Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

शहरी निकाय चुनाव: मैदान में उतरे 847 Candidates, 234 ने वापस लिए नामाकंन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होने वाले शहरी निकाय चुनावों में 847 उम्मीदवार (Candidates) चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाएंगे। शहरी निकायों के चुनाव में 1493 लोगों ने नामांकन पत्र (Nomination letter) दाखिल किया था। आज नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। आज 234 उम्मीदवारों ने अपना नामाकंन वापस ले लिया। वहीं सात उम्मीवारों के नामाकंन राज्य चुनाव आयोग ने रिजेक्ट किए थे। अब 847 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं। आज नामांकन वापस लेने के बाद राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए हैं। प्रत्याशी चुनाव चिन्ह जारी होने के बाद अगले 9 जनवरी तक अपना चुनाव प्रचार (Election Campaign) कर सकेंगे। यह चुनाव 50 शहरी निकायों के 462 वार्डों में होंगे। शहरी निकायों के चुनाव दस जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। 10 जनवरी को शहरी निकायों के 462 वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव ईवीएम (EVM) पर करवाए जाएंगे। वहीं शिमला नगर निगम के 34, धर्मशाला, मंडी और सोलन नगर निगम के 17-1

तत्तापानी और सलापड़ क्षेत्र के मध्य आरंभ होगी Water Transport Facility, युवाओं को मिलेगा रोजगार

शिमला। तत्तापानी और सलापड़ क्षेत्र के मध्य जल परिवहन सुविधाएं विकसित (Water Transport Facility) करने के लिए तत्तापानी और कसोल गांव में 2.02 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दो जैटीज और सामान्य सुविधाएं निर्मित की जाएंगी। सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने यह बात गुरुवार को यहां अंतर्देशीय जल परिवहन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में एनटीपीसी से जैटीज के निर्माण के लिए भूमि के उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के लिए प्रारूप समझौता प्राप्त कर लिया गया है। सीएम ने कहा कि इससे ना केवल क्षेत्र के लोगों को कम लागत में प्रभावी परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों (Tourist) के लिए भी यह आकर्षण का अतिरिक्त केंद्र साबित होगा। इससे आस-पास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह भी पढ़ें: दिल्ली में बनेगा #Himachal का New Guest House ,सीएम जयराम ने दिखाई तेजी जय राम ठाकुर ने कहा कि परामर्श सेवाओं के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं, ताकि

डॉ. राजेश बोले, #New_Year सबके लिए मंगलकारी हो, सबकी मुरादें पूरी हों

कांगडा। श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा (Shree Balaji Hospital and College of Nursing Kangra) के सीएमडी डॉ . राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने नववर्ष 2021 (New Year 2021) के आगमन पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं (Extended Heartfelt Greetings) दी हैं। डॉ. राजेश ने अपने संदेश में उम्मीद जाहिर की है कि नववर्ष सबके लिए मंगलकारी होगा। उन्होंने कहा है कि नव वर्ष सबको खुशियां लेकर आए और सबकी मुरादें पूरी हों इसकी वह प्रभु से कामना करते हैं। डॉ. राजेश ने कहा है कि बीता वर्ष हमारे जीवन में ऐसी खट्टी यादें छोड़ गया, जिससे आज भी हम लड़ रहें हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना (Corona) ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करते हुए बेरोजगारी की एक ऐसी जटिल समस्या को पैदा कर दिया है जिसकी चुनौती से हम सबको दृढ़ता से लड़ते हुए अपने सपनों (Dreams) को पूरा करना है। डॉ राजेश ने युवाओं का आह्वान किया है कि जो बीत गया, सो चला गया। इसलिए हमें नई ऊर्जा व सोच के साथ अपने भविष्य की चुनौतियों से लड़ते हुए अपना मुकाम हासिल करना है।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए

#HPBose: शिक्षा बोर्ड ने जारी की उर्दू TET को छोड़ बाकी विषयों की Answer Key

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ( #HPBose) ने टैट परीक्षाओं (TET Exam) की अस्थाई उत्तर कुंजियां (Provisional Answer key) Series A, B, C&D बोर्ड की बेवसाइट   www.hpbose.org  पर अपलोड कर दी हैं। यह उत्तर कुंजियां उर्दू को छोड़कर शेष सात विषयों की जारी की गई हैं। अभ्यर्थी (Candidate) अस्थाई उत्तर कुंजी Series A, B, C&D  बोर्ड की बेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों आर्टस, मेडिकल, उर्दू, पंजावी, जेबीटी, शास्त्री, नॉन-मैडिकल तथा एलटीए टैट परीक्षा का आयोजन 12 से 15 दिसंबर, 2020 तक प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इसी के चलते आज बोर्ड ने प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अध्यापक पात्रता परीक्षाओं से संबंधित उर्दू को छोड़कर शेष सात विषयों की अस्थाई उत्तर कुंजियां ( Provisional Answer key)   बोर्ड की बेबसाइट   www.hpbose.org   पर अपलोड कर दी गई है। यह भी पढ़ें: #HPBose: कब होंगी बोर्ड व अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं, सीएम -शिक्षा मंत्री के पास पहु

हिमाचल में Night curfew में नहीं मिली ढील, 31 जनवरी तक रहेगा जारी

शिमला। प्रदेश सरकार ने हिमाचल के चार जिलों में लगाए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेशों के अनुसार नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बसें, यात्री व अन्य कोई भी वाहन सड़कों पर नहीं दौड़ेगा। कर्फ्यू वाले जिला शिमला, कांगडा़, कुल्लू व मंडी हैं। यहां पर जिला उपायुक्त प्रशासनिक दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करेंगे। मुख्य सचिव अनिल खाची (Chief Secretary Anil Khachi) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में सामाजिक समारोहों में पचास लोगों की शर्त जारी रहेगी। यह भी पढ़ें :- Big Breaking: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जेब में रखकर ही कर पाएंगे प्रत्याशी-समर्थक प्रचार प्रदेश में सभी बसें (Bus) केवल 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलेंगी। खुले स्थानों पर सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल आदि समारोहों में सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना होगी। इनमें केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। विवाह समारोह में लोगों के शामिल होने की शर्त पर पहले की तरह तहसीलदार नजर रखेंगे। अब पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रचार में ल

#Corona Update: हिमाचल में 47 नए मामले, 308 हुए ठीक; आज किसी की नहीं गई जान

शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं, कोरोना (Corona) से मरने वालों का ग्राफ भी नीचे जाने लगा है। गुरुवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण (Corona infection) से अब तक एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है, जोकि प्रदेश के लिए एक अच्छी खबर है। वहीं, आज कोरोना के भी कुल 47 ही नए मामले सामने आए है। दूसरी ओर ठीक होने वालों का आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा है। आज 308 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। आज सामने आए मामलों के साथ हिमाचल में कोरोना (Corona In Himachal) का कुल आंकड़ा 55,161 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में अभी भी 2,535 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं। हिमाचल में अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 51659 है। जबकि 919 लोग कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। यह भी पढ़ें :-  #Himachal में अब तक #Corona के 67 मामले और 667 ठीक- चार की गई जान आज सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी शिमला (Shimla) में 16 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा ऊना में 11, सोलन में 7, चंबा में 7, सिरमौर में 3, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी में एक-एक कोरोना का नया मामला सामने आया है। वहीं आज ठीक होने वा

OBC के लिए आरक्षित था सैंज पंचायत का प्रधान पद, #High_Court ने चुनाव पर लगाई रोक

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट ( Himachal High Court) ने ठियोग तहसील के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सैंज के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव ( Panchayat Election) पर रोक लगा दी है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने यह रोक लगाते हुए मामले पर अगली सुनवाई 7 जनवरी को निर्धारित करने के आदेश जारी किए। गांव टिक्करी निवासी राजिंदर शर्मा के अनुसार पूरी पंचायत में ओबीसी (OBC) का कोई भी परिवार नहीं है। बावजूद इसके वहां प्रधान पद ओबीसी के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने प्रार्थी की ओर से कोर्ट के समक्ष रखे तथ्यों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए उक्त पंचायत के प्रधान पद के लिए होने वाले चुनावों पर आगामी आदेशों तक रोक लगाने के आदेश जारी किए। यह भी पढ़ें: #Mandi के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव मामले पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हिमाचल हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिसूचना के तहत उत्तराखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट के लिए स्थाना

सौदान सिंह बने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, Himachal Pradesh पर विशेष ध्यान की जिम्मेदारी

शिमला/ नई दिल्ली । बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) ने अपनी टीम में तीन नई नियुक्तियां करते हुए,उन्हें कुछ राज्यों का विशेष कार्यभार भी सौंपा है। आज हुई नियुक्तियों में सौदान सिंह (Saudan Singh) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि उन्हें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के साथ-साथ हिमाचल (Himachal Pradesh) पर भी विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनका केंद्र चंडीगढ़ रहेगा। यह भी पढ़ें: जयराम सरकार के तीन साल- कार्यक्रम में पढ़ा #Nadda का संदेश, क्या कुछ बोले- जानिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने निम्नलिखित संगठनात्मक नियुक्तियां की। pic.twitter.com/l2aPvnKO2z — BJP (@BJP4India) December 31, 2020 वी सतीश को संगठक बनाया गया है, इनका केंद्र दिल्ली रहेगा जबकि ये संसदीय कार्यालय समन्यव, एससी, एसटी मोर्चा समन्यव और विशेष संपर्क का अतिरिक्त जिम्मा भी देखेंगे। शिव प्रकाश (Shiv Prakash) को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री का दायित्व दिया गया है, इसके साथ ही वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का भी

कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को अपनी ही पार्टी में दिखी काली भेड़े

बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ( Former Cong MLA Bambar Thakur)ने दो टूक शब्दों में कहा है कि उन्हें नीचा दिखाने वाले अपनी लाख कोशिशें कर लें लेकिन वे पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ( Congress party)के विशाल दल में कुछ ऐसी काली भेड़ें है जो अपने स्वार्थ के लिए पार्टी का निरंतर नुकसान कर रही हैं। ऐसे लोगों की शिकायत हाईकमान तक प्रेषित कर दी गई है। बंबर ने कहा कि ये लोग केवल चुनावों के दौरान सक्रिय नहीं हुए हैं बल्कि लंबे समय से प्रयासरत है कि किस प्रकार पार्टी को नुकसान पहुंचाया जाए ताकि बंबर ठाकुर की विश्वसनीयता जनता में कम हो। यह भी पढ़ें: जयराम बोले, #Congress के ऊपर से लोगों का उठ गया है विश्वास, अपनी ही पार्टी को लूट रहे कांग्रेसी बंबर ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पूर्व विधायक होने के नाते पार्टी के प्रति अपनी वफादारी और निष्ठा के साथ दिन रात पंचायती रण में उतरे प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं जबकि कुछ लोग कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने समानांतर उम्मीदवार उतार कर पार्

दिल्ली में बनेगा #Himachal का New Guest House ,सीएम जयराम ने दिखाई तेजी

शिमला। सीएम जय राम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने नई दिल्ली स्थित द्वारिका( Dwarka in New Delhi) में राज्य के गेस्ट हाउस(Guest House) के निर्माण के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग ( Public Works Department) को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस गेस्ट हाउस का निर्माण 1135 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 74 सूट्स, चार वीआईपी सूट्स और एक डॉरमैट्री होगी। सीएम ने लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के निर्माण कार्य को तुरन्त शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसे निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में पारम्परिक और आधुनिक हिमाचली वास्तुकला का मेल होना चाहिए। गेस्ट हाउस से प्रदेश के लोगों को समय-समय पर दिल्ली आने-जाने पर ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। यह भी पढ़ें: सरकार के तीन साल पर बोले Jai Ram -लोगों का मिला पूरा सहयोग, आगे भी करवाएंगे विकास के काम जय राम ठाकुर ने कहा कि गेस्ट हाउस में हवादार और रोशनी वाले कमरों के निर्माण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, जिससे ऊर्ज

#HPSSC ने 43 श्रेणियों में 2203 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का जारी किया Schedule,देखें

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने 2021 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam schedule) जारी कर दिया है। यह भर्ती परीक्षाएं (Recruitment exams) 43 श्रेणियों में 2203 पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ . जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि आयोग ने इन परीक्षाओं को 31 जनवरी 2021 से 2 मई 2021 के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें पोस्ट कोड (Post Code) संख्या 817 के तहत जूनियर ऑफिस असीस्टेंट के 1756 पद भरे जाने हैं। इन पदों की छंटनी परीक्षा 21 मार्च 2021 को होगी। इसके अलावा पोस्ट कोड संख्या 838, 886 व 826 के तहत क्रमशः 90, 73 व 39 पद भरे जाने हैं। यह भी पढ़ें: #HPSSC Breaking: इन तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट शेड्यूल देखने के लिए नीचे क्लिक करें HPSSC-Press Note-31.12.2020       हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page  The post #HPSSC ने 43 श्रेणियों में 2203 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का जारी किया Sched

#HPBose:शिक्षा बोर्ड ने घोषित की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जमा करवाने की Date

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने मार्च/अप्रैल 2021 में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो (Metric and Plus two) की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र (admit card) जमा करवाने की तिथि घोषित कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी है। यह भी पढ़ें: #HPBose: कब होंगी बोर्ड व अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं, सीएम -शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा प्रपोजल उन्होंने बताया कि मार्च और अप्रैल 2021 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए तथा Compartment, Additional subject (including Diploma Holders), English only, Improvement of Performance के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र 15 जनवरी तक बिना लेट फीस के साथ जमा करवा सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थियों को 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अतिरिक्त शुल्क के साथ परीक्षार्थी 31 जनवरी तक अपने प्रवेश पत्र जमा करवा पाएंगे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमा

#HPBose: कब होंगी बोर्ड व अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं, सीएम -शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा प्रपोजल

धर्मशाला/ कुल्लू। हिमाचल में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाएं (Board Examinations) अप्रैल माह में और नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च महीने में करवाई जाएंगी। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रपोजल बनाकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर को सौंप दिया है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड (Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रपोजल में परीक्षाएं प्रातःकालीन तथा सांय कालीन सत्र में करवाए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें: #CBSE : कब होंगे 10वीं-12वीं के Exam, आज शाम घोषणा करेंगे शिक्षा मंत्री, ऐसे देखें Datesheet सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नॉन बोर्ड कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड नहीं करवाएगा। बोर्ड ना तो प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां निर्धारित करेगा और ना ही पेपर उपलब्ध करवाएगा। स्कूल अपने स्तर पर ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examination) करवाऐंगे। कोरोना महामारी के मध्यनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा तथा परीक्षार्थियों की स

MBBR Technology से बनेंगे मंडी शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ने गृह नगर मंडी को नगर निगम का दर्जा मिलने के साथ ही यहां सीवरेज सुविधा ( Sewerage facility)को भी और ज्यादा दक्ष करने की कवायद शुरू हो गई है। मंडी शहर और इसके साथ लगते कुछ क्षेत्रों के पांच हजार घरों को अभी तक सीवरेज सुविधा से जोड़ा गया है जबकि इसकी क्षमता को बढ़ाकर 10 हजार किया जा रहा है। खास बात यह है कि अब जल शक्ति विभाग एमबीबीआर तकनीक ( MBBR Technology )से नई अपग्रेडेशन और नया निर्माण करने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने 68 करोड़ की स्वीकृति भी विभाग को दे दी है। बता दें कि एमबीबीआर यानी मूविंग बैड बायोफिल्म रिएक्टर तकनीक को एनजीटी की तरफ से सुझाया गया है और राज्य सरकार ने इस दिशा में कार्य करना भी शुरू कर दिया है। सीवरेज ट्रीटमेंट की पुरानी तकनीक में 4 से 5 टैंकों का इस्तेमाल होने के बाद भी 80 प्रतिशत सॉलिड मेटिरियल ( Solid material)निकलता था जिसका निपटारा करना विभाग के लिए चुनौती बन जाता था। लेकिन एमबीबीआर तकनीक में अब सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए मात्र 1 से 2 टैंक ही इस्तेमाल होंगे और यह सॉलिड मेटिरियल की मात्रा को 20 प्रतिशत से भी कम कर देंगे। यह भी

इंदिरा स्टेडियम ऊना में होगी Army Recruitment,ये है पंजीकरण की लास्ट डेट

ऊना। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, संजीव कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना ( Indira Gandhi ground Una)में 1 से 16 मार्च, 2021 को सेना भर्ती ( Army Recruitment)आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए 13 फरवरी, 2021 तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में Police Constable के 1334 पद भरने का रास्ता साफ, मिली मंजूरी उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग के लिए हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के लिए होगी। इसके अलावा धर्म गुरू (आर टी जेसीओ) और हवलदार (एस ए सी) वर्ग के लिए सभी हिमाचल प्रदेश, यूटी चंड़ीगढ और हरियाणा के गुड़गांव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोड़कर सभी उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते है। रैली का संचालन कोविड-19 से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती के वेबसाईट पर संपर्क कर सकते हैं। पंजाब रेजिमेंट सेंटर में पूर्व सैनिक

#Corona काल के बीच यहां 15 जनवरी को होंगे #Driving_Test, ऑनलाईन बुक करने होंगे स्लॉट

धर्मशाला। कोरोना काल के बीच उपमंडल कांगड़ा में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उपमंडल कांगड़ा में 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। यह जानकारी एसडीएम कांगड़ा (SDM Kangra) ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2021 को ड्राइविंग टेस्ट प्रस्तावित हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार ड्राइविंग टेस्ट की ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग होगी। यह भी पढ़ें: Mandi और धर्मशाला मंडल में HRTC चालक ड्राइविंग टेस्ट से वंचित अभ्यर्थियों को दोबारा मौका यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए लिया गया है। ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के लिए अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग की वेबसाइट https://ift.tt/3hHYDDP पर जाकर अपना स्लाट बुक करना होगा। एसडीएम कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से 12 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 को सुबह 10 बजे से अपना स्लॉट बुक कर पाएंगे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page  The post #Corona काल के बीच यहां 15 ज

हिमाचल के इस सरकारी अस्पताल में शुरू हुआ Hip Replacement, भारी-भरकम खर्चे से मिलेगी निजात

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला स्थित रीजनल अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट (Hip Replacement) शुरू हो गया है। अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ दो युवा चिकित्सकों और उनकी टीम ने पहली बार जिला के सरकारी अस्पताल में ऐसा कमाल करके दिखाया है। इस अस्पताल में अभी तक तीन सफल ऑपरेशन इस सर्जरी के संबंध में किए जा चुके हैं। जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में शुरू हुई इस सुविधा का जिला वासियों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। इससे पहले लोगों को हिप रिप्लेसमेंट के लिए या तो निजी अस्पतालों में जाकर भारी भरकम खर्च उठाते हुए इलाज (Treatment) करवाना पड़ता था। या फिर उन्हें पंजाब और चंडीगढ़ जैसे दूरदराज क्षेत्रों के बड़े अस्पतालों (Hospital) में जाकर उपचार के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह भी पढ़ें: #Corona से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर Private Hospital टेक ओवर करेगी Jairam Govt जिसमें ना उन्हें केवल भारी-भरकम खर्च उठाना पड़ता था, बल्कि मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ता था। रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ में डॉक्टर आयुष शर्मा और अतुल

Komal का संदेश- आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ रहे

कांगड़ा। नगर परिषद (Municipal Council Kangra) कांगड़ा की अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने एक ट्वीट कर नववर्ष-2021 (New Year) से पहले सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ (Healthy) रहे और सभी की हर मनोकामना पूरी हो, आप सभी को साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाला साल आनंद और समृद्धि से भरपूर हो, हर कोई स्वस्थ रहे और सभी की हर मनोकामना पूरी हो, आप सभी को साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं — Komal Sharma (@KomalSharma0155) December 31, 2020 उन्होंने कहा है कि वर्ष 2020 ने हमें बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है,हमें कोविड-19 (Covid-19) जैसी महामारी से उभरने के लिए स्वयं भी आगे आना होगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए जो गाइडलाइन बताई गई हैं, हमें आने वाले वर्ष 2021 में भी उनका बराबर पालन करते रहना है,तभी हम आने वाले कल को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि 2021 में हम पिछली सारी चुनौतियों से पार पा सकेंगे।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

Big Breaking: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जेब में रखकर ही कर पाएंगे प्रत्याशी-समर्थक प्रचार

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayati Raj Institutions)  व स्थानीय निकाय (Municipal Council) चुनाव का दौर है, चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी (Candidates)  व उनके समर्थक प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति (DC Kangra Rakesh Prajapati) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कोरोना टेस्ट (Corona Test)  करवाना जरूरी होगा।   यह भी पढ़ें:  हिमाचल की कैबिनेट मंत्री #Sarveen_Chaudhary की तबीयत बिगड़ी, जयराम पहुंचे IGMC इतना ही नहीं उनके समर्थन में प्रचार कर रहे लोगों को भी यह टेस्ट करवाना होगा। जब भी कोई प्रत्याशी प्रचार के लिए लोगों के पास जाएगा तो उसे कोरोना रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। प्रजापति की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी व उनके पक्ष में प्रचार करने वाले अपने निकटतम अस्पताल (Hospital) में जा कर पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और फिर प्रचार के लिए जाएं। जाहिर है यह कदम कोरोना से बचाव के चलते उठाया गया है।     हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like कर

काजा से चयनित 15 प्रतिभागियों ने #Ice_Skating_Rink_Shimla में दिखाए जौहर

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति स्थित काजा में बने प्राकृतिक आइस हॉकी रिंक ( Natural Ice Hockey Rink) में प्रशिक्षित हुए 15 प्रतिभागियों ने गुरुवार को आइस स्केटिंग रिंक शिमला ( Ice Skating Rink Shimla) में अपने करतब दिखाए। काजा से इन 15 बच्चों का चयन नेशनल आइस हॉकी कैंप के लिए हुआ है। इस मौके पर डीसी आदित्य नेगी भी मौजूद रहे। उन्होंने इन प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की कामना की। इस मौके पर राष्ट्रीय कोच अमित बेरबाल ने कहा कि स्पीति की आठ लड़कियां और सात लड़के राष्ट्रीय आइस हॉकी कैंप( National Ice Hockey Camp) के लिए चयनित हुए हैं। यह कैंप जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग ( Gulmarg in Jammu and Kashmir) में आयोजित होने जा रहा है, जिसमें ये सभी बच्चे हिस्सा लेने जा रहे हैं। इससे बच्चों में आइस हॉकी के प्रति उत्साह बढ़ेगा। उम्मीद है कि कुछ हमारे बच्चे राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित हो। काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को बेसिक आइस हॉकी के लिए चयन किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आइस हॉकी कैंप में ले जाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Lahaul Spit

नववर्ष मेलाः फूलों से सजा मां चिंतपूर्णी का दरबार, #Covid नियमों का हो रहा पालन

ऊना। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी ( Chintpurni) में दो दिवसीय नववर्ष मेला आज से शुरू हो गया है। नए साल पर आयोजित इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं ( Devotees) की सुविधाओं और सुरक्षा के साथ-साथ कोविड नियमों ( Covid rules)का पालन करवाने के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है। नववर्ष मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेला के पहले दिन ही चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धा और आस्था का खूब जनसैलाब देखने को मिला। यह भी पढ़ें :-  मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुई #JPNadda की पत्नी ,बांधा मन्नत का धागा नववर्ष मेले के लिए देश विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है। मेले के पहले दिन ही मां की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए जा रहे है, वहीं मेले के दौरान कोविड नियमों का पालन करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस की ओर से मेले के दौरान सुरक्षा म

नए साल में #Himachal के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नए आदेश जारी, जानने के लिए करें क्लिक

शिमला। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों (Officials-Employees)को 2 जनवरी के बाद पूरे सप्ताह कार्यालय में उपस्थित रहने को लेकर आदेश जारी किए हैं। चीफ सेक्रेटरी अनिल कुमार खाची द्वारा जारी इन आदेशों में कहा गया है कि सभी वर्गों (क्लास एक से लेकर क्लास 4 तक) इस शनिवार (Saturday) यानी दो जनवरी 2021 को वर्क फ्रऑम होम करेंगे , इसके बाद सभी कार्य दिवसों (Working Days)में कार्यालय में उपस्थित होना होगा। नए साल में ये आदेश दैनिक वेतन भोगियों, अंशकालिक और आउटसोर्सिंग का आधार पर काम करने वालों पर भी अमल में रहेंगे। यह भी पढ़ें :-  #Himachal के स्कूलों में तैनात Computer Teacher की उम्मीदें फिर ढेर, हुआ कुछ ऐसा इसके अलावा दिव्यांगजन कर्मचारी जिन्हें कार्यस्थल तक पहुंचने के लिए अन्य व्यक्ति की सहायता की आवश्यकता होगी, को 5 जनवरी 2021 तक कार्यालय में उपस्थित होने से छूट जारी रहेगी। इसके अलावा पहले के आदेशों (Earlier Orders) में निर्धारित की गई अन्य शर्तें जारी रहेंगी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिम

हिमाचल की कैबिनेट मंत्री #Sarveen_Chaudhary की तबीयत बिगड़ी, जयराम पहुंचे IGMC

शिमला। हिमाचल की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (Minister for Social Justice and Empowerment) सरवीण चौधरी की सेहत ढीली बताई गई है। हृदय रोग के चलते उन्हें शिमला स्थित आईजीएमसी (IGMC, Shimla) में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आईजीएमसी पहुंच कर उनका हाल जाना। बताया जा रहा है सरवीण चौधरी (Sarveen Chaudhary) बुधवार को चेकअप के लिए आईजीएमसी पहुंची थी , जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया। आज सुबह सीएम उनका हाल जानने पहुंचे।इस दौरान सीएम ने अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे आम जनमानस की भी समस्याएं सुनीं। आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया कि समय पर आईजीएमसी पहुंचने के बाद एंजियोग्राफी कर दी गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं। ये भी पढ़ेः-  Breaking: पूर्व सीएम Shanta की तबीयत ढीली, बेटे के साथ Chandigarh किए शिफ्ट हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post हिमाचल की कैबिनेट मंत्री #Sarveen_Chaudhary की तबीयत बिगड़ी, जयराम पहुंचे IGMC appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Hima