Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

बुधवार से बाॅर्डर में होगी सख्ती, तीनों डीसी शेयर करेंगे कर्फ्यू पास की लिस्टें,प्रशासक ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की मीटिंग

चंडीगढ़. ट्राईसिटी में लगातार कर्फ्यू के बावजूद मूवमेंट जारी है। न सिर्फ शहर के अंदर बल्कि पंचकूला से चंडीगढ़ या चंडीगढ़ से पंचकूला और मोहाली के बीच लगातार लोग आ जा रहे हैं। इसको देखते हुए अब प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने ऑफिसर्स को निर्देश दिए हैं कि मूवमेंट को कम किया जाए। इसके लिए तीनों डिप्टी कमिश्नर चंडीगढ़ के, मोहाली और पंचकूला को कहा गया है कि वे कर्फ्यू पास कितने लोगों को जारी किए गए हैं उनकी लिस्टें आपस में शेयर करें और सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने दिया जाए। इसको लेकर ऑफिसर्स की तरफ से कहा गया है कि आज से जिनके पास रिन्यूअल पास होंगे उसकी लिस्टें आपस में शेयर की जाएंगी और ये लिस्टें बाॅर्डर पर ड्यूटी जिन पुलिस कर्मियों की होगी उनके पास भी रहेगी ताकि सभी प्राॅपर चेकिंग के बाद ही लोगों को आने जाने दें। इसके साथ ही प्रशासक ने चंडीगढ़ में भी अंदर लोगों की मूवमेंट को कम करने के लिए कहा है। इसके लिए पुलिस ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे सख्ती के साथ कर्फ्यू को लागू करें और जो भी सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं उनके व्हीकल्स को इंपाउंड किया जाए साथ ही ऐपेडेमिक एक्ट के तहत जरूरी का

गुरुवार से सब्जी मंडी में आधी ही खुलेंगी सब्जियों और फलों की दुकानें, करियाना शाॅप्स के लिए शुरू होगा ऑड और इवन सिस्टम

चंडीगढ़. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-26 की सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ न लगे,इसके लिए कई सख्त प्रावधान लागू करने का फैसला किया है। गुरुवार से लागू होने वाले इन निर्देशों में सबसे पहले ये कि मंडी में अब सब्जी और फलों की होलसेल दुकानें आधी ही एक दिन में खुलेगी। इसको लेकर एडमिनिस्ट्रेटर मार्केट कमेटी यूटी चंडीगढ़ नाजुक कुमार की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि एक दिन में आधी दुकानें खुलेगी जो करीब 130 व्यापारियों की होंगी। जबकि अगले दिन बाकी की दुकानें खुलेंगी और130 के करीब दुकानें बंद रहेंगी। इसको लेकर मार्केट कमेटी सेक्रेटरी को कहा गया है कि वे प्राॅपर लिस्टें डे वाइज तैयार करें और व्यापारियों को इसको लेकर जानकारी दें। हांलाकि ये भी कमेटी को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि हर रोज सभी सब्जी और फल मंडी में आने चाहिए। सेक्रेटरी मार्केटिंग बोर्ड चंडीगढ़ ने भी इन निर्देशों को मंजूरी दे दी है। इसमें कानूनों का उल्लघंन करने वालों पर आईपीसी, सीआरपीसी, एेपेडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह से सेक्टर-26 में करियाना शाॅप्स को ल

 सेक्टर-15 डबल मर्डर : पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान

चंडीगढ़. सेक्टर-15 में तीन महीने पहले दो स्टूडेंट लीडर्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पकड़े गए चारों आरोपियों अंकित नरवाल, सुनील उर्फ नंदल, विक्की उर्फ कालिया और अमित के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इन चारों ने पुरानी रंजिश के चलते 19 दिसंबर 2019 को विनीत और अजय की हत्या की थी। इन पर पुलिस ने हत्या की धारा(आईपीसी 302)के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों अंकित, सुनील और विक्की को वारदात के 11 दिन बाद किशनगढ़ के पास से गिरफ्तार किया था। वे तीनों यहां मृतक विनीत और अजय के दोस्त आशू नैन की हत्या करने के इरादे से आए थे। पुलिस को इनके आने की सूचना मिली थी। 30 दिसंबर को पुलिस ने डीटी मॉल के पास नाका लगाया। पुलिस को सामने से आरोपियों की गाड़ी आती दिखी, पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन वे नाका तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया और किशनगढ़ के पास उन्हें दबोच लिया। इस वारदात में चौथे आरोपी अमित को भी कुछ दिन बाद ही पुलिस ने अरेस्ट कर दिया था। एक महीना पहले ही था झगड़ा नवंबर 2019 को डीएवी कॉलेज सेक्टर- 10 के बाहर विनी

15 से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू, जो किसान देरी से फसल लेकर आएगा, उसे बोनस दोगी सरकार

पानीपत/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार 15 अप्रैल को सरसों तो 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। हालांकि जो किसान इससे भी देरी से फसल लेकर मंडी में आएगा, उसे हरियाणा सरकार बोनस देगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने केंद्र को भी उस किसान को बोनस देने का आग्रह किया है। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी। हरियाणा रोडवेज की बसों में सीटें हटाकर सब्जियां और राशन पहुंचाया जाएगा डिप्टी सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों को तो सरकार राशन दे ही रही है। ओपीएच राशन कार्ड होल्डर (अन्य प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारक) को भी राशन देने के काम करेंगे। 3 तारीख से पहले पूरे हरियाणा प्रदेश के डिपो के अंदर अगले महीने का राशन मुहैया करवा देंगे। जहां पर भी सब्जी व राशन की व्यवस्था नहीं पहुंच रही, वहां ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अपनी बसों की कुर्सियां हटाकर मोबाइल मार्केट बनाकर सब्जियां व जरुरी चीजों को मुहैया करवाने का काम करेगा। बिना फंड वाली ग्राम पंचायतों को सेनिटाइजेशन के लिए दिए 20-20 हजार रुपये डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1 हजार के लगभग ऐसी पंचायत है, जिनके बाद खु

पंचकुला के सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,शहर में 2 हुए मरीज

पंचकुला. शहरके सिविल अस्पताल में काम करने वाली स्टाफ नर्स काकोरोना वायरससैंपल पॉजिटिव आया है। जिससे पूरे शहर मेंहड़कंप मच गया है। स्टाफ नर्स अस्पताल में तैनात थी। इस नर्स का डॉक्टर नेपहले टेस्ट लिया गया था लेकिन तकनीकि कारणों से वह रिजेक्ट हो गया था। कल दूसरी बार नर्स का सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट आजपॉजिटिव आई। नर्स के परिवारवालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि डॉक्टर नेसैंपल ठीकसे नहीं लिया जिससे दो दिन की देरी हो गई। ट्राईसिटी में 22 ट्राईसिटी में कोरोना वायरस से पीड़ित पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। इस समय चंडीगढ़ में 13 मामले, मोहाली में 7 मामले और पंचकुला में 2 मामले हो गए है। बॉर्डर पर पुलिस की संख्ती ट्राईसिटी में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए पुलिस की ओर से काफी सख्ताई कर दी गई है। पंजाब-हरियाणा व चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस की ओर से सख्ती कर दी गई है। कर्फ्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों को नकेल कसने के लिए चालान किए जा रहे है। चंडीगढ़-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hind

सड़कें खाली, सोमवार के बाद मंगलवार को तेंदुआ आया जंगल से बाहर

चंडीगढ़. बीते सोमवार को सेक्टर-5 कोठी नंबर 67 में तेंदुआ आने के बाद मंगलवार को सेकटर-44-45 की डिवाइडिंग रोड पर तेंदुआ देखा गया है। इस संबंध में कॉल चलते ही मौके पर वाइल्ड लाइफ और पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। हालांकि अभी तेंदुआ अभी मिल नहीं रहा है। इसे ढूंढने के लिए वाइल्ड लाइफ की टीम ड्रोन की मदद से उसे तलाशने की कोशिशें जारी हैं। दूसरी ओर अनाउंसमेंट्स के जरिए लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। उनसे यह भी कहा गया है कि वह घरों के अंदर रह कर ही अपने आंगन में नजर रखें और कहीं भी तेंदुआ नजर आए तो तुरंत सूचित करें। बता दें कि जब से शहर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा है।तब से कभी बारह सिंघा, कभी मोर तो कभी दूसरे जानवर सड़कों पर नजर आने लगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबोलिक इमेज from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UMxwwg via IFTTT

ट्राईसिटी में कोरोना वायरस से पहली मौत, बुजुर्ग की पीजीआई में मौत, चार दिन पहले भर्ती करवाया गया था

चंडीगढ़. कोराेना वायरसका पॉजिटिव मरीजने आज सुबह पीजीआईअस्पताल में दम तोड़ दिया। 65 साल के इस बुजुर्गओमप्रकाश को 26मार्च को भर्ती करवाया गया था। पहले बुजुर्ग का इलाज स्वाइन फ्लू को लेकर किया जा रहा था। लेकिन जब उसका कोरोना वायरस का सैंपल लैब में भेजा गया तो वहपॉजिटिव आया। प्रशासन के एडवाइजर ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज की मौत आज सुबह करीब 12 बजे हुई है। ट्राईसिटी में 21 मरीज ट्राईसिटी में 21 पॉजिटिव मरीज है जिसमें से एक की आज मौत हो गई। चंडीगढ़ में 13, मोहाली में 7 और पंचकुला में 1 पॉजिटिव मरीज है। यहां पर कई लोगों को क्वारंटाइन कर घरों में रखा गया है। यह बुजुर्ग चंडीगढ़ के साथ मोहाली(पंजाब)के इलाके नयागांव का रहने वाला था। पीजीआई में हड़कंप सोमवार काे जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो पीजीआई में हड़कंप मच गया।पीजीआई के एक डॉक्टर वनर्स को क्वारंटाइन किया गया है। बतायाजा रहा है कि बुजुर्ग ओमप्रकाशपंजाब पुलिस का रिटायर कर्मी था। वह मार्केट व अन्य स्थानों पर घूमता रहता था। जब पुलिस उसे रोकती थी तो वहअपने आप को मुलाजिम कह कर धौंस जमाता था।बुजुर्ग के मरने की पुष्टि

कैबिनेट मंत्री ने खुद लगाया दाल को तड़का और तैयार करवाया 35 हजार  जरूरतमंदों के लिए लंगर

मोहाली. कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने के लाले पड़ रहे हैं। जिसके चलते कई परिवारों को भूख की मार झेलनी पड़ रही है। इसलिए जरूरतमंद परिवारों को भूख की मार से बचाने के लिए 35 हजार लोगों के लिए लंगर तैयार करवाया जा रहा है। इस मुहिम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से दाल को तड़का लगा कर किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बलजीत कौर भी मौजूद थीं। कैबिनेट मंत्री की ओर से लोगों को अपील करते हुए कहा गया कि वो अपने घरों में रहे और बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी मुशकिल घड़ी में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाएं आगे आ रही हैं। जो कि एक बहुत अच्छी बात है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दाल को तड़का लगाते कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3awkbyt via IFTTT

कर्फ्यू दौरान नर्स पत्नी का आईकार्ड लेकर घूम रहे युवक की कार का किया चालान

चंडीगढ. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन की ओर से शहर में कर्फ्यूलगाया गया है। ऐसे में प्रशासन की ओर से सड़कों पर बिना किसी काम के घूमने वाले कार चालकों पर सख्ती की गई है। आज पुलिस ने जब सड़कों पर घूमने वाले लोगों की चेकिंगसेक्टर-2122 के चौक पर की तो एक कार चालक युवक को कार चलाने के बारे पूछा गया तो उसने अपनी नर्सपत्नी का आईकार्डदिखाया और धौंस जमानेलगा। पुलिसके अलावा नाके पर पत्रकार भी मौजूद थे। जब उन्होंने उसयुवक की फोटो खींची और वीडियो बनाया तो उसने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें देख लेने की धमकी देने लगा। ट्रेफिक पुलिस की ओर से उसका चालान कर दिया गया तो वह चालान वाला पर्चा भीलेने में आनी कानी करने लगा और मौके से भागने लगा। बाद में पुलिस ने पकड़ कर उस युवक को काबू किया और पर्चा दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिटी पुलिस ने कर्फ्यू दौरान घूमने वाले युवक को पकड़ा । फोटो जसविंदर सिंह युवक अपनी नर्स पत्नी का आईकार्ड लेकर घूम रहा था from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xnqEA via IFTTT

ज्योतिषों की सलाह- कॉन्फ्रेंस के जरिए 9 कन्याओं को जोड़कर करें कन्या पूजन

चंडीगढ़ . चैत्र नवरात्राें में बुधवार 1 अप्रैल काे दुर्गा अष्टमी है।शहर में काेराना वायरस महामारी का माहाैल बना हुआहै। लाॅकडाउन के चलते लाेग अपने घराें में लाॅक डाउन है। लाॅकडाउन की स्थति में धार्मिक आस्था में किस तरह से कंजक पूजन किया जाए। पंडिताें औरज्याेतिषियाें के पास लाेगाें की काॅल्स आरही है। पंडिताें ने जहां पर लाेगाें काे घर में माता रानी की फाेटाे के सामने 9 कन्याओंके लिए दक्षिणा रख कर कन्या पूजन करने की सलाह दी है। वहीं ज्याेतिषिचार्य ने कन्यापूजन काे स्मार्ट तरीके से करने की सलाह दी है। ज्याेतिषचार्य मदन गुप्ता सपाटू के पास राेजाना 50 से अधिक काॅल्स कन्या पूजन के लिए आ रही है। सपाटू ने लोगाें काे माेबाइल पर वीडियाे कांफ्रेसिंग से कन्या पूजन करने की सलाह दी है।कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त अगर आपके घर कन्या नहीं है ताे जिस किसी घर में कन्या है। वर्तमान में मोबाइल के वीडियो काॅलिंग, कान्फेंसिंग से भी 9 कन्याओं को जोड़ सकते हें। उनके उपहार संकल्प करके अपने पास रख लें और हालात ठीक होने पर उन्हें भिजवा सकते हैं । उनके या उनके अभिभावकों के एकाउंट में ऑन लाइन या पे टी एम, पे यू जैस

प्रशासन की ओर से कर्फ्यू की वाॅयलेशन करने वालों पर अब ड्रोन से रखेंगे नजर

चंडीगढ़. प्रशासन ने साफ किया है कि लोग मार्केट में जाकर जरूरी सामान खरीद सकते हैं, उसके लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। लोगों को सारा सामान घर में मिल सके इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। होम डिलीवरी का टाइम रात 9:00 बजे तक का रखा गया है। दुकानदार रात 9:00 बजे तक दुकानें खोल सकते हैं। सामान ले सकेंगे लोगों को कहा गया है कि वे सिर्फ 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक ही दुकान जाकर सामान ले सकते हैं, जिसके बाद अगर कोई घूमते हुए मिलता है तो उस पर कार्रवाई होगी। प्रवासी मजदूरों के लिए दो खास सेंटर चंडीगढ़ प्रशासन ने बनाए हैं, जहां पर भी रह सकते हैं और उनको वहां पर खाना वगैरह प्रोवाइड करवाया जा रहा है। प्रशासन में काम करने वाले सभी इंप्लाॅइज ने 1 दिन की अपनी सैलरी पीएम रिलीफ फंड में डोनेट की। इससे एकत्र करीब 5 करोड रुपए भेजे गए हैं ड्रोन से नजर रखी जाएगी शहर में कर्फ्यू की वाॅयलेशन करने वालों पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसको लेकर प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेक्रेटेरिएट में सोमवार को मीटिंग में कहा कि लगातार वॉयलेशन हो रही

काम नहीं बचा, खाने-पीने को पैसे नहीं, अब लौट जाना ही बेहतर

चंडीगढ़ . यूटी एडवाइजर मनोज परिदा ने एक दिन पहले मीडिया के सामने बयान दिया था कि प्रवासी लोगों को चंडीगढ़ से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। जब तक कर्फ्यू नहीं हट जाता, उनके यहीं रहने की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें खाने-पीने का इंतजाम भी किया जाएगा। लेकिन प्रशासन के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। हर रोज सैंकड़ों प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। रविवार को भी ऊना से करीब 50 प्रवासी मजदूर पैदल चल कर चंडीगढ़ पहुंचे। इन लोगों ने यूपी के अलग-अलग शहरों में जाना था। उनकी भीड़ को देखकर रेड क्रॉस के कुछ वॉलंटियर्स ने उन्हें रोक लिया और उन्हें खाना खिलाया। वॉलंटियर्स ने पुलिस को फोन भी किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रुकने के लिए कहा। लेकिन लोग रुके नहीं। लोगों ने कहा कि अब उनके पास न तो कोई काम-धंधा है और न ही इतने पैसे बचे हैं कि वे यहां इतने दिनों तक गुजारा कर सकें। कर्फ्यू के कारण बसें-ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं, जिस कारण ये प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों को लौटने को मजबूर हो रहे हैं। इन लोगों का कहना था कि अब वे चाहते हैं कि अपना समय अपने परिवार और बच्चों के साथ

न तो विदेश से आया, न ही किसी पीड़ित के संपर्क में आया, फिर बुजुर्ग को हो गया कोरोना

मोहाली (मनोज जोशी/जेके बत्ता ) . चंडीगढ़ से सटे मोहाली जिले के नयागांव में 65 साल के व्यक्ति में कोरोना पाया गया है। दशमेश नगर का रहने वाला यह व्यक्ति 26 मार्च से पीजीआई में दाखिल था। पीजीआई ने ही उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद की है। यह जिले का पहला ऐसा केस है, जिसमें कोरोना वायरस कहां से आया इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही इस शख्स की कोई विदेश की ट्रेवल हिस्ट्री है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीसी गरीश दयालन ने दशमेश नगर के साथ-साथ आदर्शनगर और इससे जुड़ते क्षेत्र को कंटोनमेंट जॉन में तब्दील करवा दिया है। चारों तरफ पुलिस के करीब 40 जवान लगाकर रास्तों की नाकाबंदी कर दी गई है। एरिया में गाड़ियों पर पाबंदी लगा दी गई है। उक्त व्यक्ति की पत्नी, बेटा-बहू तथा दो साल की पोती के साथ ही जिस मकान में वह रहता था, उसकी मालकिन, दो बच्चों सहित 8 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए जा रहे हैं। मकान की मालकिन नगर परिषद नयागांव में टाइपिस्ट है। इस व्यक्ति के पॉजिटिव होने के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। 65 साल का व्यक्त

23 साल बाद पंजाब के सभी 12800 गांवों में आज से 24 घंटे ठीकरी पहरा, बिना जांच आने-जाने पर रोक

चंडीगढ़ .पंजाब में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पंजाब सरकार पुरानी परंपरा अपनाते हुए सभी 12800 गांवों में आज से ठीकरी पहरा लागू करेगी ताकि हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा सके। ऐसा करीब 23 साल बाद हो रहा है जब एक साथ पूरे सूबे में ठीकरी पहरा शुरू हुआ हो। हालांकि कुछ गांवों में पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है और गांव के लोगों ने खुद ही गांव के एंट्री पॉइंट पर नाका लगा दिया है ताकि गांव में आने वाले बाहर के लोगों को रोका जा सके और अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसकी जांच कराई जा सके ताकि किसी भी प्रकार से गांव में करोना वायरस का संक्रमण न आ सके। लोगों की जागरूकता को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है। डीजीपी कार्यालय ने इसके लिए सभी जिलों के एसएसपी को आदेश जारी कर दिए हैं कि वे अपने-अपने जिले में सभी गांवों में ठीकरी पहरा लागू करवाने का प्रबंध करें। इसके लिए वे ग्रामीणों से बात करके चुनिंदा युवाओं की सहायता ले सकते हैं। वे ऐसे निडर युवाओं को चुने जो गांव में नियम को सख्ती से लागू करा सकें और रात को भी आसानी से गांव की निगरानी कर सकें। डीजीपी ने सभी एसएसपी को निर्द

दुबई वाले लड़के ने टेस्ट नहीं करवाया तो चेन से जुड़ गए 2 दोस्त और मां, नयागांव के बुजुर्ग का डाॅक्टर्स ने टेस्ट नहीं किया तो स्टाफ के 45 लोग खतरे में पड़े

चंडीगढ़ . ट्राईसिटी में एक ही दिन में 6 काेराेना पॉजिटिव मरीज सामने अाने के बाद हड़कंप मच गया है। बड़ी बात यह है कि नयागांव के 65 साल के मरीज की न ताे फॉरेन हिस्ट्री है और न शुरुआत में सिमटम थे। न ही वह किसी मरीज के संपर्क में आया है। बुजुर्ग के पॉजिटिव आने पर डॉक्टर भी हैरान हैं। इस केस में जीएमएसएच-16 और पीजीआई दोनों की चूक सामने आ रही है। क्योंकि उसका पहले कोरोना का टेस्ट ही नहीं किया गया। वहीं, सेक्टर-30 में दुबई से आए 22 साल के युवक की मां, दो दोस्तों की रिपोर्ट दो दिन बाद पाॅजिटिव आई है। इसमें मां की उम्र 42 साल और दो दोस्तों की उम्र 23-23 साल है। इनका जीएमसीएच-32 में इलाज चल रहा है। वहीं, सेक्टर-33 में कैनेडा से आए पति-पत्नी को भी कोरोना है। दोनों को जीएमसीएच-32 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। हमारे पास जब मरीज आया तो कोरोना के सिमटम नहीं थे: जीएमएसएच-16 के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट वीके नागपाल का कहना है कि हमारे पास मरीज 18 मार्च को आया था। उसे खांसी थी। डॉक्टर ने दवा देकर भेज दिया था। उसकेबाद 25 को आया, उसका एक्सरे किया तब भी उसमें ऐसे कोई सिमटम नहीं थे। पहली चेन...दुब

जंग जीतने के लिए सरकार का दूसरा प्लान, 160 नाकों से राज्य की सीमा सील

चंडीगढ़ । राज्य में कोरोनो वायरस से जंग जीतने के लिए सरकार ने अपना दूसरा प्लान जारी कर दिया है। लॉकडाउन के बाद अब प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। जिन पर 160 नाके लगाए हैं। न तो राज्य में किसी को एंट्री दी जा रही है और न ही किया को बाहर जाने दिया जा रहा है। नाकों पर खुद एसपी और डीएसपी लगातार गश्त कर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर गृह मंत्री अनिल विज और मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा दूसरे प्रदेशों में रह रहे हरियाणा के लोगों की व्यवस्था के लिए दूसरे राज्यों की सरकारों से संपर्क बनाए हुए हैं।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रदेश में अब तक 610 एफआईआर दर्ज कर 745 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 3407 वाहनों को जब्त किया गया है। एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप विर्क ने बताया कि पुलिस ने श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं, हरियाणा में अब तक 461 अस्थाई आश्रय बनाए गए हैं। अब जलमार्ग भी बंद किया : हरियाणा और उत्तरप्रदेश के बीच आवागमन के लिए यमुना में चलाई जा रही नाव को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बीते कई द

चंडीगढ़ में 5, नयागांव में एक नया केस, लुधियाना में महिला की मौत

चंडीगढ़/लुधियाना . चंडीगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 5 नए केस सामने आए। इनमें कैनेडा से लौटा दंपती व दुबई से लौटे सेक्टर-30 के पॉजिटिव आए युवक मनप्रीत सिंह की मां व उसके दो दोस्त शामिल हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना वारयस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 13 हो गई है। वहीं दुबई से लौटने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को न देने के आरोप में प्रशासन उसके ऊपर केस भी दर्ज कर सकता है। वहीं दूसरी ओर पंजाब में सोमवार को तीन नए केस सामने आए। इनमें से लुधियाना की एक महिला की शाम को मौत भी हो गई। वह दुबई से लौटी थी और पटियाला में भर्ती थी। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। यह पंजाब में तीसरी मौत थी। नयागांव में पॉजिटिव आए 65 वर्षीय बुजुर्ग को पीजीआई में भर्ती किया है। उसकी हालत गंभीर है। उसके संपर्क में आए 8 डॉक्टर, 22 नर्स, 5 अटेंडेंस व 10 अन्य को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें से 20 को आईसोलेशन वार्ड में भेज दिया है। पंजाब में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार ने कर्फ्यू की मियाद 14 अप्रैल तक बढ़ा दी। सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। पंजाब :कर्फ्यू के दौरान

मंत्री और अधिकारियों वाले वीवीआईपी इलाके में घुसा तेंदुआ, 6 घंटे बाद पकड़ा जा सका

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ की सड़कों पर अभी तक बारहसिंघा और हिरण जैसे जंगली जानवर देखे जा रहे थे। लेकिन सोमवार शहर के सबसे वीवीआईपी क्षेत्र सेक्टर-5 में एक तेंदुआ घुस गया। इससे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेंदुआ यहां एक घर में काफी देर तक छिपा रहा। सूचना पर पुलिस और वन जीवन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने जाल बिछाकर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका। मालूम हो, सेक्टर-5 में कई मंत्रियों और अधिकारियों के आवास हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पिंजरे में कैद 3 साल का तेंदुआ। यह नेपली के जंगल से आया था। अधिकारियों ने देर रात वहीं जाकर छोड़ दिया। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UsJKeg via IFTTT

मोहाली के बुजुर्ग को संक्रमण की पुष्टि, राज्य में अब तक 2 की मौत-39 लोग संक्रमित

जालंधर/चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना वायरस के आतंक का क्रम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में एक मौत और एक अन्य व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद अब तक राज्य में कुल दो लोगों की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के चलते हो गई है, वहीं 39 लोग और भी पॉजिटिव हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार ने बीते दिनों विदेश से आए 90000 एनआरआईज में से 55669 का पता लगा लिए जाने का दावा किया है और 34331 की तलाश है। कहां कैसी है स्थिति... पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा नवांशहर जिले में है। यहां के गांवपठलावाके 70 वर्षीय बुजुर्ग की बीती 18 मार्च को मौत हो चुकी है, वहीं उसके संपर्क में आने के चलते होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के भी एक व्यक्ति की संक्रमण के चलते ही जान चली गई। पठलावा के मृतक रागी के संपर्क में आने की वजह से उसके अपने जिले नवांशहर के अलावा जालंधर और होशियारपुर में 26 25 लोग बताए जा रहे हैं। पिछले दो दिन से प्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, वहीं मोहाली में आज एक और व्यक्ति को सं

बुधवार काे दुर्गा अष्टमी, कर्फ्यू में घर बैठकर पूजा कैसे करे कि रहीं पंडितों के पास क्वेरी

चंडीगढ़(नीना शर्मा). शहर में काेराेना वायरस के कर्फ्यू के चलते इस बार माता के भक्ताें काे मंदिराें में अष्टमी पूजन करना मुश्किल हाेगा। इसलिए भक्ताें ने अष्टमी के दिन किस तरह से कन्या पूजन हाेना चाहिए जानने के लिए पंडिताें काे काॅल करना शुरू कर दिया है। लाेगाें का कहना है कि न ताे शहर में मंदिर खुले हुए हैं और न ही मार्केट में कन्या पूजन का सामान लाेगाें काे मिल पाएगा। दूसरी तरफ जहां पर काेराेना वायरस से बचने के लिए बार-बार साेशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहे हैं, अपने घर में लाॅकडाउन रहने की बात कर रहे हैं, घर से न निकलें के मैसेज दिए जा रहे हैं। ऐसे में आपके घर में कंजक न ताे आएगी और न ही आप मंदिर में जाकर कन्या पूजन कर सकेंगे। ऐसे में पंडिताें और ज्याेतिषियाें की चैत्र नवरात्रे में किस तरह से दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन करना चाहिए लाेगाें द्वारा फाेन पर पूछा जा रहा है। राेजाना आरही हैं 50 से अधिक काॅल्स लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 20 के पंडित रघुवंश झा ने बताया कि लाॅक डाउन के दाैरान घर में लाेग राेजाना कन्या पूजन कैसे करें इसकी राय लेने के लिए काॅल्स कर रहे हैं। सुबह से शाम तक लाेग

कोरोना वायरस के बीच मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों प्रति संस्था ने बांटी आइसोलेशन वार्ड स्पेशल किट

चंडीगढ़. श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी की ओर सेदिन-रात कोरोना वायरस के संदिग्धों केबीच रहने वाले डॉक्टरों प्रति अनूठी पहल की गई। सोसायटी के प्रधान एचएस सभरवाल ने बताया कि इस समय डाॅक्टर्स के पास सेफ्टी किट पर्याप्त मात्रा में नहीं है। आइसोलेशन वार्ड में जहां कोरोना वायरस पीड़ित मरीज एडमिट होते हैं वहां पर जाने के लिए डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को स्पेशल किट की जरूरत होती है। सोसायटी की पहल सोसायटी की ओर से बताया गयाकि इस समय हॉस्पिटल्स में इसकी शॉर्टेज हो गई है। ऐसे में सोसायटी ने तय किया है कि पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 के डॉक्टरों को यह किट मुहैया करवायेगी। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने यह किट जीएमसीएच-32 और सेक्टर-16 के डॉक्टर्स को यह किट बांटी। 500 किट तैयार करवाई सोसायटी प्रधानने कहा कि सोसायटी ने तय किया है कि जब तक यह क्राइसिस रहेगा उनकी ओर से यह किट डाक्टर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने 500 किट तैयार करवा ली हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने किट बनाने वाली कंपनी से साफ तौर पर कहा कि डाक्टर्स की सेफ्टी बनी रहे इसलिए बेहतर क्वालिटी की कि

12.20 मिनट पर वारदात,कर्फ्यू के बीच भाई ने चाकू मारकर की छोटे भाई की हत्या

चंडीगढ़ . जहां कर्फ्यू शहरभर में लगा हुआ है। वहीं बापूधाम काॅलोनी के मकान नंबर 520 में रहने वाले अमन ने मामूली कहासुनी को लेकर अपने 18 वर्षीय छोटे भाई अभिषेक को चाकू मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत अभिषेक को पुलिस घायल अवस्था में सेक्टर 16 के जनरल अस्पताल दाेपहर 12.20 बजे लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना 26 पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ भाई अमन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि मृतक कुछ दिनों से नशा लेने लगा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सिंबोलिक फोटो from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33TDAa8 via IFTTT

लॉकडाउन की बात नहीं मान रहे लोगों को लेपर्ड ने सड़क पर आकर किया घरों में कैद

चंडीगढ़. कोरोना वायरस से बचने को लेकर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाकर लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है लेकिन लोग उनकी बात को नहीं मान कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे है। ऐसे में शहर में जंगलों से भटककर आए लेपर्ड नेशहर के सेक्टर-5 में पूरी तरह से कर्फ्यूलगा दिया है। सुबह 7 बजे दिखा सुबह 7 बजे लेपर्ड कोसीसीटीवी में देखा गया जिसके बाद लोग अपने घरों में कैद हो गए। जानकारी के अनुसार लेपर्ड पूरे एरिया मेंरविवार रात से ही घूम रहा है। कईमकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड की फोटो आई है। जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए है। पकड़ने की तैयारी सुबह 7 बजे वाइल्ड लाइफ की टीम और पुलिस पहुंची। दोपहर 12.30 वाइल्ड लाइफ की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइजर कर लिया। वाइल्ड 12.40 बजे तक वाइल्ड लाइफ की टीम उसे लेपर्ड को काबू करने में लगी हुई थी। सेक्टर-5 के मकान नंबर 68 और मकान नंबर 50 के सामने लेपर्ड दिखाई दिया है। वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और वह लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सेक्टर-5 में आया लेपर

कल गवर्नमेंट स्कूलों की पहली से 8वीं तक के 90 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट होगा डिक्लेयर

चंडीगढ़.शहर के गवर्नमेंट स्कूलों की पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा। कोरोना वायरस का असर रिजल्ट पर भी पड़ेगा। यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट ने फैसला किया है कि 9वीं और 11वीं का रिजल्ट डिक्लेयर न किया जाए। यह रिजल्ट तब निकाला जाएगा जब कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाएगा। वहीं, पहली से 8वीं तक के रिजल्ट को 31 मार्च को ही जारी किया जाएगा। यह ऑडर्स डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर अलका मेहता की ओर से जारी किए गए हैं। इन क्लासेज का रिजल्ट अलग अलग तरीके से पेरेंट्स तक पहुंचाया जाएगा। पहली से 8वीं तक करीब 90 हजार और 9वीं व 11वीं में करीब 26 हजार स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। एसएमएस, वॉट्सएप और ईमेल का सहारा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने सभी गवर्नमेंट स्कूलों को लेटर जारी किया। इस लेटर में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है लेकिन पहली से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 31 मार्च को ही डिक्लेयर करना होगा। इसके लिए डिपार्टमेंट ने स्कूलों को कुछ तरीके अपनाने के लिए कहा है। पेरेंट्स स्कूल नहीं आ सकते तो उन्हें अलग अलग तरीके से रिजल्ट पहुंचाने का जिम्मा संबंध