Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

हिमाचल बीजेपी ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिए तय की सीनियर लीडरों की ड्यूटी

शिमला। बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि पार्टी नगर निगम शिमला चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी रोड मैप तैयार कर किया जा रहा है। टंडन ने कहा कि बैठक में सीएम जयराम ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ नगर निगम शिमला को लेकर रणनीति तय हुई है और तीन सीनियर लीडर की ड्यूटी नगर निगम को लेकर लगा दी गई है।चुनावों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मंत्री सुरेश भारद्वाज एवं विधायक डॉ राजीव बिंदल की एक समिति का गठन कर दिया गया है और इनके सहयोग में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, सचिव बिहारी लाल शर्मा और महेंद्र धर्माणी सहयोगी के रूप में काम करेगे। यह भी पढ़ें- हिमाचल पहुंचे संजय टंडन, सीएम जयराम सहित इन नेताओं से की चर्चा, जाने क्या था मुद्दा टंडन ने कहा कि आने वाले समय में इन नगर निगम चुनावों के 41 वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द हो जायेगी।नगर निगम में लोकल मुद्दों का एक खाखा तैयार किया जाएगा, बीजेपी शासित नगर निगम ने शिमला शहर के लिए अच्छे काम किए है और इनको लेकर हम घर घर जाने के लिए तैयार है।अगले 15 दिन में बीजेपी...

हिमाचल पुलिस बैंड की दमदार परफार्मेंस पर थिरके जज बोले- वन्स मोर , ग्रैंड प्रीमियर में मचा धमाल

हिमाचल पुलिस बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स’ इन दिनों कलर-TV के “ हुनरबाज टेलेंट शो’ में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहा है। रविवार की रात हिमाचल पुलिस बैंड ने एक बार फिर शानदार प्रस्तुति से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ग्रैंड प्रीमियर राउंड में पुलिस बैंड ने “आरडी बर्मन राउंड’ में तीन गीतों का मेश-अप किया। अपनी दमदार प्रतुति से पुलिस बैंड ने तीनों जज परिणीति चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ स्पेशल गेस्ट फराह खान तथा दर्शकों मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रस्तुति के बाद सभी “वन्स मोर, वन्स मोर’ कहने लगे। करण जौहर ने तो यहां तक कह डाला कि “हारमनी ऑफ द पाइन्स’ 100 फीसदी फाइनलिस्ट होंगे। यह भी पढ़ें- हैदराबाद के सिटी सिविल कोर्ट ने कंगना के ‘लॉक अप’ को दी अनुमति , आज टेलीकास्ट होगा शो इसके बाद अब अगले राउंड में एलीमिनेशन होना है। पुलिस बैंड का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार ने ग्रैंड-प्रीमियर में बताया कि देश के सभी राज्यों के DGP ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हिमाचल पुलिस की परफॉर्मेंस को शेयर किया है। हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा बैंड में दो महिला महिलाओं समेत कुल 15 जवान है। टीम की अगु...

हिमाचल में अलसुबह भीषण अग्निकांड, डलहौजी में पांच दुकानें हुई राख

हिमाचल में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है और इन आग में लाकों की संपत्ति भी स्वाहा हो रही है। पर्यटन नगरी डलहौजी के गांधी चौक के माल रोड के मुख्य बाजार में आग लग गई। आग लगने की यह घटना अलसुबह 3 बजे हुई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप धारण कर लिया। देखती ही देखते पांच दुकानें जल कर राख हो गई। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचित किया। यह भी पढ़ें- ऊना पटाखा फैक्‍ट्री हादसे में मृतकों का बढ़ रहा आंकड़ा, 24 घंटें में दो ने तोड़ा दम; 11 पहुंची संख्या सूचना मिलने के बाद एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी का अग्निशमन दस्ता मौके पर पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाने में जुट गया। भीषण अग्निकांड में पांच दुकानें जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही की आग को समय रहते काबू कर लिया गया अन्यथा होटल व साथ ही स्थित अन्य बाजार भी खाक हो सकता था। दुकानों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि आज सुबह आग लगने से 5 दुकानें जली है। आग से कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है। सभी प्रभावितों को 20 हजार फौरी राहत दी...

श्रीलंका टीम के चोटिल कप्तान दासून शनाका का श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में हुआ उपचार

कांगड़ा। भारत व श्री लंका के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान घायल हुए श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासून शनाका को देर रात कांगड़ा के श्रीबालाजी अस्‍पताल में भर्ती किया गया। उन्‍हें रात करीब 11 बजे अस्‍पताल लाया गया। उनके साथ बीसीसीआई के डॉक्टर चार्ल्स मींस भी साथ थे। तीसरे व अंतिम मैच के दौरान श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका को दाएं हाथ की एक उंगली में चोट लग गई थी। बालाजी अस्पताल कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में दासून शनाका की दाएं हाथ की उंगली में फ्रेक्चर पाया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश शर्मा , निर्देशानुसार रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतीक की देखरेख में एक्स-रे टेक्नीशियन समेत अन्य स्टाफ का तुरन्त रेपिड कोविड टेस्ट कराया गया यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: भारत को मिला 147 रन बनाने का लक्ष्य, कप्तान शनाका ने लगाई फिफ्टी श्री बालाजी अस्पताल के रेडियोलालिस्ट डॉ. प्रतीक गुप्ता ने ने कहा कि बीसीसीआई से रात को जैसे ही श्री बालाजी अस्पताल को श्रीलंका के कप्तान दासून शानका की जांच कराने की जानकारी मिली तो अस्पताल द्वारा ग्रीन बब्बल के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और रात को ही एक्स-रे ...

दलाई लामा को, यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए वार्ता की उम्मीद

मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama)ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे संघर्ष से मुझे गहरा दुख हुआ है। हमारी दुनिया इतनी अन्योन्याश्रित हो गई है कि दो देशों के बीच हिंसक संघर्ष अनिवार्य रूप से दुनिया के बाकी देशों को भी प्रभावित करता है। दलाई लामा ने एक ट्वीट में कहा है कि युद्ध पुराना हो चुका है, अहिंसा (Non-Violence)ही एकमात्र रास्ता है। हमें अन्य मनुष्यों को भाई- बहन मानकर मानवता (Humanity)की एकता की भावना विकसित करने की आवश्यकता है। इस तरह हम एक अधिक शांतिपूर्ण विश्व का निर्माण करेंगे। समस्याओं और असहमति को बातचीत के माध्यम से सबसे अच्छा हल किया जाता है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: यूक्रेन में फंसे हिमाचली पहुंचने लगे घर, बहते आंसूओं के साथ सुनाई आपबीती Hope for Dialogue to Restore Peace in Ukraine https://t.co/DWec3mGHzK — Dalai Lama (@DalaiLama) February 28, 2022 सच्ची शांति आपसी समझ और एक.दूसरे की भलाई के लिए सम्मान से आती है। हमें उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। 20वीं सदी युद्ध और रक्तपात की सदी थी। 21वीं सदी संवाद (Dialogue) की सदी होनी चाहिए। मैं प्रार्थना कर...

IND vs SL T20: भारत ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में छह विकेट से हराया श्रीलंका

धर्मशाला।   भारत ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। टीम इंडिया के सामने 147 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने एकतरफा अंदाज में 19 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 3 मैचों में तीन फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर (69) टॉप स्कोरर रहे। भारत की इस फॉर्मेट में ये लगातार 12वीं जीत है। That's that from the final T20I. #TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka. Scorecard – https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL — BCCI (@BCCI) February 27, 2022 टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा (5) को आउट किया। आउट होने से पहले रोहित को एक जीवनदान मिला था। दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए 28 गेंदों पर 45 रन जोड़े। नजरें जमा चुके सैमसन (18) रन बनाकर करुणारत्ने को अपना विकेट दे बैठे। यह भी पढ़ें:   लखनऊ से धर्मशाला पहुंचने तक खिलाड़ियों की मौज-मस्ती का वीडियो ...

हिमाचलः कुल्लू के नागचा गांव में हुआ भूस्खलन, खाली करवाएं 20 घर

कुल्लू। जिला में भारी बारिश से जिंदौड़ पंचायत के नागचा गांव के ऊपर जंगल से भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण नागचा के गांव के 20 घरों को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने घरों को छोड़ कर दूसरी जगह शरण ली है। जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे के समय पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, जिसमें पत्थर ,मिट्टी व पेड़ टूट कर गिरे। भूस्खलन के कारण मलबा गांव के आसपास पहुंचा गया है। पहाड़ी से अभी भी भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। गनीमत यह रही कि इस भूस्खलन के कारण कोई जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल: भारी बारिश में दो मंजिला मकान जलकर राख, बेघर हुआ परिवार जिंतौड़ पंचायत प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने बताया कि नागचा गांव में फिर से भूस्खलन हुआ है, जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है । एहतियात के तौर पर गांव के 20 घरों को खाली करवाया गया है। उन्होंने प्रशासन से भूस्खलन को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिंदौड़ पंचायत के नागचा गांव में भूस्खलन हुआ है लेकिन किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नहीं है। एसडीएम को ...

हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर दो गाड़ियों में टक्कर, चालक की हुई मौत

कुल्लू। हिमाचल की सड़कों पर हो रहे हादसे चिंताजनक है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जिला कुल्लू में रायसन हनुमान मंदिर के समीप 2 वाहनों की आमने सामने टक्क र हुई। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए थे। इस घटना में गंभीर घायल ऑल्टो कार चालक की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मौत हुई है । ये भी पढ़ेः  दो परिवारों में हो रही थी बहस, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग और निकले प्राण पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नंबर की गाड़ी (PB-01C-1905) मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी रायसन में हनुमान मन्दिर के पास पहुंची तो ऑल्टो कार( HP-01M-3182) के चालक ने तेज़ रफ्तार से गलत दिशा में आकर सामने से आ रही गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। गाड़ी में 05 लोग सवार थे, इस हादसे में आल्टो कार चालक सहित छह लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। यहां पर आल्टो के चालक गगन कुमार निवासी बालीचौकी ने दम तोड़ दिया है, जबकि अन्य घायल यहां उपचाराधीन है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा...

हिमाचलः कांगड़ा में बिल्डिंग में लगी आग, बिजली के मीटरों वाला पैनल जलकर राख

कांगड़ा। हिमचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही है। कांगड़ा के निकट उज्जैन के रिहालपुरा स्थित एक बिल्डिंग में सुबह आग भड़क गई। आग लगने से बिल्डिंग में बिजली मीटरों वाला सारा पैनल 15 मीटरों सहित जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आग अलग-अलग बिल्डिंग में बने फ्लैट्स में नहीं पहुंच पाई तथा किराए पर रह रहे लोगों को भी सुरक्षित तरीके से तुरंत बाहर निकाल लिया गया! ये भी पढ़ेः  दो परिवारों में हो रही थी बहस, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग और निकले प्राण जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7:45 बजे नेहा वर्मा पुत्री पवन कुमार वर्मा निवासी गांव रिहालपुरा (नजदीक विवेकानंद बिहार) तहसील व जिला कांगड़ा की बिल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग में 14-15 सैटस बने है और इनमें किराएदार रहते हैं। आग से 15 बिजली मीटरों वाला सारा पैनल 15 मीटरों सहित जलकर राख हो गया। यहां फ्लैट में किराए पर रह रहे एक डॉक्टर ने जब पैनल के पास धुआं निकलता देखा तो मामले की सूचना नेहा वर्मा , फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी दी गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर प...

दो परिवारों में हो रही थी बहस, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग और निकले प्राण

मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक अजब वाक्या हुआ है। दो परिवार आपस में झगड़ रहे थे। आमने-सामने से जमकर बहसबाजी हो रही थी। इनमें से एक परिवार दूसरे का वीडियो बना रहा था। तभी वहां मौजूद बुजुर्ग को चक्कर आता है और उनकी मौत हो जाती है। यह सारा वाक्या मोबाइल में कैद हो जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये घटना मंडी शहर के खलियार वार्ड की है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल में मजदूरी कर रही उत्तर प्रदेश की युवती से दुष्कर्म पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम बीते कल यानी 26 फरवरी की शाम का है। बताया जा रहा है कि खलियार में रहने वाले इन दो परिवारों के बीच काफी पुराना विवाद चल रहा है। अकसर इनके बीच इस प्रकार का झगड़ा और कहासुनी होती रहती है। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ। दोनों तरफ से जमकर जुबानी तीर चल रहे थे। तभी वहां पर मौजूद बुजुर्ग को चक्कर आ जाता है और वह नीचे गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। मृतक की पहचान 57 वर्षीय राजेश मल्होत्रा के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और उस...

टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन कांगड़ा के अस्पताल में उपचाराधीन, मैच के दौरान लगी थी चोट

कांगड़ा। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। भारत- श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन को सिर पर चोट लगी थी। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत कांगड़ा के एक अस्पताल लाया गया। यहां पर पहले ईशान किशन का सीटी स्कैन किया गया और फिर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। बाद में ईशान किशन को स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। ईशान किशन अभी भी अस्‍पताल में ही उपचाराधीन हैं। चोट के चलते आज होने वाले मैच में ईशान किशन के खेलने पर संशय बना हुआ है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को भी देर रात इलाज के लिए इसी अस्पताल लाया गया था। चांदीमल को उपचार करने के बाद वापस भेज दिया है। आज के मैच में चांदीमल के खेलने पर भी संशय है। ये भी पढ़ेः IND vs SL T20: धर्मशाला में भारत ने कब्जाई टी20 सीरीज, श्रीलंका को सात विकेट से हराया अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से उन्हें दो खिलाड़ियों के इलाज करवाने की जानकारी मिली थी जिसके चलते उन्होंने अस्पताल को आपातकाल के लिए तैयार रखा था। पहले टीम इंडिया क...

हिमाचल में मजदूरी कर रही उत्तर प्रदेश की युवती से दुष्कर्म

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। मंडी जिला के नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र के तहत मजदूरी करने वाली एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित युवती मूलत उत्तर प्रदेश के कायमगंज क्षेत्र की रहने वाली है और उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले ने एक महीना पहले उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया। युवती का मेडिकल पुलिस ने श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाया। पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल: भारी बारिश में दो मंजिला मकान जलकर राख, बेघर हुआ परिवार जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत मूलत उत्तर प्रदेश के कायमगंज क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म की एक शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार करीब एक महीना पहले जब वह मजदूरी करके शाम के समय बीबीएमबी टेल कंट्रोल गेट के समीप शुकदेव वाटिका के पा...

INDvSL:मैच के सफल आयोजन के लिए इंद्रूनाग के दर पहुंचे अरुण धूमल व एचपीसीए के पदाधिकारी

हिमाचल प्रदेश में आज भारत व श्रीलंका के बीच टी—20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम( HPCA Cricket Stadium) में होना है। धर्मशाला सहित कांगड़ा जिले में देर रात से हो मूसलाधार बारिश और स्टेडियम के सामने वाली चोटियों में धौलाधार में बर्फबारी के चलते मैच के आयोजन पर खतरा मंडराया हुआ है। मौसम के बिगड़े तेवर को देखते हुए मैच के सफल आयोजन के लिए बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल व एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी इंद्रू नाग देवता के दरबार पहुंचे।उन्होने आज शाम को होने वाले मैच की सफलता को लेकर प्रार्थना की है। इसके बाद अब धर्मशाला व इसके आसपास के इलाकों में बारिश थम गई है। आसमान से बादल छंटने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि मैच होने तक मौसम साफ हो जाएगा। यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: पांच ड्रोन और एक हजार पुलिस जवान संभालेंगे धर्मशाला स्टेडियम की सुरक्षा बता दें कि कल रात भर हुई बारिश बर्फबारी के बाद धर्मशाला के HPCA मैदान पानी से भरा है लेकिन सभी कर्मी पूरी तरह से काम में लगे हुए है। एसोशिएशन ने तीन नए सुपर सोपर मंगवाए हैं, जिसके कारण अगर बारिश हो...

बजट सत्रः विधायक अनिरुद्ध सिंह से उलझने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र ( Budget session of Himachal Pradesh vidhansabha) का आज चौथा दिन है। आज सदन में प्रश्नकाल शुरु होने से पहले सदन में कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ( Congress MLA Anirudh Singh) से पुलिस पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए व्यवहार मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस विधायक के साथ किए गए व्यवहार का मामला उठाया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर का कहना था कि हम परवाह नहीं करते चाहे विधायक हो या मुख्यमंत्री। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा वाक्या एक बार सीएम जयराम ठाकुर के साथ भी हुआ था जब वे विधायक थे। मुकेश अग्निहोत्री ने सब इंस्पेक्टर को सेवा से निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विशेषाधिकार के तहत यह मामला रखा। यह भी पढ़ें- हिमाचल के एक विधायक के साथ पुलिस जवान ने की बदसलूकी, कह डाली बड़ी बात सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के व्यवहार को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। सीएम ने सदन को जानकारी देते हुए कहा कि विधायक अनिरुद्ध सिंह ने एसपी शिमला को शिकायत दी है। शिकायत म...

हिमाचल: दो भाइयों ने मिलकर बिजली कर्मचारी से की मारपीट, भाग कर बचाई जान

ऊना। सदर थाना ऊना (Una) के तहत कोटला खुर्द में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है। मारपीट (Beating Case) के दौरान बिजली कर्मचारियों ने भाग पर अपनी जान बचाई। मामले को लेकर बिजली कर्मचारी ने गांव के दो सगे भाईयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में कमलदेव निवासी टक्का ने बताया कि वर्तमान समय में बिजली विभाग (Electricity Department) उप मंडल नंबर-1 ऊना सैक्शन रैन्सरी में बतौर लाईन मैन कार्यरत हूं। यह भी पढ़ें: हिमाचलः छात्रों की मारपीट का एक और वीडियो वायरल, एक युवक को पांच ने बेरहमी से पीटा शुक्रवार दोपहर को साहिल के साथ कोटला खुर्द गांव में बिजली चेक करने गया हुआ था। जब गांव में कमल किशोर के घर का कनेक्शन चैक कर रहा था, गांव के ही राहुल व अकुंश ने मुझे व साहिल को थप्पड व मुक्कों से मारपीट की। कमलदेव व साहिल किसी तरह दोनों भाईयों से छूट कर भागे। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने कमलदेव की शिकायत पर दो सगे भाईयों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ...

हिमाचल: नाले और ब्यास नदी में मिले दो युवकों के शव, पुलिस जांच में जुटी

संगड़ाह मनाली। हिमाचल में आज दो लोगों के शव मिलने से क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। पहला शव सिरमौर जिला के संगड़ा में हरियाणा निवासी का मिला है। जबकि दूसरा शव कुल्लू जिला के मनाली में मिला है। पुलिस ने दोनांे शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में हरियाणा के छछरौली के 28 वर्षीय युवक का शव हरिपुरधार के समीप एक नाले में मिला है। मृतक का नाम अंशुमन बताया जा रहा है और वह यहां घूमने फिरने आया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर में मिला नर कंकाल, कैसे हुई मौत; पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज स्थानीय लोगों की माने तो उक्त शख्स ने नाले में कूदकर जान दी है। शुक्रवार बाद दोपहर शव को बरामद किया गया। सांय करीब सवा 5 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया जा चुका था तथा हरियाणा से 2 गाड़ियों में मृतक के परिजन अथवा परिचित भी पहुंच चुके थे। स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अनुप्रिया के अनुसार पोस्टमार्टम कल ही हो पाएगा। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के मोबाइल व कार्यालय के नंबर पर इस बारे बात नहीं हो पाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने कहा कि इस बारे संगड़ाह थाने स...

ऊना पटाखा फैक्टरी ब्लास्टः एसआईटी ने लेबर ठेकेदार को यूपी से किया गिरफ्तार

ऊना। हिमाचल में हरोली के तहत बाथू में पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। हिमाचल पुलिस की एसआईटी ( SIT)ने ने लेबर ठेकेदार को गिरफ्तार ( labor contractor arrested) किया है। ठेकेदार गुलफाम मोहम्मद( 28) पुत्र शम्सुदीन निवासी लासारी को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुलफाम मोहम्मद उद्योग में लेबर ठेकेदार था और सारी लेबर इसके पास ही ठेके पर काम करती थी। पुलिस को घटनास्थल से उत्तर प्रदेश के नंबर की गाड़ी और आरोपी का मोबाइल नंबर मिला था। यह गाड़ी गाजियाबाद आरटीओ के पास रजिस्टर थी, जबकि मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन दिल्ली और उत्तर प्रदेश सीमा के पास की आई थी, उसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया था। यह भी पढ़ें- अवैध पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट मामला: एक और घायल महिला ने तोड़ा दम; मृतकों की संख्या पहुंची 9 एसआईटी ने गुलफाम और अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है जो कि अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही हैं। अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई हैं। इन में एक मैनेजर और दूसरा लेबर ठेकेदार है। फैक्टरी का मालिक अभी भी फरार है। उधर...

हिमाचल के एक विधायक के साथ पुलिस जवान ने की बदसलूकी, कह डाली बड़ी बात

शिमला। अगर जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार (Misbehavior ) करती है तो जनता के साथ उसका व्यवहार कैसा होगा। कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह (MLA Anirudh Singh) के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। विधायक ने इसकी शिकायत एसपी मोनिका से भी की है। यह मामला 22 फरवरी शाम का है, जब विधायक अनिरूद्ध सिंह चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी से शिमला आ रहे थे और खुद गाड़ी चला रहे थे। तभी ओल्ड बस स्टैंड (Old Bus Stand) की टनल में कुछ देर के लिए जाम लगा हुआ था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो भाइयों ने मिलकर बिजली कर्मचारी से की मारपीट, भाग कर बचाई जान पुलिस जवान वहां पर बस और अन्य गाड़ियों को हटा रहा था। चालकों के साथ उनका आचरण गलत था। इसके बाद वह उनकी गाड़ी के पास आया और उन पर हाथ मारकर कहा कि जल्दी से वह गाड़ी निकाले। अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने उसे समझाया कि वह बदसलूकी से बात न करें। उन्होंने अपनी पहचान भी बताई और कहा कि वह शिमला में ही रहते हैं। इस पर पुलिस जवान ने कहा कि उसने कई मुख्यमंत्री (CM), मंत्री, विधायक और अधिकारी देखे हैं। उसे इसकी कोई परवाह नहीं है। इ...

यूक्रेन में फंसे मंडी और नालागढ़ के 33 बच्चे, सीएम जयराम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शिमला। रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच छिड़े युद्ध के कारण मंडी (Mandi) जिला और नालागढ़ के 23 बच्चों के वहां पर फंसे होने की जानकारी मिली है। हवाई सेवाओं के पूरी तरह से बंद होने के कारण अब ये बच्चे वहां से वापिस आने के लिए तरस रहे हैं। मंडी जिला प्रशासन ने अभी तक 23 बच्चों के वहां पर फंसे होने की पुष्टि की है। डीसी मंडी (DC Mandi) अरिंदम चौधरी ने बताया कि कुछ समय पहले 35 बच्चों की जानकारी प्राप्त हुई थी, लेकिन आज युद्ध की जानकारी मिलने के बाद यह संख्या घटकर 23 रह गई है। कुछ बच्चे पहले ही वहां से वापिस अपने घर लौट आए हैं और कुछ वापिस आ रहे हैं।इस संदर्भ में राज्य और केंद्र सरकार को सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। सरकार इन बच्चों को वापिस लाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। प्रशासन की तरफ से जो भी संभव हो पाएगी वो मदद की जाएगी। यह भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, मदद को करें संपर्क   इसी तरह से सोलन जिला के नालागढ़ के यूक्रेन में 10 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। यह सभी प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के छ...