Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

दुलैहड़ गोलीकांड: रविंद्र सेठी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, मारपीट का बदला लेने आए थे आरोपी

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के दुलैहड़ में 12 सितंबर को रविंद्र कुमार सेठी (Ravindra Kumar Sethi) की गोली मार कर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस पूरे प्रखंड का पुलिस द्वारा पटाक्षेप भी कर दिया गया। शुक्रवार शाम पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने हत्याकांड (Murder Case) की पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मारपीट की एक पुरानी घटना का बदला लेने के लिए सभी आरोपी इस इलाके में आये थे। इसी दौरान इनकी रविंद्र कुमार उर्फ़ सेठी से कहासुनी हो गई जिसके बाद इन्होंने रविंद्र को मौत के घाट उतार दिया। रविंद्र कुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में से एक रशपाल उर्फ मनी के साथ अप्रैल 2022 में दुलैहड़ में ही मारपीट की घटना हुई थी। इसी मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने 11 सितंबर को भी इस इलाके की रेकी की थी और 12 सितंबर को चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर इसी इलाके में पहुंचे और इसी दौरान इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: रविंद्र सेठी हत्

हिमाचल: चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, पेड़ से टकराई बस कई घायल

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक निजी बस पेड़ से टकरा  (Tree) गई। इस हादसे में 10 के करीब यात्री घायल (Injured) हो गए। हादसे का कारण चालक को हार्ट अटैक (Heart Attack) आना बताया जा रहा है। हादसा दंरग में हुआ है। बस हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं चालक को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर (Palampur) से कांगड़ा जा रही बस दरंग में एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दस सवारियों को चोट पहुंची है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग- टौणी देवी में खाई में गिरी कारः एक शिक्षक की गई जान, दूसरा गंभीर बताया जा रहा है कि दरंग के पास अचानक निजी बस (Private Bus) के चालक को हार्ट अटैक आ गया। हालांकि चालक ने सूझबुझ दिखाते हुए बस की गति को नियंत्रित कर लिया और बेहोश होने से पहले बस को एक पेड़ से टकरा दिया। जिससे सवारियों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि अगर यह बस पेड़ से ना टकराई होती तो आगे दरंग बाजार में कोई बड़ा हादसा हो जाता। हादसे के तुरंत बाद बस चालक भोलू उम्र 50 निवासी शिल्ला को इलाज के लिए  मे

Exclusive: कांग्रेस फिर से चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों पर करेगी चर्चा-कुल 33 सीटों पर होगा दो को मंथन

पंकज कुमार/ नई दिल्ली। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बिठाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक दो अक्टूबर को होनी है। बैठक में अब 29 नहीं बल्कि 33 विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा होगी। इससे पहले कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में 39 नामों पर सहमति की बात कही गई थी,लेकिन उसमें भी चार नामों पर पेंच फंस गया है। इस हिसाब से अब 29 के साथ-साथ 4 उन विधानसभा क्षेत्रों पर भी स्क्रीनिंग कमेटी चर्चा करेगी,जो नाम पहले सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में तय बताए जा रहे थे। यानी अब 33 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों के नाम चर्चा की मेज पर होंगे। यह भी पढ़ें: Big Breaking: कांग्रेस प्रत्याशियों की एक ही सूची होगी जारी-इस पर बनी सहमति कहने का मतलब ये है कि 39 नहीं बल्कि 35 नाम तय है,बाकी बचे 33 पर चर्चा होनी है। इसके बाद अगर दो तारीख की स्क्रीनिंग में सहमति बनती है तो ये नाम आगे सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजे जाने हैं। सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक सात अक्टूबर क

ब्रेकिंग- टौणी देवी में खाई में गिरी कारः एक शिक्षक की गई जान, दूसरा गंभीर

जिला हमीरपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टौणी देवी के गवारड़ू में एक कार के खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत( Death) हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल( Injured) है। दो शिक्षक सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे की सड़क खराब होने के कारण हादसा हो गया। लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल नाबालिग से पड़ोसी ने ही कर डाला दुष्कर्म, धमकी भी दी आरोपी फरार जानकारी के अनुसार बमसन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुंजाह में कार्यरत दो शिक्षक कार में सवार हो कर आज सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। टौणी देवी के गवारड़ू के पास सड़क पर पड़े गड्डों से बचाने के चलते कार सीधे खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में मौलाना निवासी अश्वनी कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा शिक्षक जसवीर निवासी टौणी देवी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और घायल को उपचार के लिए तुरंत असप्ताल पहुंचाया। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लि

हिमाचल: रविंद्र सेठी हत्याकांड का मुख्य आरोपी 23 साल का युवक पंजाब से धरा

ऊना/फतेहपुर। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के दुलैहड़ के रविंद्र कुमार हत्याकांड मामले (Ravindra Sethi murder case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिला के तहत पड़ते हरियाणा थाना क्षेत्र के भुंगा गांव निवासी 23 वर्षीय जसवीर सिंह के रूप में की गई है। इसी के साथ रविंद्र कुमार के हत्याकांड मामले में कुल आरोपियों की संख्या 10 तक जा पहुंची है। बता दें कि 12 सितंबर की शाम को जसवीर और उसके तीन अन्य साथियों ने रविंद्र कुमार को उन्हीं के गांव में बीच सड़क गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के साथ.साथ पंजाब पुलिस का सहारा लेते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचने में सफलता हासिल की है। इसी मामले में मुख्य आरोपी जसवीर सिंह के पिता हरिवंश सिंह और माता राजरानी के साथ उसी की मौसी के दो बेटों और चारों हत्या (Murder) आरोपियों की मदद करने वाले दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने आरोप

सुजानपुर में मुकेश का तंज: कुछ दिन बाद सीएम गुनगनाएंगे कि “कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन”

सुजानपुर। हिमाचल कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) के हलके सुजानपुर (Sujanpur) से विधानसभा चुनाव की हुंकार भर दी है। कांग्रेस ने सुजानपुर में जन संकल्प रैली का आयोजन किया। इस रैली में छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्लाए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा सहित हिमाचल के सभी बड़े नेता शामिल हुए। इस जनसंपर्क रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने भी बीजेपी नेतृत्व पर जमकर निशाने साधे और कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की राजनीति करती हैए जबकि कांग्रेस पार्टी सांप्रदायिक सद्भावना और भाईचारे में यकीन रखती है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जा चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हिमाचल में भी सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस हिमाचल में हितों की पैरवी करेगी और हर वर्ग को न्याय प्रदान करेगी। यह भी पढ़ें: मोदी रैली पर मुकेश और राजेंद्र का तंज, कहा- जनता ही नहीं देवता भी नाराज शुक्

हाटी को जनजातीय दर्जाः अब गुर्जर समुदाय की महिलाओं ने भी खोला मोर्चा

नाहन। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के फैसले के बाद प्रदेश की जयराम सरकार की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस फैसले के विरोध में अब गुर्जर समुदाय की महिलाओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल गिरिपार इलाके के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने, आरक्षण कोटा ना बढ़ाने और अधिकारों से छेड़छाड़ के विरोध में गुर्जर समुदाय की दर्जनों महिलाएं भूख हड़ताल पर बैठ गई है। डीसी आफिस परिसर में सरकार को चेताने ओर अपनी मांगों को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठी महिला शक्ति ने दोटूक शब्दों में सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वह किसी भी हद तक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगी। महिलाओं का कहना है कि गिरिपार जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जा रहा है और इससे सिरमौर जिला में रह रहे गुर्जर समुदाय के कोटे पर सीधा असर पड़ेगा। यह भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बोली: देवियों के आशीर्वाद से जयराम ठाकुर का जीतना तय गुर्जर कल्याण परिषद महिला विंग की अध्यक्ष रितु ने कहा कि गुर्जर समाज स

केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी बोली: देवियों के आशीर्वाद से जयराम ठाकुर का जीतना तय

मंडी। सीएम जयराम के गृह क्षेत्र में पहुंची केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देवी पक्ष में देवियों का आशीर्वाद लेने आई हूं। देवियों के आशीर्वाद से जयराम ठाकुर का जीतना तय है। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां चुनाव के समय हिमाचल में आकर धावा बोल रही हैं उनका यह नारी शक्ति ही विनाश करेगी। यह भी पढ़ें: सीएम बोले, जो किसी ने नहीं सोचा वो हमने किया, पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हुआ सराज उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी वाले आजकल दिल्ली से निकलकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जनता को भ्रमित करने आए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में दिल्ली की पोल खोली। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोग गलत सरकार को चुन कर उसका खामियाजा आज तक भुगत रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (Himachal Congress) और आप को एक ही थैली के चट्टे बट्टे बताया। उन्होंने कहा कि इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। केंद्र और प्रदेश में एक जैसी सरकार चुनने से

12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार (Part time chowkidar)12 साल की सेवा के बाद अब दैनिक वेतन भोगी (Daily wager) की श्रेणी में आएंगे। प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना( Notification) जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम से अगस्त महीने में मिला था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी appeared first on Himachal Abhi Abhi .

सीएम बोले, जो किसी ने नहीं सोचा वो हमने किया, पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हुआ सराज

मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आचार संहिता लगने से ठीक पहले अपनी विधानसभा सराज (Saraj) का दौरा कर 29 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास (inaugurated and laid foundation stone ) किए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं और क्षेत्र में पर्यटन (Tourism) को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों को लेकर पहले कभी भी सोचा नहीं जा सकता था। लेकिन बीते 5 वर्षों में सराज विधानसभा क्षेत्र ने प्रगति की है और हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का तंज, कांग्रेस के 4 कार्यकारी अध्यक्ष में दो हमारे पास, बिखर रहा कुनबा इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र  में लगभग 29 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए। सीएम ने जंजैहली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की दूसरी व

जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य

शिमला। जो जा रहा है उसको जय श्री राम, हर्ष महाजन के जाने से पार्टी को नहीं पड़ेगा एक टके का भी फर्क.. यह बात कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ( Congress MLA Vikramaditya Singh) ने कही। आज हॉली लॉज में मीडिया से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी ने मिशन लोटस( Mission lotus) के तहत देश भर में कांग्रेस नेताओं को पार्टी में शामिल करने की मुहिम चलाई है, जिसके तहत 500 करोड़ रुपये का बजट हिमाचल ( Himachal)के लिए भी रखा है लेकिन कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने से नहीं डरती है। अगर बीजेपी का संगठन मजबूत है तो वो दिन-दिहाड़े इस तरह की डकैती क्यों कर रही है। कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है, कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में ये गतिविधियां और भी बढ़ेगी। यह भी पढ़ें-  अनिरुद्ध का बड़ा खुलासा: सीएम जयराम फोन कर मिलने को बुला रहे, कहा-मैं बिकाउ नहीं जो गया है उसको जय श्री राम। जिसने जाना है वो जाए… जिसने आना है वो आए । हर्ष महाजन अगर बता कर जाते तो उनके लिए विदाई समारोह करते फूल माला पहना कर उनको विदा करते। उन्होंन

ऊना में हादसाः कार ने मार दी युवक को टक्कर , मौके पर गई जान

ऊना। सदर थाना ऊना के तहत पनोह में आज सुबह पेश आए दर्दनाक हादसे ( Accident) में 18 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत( Death) हो गई। मृतक की पहचान संजय कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से पनोह में रहता था। पुलिस( Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ( Postmortem) के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- ऊना में प्रवासी युवती से दुष्कर्म, बिलासपुर में खड्ड में डूबा अधेड़ व्यक्ति जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह संजय कुमार वीरवार सुबह मजदूरी के लिए जा रहा था। पनोह में सड़क किनारे पैदल जाते हुए संजय को अंब से ऊना की ओर जा रही एक कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही बस से टकरा गई। हादसे में घायल संजय को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post ऊना में हादसाः कार ने मार द

हिमाचल: बनेर खड्ड में साथी के साथ नहाने उतरा उत्तराखंड का युवक डूबा

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक युवक के खड्ड में डूबने का सूचना है। यह युवक बनेर खड्ड (Baner Ravine) में डूबा है और अभी तक लापता है। युवक उत्तराखंड का बताया जा रहा है और एक अन्य साथी के साथ खड्ड में नहाने उतरा था। इसी दौरान अचानक यह खड्ड में डूब गया। मामला पुलिस थाना कांगड़ा के तहत जलाड़ी (Jaladi) से सामने आया है। युवक की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। यह भी पढ़ें: कोटखाई में मिला नेपाली का शव, शिमला में टैंक में छलांग लगा दी जान मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी में बनेर खड्ड पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह युवक अपने सगे भाई और अन्य लोगों के साथ इसी पुल के निर्माण कार्य में लगा था। बताया जा रहा है कि काम के दौरान यह युवक गर्मी से राहत पाने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ खड्ड में नहाने उतर गया और अचानक डूब गया। खड्ड में डूबे (Drowned) युवक की पहचान फरमान (23) पुत्र मुनफत अली निवासी रूड़की उत्तराखंड के रूप में हुई है। हालांकि उसके

छात्र अभिभावक मंच की दो टूक: चुनावों से पहले निजी स्कूलों की लूट पर लगाम लगाए सरकार

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छात्र अभिभावक मंच (Student Guardian Forum) ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र अभिभावक मंच ने दो टूक कहा है कि विधानसभा चुनाव से (Vidhan Sabha Election) पहले निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। मंच ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, किताबों के नाम पर की जा रही लूट को रोकने के मांग की। मंच ने मांग की हैं कि सरकार चुनावों से पहले निजी स्कूलों (Private School) के संचालन के लिए बनाये कानून को लागू करें और पार्टियां अपने घोषणापत्र में स्पष्ट करें की निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम लगाने के लिए उनके पास क्या योजना है। यह भी पढ़ें: आउटसोर्स पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर उतरा संयुक्त बेरोजगार मंच मंच के राज्य संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि प्रदेश सरकार (Himachal Govt) की नाकामी व उसकी निजी स्कूलों से मिलीभगत के कारण निजी स्कूल मनमानी पर उतर आए हैं। सरकार से निजी स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए अलग से कानून बनाने की मांग की जा रही है। मार्च 2020 के शिक्षा विभा

ऊना में बीजेपी का मंथन, विस चुनाव से लेकर पीएम मोदी के दौरे पर हुई चर्चा

ऊना। बीजेपी (BJP) की जिला कार्यकारिणी बुधवार को जिला मुख्यालय के जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में जुटी। जिला बीजेपी की इस बैठक (BJP Meeting) के दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की। बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) को लेकर पार्टी की गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जबकि विशेष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में प्रस्तावित दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई गई। यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग : हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल इस मौके पर वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश आ रहे हैंए ऐसे में बिलासपुर में उनका भव्य स्वागत होगा और जिला से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए बिलासपुर (Bilaspur) जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एम्स (AIIMS) का लोकार्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में भ

बिग ब्रेकिंग : हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली। हिमाचल कांग्रेस के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन आज बीजेपी में शामिल हो गए। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल होने वाले हिमाचल कांग्रेस के दूसरे कार्यकारी अध्यक्ष है। इससे पहले पवन काजल ने बीजेपी का दामन थामा था।ह र्ष महाजन चंबा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे हैं । इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के तौर पर भी उन्होंने सेवाएं दी है। बीजेपी में शामिल होने के बाद हर्ष महाजन ने कहा-मैं 45 साल से कांग्रेस में था… आज कांग्रेस दिशाहीन, नेतृत्वविहीन हो गई है। जमीनी स्तर पर ना तो कोई दूरदृष्टि है और ना ही कार्यकर्ता। हिमाचल कांग्रेस में वीरभद्र सिंह के बाद मां-बेटे का राज है। जाहिर है हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे। यह कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है, वह वीरभद्र सिंह के खास थे। 15 साल पहले उन्‍होंने चंबा विधानसभा क्षेत्र से आखिरी बार चुनाव लड़ा था। उनके पिता देशराज महाजन भी हिमाचल सरकार के मंत्री

आउटसोर्स पॉलिसी के खिलाफ सड़कों पर उतरा संयुक्त बेरोजगार मंच

शिमला। चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर रहा है। बुधवार को संयुक्त बेरोजगार प्रशिक्षित मंच सरकार की ओर से प्रस्तावित आउटसोर्स पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतर आया है। मंच का कहना है कि सरकार पढ़े-लिखे युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वोट बैंक को देखते हुए आउट सोर्स पॉलिसी पर काम कर रही है, जबकि सरकार को प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के बारे में सोचना चाहिए। बेरोजगार प्रशिक्षित मंच का कहना है कि यदि सरकार में मांगे नहीं मानती है, तो आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यह भी पढ़ें- Big Breaking: कांग्रेस प्रत्याशियों की एक ही सूची होगी जारी-इस पर बनी सहमति संयुक्त बेरोजगार प्रशिक्षित मंच के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने कहा कि सरकार वोट बैंक  को देखते हुए सरकार आउटसोर्स भर्तियां कर रही है, जबकि प्रदेशभर में लाखों ऐसे प्रशिक्षित युवा बेरोजगार हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले बैक डोर से भर्तियां करती है और बाद में वोट बैंक की वजह से पॉलिसी लाने क

कोटखाई में मिला नेपाली का शव, शिमला में टैंक में छलांग लगा दी जान

शिमला जिला में दो अलग- अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत की सूचना है। इन में से एक व्यक्ति ने पानी के टैंक में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। एक मामला राजधानी शिमला के निकट का है जबकि दूसरा कोटखाई का है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: खाई में गिरी कार, नाले में गिरा पर्यटक; दो की मौके पर गई जान कोटखाई तहसील के तहत खलटुनाला नामक स्थान एक शव बरामद हुआ है। यह शव खड्ड में पड़ा हुआ था। शव नेपाली का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।आज सुबह शव को खलटुनाला बाजार के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस थाना छोटा शिमला के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पानी के टैंक में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान रमेश चंद (44) पुत्र ग्यारू राम निवासी चैली के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post क