Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

टेस्ट में माइंड ट्री स्कूल के स्टूडेंट्स रहे आगे

माइंड ट्री स्कूल के बच्चों ने असेसमेंट आॅफ स्कालेस्टिक स्किल थ्रू-एजूकेशनल टेस्टिंग (एसेट 2019-20) में शानदार प्रदर्शन किया है। एसेट अपनी तरह का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला बच्चों के शैक्षिक कौशल का एक बेंचमार्किंग टेस्ट है जिसके जरिए बच्चों में कंठस्थ करने की प्रवीणता के स्थान पर उनकी वैचारिक विद्वता को मापा जाता है। यह टेस्ट कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। हाल ही में एसेट 2019-20 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें माइंड ट्री स्कूल के बच्चों ने पिछले साल के मुकाबले में न सिर्फ अपने प्रदर्शन को बेहतर किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RuGBt5 via IFTTT

किसानों की उन्नति के लिए मशीनीकरण जरूरी : डॉ. बीएस ढिल्लों

किसानों की उन्नति के लिए मशीनीकरण जरूरी है। पंजाब व हरियाणा में देश की खाद्यान्नों की मांग को पूरा करने के लिए कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा दिए जाने से ही किसानों के हालात सुधरेंगे। देश की खाद्यान्नों की मांग को पूरा करने के लिए कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा दिए जाने पर बल दिया जा रहा है। उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी व कृषि मशीनीकरण के परिणाम स्वरूप वर्ष 1950-51 के मुकाबले खाद्यान्न और बागवानी फसलों की पैदावार में क्रमश 8 व 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन यह खाद्यान्नों की भविष्य की जरूरत के लिए पर्याप्त नहीं है। किसानों के लिए पहले तीन ‘म’- मानसून, मनी व मार्केट महत्वपूर्ण माने जाते थे लेकिन अब एक और ‘म’ यानि मशीनरी ने भी स्थान ले लिया है। यह बात पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ बी एस ढिल्लों ने कही। कृषि यांत्रिकी एवं मशीनरी पर तीन दिवसीय इंडिया एग्री प्रोग्रेस एक्सपो के अंतिम दिन के तकनीकी सेमिनार में किसानों व पंजाब व नेशनल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मेंबर्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि मशीनीकरण म...

प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

नादौन| एसडीएम ने यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों, समूहों, अच्छी प्रस्तुति देने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के मौके एसडीएम किरण भड़ाना आईएएस ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी,पार्षद शम्मी सोनी सहित, प्रिंसिपल विजय चौधरी, सुरेश ठाकुर, त्रिभन ठाकुर,अनीता ठाकुर,निशु जाट,ब्रहम दास सहित कई लोग उपस्थित रहे। वहीं डीएवी भड़ोली में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। ओपी सोंधी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। प्रिंसिपल सुरजीत कुमार राणा भी मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Nadaun News - progressive farmers honored from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vsjIxS via IFTTT

ओवरटेक करते ट्रक से टकराई एचआरटीसी की बस

एचआरटीसी के एक बस ड्राइवर की लापरवाही और जल्दबाजी सवारियों को महंगी पड़ी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गत रविवार शाम कैंचीमोड़ के पास मोड़ पर एक वाहन को ओवरटेक करते हुए एचआरटीसी की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 4 लोग घायल हो गए। बस का भी काफी नुकसान हुआ। दुर्घटना के बाद एनएच पर ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को स्वारघाट पीएचसी पहंुचाने के साथ ही जाम भी खुलवाया। एचआरटीसी की बस चंडीगढ़ से बस्सी (भोरंज) जा रही थी। स्वारघाट और गरामोड़ा के बीच बस ड्राइवर एक मोड़ पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान स्वारघाट से कीरतपुर की ओर जा रहा ट्रक सामने आ गया। हालांकि बस और ट्रक ड्राईवर ने गाड़ियों को आपस में टकराने से बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क पर तिरछी हो गई। इससे एनएच पर यातायात बाधित हो गया। सौभाग्य से बस व ट्रक में जोरदार टक्कर होने के बावजूद जानी नुकसान होने से बच गया। घायलों में दाबला (घुमारवीं) का सीताराम, डैहर (सुंदरनगर) का जोगलराम, जेजवीं (भोरंज) ...

टनल के साथ जुड़ा रहे रोहतांग का नाम:रवि

मनाली | लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि रोहतांग शब्द न केवल लाहुल के लोगों की भावना से जुड़ा हुआ है बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व मानचित्र पर भी अपना नाम स्थापित कर चुका है। इसिलए टनल से रोहतांग का नाम जुड़ा रहे। पर्यटन की दृष्टि से भी रोहतांग विश्व मानचित्र पर अपना नाम स्थापित कर चुका है। लाहुल घाटी में भी पर्यटक रोहतांग के नाम से ही पहुंचते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Zu5on via IFTTT

कुल्लू पुलिस ने 12 दिनों बाद फरार कैदी को धरा

कुल्लू जिला के जेल से फरार हुए कैदी खेम राज को पुलिस ने 12 दिन के बाद ब्यास नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। खेम राज 15 जनवरी को सुबह कुल्लू जेल से फरार हो गया था। उसके बाद जेल वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की थी। लिहाजा अब पुलिस को मामले में सफलता मिली है एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फरार कैदी हेमराज को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। खेमराज ने पूछताछ में बताया कि 12 दिन ऊंची पहाड़ियों में डोगरी के बीच गुजारे हैं। इस दौरान खेम राज खराहल घाटी की ऊंची पहाड़ी माहूटी नाग और बिजली महादेव में रहा। बिस्कुट और पानी से ही दिन गुजारे हैं। इसके बाद जब खेम राज की तबीयत खराब होने के बाद उसने भुंतर में दोस्त से सहयोग मांगा अौर उसके पास भुंतर जा रहा था और ब्यास नदी के किनारे पैदल चल रहे खेमराज को पीरडी के पास पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि खेमराज को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौर रहे खेमराज वर्ष 2016 में मनाली में हुए विदेशी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं ...

17 ग्राम हेरोईन के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कुल्लू| जिला कुल्लू पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन लोगों को हेराईन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो मामलों में 17 ग्राम हेराईन बरामद की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पहले मामले में भुंतर पुलिस ने बजौरा चैकपोस्ट पर चैकिंग के दौरान 10 ग्राम हेराईन के साथ अरूण शर्मा पुत्र रमेश शर्मा अप्पर सुलतानपुर निवासी, दुर्गादास पुत्र भाग सिंह लोरन कुल्लू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों एचपी 33डी 4444 नम्बर के वाहन में सफर कर रहे थे। जबकि दूसरे मामले में कुल्लू पुलिस ने सरबरी बाजार में चैकिंग के दौरान गुप्त राम पुत्र बहादरू राम माहुचैहड पूईद को 7 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37xmYX1 via IFTTT

पुरुष में मनाली के निखिल, महिला वर्ग में पलचान की विपाशा फर्स्ट

मनाली (कुल्लू) | सोलंगनाला स्की ढलान पर राज्य स्तरीय स्नो बोर्ड और स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन समारोह की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान एवं सम्बन्धित खेल विभाग मनाली के डायरेक्टर कर्नल नीरज राणा ने की और साहसिक खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल बांटे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग जूनियर जॉइंट्स सलालम में प्रथम स्थान मनाली के निखिल ठाकुर ने सोने का तमगा, सोलंग के अभिषेक ठाकुर ने रजत और बुरुआ के विनय व्यास को कांस्य पदक मिला। जूनियर के ही महिला वर्ग में पलचान की विपाशा ठाकुर सोना, रूवाड़ की अंकिता ने रजत पदक हासिल किया। सलालम के लड़कों के प्रतियोगिता में मनाली के निखिल ठाकुर ने सोना, सोलंग के अभिषेक ने रजत और नारकंडा के उज्वल नेगी ने कांस्य पदक जीता। जाइंट्स सलालम जूनियर 2 पुरूष वर्ग में मनाली के प्रणव ठाकुर को सोना, रूवाड़ के कीर्ति किशन और मनाली के सुमित महंत ने कांस्य पदक जीता। क्रॉस कंट्री मुकाबले के पुरुष वर्ग में रूवाड़ के खूबराम ने सोने का पदक हासिल किया। वहीं कोठी के टिकम राम ने रजत तथा बुरुआ के हीरालाल ने कांस्य पदक जीता।क्रॉस कंट्र...

सुधारीकरण के चलते सड़क यातायात के लिए रहेगी बंद

हमीरपुर | जिले के तूतड़ू से कांगू सडक़ का सुधारीकरण कार्य होगा। इस दौरान 27 जनवरी से 12 फरवरी तक यह सड़क यातायात के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि इस दौरान यातायात को रंगस-भूंपल-भट्ठा-कांगू सड़क तथा रंगस-जोल सप्पड़-नेरी, सरेड़ी-कांगू सड़क पर परिवर्तित किया गया है। वहीं पुतड़ियाल चौक से जंक्शन प्वांइट तक लाहड़ रतियां सड़क का सुधारीकरण चल रहा है। इस दौरान यातायात को लाहड़ से रतियां, रंगस, रैल बड़ा सड़क, रंगस व सासन के बीच तथा सासन से पुतड़ियाल सड़क पर परिवर्तित किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O60KUh via IFTTT

बस में ही होंगे रेट डिस्प्ले, ढाबा आने से पहले तय कर सकेंगे खाने की डिश

हिमाचल परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बसों के भीतर बैठ कर ही निगम के चिन्हित ढाबों में मिलने वाले भोजन के रेट की जानकारी मिल सकेगी। इन ढाबों पर पिछले लंबे समय से महंगे दामों पर खाना खाने को मजबूर यात्रियों को आर्थिक नुकसान झेलने पर विवश होना पड़ता रहा है। आखिर अब प्रदेश सरकार ने उनकी इस भारी समस्या को देखते हुए बसों के भीतर ही इन चिह्नित ढाबों पर मिलने वाले खाने का रेट डिस्प्ले करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद बसों पर बाकायदा ड्राइवर के पीछे शीशे पर सरकार की और से तय किए गए रेट को डिस्पले करने का कार्य शुरु हो गया है। भास्कर ने इन ढाबों पर ढाबा मालिकों की मनमानी को लेकर समाचार प्रकाशित किए थे और लोगों की इस समस्या को उठाया था। अब सरकार चेती है और इन ढाबों पर शिकंजा कसने को लेकर जरुर पहल हुई है लेकिन यह घरातल पर कितनी कामयाब होती है यह तो आने वाले समय पर ही पता चल सकेगा। जो रेट लिस्ट बसों में लगाई गई है वह ऑडनरी व दूसरी बसों में हैं। इस पहल से लोगों को राहत जरूर मिलेगी। सुविधा यदि कहीं ज्यादा की हुई वसूली तो कर सकेंगे सीधा रिपोर्ट, होगी कार्रवाई ...

धोखाधड़ी मामले के तार जुड़े हैं दूसरे राज्य के गिरोह से, पुलिस के निशाने पर आए दो और लोग, आरोपी महिला आज होगी कोर्ट में पेश

बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दर्जन भर लोगों से 51 लाख हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस को जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है। इस कारनामे के तार बाहरी राज्य के साथ जुड़े हुए हैं। इस मामले में बाहरी राज्य के दो लोग पुलिस जांच में निशाने पर आए हैं। जल्द ही इन दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। मामले में पकड़ी गई महिला सपना रानी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भोरंज इलाके से संबंध रखने वाली सपना रानी को हमीरपुर पुलिस ने 25 जनवरी को शिमला में गिरफ्तार किया था। महिला के खिलाफ भोरंज थाने में मामला दर्ज है। शिकायत में कहा गया है कि उसने ₹51 लाख की धोखाधड़ी एक दर्जन लोगों से करके उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। रिमांड में पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इस मामले को लेकर तार बाहरी राज्य के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसा भी लग रहा है कि उक्त महिला को उन्होंने मोहरा बनाकर आगे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का यह कारनामा अंजाम दिया। हमीरपुर में एक साथ इतने लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का यह पहला बडा मामला है। सपना ने लोगों से जो लाखों रुपए लिए थे उ...

घायलों को बचाने वाले सात युवा सम्मानित

टौणीदेवी| बीते दिनों टौणी देवी के पास कार दुर्घटना में घायलों को बचाने में मदद करने वाले सात युवाओं को सम्मानित किया गया। हमीरपुर में गणतंत्र दिवस पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इनमें नवनीत चौहान, आशु, कुलदीप हैप्पी, दिनेश, मनोज, मुकेश व रणजीत सिंह शामिल रहे। वहीं टौणी देवी ब्लाॅक में बारीं पंचायत की आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता वीरेंद्रा कुमारी, तहसील स्तर पर टौणी देवी तहसील के सिसवां के पटवारी आशीष कौशल और दिम्मी के पटवारी राजेश कुमार को सम्मानित किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38FS7r6 via IFTTT

वॉलीबाल में अवाहदेवी की टीम रही विजेता

भरेड़ी| बडैहर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतिथि रमेश चंद डोगरा व राज कुमार डोगरा ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल महल व भुक्कड़-ए की टीम के बीच हुआ, जिसमें महल टीम विजेता रही। द्वितीय सेमीफाइनल हमीरपुर व अवाहदेवी टीम के बीच खेला गया, जिसमें अवाहदेवी की टीम विजेता रही। फाइनल महल व अवाहदेवी की टीम के बीच खेला गया, जिसमें महल की टीम ने शुरुआती दोनों सेट जीत लिया, उसके बाद अवाहदेवी की टीम ने भी अगले दोनों सेट जीत लिए। पांचवें सेट में संघर्ष पूर्ण मुकाबले में अवाहदेवी विजयी रहा। इस टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 6,100 रुपए व ट्राॅफी और उपविजेता टीम को 4,100 नगद व ट्राॅफी से सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन उधोराम व संजीव कुमार की यादगार में करवाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hamirpur News - avahadevi39s team was winner in volleyball from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30YeJ3H via IFTTT

झंडा खरीदने के लिए लोगों से चंदा जमा करेगी एनएसयूआई

हमीरपुर| बाल सीनियर सेकंडरी खेल मैदान में 3 साल पहले शहीदों की याद में एक मंच बनाकर उस पर विशाल साइज का एक तिरंगा झंडा लगाया गया था। लेकिन पिछले 6 माह से यह झंडा वहां लगे पोल से गायब है। प्रशासन आज तक इस झंडे को लगाने की जहमत नहीं उठा पाया है। एनएसयूआई शहीदों के इस अपमान को सहन नहीं करेगी। झंडा लगाने के लिए संगठन लोगों से चंदा जमा करके इसे डीसी को सौंपेगा ताकि जल्द से जल्द वहां झंडा लगाया जा सके। यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कही। टोनी ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शहीदों की याद में तिरंगा झंडे का मंच बनाया था। लेकिन अफसोस है कि अब तक करीब पांच-छह बार यहां लगा झंडा फट चुका है। बार-बार झंडा क्यों फट रहा है इसकी क्वालिटी में कहीं न कहीं खामी है। दूसरे जिलों में भी इसी तर्ज पर झंडे लगाए गए हैं लेकिन वहां ऐसी शिकायतें नहीं है। हमीरपुर में ही बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है दो बार डीसी को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपकर झंडा लगाने की मांग की गई। लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read...

योगासन खेल प्रतियोगिता का हुअा अायोजन

हमीरपुर | योग सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आर्य समाज मंदिर हमीरपुर में जिला स्तरीय योगा आसन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भारत स्वाभिमान के प्रांत प्रभारी लक्ष्मी दत्त शर्मा मौजूद रहे। जानकारी देते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य डीआर वर्मा ने बताया कि इसमें जिला के विभिन्न स्कूलों से 9 से 14 वर्ष वर्ग के लड़के वह लड़कियां 15 से 25 वर्ष के युवा युवतियां के बीच प्रतियोगिता करवाई गई। 9 से 14 वर्ष वर्ग में बालकों के वर्ग में ध्रुव शर्मा प्रथम, लड़कियों के वर्ग में अनमोल ठाकुर और 15 से 25 वर्ष युवाओं के वर्ग में गौरव प्रथम युवतियों के वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम रही। सामूहिक वर्ग बालिकाओं में हिम गुरुकुल स्कूल लदरौर प्रथम और लड़कों के वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर घंगोटा अव्वल रहे। इस मौके पर नरेश गौतम, रमेश ठाकुर, गांधी राम, प्यार चंद, कमलजीत शर्मा, नीलम शर्मा, सुभाष शर्मा, बलदेव, राजेश करण सिंह भी मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vqhbUN via IFTTT

तपालधार को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने मांगी रिपोर्टः डोगरा

जिले की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत तपालधार गांव में सड़क निर्माण का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। पीएमओ ने इस मामले पर गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार से इसकीर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से रिपोर्ट तलब करने पर सरकार के लोक निर्माण विभाग के मुख्य सचिव ने विभाग के चीफ इंजीनियर शिमला को पत्र भेजा है और उसकी एक प्रति एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा को भी भेजी है। उनका कहना है कि तपालधार गांव के लिए सड़क बनने से पहले ही कुछ लोग घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं। उनकी और से इस गांव के लिए सड़क सुविधा का मसला उठाए जाने के बाद सरकार ने आनन-फानन में सड़क बनाने के लिए हामी भरी थी। अब कुछ विरोधियों को यह रास नहीं आ रहा है और वह सड़क निर्माण में कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर रोड़े अटकाने के प्रयास कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TX9mjM via IFTTT

उद्योग मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को किया सम्मानित

तकनीकी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पर लगभग 27 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। संस्थान में दक्षता उन्नयन पाठ्यक्रम शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। यह बात यहां गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए उद्योग श्रम एवं रोजगार व तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ने कही। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें राम लाल शर्मा, प्रेमी देवी , शीला देवी, मनसा देवी, दुर्गी देवी, तुलसी देवी, कौशल्या देवी व दित्तो देवी शामिल हैं। मंत्री ने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अशोक कुमार, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार व संजय कुमार, संजीव कुमार, संजीव कुमार, चुनी लाल, त्रिलोक चंद, संजय कुमार, राकेश कुमार, अंकुश परमार, रणवीर सिंह, रविंद्र कुमार, कामिनी देवी, सुनील नड्डा, शकुंतला देवी, कुमारी साक्षी, रीता कुमारी, राजकुमारी, प्रधान अंजू बाला, सरोज कुमारी, सिमरो शर्मा, सीमा देवी, किरण शर्मा, नीलम कुमारी व अश्वनी कुमार सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके विधायक नरेंद्र ठाकुर, विजय अग्निहोत्री, बलदेव शर्मा, राकेश ठाकुर, चंदूलाल ...

स्वच्छता में बनाल स्कूल रहा जिला स्तर पर अव्वल

हमीरपुर| स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना की घोषणा कर दी गई है। जिला स्तरीय पुरस्कार हाई स्कूल बनाल, मिडिल स्कूल बकारटी तथा प्राइमरी स्कूल पलवीं को 50-50 हजार रुपए की राशि के लिए चयनित किया गया है। खंड स्तर पर प्राइमरी स्कूल परोल प्रथम व दारीं दूसरे, मिडिल स्कूल दारीं प्रथम, सीनियर सेकंडरी स्कूल बजरोल प्रथम व कक्कड़ दूसरे स्थान पर रहे। भोरंज ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल धमरोल प्रथम व खतरवाड़ दूसरे, सीसे भरेड़ी पहले व अमरोह दूसरे, बिझड़ी ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल देसां कोदरा पहले व फगोटी दूसरे, मिडिल स्कूल नैन पहले व कैड़ा बाग दूसरे, सीसे स्कूल समताना पहले व घंगोट दूसरे, हमीरपुर ब्लॉक मे प्राइमरी स्कूल बारी फरनोल पहले व नडियाणा-सडियाणा दूसरे, मिडिल स्कूल नेरी प्रथम व खग्गल दूसरे, हाई स्कूल बारी प्रथम व मझोग सुल्तानी दूसरे, नादौन ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल मंझियार पहले व बंदेहड़ा दूसरे, मिडिल स्कूल बंदोहड़ा पहले व किटपल दूसरे, हाई स्कूल मझेली पहले व जस्सी दूसरे तथा सुजानपुर ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल निहारी पहले व री दूसरे, मिडिल स्कूल री पहले व टिहरी दूसरे तथा सीनियर...

देश को हानि पहुंचाने वालों को आईना दिखाएं

हमीरपुर| सीनियर सेकंडरी स्कूल दरब्यार में गणतंत्र दिवस व वार्षिक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया। धूमल ने हिमाचल के वीर शहीदों को याद किया। उन्होंने सौरभ कालिया, विक्रम बत्रा व सुधीर वालिया की गौरव गाथा स्टूडेंट्स को सुनाई और सभी का आह्ववान किया कि सभी मिल कर संविधान के नाम पर देश को हानि पहुंचा रहे लोगो को आईना दिखाएं, जो देश का नहीं हो सकता वह कभी भी किसी का नहीं हो सकता। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Hamirpur News - show the mirror to those who harm the country from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gsdv7t via IFTTT

बकारटी स्कूल ने पाया पहला स्थान

हमीरपुर| मिडल स्कूल बकारटी ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत स्वच्छता को लेकर पहला स्थान पाया है। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने यहां बीते दिन गणतंत्र दिवस के मौके स्कूल को 50 हजार की राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर हेडमास्टर देशराज चौधरी, टीचर्स मीना कुमारी, देशराज शर्मा, सुनीता चौपड़ा, वीना देवी ने यह चैके प्राप्त किया। चौधरी ने कहा कि यह राशि स्कूल के उत्थान के लिए ही खर्च की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RUcdat via IFTTT

बाहरी राज्यों से पहुंच रहा दूध भी पीने लायक नहीं, जांच में खुलासा

बाहरी राज्यों से यहां पहुंच रहा कुछ कंपनियों का दूध पीने लायक नहीं है, इससे सेहत भी बिगड़ सकती है। इस बात का खुलासा फूड एवं सेफ्टी विभाग की ओर से भरे इन दूध के सैंपलों की जांच रिपोर्ट में हुआ है। हैरान करने बाली बात तो इन रिपोर्टमें यह है कि मीठापन देने के लिए दूध में चीनी की मात्रा भी पाई गई है, जबकि जो सेहत के लिए जरुरी है, वह फैट की मात्रा ही कम है। दूध के तीन सैंपल सबस्टैंडर्ड पाए गए हैं। अब जांच रिपोर्टपहुंचते ही विभाग ने उक्त कंपनियों को नोटिस जारी करने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग की टीम ने यहां से सैंपल हालांकि नवंबर महीने के बाद भरे थे, जिनकी जांच रिपोर्ट कंडाघाट लैब से यहां 27 जनवरी को पहुंची है। यही नहीं टीम ने जो यहां खुले तौर पर बेचा जा रहा पनीर का सैंपल भरा था, वह भी जांच में फेल पाया गया है। यह पाया गया रिपोर्ट में ः सुपर अल्ट्रा मिल्क का दूध जो जिला फूड एवं सेफ्टी अधिकारी मधुबाला की अगुवाई में टीम ने भरा था, उसमें फैट कम और चीनी ज्यादा, काऊ मिल्क कामधेनू के सैंपल में चीनी की मात्रा ज्यादा, बिट्‌टा फुल क्रीम मिल्क के दूध जांच रिपोर्ट में चीनी की मात्रा ज्यादा औ...

बाईपास शॉर्टकट रोड की बदलेगी हालत, एक किमी सड़क पर लगेंगी पैवर टाइल्स

शहर की मेन सडक के बंद होने पर लोगों के लिए आरटीओ दफ्तर के नजदीक से डाइवर्ट होने वाली आवाजाही की वैकल्पिक सड़क की हालत जल्द ही बदलेगी। पीडब्ल्यूडी सड़क को बेहतर बनाने के लिए इस पर पैवर टाइल्स लगाएगी। सालों बाद इस सड़क की सुध लेने की विभाग ने जहमत उठाई है। वैकल्पिक और शॉर्टकट सड़क होने के बावजूद इसकी हालत पिछले काफी समय से खस्ता चल रही है। पैचवर्क भी यहां लोगों को ज्यादा राहत नहीं देते रहे हैं अब सड़क नए सिरे से बनाई जाएगी। आरटीओ दफ्तर से लेकर बाईपास सड़क तक करीब एक किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पैवर टाइल्स लगाने की योजना तैयार की गई है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मार्च के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। गौडा इलाके लोगों को इसका काफी फायदा होगा। इस पर करीब ₹25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जब भी शहर की मेन सड़क भोटा चौक से आगे बंद होती है तो इसी वैकल्पिक सड़क से लोग बाईपास सड़क से मिलकर आवाजाही करते हैं। इस सड़क की हालत शुरू से ही काफी खराब रही है। पैचवर्क से थोड़ा बहुत मेंटेनेंस होती रही लेकिन अब इसे बेहतर बनाया जाएगा ताकि यह वैकल्पिक शॉर्टकट सड़क लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा दे ...

राम लोक चौधरी बने स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की कमान सौंपी

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक सुंदरनगर में आयोजित हुई। इस मौके पर यूनियन की नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। चुनावों का आयोजन पूूूर्व प्रधान प्यारे लाल कश्यप की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी में बतौर अध्यक्ष राम लोक चौधरी को चुना गया। कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष जीवन सिंह, प्रधान कृष्ण चंद्र, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण चंद, उपप्रधान मंडलीय मंडल धर्मशाला मस्तराम, शिमला के पंकज चौहान, हमीरपुर के राम कुमार, मंडी के रतनलाल, महासचिव जसवंत सिंह, सहसचिव प्रताप चंद्र वर्मा, संजय कुमार व बलराम कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव हरिराम सैनी व प्रकाश चंद्र, लेखा पर्यवेक्षक देवेंद्र भारद्वाज व ओम प्रकाश को चुना गया। बतौर मुख्य सलाहकार प्यारेलाल कश्यप, शरीफ मोहम्मद और यशपाल, कानूनी सलाहकार विक्रम ठाकुर, अमरीश राणा, विनोद कुमार, कार्यकारिणी में सुरेश कुमार, रोशन लाल, पवन मेहता, दिलबाग सिंह, सुरेश, सुरेश चंद्र, सुनील दत्त, रमेश कुमार, निशांत कुमार, अंकुश, प्रकाश, केशव राम और मीडिया व प्रेस सचिव, पवन कुमार और गौरव कुमार व बतौर सदस्य ओम प्रकाश, ...

धर्मग्रंथ विवाद में रवीना टंडन और फराह खान के बाद भारती सिंह हाईकोर्ट ने दी राहत

चंडीगढ़/अमृतसर . बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर व फिल्‍म निर्माता फराह खान के बाद अब कॉमेडियन भारती सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिली है। इससे पहले गुरुवार को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रवीना टंडन और फराह खान के खिलाफ कार्रवाई पर राेक लगाई थी। दोनों के बाद अब हाईकोर्ट ने पुलिस को भारती सिंह के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में फराह खान की तरफ से भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा गया था। यह शब्द पवित्र धार्मिक ग्रंथ से लिया गया था। भारती इसका मतलब नहीं जानती थी। उन्होंने अपनी तरफ से ही इसका मतलब बताते हुए इसका मजाक उड़ाया। रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में शामिल हुईं थी और उन्हें मजाक उड़ाने से नहीं रोका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कॉमेडियन भारती सिंह from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vjmw02 via IFTTT

पत्नी को छत से नीचे धकेला, महिला की टांग में दो फ्रैक्चर आए, बोली- कैरेक्टर पर शक करता है पति

पिंजौर. यहां पति ने पत्नी को छत से नीचे धकेल दिया। इससे महिला की टांग में दो फ्रैक्चर आए हैं। उसने पिंजौर थाने में पति के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सोनिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति लज्जा राम उसके कैरेक्टर पर शक करता है। वह उसके साथ अक्सर मारपीट भी करता रहता है। पिछले कई दिनों से उसने काम पर जाना भी छोड़ दिया है। वह खुद कामकाज कर घर का खर्च चला रही है। उसने जब पति को काम करने को कहा, तो उसने फिर मारपीट की। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। महिला का कहना है कि वह पुलिस के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसी बीच पति ने दोबारा उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस पहुंचती उससे पहले ही उसने उसे छत से धक्का दे दिया। महिला के मुताबिक उसने पुलिस में पति की दोबारा शिकायत की, तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हो सकी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today महिला ने पुलिस को बताया- पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। फाइल फोटो from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TYaMdO via IFTTT

सीटीयूू की लाॅन्ग रूट बसों में अब आॅनलाइन टिकट बुकिंग, 10 दिन पहले या 1 घंटा पहले बिना एक्सट्रा चार्जेज के होगी सीट रिजर्व

चंडीगढ़. पिछले करीब दो साल से सीटीयू की लाॅन्ग रूटपर जाने वाली बसों की आॅनलाइन रिजर्वेशन किए जाने का प्रपोजल चल रहा था। लेकिन अब प्रशासन ने इस सिस्टम को लाॅन्च कर दिया है। अब सीटीयू की बसों में लाॅन्ग रूट की बसों में ट्रैवल करने वाले लोगों को आॅनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल पाएगी। सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट डाॅ. अजय सिंगला ने इस सर्विस को शुरू किया। इसके साथ ही लोग अब सीटीयू मुसाफिर मोबाइल एप के जरिए सीटीयू की लाॅन्ग रूट में जाने वाली बस को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। यानि बस उस वक्त कहां ट्रैवल कर रही है, इसकी जानकारी मोबाइल एप पर ही मिल जाएगी। एेसे करवा सकते हैं आॅनलाइन रिजर्वेशन: ctuonline.chd.gov.in और सीटीयू मुसाफिर एप के जरिए लोग टिकट बुक करवा सकते हैं। रिजर्वेशन के लिए कोई एक्सट्रा चार्जेज नहीं लगेंगे । एसबीआई एमओपीएस पेमेंट गेटवे के जरिए यहां से आॅनलाइन पेमेंट होगी। कितने दिन पहले करवाएं बुक :10 दिन पहले या फिर जिस दिन या जिस वक्त बस चलेगी उससे 1 घंटा पहले आप टिकट बुक करवा सकते हैं। इस एप को ईमेल और एसएमएस गेटवे के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे टिकट बुकिंग कंफर्मेशन ...

श्री गुरु नानक देव जी की फिलाॅस्फी पर अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस 1 फरवरी से, सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े करेंगे उद्घाटन

चंडीगढ़. शहर में श्री गुरु नानक देव जी की फिलाॅस्फी पर पीयू के जिमनेजियम हॉल में अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस 1 फरवरी से होने जा रही है।इसे पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वेंप्रकाशोत्सव के मौके परआयोजित किया जा रहा है। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन एडवोकेट हरप्रीत सिंह बराड़ ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी की फिलाॅस्फी तथा मौजूदा समय में उनके प्रभाव विषय पर करवाई जा रही इस दो दिवसीय काॅन्फ्रेंस का उद्घाटन भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़ेसुबह 11 बजे करेंगे। दूसरे दिन का समागम 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे यूनिवर्सिटी के लॉ भवन में होगा। उद्घाटन समारोह के मौके पर यूके बेस्ड प्रोफेसर निक्की गुनिन्द्र कौर सिंह की लिखी किताब ‘द फास्ट सिख- दी लाइफ एंड लीजेंसी आफ गुरु नानक’ रिलीज होगी। इसके बाद सेशन के मुख्यातिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्याकांत होंगे, जबकि उसकी अध्यक्षता इंग्लैंड से आए जस्टिस चीमा करेंगे। काॅन्फ्रेंस में 5 सेशन करवाए जाएंगे, जिनमें 118 लॉ कालेजों से आए विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के अलावा अन्य डेलीगेट भी भाग लेंगे। यूके, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, म...