कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में वन निगम के डिपो में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई। यह आग निरमंड खंड के बघीरी में वन निगम के स्पेन डिपो में लगी थी। जिसमें करीब एक हजार स्लीपर जलकर राख हो गए। इनकी कीमत 12 लाख 71 हजार रुपये बताई जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट के फेंकने से लगी होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगाजी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने वन मंडल के डिपो (Forest Corporation Depot ) में आग लगी देखी। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस का दी। सूखी लकड़ियां होने के कारण आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचलः कांगड़ा में बिल्डिंग में लगी आग, बिजली के मीटरों वाला पैनल जलकर राख वन विभाग के अनुसार डिपो में साल के पेड़ के स्लीपर तैयार कर इन्हें यहां से बद्दी भेजा जाता है। जहां पर इन स्लीपरों की आक्शन होती है। इसके अलावा निरमंड (Nirmand) के बाकि जगहों के स्पेन में लकड़ियां सुरक्षित रखी गई हैं। हर महीने इनकी नीलामी की जाती...