बुधवार से बाॅर्डर में होगी सख्ती, तीनों डीसी शेयर करेंगे कर्फ्यू पास की लिस्टें,प्रशासक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की मीटिंग
चंडीगढ़. ट्राईसिटी में लगातार कर्फ्यू के बावजूद मूवमेंट जारी है। न सिर्फ शहर के अंदर बल्कि पंचकूला से चंडीगढ़ या चंडीगढ़ से पंचकूला और मोहाली के बीच लगातार लोग आ जा रहे हैं। इसको देखते हुए अब प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि मूवमेंट को कम किया जाए। इसके लिए तीनों डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ के, मोहाली और पंचकूला को कहा गया है कि वे कर्फ्यू पास कितने लोगों को जारी किए गए हैं उनकी लिस्टें आपस में शेयर करें और सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने दिया जाए। इसको लेकर ऑफिसर्स की तरफ से कहा गया है कि आज से जिनके पास रिन्यूअल पास होंगे उसकी लिस्टें आपस में शेयर की जाएंगी और ये लिस्टें बाॅर्डर पर ड्यूटी जिन पुलिस कर्मियों की होगी उनके पास भी रहेगी ताकि सभी प्राॅपर चेकिंग के बाद ही लोगों को आने जाने दें। इसके साथ ही प्रशासक ने चंडीगढ़ में भी अंदर लोगों की मूवमेंट को कम करने के लिए कहा है। इसके लिए पुलिस ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे सख्ती के साथ कर्फ्यू को लागू करें और जो भी सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं उनके व्हीकल्स को इंपाउंड किया जाए साथ ही ऐपेडेमिक एक्ट के तहत जरूरी का...