Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

शिवधाम निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को नहीं मिला वेतन, सीएम नहीं ले रहे सुध

मंडी। शहर के कांगड़ी धार में शिव धाम निर्माण कार्य में लगे मजदूर आज पलायन कर रहे हैं। निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने कई महीने से मजदूरों को वेतन नहीं दिया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शिव धाम (Dream Project Shiv Dham) की सुध लेने के बजाय गुजरात चुनावों में व्यस्त है। बुधवार को यह जुबानी हमला यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर व जिला प्रवक्ता डिंपल शर्मा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। युवा नेताओं ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम आज खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यह भी पढ़ें: पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण में दिए जाने वाले वेतन को लेकर वित्त विभाग ने दी मंजूरी मजदूरों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है और प्रदेश के मुखिया जयराम गुजरात चुनाव प्रचार में लगे हैं। इस मौके यूथ कांग्रेस (Youth Congress) प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि शिव धाम के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को स्थानीय प्रशासन कंबल व गद्दे मुहैया करवा रहा है। लेकिन प्रदेश सरकार कंपनी पर कार्यवाही करने के बजाय कुंभकरणी नींद सोई है। उन्होंने...

हमीरपुर में सरकारी वाहन में आए अधिकारी के बेटे-बेटी व पत्नी ने अध्यापिका से की मारपीट

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक महिला अध्यापिका के साथ मारपीट (Beating) और छेडछाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी सरकारी गाड़ी में आए थे। यह घटना मटाहणी स्कूल से सामने आई है। यहां बोर्ड परिक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के लिए तैनात एक महिला अध्यापक के साथ मारपीट की गई है। महिला अध्यापक (Female Teacher) ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला अध्यापिका का मेडिकल करवा लिया है और मामले में संलिप्त लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में उपयोग की गई सरकारी गाड़ी (Official Vehicle) को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं जानकारी मिली है कि इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी महिला शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें: ऊना के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका ने पीटा छात्र, शरीर पर उभर आए डंडे के निशान महिला अध्यापक ने अपनी शिकायत (Complaint) में आरोप लगाया है कि तकनीकी विवि के छात्र उसकी मां और बहन ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। महिला अध्यापक ने यह भी आरोप लगाया है कि इन तीनों ने मिलकर उसका मोबाइल ...

हिमाचल कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

शिमला। हिमाचल कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। यह बात बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह (Congress General Secretary Vikramaditya Singh) और प्रतिभा सिंह ने शिमला में कही। विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश गए थे। वहीं प्रतिभा सिंह और राहुल गांधी के साथ उन्हें 7 से 8 किलोमीटर उनके साथ पैदल चलने का मौका मिला। इस दौरान राहुल गांधी से हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) को लेकर बात हुई। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान राहुल गांधी हिमाचल नही आ सके। लेकिन हमने उन्हें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए हिमाचल आने का न्योता दिया है। हालांकि प्रदेश में चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। बावजूद इसके कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है। यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर की कार्रवाई 12 को दिखाया बाहर का रास्ता वहीं विधायकों ...

केजरीवाल के घर में दहाड़े हिमाचल के सीएम जयराम, कहा-भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही आप

दिल्ली। नगर निगम दिल्ली के चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में प्रचार कर रहे हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल के घर पर राजनीतिक हमला बोल दिया। मंगलवार को जयराम ठाकुर ने एमसीडी के दो वार्डों में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि आठ साल के कार्यकाल में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ दी हैं। इनके बड़े नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उस वक्त केजरीवाल एंड कंपनी ने पार्टी बनाई थीए जो आज स्वयं भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल बीजेपी 4 दिसंबर को करेगी रिव्यू मीटिंग, सभी प्रत्याशियों से ली जाएगी फीडबैक   CM-Jai-Ram-Thakur यहीं पर ही नहीं, पंजाब में भी इनकी सरकार (AAP Govt) है वहां भी भ्रष्टाचार बढ़ गया, नशे का करोबार जोरों पर है और कानून व्यवस्था भी पूरी तरह फेल हो चुकी है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि हिमाचल के चुनावों में भी एक मौका मांगते हुए केजरीवाल क...

हमीरपुर शहर पर दो कपंनियों की खींचतान में 8 महीने से अंधेरे में डूबा हमीरपुर शहर

हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) के लोग 2 कंपनियों की आपसी खींचातानी के चलते अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं। हमीरपुर शहर (Hamirpur city) के सौंदर्यीकरण के लिए लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई हाईमास्ट व स्ट्रीट लाइटें खराब होने से शाम ढलते ही शहर अंधेरे में डूब जाता है। पिछले 8 महीनों से शहर के भीतर लगी 4 हाईमास्ट लाइटें व 550 के करीब स्ट्रीट लाइटें (Street Lights) खराब पड़ी हुई हैं, लेकिन हमीरपुर शहर में खराब पड़ी इन लाइटों को ठीक करवाने वाला कोई नहीं है। नगर परिषद ने भी इन लाइटों को ठीक करवाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन कंपनी की मनमानी व लेटलतीफी के आगे अब नगर परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। नगर परिषद हमीरपुर की मानें तो शहर में लगी हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइटों का ठेका 2016 में ईईएसएल कंपनी को दिया गया है। यह भी पढ़ें: ऊना में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, विभागीय टीम के साथ दुकानदारों की हुई गहमागहमी कंपनी ने शहर में लाइटें लगाने के लिए इसे किसी अन्य कंपनी ईओन को सौंपा है, लेकिन ईओन कंपनी पेमेंट ना होने की बात कर शहर में खराब पड़ी लाईटों को ठीक करने में ...

80 फीसदी छात्रों के फेल होने से अभिभावक परेशान, निशुल्क पेपर रिचेकिंग की उठाई मांग

शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि (HPU) ने करीब पांच माह बाद अंडर ग्रेजुएट (यूजी) का रिजल्ट (UG Result) घोषित किया, लेकिन इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न कालेजों के 80 फीसदी छात्र फेल हो गए। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र सदमे में हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता हो रही है। रिजल्ट निकाले जाने के बाद से छात्र संगठन विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि इस बार एचपीयू ने पेपर चैकिंग (Paper Checking) के लिए कम्प्यूटर का इस्तेमाल कियाए यानी मैनुअल आधार पर पेपर चैक नहीं हुए। ईआरपी सिस्टम में खामी के चलते छात्र फेल हुए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फेल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की हुई ऑन स्क्रीन चेकिंग छात्र संगठन एबीवीपी ने आज विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन (Protest) किया। एबीवीपी (ABVP) के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विश्व विद्यालय की लापरवाही के कारण 80 फ़ीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी को ज्ञापन दिया गया था और उन्होंने दो दिन का समय मांगा, लेकिन इतने दिन बाद भी वह गायब हैं। उन्होंने कहा कि फेल हुए छात्रों को कॉलेज से...

हिमाचल में छाएगी घनी धुंध, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

शिमला। हिमाचल के पर्यटन स्थल बर्फबारी (Snowfall) से पहले ही पैक होना शुरू हो गए हैं। यहां तक कि पर्यटक स्थलों (Tourist Place) पर होटलों की बुकिंग भी 40 फीसदी तक पहुंच गई है। यह बुकिंग क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पर हिमाचल आने वाले पर्यटक करवा रहे हैं। वहीं बर्फबार का दिदार करने वाले पर्यटक (Tourist) भी लगातार हिमाचल का रूख कर रहे हैं। मौजूदा समय में अटल टनल के सिस्सू और लाहुल के अन्य बर्फबारी वाले क्षेत्रों जहां वाहनों को जाने की अनुमति है पर्यटकों से भर गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक मनाली और लाहुल का रूख कर रहे हैं। मौजूदा समय में पर्यटन स्थल गुलाबाए अंजनी महादेवए सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं। मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। यह भी पढ़ें: Himachal: पर्यटकों के लिए बंद हुआ रोहतांग दर्रा, गुलाबा बैरियर कोठी में किया शिफ्ट वहीं हिमाचल के मौसम की बात करें तो अभी कुछ दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन इस दौरान प्रदेश में धुंध छाने का अलर्ट जारी किया गया ...

हिमाचल: इमरजेंसी होने पर संजीवनी मॉडल बचाएगा मरीज की जान, जाने कैसे

मंडी। गर्ल्स स्कूल मंडी में क्लस्टर साइंस प्रदर्शनी (Cluster Science Exhibition) में नन्हें वैज्ञानिक एक से बढ़कर एक मॉडल लेकर आए हैं। कुल्लू जिला के मिडिल स्कूल घराना का विद्यार्थी अनुज ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जो इमरजेंसी (Emergency) होने पर मरीज की जान बचाने में सहायक होगा। मॉडल के अनुसार इमरजेंसी केस होने पर व्हीलचेयर पर मरीज (Patient) के बैठते ही डॉक्टरों को इसकी जानकारी मिल जाएगी। यह भी पढ़ें: ऊना में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, विभागीय टीम के साथ दुकानदारों की हुई गहमागहमी व्हीलचेयर में तीन बटन लगाए गए हैं। एक बटन ऑटोमेटिक डॉक्टरों को जानकारी देगा, वहीं दूसरे बटन से हार्ट अटैक और तीसरे बटन से एक्सीडेंटल केस की जानकारी डॉक्टर तक पहुंचेगी। नन्हे वैज्ञानिक अनुज ने बताया कि यह मॉडल प्री इंडिकेटर संजीवनी मॉडल (Pre Indicator Sanjivani Model) है जो डॉक्टरों को मरीज की अवस्था की जानकारी देगा। साथ ही मरीज के बेड पर ग्लूकोज व ब्लड की मात्रा कम होने पर प्री इंडिकेटर स्टैंड के माध्यम से नर्स ड्यूटी रूम में भी इसकी जानकारी पहुंचेगी। Cluster-Science-Exhibition वहीं इस मौके पर ...

हिमाचल के कुल्लू में दो लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा व्यक्ति, हत्या का केस दर्ज

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या (Murder)  करने का मामला सामने आया है। मामला जिला के निरमंड से बीती देर शाम का है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के सिर पर दो लोगों ने लकड़ी के डंडे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और के दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान रामेश्वर वर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: कांगड़ा के तरसूह में युवक हत्या मामले में एक गिरफ्तार, दोनों में देर रात तक हुई थी फोन पर बात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की घटना बूढ़ी दीवाली के अवसर पर लगे मेला मैदान में हुई। सोमवार देर शाम को एएसआई मानदेव को सूचना मिली की निरमंड (Nirmand) में 2 लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े राजस्थान के कोटा निवासी रामेश्वर वर्मा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित क...

शिमला में बागवानों ने समस्याओं पर किया मंथन, बड़े आंदोलन की बनाई रणनीति

शिमला। हिमाचल के सेब बागवान (Apple Growers) सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। हिमाचल सेब उत्पादक संघ अन्य किसान संगठनों को संगठित करके सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीती तैयार करने में जुट गया है। इसी कड़ी में सोमवार को शिमला (Shimla) में हिमाचल, कश्मीर, केरल के पूर्व विधायकों व विशेषज्ञों ने सेब बागवानी की चुनोतियों पर विचार सांझा किए और भविष्य में बागवानी बचाने के लिए आन्दोलन की रणनीती तैयार की। शिमला के रोटरी टाउन हॉल में सेब उत्पादकों ने सेब बागवानी को आगे ले जाने के लिए मंत्रणा की। ठियोग से सीपीआईएम विधायक व बागवान नेता राकेश सिंघा (Rakesh Singha) ने कहा कि जम्मू कश्मीर सबसे बड़ा सेब उत्पादक हैं। हिमाचल में बागवानी को आगे बढ़ाने के लिए जो शोध व कार्य किए जाने चाहिए थे वह नहीं हो पाये हैं। सरकार बागवानो को उनकी दशा पर छोड़ देती हैं। सरकार ने बागवानों के सामने आ रही चुनोतियों का आंकलन आज तक नहीं किया।   यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज ने मेधावी दिव्यांग छात्रा को एमबीबीएस में प्रवेश देने से किया इनकार लेखकों और वैज्ञानिकों ने इस पर शोध व लेख लिखें हैं जिसके मा...

हिमाचल कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने महाकाल मंदिर में टेका माथा

शिमला। हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) सोमवार को एक बार फिर राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” में शामिल हुईं। प्रतिभा सिंह सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे मध्यप्रदेश के इंदौर में राहुल गांधी के साथ जुड़ी। इस दौरान उन्होंने करीब 5 किलोमीटर तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पैदल यात्रा की। इस दौरान उनके साथ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) भी मौजूद रहे। इस यात्रा में शामिल होने से पहले प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर और अमित नंदा भी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब इच्छुक लोग गोद ले सकते हैं पशु-पक्षी और जानवर बताया जा रहा है कि सोमवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद आज दोपहर को प्रतिभा सिंह ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी है। वहीं प्रतिभा सिंह की भारत जोड़ो यात्रा (Bhaarat Jodo Yatra) में शामिल होने से प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कुछ लोग इसे हिमाचल में सीएम कुर्सी की खींचतान से जोड़कर देख...

ऊना शहर की शक्ल बिगाड़ रही बेतरतीब पार्किंग, हादसों को न्योता दे रहे जहां तहां खड़े वाहन

ऊना। हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार माना जाने वाला ऊना (Una) जिला मुख्यालय बेतरतीब पार्किंग के कारण बद से बदतर हालातों की ओर बढ़ता जा रहा है। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग (Haphazard Parking) एक तरफ जहां शहर की सुंदरता पर ग्रहण बन चुकी हैए वहीं यही बेतरतीब पार्किंग लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का भी काम कर रही है। हालत यह है कि शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है जबकि सड़कों के किनारे और सड़कों के बीचों बीच खड़े रहने वाले वाहनों के चलते लोगों को फुटपाथ (Pavement) पर पैदल चलने के लायक एक इंच जमीन तक नहीं बची। जिसके कारण राहगीरों को अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क के बीचों बीच चलना पड़ता है और इन परिस्थितियों में कई बार वाहनों की चपेट में आकर लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। लेकिन पुलिस विभाग अब इस तरह से आइडल पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने का ऐलान कर चुका है। यह भी पढ़ें- जोगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान ने छलांग लगाकर बचाई जान एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस विभाग अगले 15 दिनों तक बेतरतीब पार्किंग के खिल...

जोगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान ने छलांग लगाकर बचाई जान

मंडी। जिला में जोगिंद्रनगर (Joginder Nagar) में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार (Car) के खाई में गिरते ही उसे आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मगर गनीमत यह रही कि उस कार में सवार युवक ने परिस्थिति को भांपते हुए पहले से ही छलांग लगा दी, जिस कारण उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि यही युवक इस कार को ड्राइव (Drive) कर रहा था और वह आर्मी में है। यह भी पढ़ें- सोलन में सात दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला जानकारी के अनुसार यह हादसा लडभड़ोल (Ladbhadol) क्षेत्र की रोपड़ी पंचायत के लकेहड़ में पेश आया है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग पहले सहम गए कि कार में कोई शख्‍स भी होगा व उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कार चालक ने होशियारी बरतते हुए ऊपर ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post जोगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान ने छलांग लगाकर बचाई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/UxZ...

हिमाचल प्रदेश में गहराया खाद का संकट, बागवान हुए परेशान

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस समय खाद का संकट चल रहा है। किसान इसके लिए चिंतित हैं। वहीं बागवानों को भी दिक्कतें आ रही हैं। यदि समय पर खाद नहीं मिली तो बागीचों का प्रबंधन रुक जाएगा। किसानों और बागवानों को खाद दिलवाने का जिम्मा हिमफेड (Himfed) के पास है। किसान लगातार हिमफेड के बिक्री केंद्रों में खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं, मगर उनको खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। खाद का रेट 1700 रुपए प्रति 50 किलोग्राम है। खाद बर्फबारी से पहले ही सेब बागीचों में डाली जाती है। यह भी पढ़ें- हिमाचल के तीन विभागों से निर्वाचन आयोग ने पूछा, नियम तोड़ने पर क्या कार्रवाई की वहीं हिमाचल प्रदेश सब्जी एवं फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान (Harish Chauhan) ने बताया कि बागवान खाद न मिलने से परेशान हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में 80 हजार मीट्रिक टन खाद की हर साल मांग रहती है। सरकार के पास 28 हजार मीट्रिक टन खाद पहुंची। इसमें से 16,234 मीट्रिक टन (16,234 MT) खाद किसानों-बागवानों को बेची गई। इसमें से भी अधिकांश खाद गेहूं उत्पादक किसानों ने खरीदी। हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया कि कोविड काल स...

भोरंज के नगरोटा गाजियां में नाले में दबा मिला बच्ची का शव

हमीरपुर। जिला के भोरंज (Bhoranj) विधानसभा क्षेत्र नगरोटा में नवजात बच्ची का शव मिलने से देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के अंतर्गत नगरोटा गाजियां (Nagrota Gazian) के श्मशान घाट के साथ नाले में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव नाले में दबाया गया था। यह भी पढ़ें: पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी जब कुछ लोग नाले की तरफ गए तो उन्होंने इस शव को नोटिस (Notice) किया। दरअसल बच्ची का शव थोड़ा बाहर रह गया था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उपप्रधान को दी। उपप्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इस संदर्भ में थाना प्रभारी एसएस धीमान ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post भोरंज के नगरोटा गाजियां में नाले में दबा मिला बच्ची का शव appeared first on Himachal Ab...

नम्होल में उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड की करीब 84 लाख की राशि फंसी

बिलासपुर। विद्युत उपमंडल नम्होल में करीब एक हजार विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल पर कुंडली मारे हुए बैठे हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड की करीब 84 लाख की राशि फंसी हुई है। हालांकि विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल की इस राशि को जमा करवाने को लेकर अवगत करवाया गया। यह भी पढ़ें: मंडी में सीटू बोली-श्रम कानूनों में बदलाव करो, वरना करेंगे आंदोलन इसके बावजूद इन विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली बिल की इस राशि को जमा करवाने में अपनी गंभीरता नहीं दिखाई। इसके चलते अब विद्युत नम्होल ने निर्णय लिया है कि यदि विद्युत उपभोक्ता अपनी बिजली बिल की राशि दो दिन में जमा नहीं करवाते हैं तो बिजली की कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए विद्युत उपभोक्ता स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।उधर इस बारे में विद्युत उपमंडल नम्होल के सहायक अभियंता बृजलाल ने बताया कि दो दिन के भीतर बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post नम्होल में उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड की करीब 84 लाख की...

रिज पर आयोजित शिविर में 30 लोगों ने ली अंगदान करने की शपथ

शिमला। रिज मैदान में रविवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (State Organ and Tissue Transplant Organization) (सोटो) हिमाचल प्रदेश और हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन की ओर से रक्तदान (Blood Donation) के साथ अंगदान के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम करवाया। इसमें 30 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली और अंगदान के महत्व के बारे में जाना। इसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सोटो की टीम ने बताया कि मरने के बाद भी व्यक्ति अपने आप को दूसरे के शरीर में जिंदा रख सकता है। ब्रेन डेड (Brain Dead) की स्थिति में व्यक्ति एक नहीं बल्कि 8 लोगों का जीवन बचा सकता है। यह भी पढ़ें: पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी हमारे देश में अंगदान की कमी के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं । रोजाना हजारों लोग सड़क दुर्घटना के कारण मर जाते हैं। इनमें से कई लोग अंगदान करने के लिए सक्षम होते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से अंग दान नहीं हो पाता । हमारे देश के मुकाबले अमेरिका, यूके, जर्मनी, स्पेन में अंग दाताओं की संख्या लाखो...

पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी

धर्मशाला । चुनाव ड्यूटी (Election Duty) के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ोआ (Senior Secondary School Kadoa में अनुबंध आधार पर तैनात कला अध्यापक की तबीयत बिगड़ गई थी। इस कारण उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी किरण बाला (Kiran Bala) ने चुनाव आयोग से गुहार लगाकर करुणा मूलक आधार पर नौकरी और परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। वहीं प्रदेश सरकार से भी मांग की है। गौरतलब है कि राकेश कुमार (Rakesh Kumar) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में अनुबंध आधार पर कला अध्यापक के पद पर तैनात थे। यह भी पढ़ें: राजगढ़ में मिला व्यक्ति का शव, जीरकपुर में मंडी के युवक की मिली लाश वहीं चुनाव आयोग की ओर से पालमपुर में बूथ नंबर 98 और बूथ 55 पर आफिसर पद पर उनकी ड्यूटी लगाई थी। मगर 12 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टीएमसी रेफर कर दिया गया। अब उनकी पत्नी ने चुनाव आयोग से करुणामूलक आधार पर नौकरी और परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के ...

मनाली में शटरिंग निकालते गिरा पुल, सात-आठ मजदूर बाल-बाल बचे

कुल्लू। मनाली (Manali) में पर्यटन स्थल सोलंगनाला (Solangnala) में एक पुल सात वर्ष से निर्माणाधीन था। वह टूटकर गिर गया। पुल के कार्य की गुणवत्ता सही नहीं थी। यही कारण है कि इस पुल का कार्य कई वर्षों से लटका हुआ था। इसी के चलते इस पुल का नए सिरे से टेंडर (Tender) किया गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को पुल की शटरिंग निकाली जा रही थी। यह भी पढ़ें: सोलन में नशीला पदार्थ खिलाकर दो सगे भाई लूटे, आरोपी पीड़ितों को झाड़ियों में फेंक हुए फरार इस दौरान यह पुल टूट गया। इस दौरान सात-आठ मजदूर काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि ये मजदूर बाल-बाल बच गए। वहीं इस संबंध में अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने (Anoop Sharma) बताया कि पुल को तोड़ा जाना था। इसका कार्य सही नहीं हुआ था। पुल से शटरिंग निकाली जा रही थी कि यह गिर गया। अब नए सिरे से टेंडर हुए हैं और पुराने ठेके को रद्द कर दिया गया है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post मनाली में शटरिंग निकालते गिरा पुल, सात-आठ मजदूर बाल-बाल बचे appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Him...

शिमला में किसानों ने निकाला रोष मार्च, केंद्र पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

शिमला। किसानों (Farmer) की विभिन्न मांगों को लेकर और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और किसानों के संपूर्ण कर्ज़ मुक्ति के समर्थन में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने शिमला के पंचायत भवन से राजभवन तक रोष मार्च (Protest) निकाला और राज्यपाल (Governor) के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। संविधान दिवस के अवसर पर देश भर के किसान अपने.अपने राज्यों के राज्यपालों के माध्यम से किसानों की समस्याओं का ज्ञापन राष्ट्रपति (President) को भेज रहे हैं। दरअसल, किसान केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं और दूसरे चरण के आंदोलन की तैयारी में है। किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन (Memorandum) भेजकर केंद्र सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादों को याद दिलाया। यह भी पढ़ें: श्रद्धा हत्याकांड पर शिमला में प्रदर्शन, आरोपी आफताब के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई इस अवसर पर किसान नेता राकेश सिंघा ने कहा कि किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटीए किसानों की कर्ज माफ़ी, बिजली संशोधन विधेयक- 2022 को वापस लेने, सहित आठ मुख्य मांगे कर रहे हैं। ...

अनुबंध पर प्रमोट हुए वैटरनरी फार्मासिस्टों को दो माह से नहीं मिला वेतन, मुश्किल हुआ घर चलाना

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में पंचायत वैटरनरी असिस्टेंट (Veterinary Pharmacists ) पद से अनुबंध पर प्रमोट हुए वैटरनरी फार्मासिस्ट पिछले 2 माह से सैलरी ना मिलने से परेशान हैं। दो माह पहले जिला के 23 पंचायत वैटरनरी असिस्टेंट को प्रमोट (Promoted) कर अनुबंध पर वैटरनरी फार्मासिस्ट बनाया गया हैए लेकिन प्रमोट होने के बाद अब तक इन वैटरनरी कर्मचारियों को इनका मेहनताना नहीं मिल पाया हैए जिससे इन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। हालांकि इसके पीछे विभाग इन प्रमोट हुए वैटरनरी फार्मासिस्टों का आईपीओ नंबर (IPO Number) जरनेट ना होना कारण बता रहा है, लेकिन विभाग की इस तर्क-वितर्क की प्रणाली के बीच यह वैटरनरी फार्मासिस्ट पिछले 2 माह से तंगी में गुजारा करने को मजबूर हुए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने रोके केसीसी बैंक में सीनियर मैनेजर के पदों पर पदोन्नति आदेश विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे फार्मासिस्ट मेहनताना ना मिलने से वैटरनरी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे यह फार्मासिस्ट विभाग की लापरवाही के चलते खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर 2 माह पहले परमोट हुए वै...

हिमाचल में तेंदुआ और काले भालुओं की गिनती हुई शुरू

हमीरपुर। हिमाचल में तेंदुआ (Leopard) और काले भालुओं (black bears) की गिनती हो रही है। प्रदेश में यह पहली बार साइंटिफिक सर्वे (scientific survey) हो रहा है। विभाग के पास इनकी संख्या के पुख्ता प्रमाण नहीं हैं। जब यह काम पूरा हो जाएगा । जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सहयोग से पूरे हिमाचल में चिह्नित किए गए टैपिंग एरिया के सैंपल कलेक्शन का काम पिछले माह मुकम्मल हो चुका है। अब अगले साल मई-जून तक यह रिपोर्ट फाइनल हो जाएगी। इस संबंध में हिमाचल में वर्ष 2003.04 में जनरल सर्वे हुआ था। मगर यह कारगर साबित नहीं हो सका था। यह भी पढ़ें: पौंग डैम वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी हुई विदेशी परिंदों से गुलजार, अब तक 21 हजार पहुंचे तेंदुआ कभी-कभी नरभक्षी हो जाता है। इसके लिए आवाज भी उठती रही है। आमतौर पर तेंदुआ हिमाचल के कई इलाकों में दहशत फैला चुके हैं। रिहायशी इलाकों में भी इनकी मौजूदगी अक्सर देखी जाती रही है। इसके लिए सेटेलाइट के हिसाब से एरिया सिलेक्ट हुए थे। वहीं इनके ग्रिड भी बने थे। ताकि प्रमाणित संख्या का पता लगाया जा सके। काले भालुओं की संख्या के लिए अभी तक हिमाचल में कोई भी सर्वे नहीं हो सका है। सै...