मंडी। शहर के कांगड़ी धार में शिव धाम निर्माण कार्य में लगे मजदूर आज पलायन कर रहे हैं। निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने कई महीने से मजदूरों को वेतन नहीं दिया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शिव धाम (Dream Project Shiv Dham) की सुध लेने के बजाय गुजरात चुनावों में व्यस्त है। बुधवार को यह जुबानी हमला यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर व जिला प्रवक्ता डिंपल शर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। युवा नेताओं ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम आज खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यह भी पढ़ें: पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण में दिए जाने वाले वेतन को लेकर वित्त विभाग ने दी मंजूरी मजदूरों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है और प्रदेश के मुखिया जयराम गुजरात चुनाव प्रचार में लगे हैं। इस मौके यूथ कांग्रेस (Youth Congress) प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि शिव धाम के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को स्थानीय प्रशासन कंबल व गद्दे मुहैया करवा रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार कंपनी पर कार्यवाही करने के बजाय कुंभकरणी नींद सोई है। उन्होंने...