेगा। यह जानकारी तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने दी है। उन्होंने बताया कि विवि ने संभावित शेड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) पर जाकर यह शेड्यूल देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी तिथि में कोई परीक्षा एक साथ आ रही हो तो उसमें बदलाव किया जा सकता है। इसीलिए शिक्षण संस्थान सात जुलाई तक तकनीकी विवि से संपर्क कर सकते हैं। सात जुलाई के बाद किसी के भी सुझाव पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट https://ift.tt/3mc1C8j पर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल

कार्यकर्ताओं की छाती और गाड़ियों पर ‘जय भवानी’, कांग्रेस का नाम और निशान गायब

रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के फतेहपुर में विधानसभा उपचुनाव के चलते सियासी गलियारों में तपिश बढ़ती दिख रही है। दोनों की प्रमुख पार्टियां फतेहपुर उपचुनाव (Fatehpur By-Election) की तैयारी में जुट गई हैं और इंतजार है तो बस दुल्हे का। कांग्रेस (Congress) ने आज फतेहुपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इसमें फतेहपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा बनाए गए प्रभारी पूर्व मंत्री जीएस बाली (Former Minister GS Bali) के साथ कांग्रेस सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, पार्टी अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), आशा कुमारी व अजय महाजन के साथ अन्य विरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला कि कार्यक्रम में पहुंचे अधिकतर कार्यकर्ताओं की छाती और गाड़ी पर ‘जय भवानी’ लिखे स्टिकर थे। वहीं, कांग्रेस का हाथ गायब था। स्टिकरों पर कहीं भी कांग्रेस पार्टी का नाम या निशान नहीं था। यह साफतौर पर पूर्व विधायक सुजान सिंह पठानिया (Former MLA Sujan Singh Pathania) के बेटे भवानी पठानिया के समर्थन में

हिमाचल में यहां 100 साल पुराने घर में लगी आग, रसोई में रखे दो सिलेंडर हुए ब्लास्ट

कुल्ल। हिमाचल के कुल्लू जिला में देर रात एक ढाई मंजिला मकान में अचानक आग (Fire) लग  गई। इस घटना में मकान के सात कमरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं रसोई में रखे तीन सिलेंडरों में दो ब्लास्ट (Blast) हो गए। यह पुश्तैनी मकान करीब 100 साल पुराना था। घर में आग लगने से करीब 25 लाख का नुकसान (Loss) हुआ है। हादसा जिला कुल्लू के बजौरा के पास पेश आया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भरत वैद्य निवासी बजौरा अपनी पत्नी रैना वैद्य के साथ कमरे में सोए थे। इस दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें कुछ जलने की बदबू आई। जिसके बाद उन्होंने उठकर देखा तो साथ वाले कमरे में आग लगी थी। यह भी पढ़ें: Kangra: हाई वोल्टेज बिजली के टावर के नीचे मिला युवक का झुलसा शव शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन विभाग (fire department) को भी सूचित किया गया था। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। आग ने रसोईघर को भी जला दिया। रसोई में रखे दो सिलेंडरों में ब्लास्ट (Cylinder Blast) होने

हिमाचल: शक्तिपीठों में कल से गूजेंगे जयकारे, मां के दर्शन सहित गर्भ गृह तक जा पाएंगे श्रद्धालु

धर्मशाला। हिमाचल के शक्तिपीठों में तीन माह बाद कल से जयकारे की गूंज सुनाई देगी। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पहली जुलाई से कांगड़ा (Kangra) सहित पूरे प्रदेश के मंदिरों (Temples) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। अब श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे। यही नहीं श्रद्धालु गर्भ गृह तक जाकर दर्शन भी कर सकेंगे। हालांकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। मंदिरों के कपाट खुलने से जहां देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने का मौका मिलेगा, वहीं मंदिरों के बाहर लगने वाली दुकानों (Shops) में भी रौनक लौटेगी। मंदिरों के आसपास समान बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले दुकानदार काफी समय से मंदी की मार झेल रहे थे। कल यानी पहली जुलाई से इनके चेहरे पर भी रौनक लौट आएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: शक्तिपीठों में कल से गूजेंगे जयकारे, मां के दर्शन सहित गर्भ गृह तक जा पाएंगे श्रद्धालु बता दें कि इससे पहले कोविड-19 कर्फ्यू (Covid-19 Curfew) के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश करना वर्जित कर दिया गय

केलांग से दिल्ली के लिए शुरू होगी वोल्वो सहित दो बसें, मनाली से चंद्रताल को दौड़ेगी बस

केलांग। हिमाचल के जनजातीय जिला में पर्यटन (Tourist) विकास के अलावा स्थानीय लोगों को परिवहन की नई सुविधाएं मिलने वाली हैं। पथ परिवहन निगम 3 जुलाई को अपनी दो बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है। डीसी नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया कि पथ परिवहन निगम 3 जुलाई को केलांग से दिल्ली (Keylong to Delhi) के लिए अपनी वोल्वो (Volvo) बस सेवा शुरू करेगा। इस बस सेवा के शुरू होने से बाहरी राज्यों से लाहुल घाटी में आने वाले पर्यटकों को वोल्वो बस में आधुनिक और आरामदायक परिवहन सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 3 जुलाई को ही मनाली (Manali) से चंद्रताल के लिए भी बस सेवा शुरू होगी। यह भी पढ़ें: पहली जुलाई से 317 बसें क्रास करेंगी हिमाचल का बार्डर, एचआरटीसी ने कसी कमर बता दें कि समुद्र तल से 14100 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस रमणीय नैसर्गिक झील तक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा पर्यटकों (Tourist) के लिए बेहद सस्ती आवागमन की सुविधा देगी। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिले के लिए वोल्वो बस सेवा का उपलब्ध होना पर्यटन परिदृश्य के लिए नए आयाम लेकर आएगा। उन्होंने ये भी बताया कि लाहुल और स्पिति घाटी के स्थानीय लोगों को पर

HP Weather Update: भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं, यह रहेगी गति

शिमला। हिमाचल (Himachal) में कल से मौसम (Weather) करवट बदल सकता है और लोगों को पसीना निकालने वाली गर्मी से निजात मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की आज की अपडेट के अनुसार कल से पूरे हिमाचल में ही मौसम बिगड़ने का अनुमान है। 6 जुलाई तक मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे। कल से चार जुलाई तक हिमाचल के 10 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। यह येलो अलर्ट शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी व चंबा, सोलन व सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए जारी हुआ है। उक्त जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain), गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (Gusty Winds) चलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। वहीं, लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, मंडी कुल्लू के उपरी क्षेत्र के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं हुई है। पर उक्त क्षेत्रों में एक से 6 जुलाई तक बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। यह भी पढ़ें: HP Weather: भारी बारिश के लिए अलर्ट, इस दिन से रंग दिखाएगा मौसम  

लोगों को हो रहा पछतावा तो क्या अब धूमल लड़ेंगे अगला चुनाव- जानिए

हमीरपुर। हिमाचल (Himachal) में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) चुनाव हार गए थे। उन्हें उनके ही शिष्य राजेंद्र राणा ने हराया था। इस हार के बाद प्रेम कुमार धूमल का तीसरी बार सीएम बनने का सपना टूट गया था और हिमाचल बीजेपी की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ था। आखिर सुजानपुर के लोगों ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को क्यों नकारा यह तो जनता ही बता सकती है पर अब लोगों को अपनी इस गलती के लिए पछतावा हो रहा है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के निवास समीरपुर में पहुंचे लोगों का कहना है। यह भी पढ़ें: जयराम बोले- न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी का कार्यकाल हिमाचल के इतिहास में होगा दर्ज बता दें कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान समीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत भेरड़ा के दर्जनभर परिवार पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मिलकर बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। शा

Kangra: हाई वोल्टेज बिजली के टावर के नीचे मिला युवक का झुलसा शव

नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के कांगड़ा (Kangra) जिला के उपमंडल नूरपुर के तहत जसूर के नजदीक सिनेमाहाल में एक युवक का शव हाई वोल्टेज बिजली के टावर (High Voltage Electric Tower) के नीचे जली हुई अवस्था में मिला है। आज सुबह कुछ लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक राहुल (20) पुत्र लेख राज निवासी भलून निवासी तहसील नूरपुर का रहने वाला है। युवक घर मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब सब्जी मंडी जसूर (Vegetable Market Jassur) के लिए निकला था, यहां वह आमों की भराई का काम करता था। हो सकता है कि इस दौरान उक्त युवक सिनेमाहाल में उस हाई वोल्टेज टावर के पास आ गया होगा, यहां उसने अपने जूते खोले। साथ में मोबाइल (Mobile) और पर्स भी नीचे रखा और फिर उक्त टावर पर चढ़ गया। जैसे ही उक्त युवक आधे टावर पर चढ़ा था तो हाई वोल्टेज तारों ने उसे अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। पर मामले का पूरी तरह से खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकता है। यह भी पढ़ें: Himachal : चढ़ाई पर बैक ह

Himachal : चढ़ाई पर बैक होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर गई जान

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक ट्रैक्टर के पलटने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में हुआ है। यहां मिट्टी से भरा ट्रैक्टर (Tractor) अचानक से पलट गया था। मृतक चालक (Driver) की पहचान राजीव कुमार पुत्र अमर चंद निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: चोरी-छिपे श्रीखंड यात्रा पर निकले 6 युवक, ग्लेशियर में गिरने से एक की मौत मिली जानकारी के अनुसार राजीव कुमार अपने ट्रैक्टर में मिट्टी भरकर जा रहा था। दोबड़ की चढ़ाई में ट्रैक्टर बैक हो गया और करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे आने से राजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चले कि राजीव कुमार एक निजी ठेकेदार के पास काम करता था और किसी सड़क निर्माण के लिए मैटीरियल ले कर जा रहा था। राजीव कुमार के दो बच्चे है। थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने कहा कि पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर ऊना क्षेत्रीय अस्पताल (Una

महंगाई के खिलाफ हमीरपुर में सीटू लाल, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

हमीरपुर। महंगाई के खिलाफ हमीरपुर बाजार में सीटू कार्यकर्ताओं (CITU Workers) ने आज धरना प्रदर्शन किया। हमीरपुर बाजार में सीटू कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर सीटू राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह की अगुवाई में लोगों ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन (Protest) किया और डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि जल्द महंगाई पर लगाम लगाई जाए ताकि आम लोगों की परेशानियां दूर हो सकें। यह भी पढ़ें: शिमला जिप बैठक में हंगामा, कार्टन दाम को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस सदस्य     सीटू पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ने कहा कि आज के समय में पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol and Diesel Prices) में बेहताशा वृद्धि हो चुकी है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है, लेकिन सरकार को जनता की परवाह तक नहीं हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि महंगाई को कम करें और पेट्रोल-डीजल के एक्साइज को कम करें तो डिपुओं में राशन की कीमतो

धर्मशाला के हाथों से फिसले T20 वर्ल्ड कप के मैच, अब HPCA की है कुछ और प्लानिंग

ऊना। वैश्विक महामारी कोविड-19 का यह असर है कि भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच भारत से छिन कर यूएई में चले गए हैं, इसके साथ ही धर्मशाला में क्रिकेट मैच होने का सपना टूट गया है। गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भारत में 8 बड़े क्रिकेट स्टेडियमों को चिन्हित किया गया था जिनमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने थे। लेकिन, अब महामारी के चलते सभी मैच भारत से बाहर आयोजित करने का फैसला बीसीसीआई द्वारा लिया गया है। इतना ही नहीं इसी साल आयोजित आईपीएल के शेष 31 मैचों को भी बीसीसीआई द्वारा यूएई में ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि भारत से सभी मैच छिन जाने की अवस्था में यहां के क्रिकेट प्रेमियों को काफी धक्का लगा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) का दावा है कि यदि इंटरनेशनल नहीं तो घरेलू मैचों के आयोजन को लेकर जल्द उचित कदम उठाए जा सकते हैं। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा का कहना है कि प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट की संस्था राजस्व इकट्ठा करने की बजा

चोरी-छिपे श्रीखंड यात्रा पर निकले 6 युवक, ग्लेशियर में गिरने से एक की मौत

कुल्लू। श्रीखंड यात्रा (Shrikhand Yatra) पर यूं तो रोक लगाई गई है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छिपे यात्रा पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे कर लोग खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ ही प्रशासन को भी परेशान कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सामने आय़ा है। 25 जून को 6 युवक श्रीखंड यात्रा के लिए निकले थे जिनमें से एक दिल्ली निवासी की मौत की खबर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। बाकी पांच युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। ये भी पढे़ं – नहीं रहे बजंतरी आंदोलन के सूत्रधार लवण ठाकुर, आईजीएमसी में तोड़ा दम जानकारी के अनुसार रोहड़ू निवासी आयुष कुमार, अक्षित कुमार, आनी निवासी अरुण, चौपाल निवासी सुनील और दिल्ली निवासी तरुण और जय ने निरमंड के पास गाड़ी पार्क कर दी थी और यहां से यात्रा पर निकल गए थे। पार्वती बाग में तरुण (25) ग्लेशियर में गिर गया और उसमें फंस गया। रात भर ठंड में फंसे होने के कारण युवक ने यहीं दम तोड़ दिया। बाकी युवकों ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी तो रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू करने के साथ

नहीं रहे बजंतरी आंदोलन के सूत्रधार लवण ठाकुर, आईजीएमसी में तोड़ा दम

मंडी। देवभूमि की देव संस्कृति में अपना अहम योगदान देने वाले बजंतरियों को उनका उनका हक दिलाने वाले लवण ठाकुर (Lavan Thakur) अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह शिमला में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। लवण ठाकुर 56 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि करीब दो सप्ताह से लवण ठाकुर आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में उपचाराधीन थे। आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से मंडी जिला सहित पूरे प्रदेश में देव समाज से जुड़े लोगों और रंगकर्मियों में शोक की लहर देखने को मिल रही है। ये भी पढे़ं – बीजेपी ने शिमला में चलाया विशेष अभियान, महान विभूतियों की प्रतिमाओं की कर रहे सफाई बजंतरियों को दिलाया था उनका हक देवी-देवताओं के साथ वाद्य यंत्र बजाने वालों को उनका हक दिलाने में लवण ठाकुर ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। मंडी और कुल्लू जिला के बजंतरियों को आज शिवरात्रि और दशहरा महोत्सव के दौरान प्रशासन की तरफ से जो नजराना मिलता है वो लवण ठाकुर द्वारा चलाए गए आंदोलन की ही देन है। उन्होंने मंडी और कुल्लू में आंदोलन करके देव समाज के साथ जुड़े इस वर्ग को उनका हक दिलाया थ

बीजेपी ने शिमला में चलाया विशेष अभियान, महान विभूतियों की प्रतिमाओं की कर रहे सफाई

शिमला। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज शिमला नगर निगम के अंतर्गत स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं की सफाई का विशेष अभियान ( Special Campaign) चलाया है। यह निर्देश बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जिला शिमला की बैठक जो कि पीटरहॉफ में हुई थी उसमें जारी किए थे। इसी के तहत आज रिज (Ridge) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई। इस अभियान में बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मेहता, बीजेपी सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, बीजेपी कोषाध्यक्ष संजय सूद, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, मंडल महामंत्री गगन लखनपाल, विभूति डडवाल, सुदीप, जगजीत सिंह राजा, हितेश शर्मा, अनिता सूद, चंद्रशेखर, युवा मोर्चा से अजय चौहान, तरुण राणा, रमा, अंजना शर्मा, राहुल, सत्य प्रकाश, श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे। ये भी पढे़ं – ऊना में व्यवसायी पर आधी रात को चलाई गोलियां, यहां पढ़ें पूरा मामला इससे पहले में अटल बिहारी वाजपेयी, भीम राव अंबेडकर एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं की सफाई हो चुकी है। बीजेपी जिला शिमला (BJP District Shimla) के अध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि जिस प्रकार से आज महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई

ऊना में व्यवसायी पर आधी रात को चलाई गोलियां, यहां पढ़ें पूरा मामला

ऊना। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के बयान के चंद घंटों के बाद ही ऊना में रात के अंधेरे में गोली चलने का मामला सामने आया है। नगर परिषद संतोखगढ़ के वार्ड नंबर आठ की न्यू कालोनी में रात्रि 12:30 बजे के करीब व्यवसायी संजीव वर्मा पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला (Deadly Attack) किया है। संजीव वर्मा का कहना है कि वह अपने नए बन रहे मकान के पास बनाई गई शेड में सो रहा था। आधी रात को बाहर से खिड़की से किसी ने फायर किया और उनकी आंख खुल गई। इस के बाद संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसधारी रिवॉल्वर से जवाबी फायरिंग (Firing) की। इसके बाद बाहर से एक और फायर हुआ। इस के बाद फायर करने वाले मौके से भाग गए। उन्‍होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गहनता से छानबीन की। चौकी इंचार्ज राम लाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्‍द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस मामले में अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है। ये भी पढे़ं – शिमला के रिज पर हथियारों से लैस घूम रहे सेना के जवान, जानने को पढ़ें…   बता दें कि संजीव वर्मा ने