Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

हिमाचल: वन निगम के डिपो में लगी आग, लाखों की लकड़ी जल कर हुई राख

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में वन निगम के डिपो में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई। यह आग निरमंड खंड के बघीरी में वन निगम के स्पेन डिपो में लगी थी। जिसमें करीब एक हजार स्लीपर जलकर राख हो गए। इनकी कीमत 12 लाख 71 हजार रुपये बताई जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट के फेंकने से लगी होगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगाजी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने वन मंडल के डिपो (Forest Corporation Depot ) में आग लगी देखी। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस का दी। सूखी लकड़ियां होने के कारण आग ने देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचलः कांगड़ा में बिल्डिंग में लगी आग, बिजली के मीटरों वाला पैनल जलकर राख वन विभाग के अनुसार डिपो में साल के पेड़ के स्लीपर तैयार कर इन्हें यहां से बद्दी भेजा जाता है। जहां पर इन स्लीपरों की आक्शन होती है। इसके अलावा निरमंड (Nirmand) के बाकि जगहों के स्पेन में लकड़ि‍यां सुरक्षित रखी गई हैं। हर महीने इनकी नीलामी की जाती...

आम करेगा मालामाल: पेड़ों पर आया बौर दे रहा संकेत, इस बार होगी बंपर फसल

ऊना। इस बार आम की फसल के बंपर होने की उम्मीद है। आम के पेड़ों पर आया बौर इसी ओर इशारा कर रहा है कि इस बार बागवानों को फसल मालामाल करने वाली है। हालांकि अभी भी मौसम पर काफी कुछ निर्भर करेगा। यदि ओलावृष्टि और आंधी से बचाव रहा तो आम की फसल बागवानों को मालामाल करने के साथ मैंगो लवर्स के लिए भी कई सौगातें लेकर आएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में आम की फसल का ऑफ़ सीज़न रहा था। संभवत इस बार सीजन के ऑन होने की संभावनाएं पहले ही जता दी गई थी। यह भी पढ़ें- हिमाचल की बेटी ने चमकाया नाम, तान्या ने पहना मिस इंडिया नॉर्थ जोन का ताज जिला ऊना में आम के पेड़ों पर आया इस बार का बौर अच्छी फसल के संकेत दे रहा है। जिसे देखते हुए एक तरफ जहां किसानों और बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं दूसरी ओर बंपर फसल की उम्मीदें भी जताई जा रही हैं। जिला ऊना की बात की जाये तो मैदानी इलाका होने के चलते जहां आम की बड़े स्तर पर खेती होती है और जिला ऊना में लगने वाले आम की पंजाब में काफी मांग रहती है। जिला में करीब 2200 से 2300 हेक्टेयर भूमि पर आम की फसल की पैदावार होती है। जिला ऊना में आम की प्रमुख किस्मों में दशहरी, लंगड़ा,...

हिमाचल में सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाल करेगी कांग्रेसः शुक्ला

शिमला। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित किया जाएगा। शिमला में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान शुक्ला ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार की नीतियों को वापस लाना चाहिये। बीजेपी पर महंगाई, बेरोजगारी को लेकर राजीव शुक्ला ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में आज ऐसा कोई नहीं जो इनके अत्याचारों से प्रताड़ित नहीं है। हिमाचल सरकार ने आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारियों का भी उत्पीड़न किया है। रसोई गैस और पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों ने देश में बेतहाशा मुद्रा स्फीति बढ़ाई है। बढ़ती महंगाई के चलते लोगों का जीना हराम हो गया है। बागवानों की परेशानियों पर सरकार खामोश है। खाद स्प्रे ऑयल की प्रदेश में आपूर्ति नहीं हो रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में बदल दिए ये वाले अधिकारी-देखें पूरी लिस्ट   इससे पहले प्रदेश की राजधानी शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राजीव शुक्ला ...

हिमाचल में बदल दिए ये वाले अधिकारी-देखें पूरी लिस्ट

शिमला। अभियोजन विभाग में संयुक्त निदेशक कुलवीर सिंह चौहान सहित कुल 15 के तबादले किए गए हैं। तबादलों की पूरी लिस्ट चेक करें,एक क्लिक पर   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post हिमाचल में बदल दिए ये वाले अधिकारी-देखें पूरी लिस्ट appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/YgGOLF3 via IFTTT

हिमाचल: चंबा-जोत मार्ग पर खाई में गिरी कार , एक की मौत दूसरा अस्पताल में

चंबा। हिमाचल में हादसों का दौर जारी है, खास तौर पर चंबा जिले में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान गवां रहे हैं। पुलिस थाना चंबा के तहत चंबा-जोत मार्ग पर खजियार मोड़ (तलाई) के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। हादसे का पता चलते हा स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: घास उतारते पेड़ से गिरने से युवक की मौत, शटरिंग उतारते ऊपर से गिरा मजदूर जानकारी के अनुसार चंबा-जोत मार्ग पर कार (एचपी-48बी-0282) में सवार हो कर काजू राम पुत्र छांगा राम निवासी गांव घ्राण बेही डाकघर बसोदन व मदन लाल पुत्र रफलू राम निवासी गांव घ्राण बेही डाकघर बसोदन जा रहे थे। इस दौरान जब कार खजियार मोड़ के समीप पहुंची तो गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया साथ ही अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही समय के बाद पुलिस की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई तथा बचाव क...

हिमाचलः स्कूल का दर्जा मिडल से प्राइमरी करने पर भड़के लोग, प्रशासन को दी धमकी

बिलासपुर। एनटीपीसी ( NTPC) के सहयोग से कार्यरत डीएवी पब्लिक स्कूल जमथल ( DAV Public School Jamthal) का दर्जा मिडल से प्राइमरी किए जाने को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने पिछले दिनों इस मसले पर आमरण अनशन भी किया था और एनटीपीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन खत्म किया था लेकिन आश्वासन की अवधि बीतने के बाद भी स्कूल को मिडल ना किए जाने से खफा जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन ( District Administration)को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है और यदि इस अवधि में उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी है। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य समेत 9 कांग्रेसियों पर FIR,तिरंगा यात्रा के दौरान किया धारा 144 का उल्लंघन जमथल ग्राम पंचायत के उपप्रधान शशिपाल, बीडीसी सदस्य अशोक कुमार और महिला मंडल प्रधान सरोज कुमारी व सुरेश कुमार आदि ने कहा कि 29 जून 2021 को जमथल डीएवी स्कूल को मिडल का दर्जा दिया गया था, जिसके बारे में एनटीपीसी द्वारा छठी कक्षा को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर शुरू करने की सहमति प्रदान की गई थी। इस स्कूल में 130 के लगभग विद्यार्थी अध्ययनर...

हिमाचल में बिजली की नई दरें लागू, घरेलू उपभोक्ताओं पर कितना पड़ेगा असर, जानें यहां

शिमला। हिमाचल (Himachal) के लोगों को लगातार तीसरे साल भी बिजली की दरों में राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Himachal Pradesh Electricity Regulatory Commission) ने बुधवार को वर्ष 2022-23 के लिए बिजली की नई दरें (New Electricity Rates) तय कर दी हैं। इंडस्ट्री के लिए बिजली की दरों को लगातार तीसरे साल भी नहीं बढ़ाया गया है। घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी (Subsidy) के तौर पर सरकार वहन करेगी। घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं, प्रदेश में रक्षा बलों द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखते हुए राज्य के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों (Defense Installations) से घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: बिजली के बिल आम आदमी की जेब पर बोझ डालने को तैयार इससे पहले थोक दरों पर शुल्क (Fee) लिया जाता था। वहीं, डिफेंस केंटोनमेंट एरिया में चल रहे कमर्शियल प्रतिष्ठानों से वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जाएगा। गो सेवा आयोग से पंजीकृत गो सदन और गो अभ्यारणों से 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले घरेलू दरों पर शुल्क लिया जाता था...

टिकट को लेकर AAP ने किया बड़ा ऐलान, इस फार्मूले से टूट सकते हैं कइयों के सपने

मंडी। चुनावी साल के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो रहे कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को लेकर प्रदेश प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह ने कहा कि जरूरी नहीं पार्टी में शामिल सभी नेताओं को टिकट (Ticket) मिले। सर्वे व छवि के आधार पर टिकट मिलेंगे। टिकट पर अंतिम निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। आप को बड़े चेहरों की जरूरत नहीं है। आम आदमी ही पार्टी के लिए बड़ा चेहरा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi) व पंजाब में कभी दो राजनीतिक दल ही हुआ करते थे। हिमाचल (Himachal) की तरह दोनों राज्यों में बीजेपी व कांग्रेस के नेता तीसरे विकल्प को सिरे से नकारते थे। दोनों राज्यों के लोगों ने बीजेपी व कांग्रेस (Congress) को नकार आप को तीसरे विकल्प के रूप में चुना। यह भी पढ़ें- विक्रमादित्य समेत 9 कांग्रेसियों पर FIR,तिरंगा यात्रा के दौरान किया धारा 144 का उल्लंघन हिमाचल में भी दोनों दलों के नेता गलतफहमी न पालें। झाडू जब चलता है तो बीजेपी (BJP) व कांग्रेस कुछ नहीं देखता, वह सिर्फ सफाई करता है। प्रदेश की जनता ने भी इस बार बदलाव का मन बना लिया है। जनता की मांग पर छह अप्रैल को मंड...

हिमाचलः स्कूटी स्किड होने से घायल बुजुर्ग ने पीजीआई ले जाते तोड़ा दम

ऊना। हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। सदर थाना ऊना के तहत अजनौली के समीप स्कूटी स्किड होने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुदेश कुमार पुत्र गुज्जरमल निवासी अजनौली के रूप में हुई। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः पहले धमाका फिर लगी बिजली के ट्रांसफार्मर में आग, एक घर भी आया चपेट में जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सुदेश कुमार निवासी अजनौली स्कूटी पर सवार होकर फाटक के समीप से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक स्कूटी स्किड हुई और बुजुर्ग से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते हुए सुदेश कुमार की मौत हो गई। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post हिमाचलः स्कूटी स्किड होने से घायल बुजुर्ग ने पीजीआई ले जाते तोड़ा दम appeared first on Himachal...

विक्रमादित्य समेत 9 कांग्रेसियों पर FIR,तिरंगा यात्रा के दौरान किया धारा 144 का उल्लंघन

सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी भरे संदेशों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के दौरान रिज पर नारेबाजी करने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह , युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर सहित नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धारा-144 तोड़कर रिज मैदान पर तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने जिनके खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की है उनमें विधायक विक्रमादित्य सिंह, युकां के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, राहुल मेहरा, विरेंद्र बाश्टू, अमित ठाकुर, राहुल चौहान, दिनेश चोपड़ा, दीपक खुराना शामिल है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 143 व 188 के तहत मामला भी दर्ज किया है। यह भी पढ़ें- शिमलाः एक किमी लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, विक्रमादित्य बोले- धमकियों का करारा जवाब देंगे पुलिस शिकायत के अनुसार सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका। सीटीओ के आगे धारा-144 लगी होने के कारण नारेबाजी करना प्रतिबंधित है। लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बात को अनस...

हिमाचलः पहले धमाका फिर लगी बिजली के ट्रांसफार्मर में आग, एक घर भी आया चपेट में

जोगिंदर नगर में बिजली विभाग के स्विचयार्ड में आज सुबह धमाके के साथ अचानक आग लग गई। आग लगने से यहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस अग्निकांड में बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ और एक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। इस दौरान एक घर भी आग की चपेट में आया है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: विदेश भेजने के नाम पर की थी ठगी, तीन आरोपियों को तीन-तीन साल की मिली सजा जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर शहर के रेलवे स्टेशन के नजदीक बिजली विभाग के डिवीजन कार्यालय के साथ लगते स्विचयार्ड में पहले जोरदार धमाका हुआ और फिर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बिजली विभाग के सहायक अभियंता शिव कुमार ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की पुष्टि की है। दमकल विभाग के प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। मकान मालिक रितेश भारद्वाज ने बताया उनके मकान को भी आग से नुकसान पहुंचा है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post हिमाचलः पहले धमाका फिर लगी बिजली ...

कांग्रेस ने घर-घर शराब बेच कर भी प्रदेश का करवाया घाटा, मुकेश अग्निहोत्री सबसे बड़ा माफिया

हमीरपुर। बीजेपी (BJP) के दो बड़े नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष को घेरते हुए जमकर आरोप लगाए हैं। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Panchayati Raj Minister Virender Kanwar) ने मुकेश अग्निहोत्री को कमजोर याददाश्त वाला बताया है तो वहीं सतपाल सत्ती (Satpal Satti) ने उन्हें ही सबसे बड़ा माफिया करार दिया हैं। हमीरपुर भरनांग गांव में पंचायत भवन का शिलान्यास करने पहुंचे मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) की यादशत कमजोर होती जा रही है। उन्हें यह भी याद नहीं, हिमाचल में घर-घर शराब बेचने के लिए कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान होम डिलीवरी (Home Delivery) तक शुरू कर दी थी। इसके शराब कॉरपोरेशन के माध्यम से बेचने की कवायद शुरू की गई थी तथा प्रदेश के इतिहास (History) में पहली बार आबकारी नीति से प्रदेश को घाटा हुआ था। मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए कहा कि यह किसको लाभ पहंुचाने के लिए किया गया] यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी नीति के कारण प्रदेश को 17 प्रतिशत से अधिक लाभ होगा। यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहो...

हिमाचल: जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर किया जानलेवा हमला, आई गंभीर चोटें

जोगेंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला में जमीनी विवाद (Land Dispute) को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। ग्रामीणों के हमले से पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए हैं। मामला मंडी (Mandi) जिला के जोगेंद्रनगर उपमंडल के नेरी के चिमंणु गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जमीनी विवाद निपटाने के लिए पहुंचे पुलिस थाना जोगेंद्रनगर की टीम पर जमकर पत्थर बरसाये, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट पहुंची हैं। दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जमीनी विवाद में दो भाईयों ने छोटे भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार जानकारी के अनुसार उपमंडल के नेरी के चिमंणु गांव में जमीनी विवाद को काबू करने के लिए पुलिस थाना जोगेंद्रनगर (Jogendranagar) की सभी चौकियों का पुलिस बल घटना सथल पर पहुंच गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के ...

राजन सुशांत बोले-हिमाचल आना है तो प्रदेश का हिस्सा लेकर आएं केजरीवाल व भगवंत मान

शिमला। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान 6 अप्रैल को हिमाचल के मंडी में रोड़ शो कर चुनावी ताल ठोकने आ रहे है। इससे पहले ही पूर्व सांसद व हिमाचल में आप के अध्यक्ष रहे डॉ राजन सुशांत ने दोनों सीएम को मंडी आने पर हिमाचल के हिस्सा लाने की मांग उठा दी है। हिमाचल रीजनल अलायंस के अध्यक्ष डॉ राजन सुशांत मीडिया से बातचीत के दौरान दो टूक कहा कि मंडी में दोनों नेताओं का स्वागत है लेकिन वे अपने साथ हिमाचल की बिजली पानी का हिस्सा भी साथ लेकर आएं। इस में बीबीएमबी से हिमाचल के 15 हज़ार करोड़ का हिस्सा व शानन प्रोजेक्ट का करोड़ों का हिस्सा शामिल है। अन्यथा कोई प्रतिक्रिया हो सकती है। यह भी पढ़ें- शिमलाः एक किमी लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, विक्रमादित्य बोले- धमकियों का करारा जवाब देंगे डॉ राजन सुशांत ने भगवंत मान को खलिस्तान व भिंडरावाले को लेकर में सतर्क रहने की सलाह दी। सुशांत ने कहा कि हिमाचल में खालिस्तान नहीं चलेगा। पंजाब में हिमाचल की गाड़ियों को रोका जा रहा है। सौहार्द माहौल को हवा देने की कोशिश ना करें अन्यथा बॉर्डर में प्रतिक्रिया हो सकती है। हिमाचल के लोग द...

शिमलाः एक किमी लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, विक्रमादित्य बोले- धमकियों का करारा जवाब देंगे

सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी भरे संदेशों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित शहर के अन्य लोग भी शामिल हुए। एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ यह यात्रा निकाली गई साथ ही चार सौ के करीब छोटे झंडे भी लोगों ने हाथों में थाम रखे थे। यह भी पढ़ें- 31 मार्च को दो साल पूरे करने वाले अनुबंध कर्मी व 4 साल वाले दैनिक वेतन भोगी होंगे नियमित विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी दल विशेष की नहीं है। कुछ लोग देश की एकता व अखंडता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है, यहां पर इस तरह की घटनाएं न तो घटित हुई हैं और न ही यहां के लोग ऐसा कुछ होने देंगे। यदि कोई धमकियां देगा तो उसका जवाब उसे दिया जाएगा। यह तिरंगा यात्रा इसका करारा जवाब है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में केवल भारत का तिरंगा झंडा ही फहराया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, ले...

31 मार्च को दो साल पूरे करने वाले अनुबंध कर्मी व 4 साल वाले दैनिक वेतन भोगी होंगे नियमित

हिमाचल के अनुबंध कर्मियों व दैनिक वेतन भोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने 31 मार्च, 2022 तक दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों के नियमितीकरण का आदेश जारी किया है। साथ ही 30 सितंबर, 2022 तक चार वर्ष का दैनिक वेतन भोगी कार्यकाल पूरा करने वाले भी नियमित होंगे। इसके साथ ही यह पद भी अब समाप्त हो जाएगा। यह भी पढ़ें- शिमला में पेट्रोल के दाम ने मारा शतक, डीजल 84.70 रुपए पर पहुंचा कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार वे दैनिक वेतन भोगी जो एक वर्ष में 240 दिन कार्य कर चुके हैं वो पात्र माने जाएंगे। सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत अनुबंध पर सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों का चरित्र प्रमाणपत्र सहित, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और पद रिक्त होना आवश्यक किया गया है। नियमितीकरण के बाद प्रदेश में किसी भी स्थान पर इन कर्मचारियों को तैनाती भी दी जाएगी। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post 31 मार्च को दो साल पूरे करने वाले अनुबंध कर्मी व 4 साल वाले दैनिक वेतन भोगी होंगे नियमित appeared first o...

शिमला में पेट्रोल के दाम ने मारा शतक, डीजल 84.70 रुपए पर पहुंचा

तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। आज एक बार फिर पेट्रोल व डीजल के दाम बड़े हैं। देश में पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक तो डीजल के दाम भी 67 से 75 पैसे तक बढ़े हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं। यह भी पढ़ें- हिमाचल: वाटर स्पोर्ट्स के ओपन टेंडर स्थानीय युवाओं के साथ धोखा, कांग्रेस ने दी ये चेतावनी हिमाचल की बात करें तो राजधानी शिमला में आज पेट्रोल ने शतक मारा है। शिमला में पेट्रोल 100.49 प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पिछले सप्ताह में सातवीं बार पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़े हैं। अब तक पेट्रोल-डीजल 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। दाम में हुई बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 99.41 से बढ़ कर 100.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है,जबकि डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 85 पैसे और 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। अब, यहां लोगों को पेट्रोल के लिए 115...

हिमाचलः खून से सनी मिली हमीरपुर से चोरी हुई बाइक, हैडलाइट के पास से एक चाकू भी बरामद

हमीरपुर। थाना क्षेत्र नादौन (Nadaun) के अंतर्गत नादौन-अंब मार्ग पर सड़क के किनारे खून से सनी एक बाइक (Bike) मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पल्सर बाइक सड़क के किनारे स्थित गैलेक्सी बार परिसर की एक दीवार के पीछे पार्क की गई थी। यहां रहने वाले एक प्रवासी मजदूर ने जब इसे वहां पर पार्क किया हुआ देखा तो उसके होश उड़ गए। बाइक की पीछे वाली नंबर प्लेट (Number Plate) गायब थी और पेट्रोल की टंकी के ऊपर काफी मात्रा में खून लगा हुआ था। इतना ही नहीं, गैलेक्सी बार परिसर के बाहर सड़क (Road) पर भी करीब 10 मीटर तक खून के धब्बे जमे हुए थे। यह भी पढ़ें-  ट्रैक्टर-बाइक टक्कर में युवक की मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया चक्का जाम बाइक की हैड लाइट के पास एक चाकू (Knife) भी बरामद किया गया है। यह देखकर प्रवासी शंभू ने तुरंत इसकी सूचना बार मालिक को दी। मालिक की सूचना पर एसआई शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस (Police) टीम ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लिया और साक्ष्य जुटाए। जांच करने पर पता चला कि यह बाइक 2 दिन पूर्व हमीरपुर (Hamirpur) से चोरी हुई थी। बाइक मालिक की पहचान मन...

हिमाचल में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने बोला हल्ला, निकाली रैलियां

शिमला। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Trade Unions) के आह्वान पर सोमवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रैली निकाली और अपना रोष जताया। प्रदेश भर में ट्रेड यूनियनों द्वारा किए गए प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के साथ-साथ मिड-डे मील वर्कर्स और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान ट्रेड यूनियन के नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर कामगार विरोधी होने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए 44 श्रम कानूनों को निरस्त कर डाला। जबकि चार लेबर कोड्स लागू कर श्रमिकों की आवाज को दबाने का काम किया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें-  Bharat Bandh: श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन, बैंक और उद्योगों पर लटके ताले ऊना में मोदी सरकार पर बोला हमला ऊना। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आज ऊना (Una) जिला मुख्यालय पर भी तमाम ट्रेड यूनियनों की स्थानीय इकाइयों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम ट्रेड...