Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

Sirmaur : राजगढ़ में देवदार के पेड़ पर चली कुल्हाड़ी, सात नग बरामद

राजगढ़। उपमंडल में देवदार का एक पेड़ (Deodar Tree) काटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्राधिकारी श्यामदत्त की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में वन परिक्षेत्राधिकारी  ने बताया कि गश्त के दौरान वन रक्षक संदीप व माली सोहन लाल को हलोनी पुल के साथ लगते जंगल में देवदार का एक पेड़ कटा हुआ बरामद हुआ। जिसकी कीमत 56092 रुपये है। यह भी पढ़ें: Kullu : जिया में सरिया चोरी कर रहे जीजा-साला धरे, पहले भी कई चोरियों में रहे हैं संलिप्त मौके से लकड़ी गायब थी। तलाशी के दौरान लकड़ी हलोनी गांव में चिंरजी लाल के नए मकान के पास बरामद हुई। जहां सात नग बरामद किए गए। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर (SP Sirmaur) डॉ. केसी शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group    The post Sirmaur : राजगढ़ म...

Kullu : जिया में सरिया चोरी कर रहे जीजा-साला धरे, पहले भी कई चोरियों में रहे हैं संलिप्त

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में सरिया चोरी करने के आरोप में पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों ने जिया में निर्माणाधीन मकान के पास से सरिया (Saria) चोरी किया था। बता दें कि 29 जनवरी की रात को हाथिथान के राजू जिनके घर का निर्माण कार्य जिया पुल के पास चल रहा था। वहां से दो लोगों ने रात के करीब 3 बजे बाहर पड़े सरिया के बंडल को उठा कर गाड़ी पिकअप में ले जाने की कोशिश की थी। सरिया की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। राजू ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस की। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी को सरिया के साथ बरामद कर लिया और देर रात को ही एक आरोपी यादव पुत्र लाल चंद निवासी सेवबाग कुल्लू उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साला बताए जा रहे हैं और चोरी को संयुक्त रूप से अंजाम देते हैं। यह भी पढ़ें: Paonta sahib : नामी कंपनी का मार्का लगाकर नकली Spare Parts बेचने पर तीन के खिलाफ केस बताया जा रहा है कि दूसरे आरोपी चंद्रमणि पुत्र केशव राम निवासी भूलंग मौहल उम्र 40 वर्ष ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए...

#HP_Corona : आज 42 केस और 32 ठीक, 3 की मृत्यु- 390 एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 42 मामले सामने आए हैं। वहीं, 32 कोरोना में ठीक हुए हैं। आज तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला में 68, ऊना (Una) में 80 और सोलन में 59 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,536 पहुंच गया है। अभी 390 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 56,163 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 967 है। यह भी पढ़ें: Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित     किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक मंडी में सबसे अधिक 21 मामले आए हैं। सोलन (Solan) में आठ, शिमला में 6, कांगड़ा में तीन, सिरमौर में 2 और किन्नौर व ऊना में एक-एक मामला आया है। सिरमौर के 8, कांगड़ा (Kangra) के 6, मंडी के चार, किन्नौर के तीन, हमीरपुर, सोलन, लाहुल स्पीति व ऊना के दो-दो, बिलासपुर, चंबा और शिमला का एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी     आज 2,878 सैंपल में से 2,791 नेगेटिव...

Himachal : विभागों में खाली चालकों के पद भरने के लिए सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

कुल्लू। हिमाचल के विभिन्न विभागों में खाली चल रहे चालकों के पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके अलावा चालक परिचालकों के ग्रेड पे को बढ़ाने का मुद्दा भी प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ कुल्लू (Himachal Pradesh State Semi-Driver Operator FederationKullu) खंड के नवनियुक्त अध्यक्ष मस्त राम ने कही। रविवार को कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय में हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्धराजकीय चालक परिचालक महासंघ ने कुल्लू खंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे कुल्लू खंड की कमान जल शक्ति विभाग में तैनात चालक मस्त राम (Driver Mast ram) को सौंपी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुनकर विभाग में तैनात बुध राम को बनाया गया। जबकि महासचिव के पद पर लोक निर्माण विभाग में तैनात प्रीतम चंद को बनाया। उपाध्यक्ष के पद पर पशुपालन विभाग में तैनात चालक मोहर सिंह, मुख्य सलाहकार जलशक्ति विभाग के चालक विजय कुमार को-ऑप्ररेटिव विभाग के रोहित कुमार को बनाया गया। यह भी पढ़ें: Himachal Job: मल्टीनेशनल कंपनी सीधे interview से भरेगी 64 पद, इस दिन होंगे साक्...

Big Breaking: कांगड़ा जिला परिषद की सरदारी को लेकर बड़ी अपडेट- कांग्रेस का ऐलान

धर्मशाला। कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए साख का सवाल बन गया है। साख का सवाल बनना भी लाजिमी है, क्योंकि कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा जिला है। काफी हद तक सत्ता का रास्ता कांगड़ा किले से होकर ही गुजरता है। एक तरफ जहां बीजेपी सदस्य संख्या के अनुसार कांगड़ा जिला परिषद पर कब्जे का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी अध्यक्ष (President) और उपाध्यक्ष (Vice President) पद पर प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि परिणाम चाहें जो भी हो, लेकिन वह प्रत्याशी जरूर खड़े करेंगे। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कड़ी निगरानी के बीच धर्मशाला में डट गए हैं। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वन मंत्री राकेश पठानिया और त्रिलोक कपूर की निगरानी में शीला रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरे हैं तो वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सिद्धबाड़ी के एक होटल में रूके हुए हैं। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी हैं। यह भी पढ़ें: #Kangra जिला परिषद अध्यक्ष औ...

Black Sunday: हिमाचल में 15 ने तोड़ा दम, सिरमौर में मजदूर पर गिरा पिघला लोहा

हिमाचल अभी अभी। हिमाचल (Himachal) में आज ब्लैक संडे रहा है। हिमाचल में आज विभिन्न हादसों , कोरोना और बीमारी आदि के चलते दो आर्मी जवानों सहित 14 लोगों की जान गई है। शिमला (Shimla) जिला में सड़क हादसों में तीन की जान गई है। एक ने कोरोना के चलते अंतिम सांस ली है। मंडी में सड़क हादसे में एक और बीमारी के चलते एक सूबेदार ने दम तोड़ा है। सिरमौर में हादसों के कारण एक फौजी सहित दो की जान चली गई। ऊना में सड़क हादसे में एक और कोरोना के चलते एक ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में सड़क हादसे में एक की जान गई है। वहीं, सोलन (Solan) में कोरोना के चलते एक की मृत्यु हुई है। हमीरपुर के नादौन की जलाड़ी पंचायत में एक 23 वर्षीय युवती ने रविवार को अपने घर एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती एग्रीकल्चर में बीएससी कर रही थी। पुलिस मामले की छानबीन जारी है। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के चचोगा गांव में कोयले की अंगीठी की गैस से दम घुटने के कारण 13 साल के लड़के की मौत हो गई। घटना शनिवार रात की है। 13 वर्षीय आकाश पुत्र भाग सिंह निवासी गांव और डाकघर पधर, जिला मंडी सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह करीब दो-तीन मह...

Himachal: स्कूल खुलने से पहले टीचरों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी- अब 16 संक्रमित

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल में 41 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद अब 16 और शिक्षक (teachers) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक मामले भांबला के स्कूलों में सामने आए हैं। एसडीएम (SDM) सरकाघाट जफर इकबाल के अनुसार सभी शिक्षकों को होम आइसोलेट (Home isolate) कर दिया है। हालांकि शिक्षा विभाग ने बीते रोज सामने आए 41 मामलों के बाद सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल 7 फरवरी तक बंद कर दिए हैं। आज सामने आए मामलों में इनमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) भांबला के 8 मामले और प्राइमरी स्कूल बस्सी भांबला से चार मामले हैं। प्राइमरी स्कूल बन मगोह से एक मामला, सुलपुर स्कूल का एक मामला, खनोट स्कूल का एक मामला और जबोठ स्कूल का एक मामला है। यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी   शिक्षा विभाग (Education department) ने कोरोना मामले सामने आने के बाद उपमंडल सरकाघाट के सभी स्कूलों को 7 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि 7 फरवरी तक ऑनलाइन स्टडी जारी रहेग...

Himachal Job: मल्टीनेशनल कंपनी सीधे interview से भरेगी 64 पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार

सुंदरनगर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड (Himachal Pradesh, Manpower Associates Limited) 64 विभिन्न पद सीधे इंटरव्यू (interview) के माध्यम से भरेगी। इंटरव्यू 3 फरवरी, 2021 को सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 2.00 बजे तक मुख्य कार्यालय सुंदरनगर में होंगे। प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपने प्रमाणपत्रों के साथ इंटरव्यू में भाग ले सकता है। इंटरव्यू बीबीएमबी कॉलोनी नया बाजार नजदीक सिनेमा थिएटर सुंदरनगर (Sundernagar) मुख्य कार्यालय में लिए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा और एचआर ओपीएस अधिकारी विनोद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव ऑफिस वर्क के पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू में प्रदेश का कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, रोज...

Himachal: आइस क्लाइम्बिंग का ऐसा नजारा ना देखा होगा कभी, आप देखना चाहते तो करें क्लिक

केलांग। स्नो फेस्टिवल (Snow Festival) के चलते हिमाचल के जिला लाहुल- स्पीति में अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ठोलंग व उदयपुर में छोलो खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थानीय युवाओं ने केलांग के कमांडर नाला में ‘आइस क्लाइम्बिंग’ (Ice Climbing) का अभ्यास किया। ‘स्नो फेस्टिवल’ से घाटी में शीतकालीन साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलाश करने के लिए घाटी के पर्यटन व्यवसायियों के प्रयास से साहसिक पर्यटन को उभारने के लिए एक पर्वतारोही विशेषज्ञ टीम ‘आइस क्लाईबिंग’ की संभावनाओं को तलाशने के लिए लाहुल घाटी पहुंची है और घाटी में ‘आईस क्लाइम्बिंग’ की जगह चिन्हित कर रहे हैं। साथ ही ये लोग ‘आइस क्लाइम्बिंग’ कर के युवाओं को भी इस ओर व्यावसायिक तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: स्नो फेस्टिवल में देश दुनिया देखेगी Lahaul की कला-संस्कृति और त्यौहार, जाने क्या है प्लान विशेषज्ञ मानते हैं कि आइस क्लाइम्बिंग के जरिये लाहुल में ग्रामीण पर्यटन को संजीवनी मिलेगी। घाटी के भौगोलिक पृष्ठभूमि आइस क्लाइम्बिंग के साथ , आइस हॉकी, स्कीइंग स्लेजिंग, वि...

बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में Himachal अव्वल, देशभर में मिला पहला स्थान

शिमला। बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट (Biomedical Waste Management) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा हिमाचल प्रदेश को देशभर में प्रथम स्थान पर आंका गया है। प्रदेश को यह शीर्ष स्थान देश के विभिन्न राज्यों में किए गए तुलनात्मक मूल्यांकन के आधार पर मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्ज, 2016 के कार्यान्वयन के संबंध में यह तुलनात्मक मूल्यांकन किया गया है। सीपीसीबी (CPCB) द्वारा इस तुलनात्मक मूल्यांकन में देश के विभिन्न राज्यों व चंडीगढ़, दिल्ली, पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के समक्ष बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में हिमाचल प्रदेश का तुलनात्मक मूल्यांकन स्कोर कुल 24 में से सर्वाधिक स्कोर 21 रहा है। यह भी पढ़ें: #HP_Weather Update : सूखा गुजरा जनवरी, 58% कम हुई बारिश-...

Himachal : दो जवानों ने अस्पताल में तोड़ा दम, एक को सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई

शिलाई/जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के लिए रविवार का दिन हादसों भरा रहा। रविवार को जहां चार हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो सेना के जवानों ने भी दम तोड़ा है। इसमें एक जवान मंडी (Mandi) जिला के जोगिंद्रनगर का रहने वाला था, जिसने बीती रात को अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। जवान का आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूसरा जवान सिरमौर (Sirmaur) जिला के शिलाई का रहने वाला था। रविवार को आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में जवान की मृत्यु हुई है। यह भी पढ़ें: Shimla में हादसा : घूमने निकले नवदंपति ने तोड़ा दम, दो माह पहले ही हुई थी शादी बता दें कि शिलाई क्षेत्र का जवान कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आरआर-11 रेजिमेंट में तैनात जवान 25 वर्षीय बलबीर ठाकुर निवासी झकांडो (शिलाई) छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। 15 जनवरी को घर की तरफ जाते समय उनकी बाइक एनएच 707 पर खनार के समीप गहरी खाई में जा गिरी। बता दें कि हादसे की सूचना के बाद जवान को खाई में ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल...

Himachal में अब तक Corona के 9 केस, 32 ठीक- तीन की गई जान

शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 9 मामले सामने आए हैं। वहीं, 32 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला, सोलन (Solan) व ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। पिछले कल दो लोगों की मृत्यु हुई थी। कांगड़ा और ऊना (Una) में दो ने दम तोड़ा था। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,503 पहुंच गया है। अभी 357 एक्टिव केस हैं। अब तक 56,163 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 967 पहुंच गया है। यह भी पढ़ें: Himachal : एक सप्ताह बंद रहेंगे सरकाघाट उपमंडल के सभी स्कूल, आदेश जारी किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक शिमला में 5, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना और सोलन में एक-एक मामला आया है। सिरमौर के 8, कांगड़ा के 6, मंडी के 4, किन्नौर के तीन, हमीरपुर (Hamirpur), सोलन, लाहुल स्पीति व ऊना के दो-दो, बिलासपुर, चंबा (Chamba) और शिमला का एक-एक कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 2,317 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,035 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1,277 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 5 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंड...

#Birdflu : पौंग में 6 दिन में 21 प्रवासी पक्षी मिले मृत, अब तक का आंकड़ा 4,993 पहुंचा

धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला की पौंग (Pong Lake) झील में आज दो प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। यह पक्षी बार हेडिड गीज प्रजाति के हैं। यह पक्षी जवाली और रेंसर बीट में मृत मिले हैं। पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मृत्यु का कुल आंकड़ा 4993 पहुंच गया है। पिछले पांच दिन में 19 प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। तीन जनवरी को 2, 29 को तीन, 28 को 4, 27 और 26 जनवरी को 5-5 प्रवासी पक्षी मृत मिले थे। यह भी पढ़ें: #Birdflu: हिमाचल में बाहरी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर रोक एक सप्ताह बढ़ी बता दें कि पौंग झील में पिछले 33 दिन पहले प्रवासी पक्षियों के मृत मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। एकाएक बड़ी संख्या में पक्षी मृत पाए गए थे। मृत प्रवासी पक्षियों (Migratory Birds) के सैंपल जांच को जालंधर भेजे गए। जालंधर में पक्षियों में बर्ड फ्लू (#Birdflu) की संभावना जताई गई। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट के लिए पक्षियों के सैंपल बड़ी लैब भोपाल भेजे गए थे। भोपाल से पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajap...

राठौर का आरोप- BJP जनादेश की कर रही चोरी, सब देख रही प्रदेश की जनता

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पर प्रदेश में जनमत का अपमान और जनादेश के हरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रदेश में बीडीसी (BDC) व जिला परिषद में जोड़तोड़ कर उन लोगों को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में होने का दावा कर रही है। राठौर ने सीएम के उस दावे पर जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास बहुमत है तो वह जिला परिषद और बीडीसी बना लें पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी प्रदेश में जनादेश की चोरी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यह सबकुछ देख रही है। यह भी पढ़ें: राठौर की #jairam और कश्यप को चुनौती, बोले- जारी करें अधिकृत प्रत्याशियों की List राठौर ने कहा कि सीएम के गृह जिला मंडी में बीजेपी (BJP) हारी है। उन्होंने जोड़तोड़ कर वहां एक निर्दलीय को प्रलोभन देकर अध्यक्ष पद पर बिठाया है। उन्होंने कहा कि बीडीसी व जिला परिषद में जीत कर आए कांग्रेस के लोगों को डराया व धमकाया जा रहा है। सत्ता का दुरुपयोग कर अधिकारियों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। रा...

#HP_Weather Update : सूखा गुजरा जनवरी, 58% कम हुई बारिश- अब फरवरी पर नजर

शिमला। हिमाचल (Himachal) में इस माह इंद्र देव कुछ रूष्ट दिखें हैं। इस माह मेघ कम बरसे हैं। जनवरी 2021 के माह में सामान्य से भी कम बारिश (Rain) हुई है। इस महीने के दौरान हिमाचल में 37.6 फीसदी मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में करीब 58 फीसदी कम है। सभी जिलों जनवरी 2021 के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई है। हिमाचल में दो से सात जनवरी और 24 जनवरी को बारिश व बर्फबारी हुई है। प्रदेश में बाकी 23 दिन सूखे गुजरे हैं। इन दिनों में बारिश नहीं हुई है। इस माह अधिकतम बर्फबारी कल्पा में 71.0 सेमी और अधिकतम बारिश 46.0 मिमी घुमारवीं बिलासपुर (Ghumarwin Bilaspur) में दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें: Himachal में 5 फरवरी तक सताएगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी हिमाचल में इस माह कहां कितनी हुई बारिश पांच जनवरी को किन्नौर के भावानगर में 14.0 मिली, डलहौजी (Dalhousie) में 14.0 मिमी, सलूणी में 13.0 मिमी, जोगिंद्रनगर में 12.0 मिमी, ठियोग में 11.5 मिमी, जुब्बल में 11.5 मिमी, गमरूर में 10.4 और सुजानपुर टिहरा में 10.0 मिमी बारिश हुई। 6 जनवरी को घुमारवीं में 46.0, मनाली (Manali)...

Shimla में हादसा : घूमने निकले नवदंपति ने तोड़ा दम, दो माह पहले ही हुई थी शादी

शिमला सुंदरनगर। हिमाचल में रविवार का दिन हादसों भरा बीत रहा है। राजधानी शिमला (Shimla) में शादी के बाद घूमने आए नवदंपति हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दोनों की मौत हो गई है। वहीं जिला मंडी के सुंदरनगर में एक कार हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले रविवार सुबह ही दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हुई है। यह दोनों सड़क हादसे रविवार सुबह सामने आए थे। इसमें पहला हादसा शिमला के चौपाल में सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। वहीं दूसरा हादसा कांगड़ा (Kangra) जिला के जयसिंहपुर में सामने आया था, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई थी, और एक युवक गंभीर घायल हुआ है। यह भी पढ़ें: चौपाल में Car खाई में गिरी, जयसिंहपुर में टिप्पर से टकराई Bike, दो की गई जान-एक घायल राजधानी शिमला में पेश आया सड़क हादसा संकटमोचन में हुआ है। हादसे में नवदंपति (New Couple) की मौत हुई है। इनकी शादी अभी हाल ही में दो माह पहले हुई बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों समरहिल सांगटी के रहने वाले थे। मृतक व्यक्ति की पह...

Earthquake: कांगड़ा-चंबा में इस माह पांच बार डोली धरती, कितना खतरा- जानिए

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा और चंबा जिला में इस माह जनवरी में पांच बार भूकंप आ चुका है। दो जनवरी को चंबा में रात 9 बजक्र 45 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई थी। इसका केंद्र जमीन से 30 किलो मीटर था। इसके दो दिन बाद 5 जनवरी को चंबा (Chamba) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप दोपहर एक बजकर 09 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। तीव्रता 3.2 थी। 9 जनवरी को कांगड़ा (#Kangra) जिला के धर्मशाला (Dharamshala), पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप रात 8 बजकर 21 मिनट 50 सेकंड पर आया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र करेरी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। यह भी पढ़ें: #Delhi में भूकंप के झटके, 15 दिन में दूसरी बार हिली धरती जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 11 जनवरी को जोरदार भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई है। भूकंप इतना जोरदार था कि कांगड़ा और चंबा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप रात 7 बजकर 32 मिनट और 4 सेकंड प...

चौपाल में Car खाई में गिरी, जयसिंहपुर में टिप्पर से टकराई Bike, दो की गई जान-एक घायल

चौपाल/ जयसिंहपुर। हिमाचल में दो दर्दनाक सड़क हादसों (Road Accident) में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि इन हादसों में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पहला हादसा राजधानी शिमला (Shimla) के उपमंडल चौपाल में सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। वहीं दूसरा हादसा जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर में सामने आया है। यहां क्रिकेट खेलने बाइक पर जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दुसरा घायल हो गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: #Chamba में हादसाः खाई में गिरी Car, दो की गई जान-एक महिला घायल पहला हादसा राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल (Chopal) की तहसील देहा का है। रविवार सुबह एक कार कैलाश में अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान कार मालिक अमर जीत सिंह 36 गांव धाल्डी पोस्टऑफिस मुंडू के रूप में हुई है। कार (Car) के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस थान...