Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

Paonta Sahib  में व्यक्ति ने रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

पांवटा साहिब। बद्रीपुर में एक व्यक्ति ने निजी लाइसेंसी रिवाल्वर (Revolver) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार शहर के बद्रीपुर में तारूवाला रोड पर संत तेजा सिंह कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय कुलजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने शुक्रवार को अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। इसके बाद उसके परिजन घायल को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजन घायल को देहरादून (Dehradun) के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां पर उस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: Sonipat: रात में गश्त पर निकले दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या, मचा हड़कंप बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने अपने पेट में रिवाल्वर सटा कर खुद को गोली से उड़ा लिया। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी आत्महत्या के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति बीमारी से परेशान चल रहा था। पुलिस (Police) ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर

Mandi: बेटे की थी चाह, हो गई बेटी- बाप ने मौत के घाट उतारी एक दिन की बच्ची

मंडी। जिला मंडी (Mandi) के नसलोह गांव में एक बेरहम बाप ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। पिछले कल इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बाप बच्ची को दफनाने के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस (Police) ने आज गांव के पास वाले जंगल से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने आज खुद एफएसएल (SFL) की टीम के साथ मौका-ए-वारदात पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। इस निर्दयी ने अपनी नवजात बेटी को मौत के घाट उतारने के साथ ही अपनी पत्नी की भी बेरहमी से पीटाई थी की, जिसे उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती करवाया गया है। यह भी पढ़ें: सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसकी नवजात को इसके पति ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतारा कि उसे बेटे की चाह थी और बेटी होने पर वह आगबबूला हो गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हरीश कुमार शारीरिक रूप से अक्षम है और इसके पहले से ही एक बेटा और बेटी है। आज पुलिस दिन भर मौका-ए-वारदात पर जांच पड़ताल करती रही, जबकि आरोपी

खत्म होगी Private School में फीस की चिकचिक, सरकार करने जा रही कुछ ऐसा

शिमला। पूरे देश सहित हिमाचल में निजी स्कूलों (Private Schools) की फीस को लेकर समय समय पर बवाल होता रहता है। भारत सरकार ने नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) में फीस जैसे विषयों को प्रमुखता से रखा है। कौन संस्थान किस कोर्स की कितनी फीस रख सकता है, इसका भी एक मानक तैयार किया जाएगा। साथ ही अधिकतम फीस कितनी हो सकती है, इसका दायरा तय होगा। वहीं, हिमाचल सरकार ने भी निजी स्कूलों में फीस की चिकचिक खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार 1995 में बने कानून में संशोधन करेगी। ये भी पढ़ें: कॉलेजों में भरे जाएंगे सहायक आचार्य के 477 पद, JOA के 500 पदों को सरकार की मंजूरी शिमला में हुई कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में रेगुलेटरी कमीशन में बदलाव संभव नहीं है। वैसे भी यह कमीशन निजी यूनिवर्सिटी के लिए है। सरकार 1995 में बने कानून में संशोधन करने जा रही है। कोशिश यह रहेगी कि आगामी विधानसभा सत्र (Vidhan Sabha Session) में इस कानून को पारित करवाया जा सके। इससे सरकार का वादा भी पूरा होगा साथ ही निजी स

कॉलेजों में भरे जाएंगे सहायक आचार्य के 477 पद, JOA के 500 पदों को सरकार की मंजूरी

शिमला। हिमाचल के सरकारी कॉलेजों में सहायक आचार्य के 477 पद भरे जाएंगे। पदों को भरने का मामला सरकार के विचाराधीन है। इसके अलावा जेओए आईटी JOA (IT) के 500 पदों को भरने के लिए सरकार की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसमें से 480 पदों की मांग विभिन्न नियोक्ता एजेंसियों को भेजी गई है। यह जानकारी आज यहां हुई कैबिनेट सब कमेटी (Cabinet Sub Committee) की बैठक में दी गई। यह बैठक शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर भी उपस्थित रहे। बैठक में जानकारी दी गई कि डीपीई (DPE) संवर्ग के भर्ती एवं पदोन्नति शीघ्र ही अधिसूचित किए जा रहे हैं तथा सीधी भर्ती व पदोन्नति द्वारा रोस्टर प्रणाली के अनुसार पदों को भर दिया जाएगा। योग शिक्षा पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार ने 60 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में योग शिक्षकों के पद सृजित करने की स्वीकृति दी थी। उक्त पदों को कार्यमूलक, भर्ती एवं पदोन्नति नियम बनने के बाद ही भरा जा सकेगा। शिक्षा में गुणवत्ता के मध्यनजर सरकार द्वारा पीजीटी संवर

हाईकोर्ट ने TGT के 587 पोस्ट सहित 943 पदों से जुड़े विज्ञापन पर लगाई रोक

शिमला। हाईकोर्ट (High Court) ने टीजीटी (TGT) के 587 पदों सहित अन्य 23 श्रेणी के तहत भरे जाने वाले विभिन्न 943 पदों की भर्ती से जुड़े विज्ञापन पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है। न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर व न्यायाधीश चंद्रभूसन बारोवालिया की खंडपीठ ने 2 मार्च 2020 को जारी विज्ञापन पर स्थगन आदेश पारित करते हुए राज्य सरकार को 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के आदेश जारी किए। प्रार्थी मौसम दीन द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार ने बीपीएल (BPL) श्रेणी को आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में समायोजित कर दिया, जिससे बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के साथ अन्याय किया गया है। बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों की वार्षिक आय 35000 रखी गई है, जबकि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की वार्षिक आय चार लाख तक रखी गई है। यह भी पढ़ें: TGT Art बैचवाइज भर्ती के इस वर्ग की रिक्विजिशन पर रोक, सरकार से मांगा जवाब प्रार्थी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में समायोजित किए जाने का फैसला पूर्णतया गलत है। हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया प्रार्थी की दलीलों से

Corona Update: हिमाचल में अब तक 9 नए मामले, 43 हुए ठीक- एक्टिव केस 1061

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 9 नए मामले आए हैं। वहीं, 43 कोरोना पॉजिटिव लोग ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) जिला में 7 और हमीरपुर जिला में दो मामले आए हैं। वहीं, पिछले कल 9 बजे के बुलेटिन के बाद ऊना (Una) में चार और कांगड़ा में एक मामला आया था। सिरमौर के 30, कांगड़ा के आठ, चंबा (Chamba) के चार और ऊना का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2520 हो गया है। अभी 1061 एक्टिव केस हैं। अब तक 1430 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 12 ही है। हालांकि, ऊना के एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की पीजीआई (PGI) में मौत हुई है। व्यक्ति का सैंपल चंडीगढ़ में ही लिया गया था। इसलिए प्रोटोकॉल के अनुसार इसकी गिनती वहीं पर होगी। यह भी पढ़ें: Corona Positive को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस, PPE Kit पहनकर खुद ही पहुंच गया कोविड सेंटर   यह भी पढ़ें: Himachal के एक और कोरोना पॉजिटिव की गई जान, PGI में तोड़ा दम हिमाचल में आज 1924 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इसमें से 506 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1415 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 3 ही पॉजिटि

Jai Ram बोले- कई वर्ष तक उपेक्षित रहा चौपाल, अब हो रहा अभूतपूर्व विकास

शिमला। शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से चौपाल (Chopal) विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि जिला शिमला का चौपाल विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक व सांस्कृतिक मामले में मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के समान है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में कई वर्षों तक उपेक्षित रहा है, लेकिन अब एक मेहनती और युवा नेता के प्रतिनिधित्व में चौपाल क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जुलाई 2018 में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के पिछले दौरे के दौरान 165 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए थे, जिसमें से अधिकतर का लोकार्पण कर दिया गया है और शेष का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर योजनाएं पीएमजीएसवाई (PMGSY) और नाबार्ड के अंतर्गत कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय विधायक बलबीर वर्मा को भी जाता है, जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर इन परियोजनाओं की निगरानी की तथा पूरे होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह भी पढ़ें: CM Jai Ram ने नाहन

अब घर में ही रहेंगे Corona Positive, सैंपल के बाद खुले में घूमे तो होगी FIR

मंडी। जिला मंडी के कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए प्रशासन ने होम आइसोलेशन (Home Isolation) की सुविधा शुरू कर दी है। जिला के दो पॉजिटिव लोग होम आइसोलेट हो गए हैं। इसमें एक जोनल हॉस्पिटल मंडी के डाक्टर हैं और दूसरे इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के जीएम। यह जानकारी डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि जो भी पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहना चाहता है वह इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पास आवेदन कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) उस पॉजिटिव व्यक्ति के घर का निरीक्षण करेगी और यदि विभाग को लगा कि वहां पर होम आइसोलेशन सही ढंग से हो सकता है तभी उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। अन्यथा पॉजिटिव व्यक्ति को प्रशासन द्वारा चिन्हित कोविड केयर सेंटर में रहना होगा। पब्लिक प्लेस में गए तो दर्ज किया जाएगा मुकदमा, होगी एक साल ही सजा डीसी मंडी ने बताया कि जिस भी व्यक्ति ने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया है या देने जा रहा है, वह व्यक्ति सैंपल (Sample) देने के बाद खुद को होम आइसोलेट करेगा। यदि वह सैंपल देने के बाद खुले में घूमता हुआ पाय

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

शिक्षा बोर्ड ने SOS परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई- जाने नई डेट

धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने अगस्त व सितंबर में ली जाने वाली एसओएस (SOS) परीक्षाओं की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक परीक्षार्थी 19 अगस्त तक 500 विलंब शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 जुलाई निर्धारित की थी।  हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत अगस्त व सितंबर में ली जाने वाली मिडल, मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन (Online) पंजीकरण एवं प्रवेश पत्र (फ्रेश आवेदन व अंक सुधार) के लिए तिथि 31 जुलाई से 19 अगस्त तक विलंब शुल्क पांच सौ रुपये सहित बढ़ाया गया है। यह भी पढ़ें: SOS की मिडल, मैट्रिक तथा जमा दो की परीक्षाओं के लिए करें Online पंजीकऱण जो भी परीक्षार्थी सत्र मार्च 2009 या इसके पश्चात हिमाचल बोर्ड और राज्य मुक्त विद्यालयों की परीक्षाओं में अनुतीर्ण रहे हैं, वह ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (TOC) के लाभ के साथ उपरोक्त परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी एनआईआएस/सीबीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं कक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, वह भी

Una के हरोली में साइकिल से गिरा बुजुर्ग, अस्पताल में गई जान

ऊना। जिला ऊना (Una) के हरोली (Haroli) उपमंडल के ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर पेश आए दर्दनाक हादसे में 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की पहचान पंडोगा निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें: Kinnaur: घर की 5वीं मंजिल पर पानी की टंकी देखने गया बुजुर्ग नीचे गिरा, हुई मौत बता दें कि पंडोगा निवासी प्रकाश चंद शुक्रवार सुबह अपने साइकिल पर ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वह साइकिल से गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन फौरन मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन्हें उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान प्रकाश चंद्र की मौत हो गई। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अम

McLeod Ganj to Dharamshala Foggy Drive in Himachal Pradesh India

Indian Army ज्वाइन करना चाहते हैं  इन तीन जिलों के युवा तो यहां करें पंजीकरण

मंडी।  भारतीय थल सेना ने मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति के युवाओं को सेना में भर्ती ( Army recruitment)होने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। भर्ती निदेशक, भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल एम.राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती 01 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2020 तक मंडी के पड्डल मैदान या प्रिथी सैन्य स्टेशन रामपुर बुशहर या 14 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र सुबाथू में आयोजित की जाएगी। भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2021 को होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी)  पदों के लिए होगी। यह भी पढ़ें: Indian Army में भर्ती की इच्छुक युवतियों के लिए सुनहरा मौका, यहां करें Apply ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन करें कर्नल एम.राजाराजन ने बताया  कि इच्छुक युवा भर्ती के लिए अपना पंजीकरण ( Registration)7 अगस्त से 20 सितम्बर तक भारतीय थल सेना की अधिकारिक वेबसाइट ( www.joinindianarmy.nic.in ) पर कर सकते हैं। ऑन लाइन पंजीकरण के बाद उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर लॉगइन

Kuldeep Rathore बोले, कोरोना काल में लूट का अवसर ढूंढ रही BJP Govt

शिमला। हिमाचल में लगातार कोरोना (Corona)मामले बढ़ रहे है। अब तो सचिवालय( Secretariat) भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है। हालत यह है कि  कोरोना से बचने के लिए सचिवालय के कर्मियों को आंदोलन  तक करना पड़ा रहा है। यह बात हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ( Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने  मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना से ऐहतियात बरतने के लिए सचिवालय कर्मियों ने जो मांगें रखी हैं कांग्रेस उनका समर्थन करती है। वैसे भी जयराम सरकार (Jairam Govt)कारोना से निबटने के लिए पूरी तरह नाकाम रही। संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत देने के बजाए सरकार ने कर पर कर लगा डाले , बस किराया बढ़ाया और  मज़बूरन कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ा। ये भी पढ़ेः BJP विधायक दल की बैठक से पांच MLA का किनारा, Suresh Kashyap बोले कोई नाराजगी नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम जयराम  बताएं  कि केंद्र ने जो 20 हज़ार करोड़ जारी किए हैं उसमें से हिमाचल को कितना हिस्सा मिला। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल में कोरोना काल में एकत्रित किए करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा जनता के सामने रखे।  बीजेपी सरका

Unlock-3: Himachalमें नाइट कर्फ्यू हटाया, Lockdown को लेकर यह आदेश जारी

शिमला। भारत सरकार ने अनलॉक ( Lockdown)तीन की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी के मद्देनदर हिमाचल सरकार (  Himachal Govt) ने भी गाइडलाइन जारी की हैं। हिमाचल में अब रात 9 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू  हटा दिया गया है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में पहले की तरह लॉकडाउन ( Lockdown) जारी रहेगा। इसके अलावा बाहर से आने-जाने वालों के लिए पूर्व की भांति रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी। यह भी पढ़ें: Unlock-3 की गाइडलाइंस जारी: नाइट कर्फ्यू हटा, जिम को खोलने की अनुमति, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद रजिस्ट्रेशन का मकसद हाई लोड एरिया से आने वाले लोगों से फैलने वाले संक्रमण को रोकना है। इसके अलावा अगर कोई एनटीपीसीआर ( NTPCR)से मान्यता प्राप्त लैब से 72 घंटे के अंदर कोविड टेस्ट करवाकर आता है तो उसे किसी भी तरह से क्वारंटाइन ( Quarantine) में नहीं रखा जाएगा। वह कहीं भी आ जा सकते हैं। कोरोना हाई लोड एरिया से टेस्ट करवाकर ना आने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही अन्य जगहों से आने वालों को होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल में जिम व योगा सेंटर भी पांच अगस्त के बाद जारी एसओपी के तहत खोल

Kinnaur: गहरी खाई में गिरी इनोवा, एक गांव के तीन युवकों समेत चार की मौत

रिकॉन्गपिओ। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जनजातीय जिले किन्नौर (Kinnaur) में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा पेश आया। रिकांगपिओ से दिल्ली नंबर की इनोवा कार से अपने गांव लिप्पा की ओर जा रहे चालक सहित तीन युवक इस हादसे का शिकार हुए। चरका मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी और तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य व्यक्ति की रास्ते में मौत (Death) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का कारण पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई मिली जानकारी के अनुसार रिकांगपिओ से इनोवा कार (डीएल 3 सीसीसी एम 2955) में सवार होकर तीन युवक चालक सहित अपने गांव की ओर जा रहे थे। गांव पहुंचने से पहले लिप्पा संपर्क मार्ग चरका मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी । चारों लोग लिप्पा गांव के हैं। मृतक जगदीश चंद्र (37), सनम (33), सूरज (32) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंगा सेन (41) की स्कीबा पीएचसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

Interview छह को, DC Office में पहुंचना होगा 11 बजे तक

नाहन। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (Mukhyamantri Swavalamban Yojana) के अंतर्गत जिला सिरमौर में 6 अगस्त, 2020 को साक्षात्कार होंगे। इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी की अध्यक्षता में उनके नाहन स्थित ऑफिस (DC Office Sirmaur) में 6 अगस्त, 2020 को सुबह 11 बजे साक्षात्कार (Interview) होना सुनिश्चित हुआ है। इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल उद्योग विभाग के वेबसाइट www-emerginghimachal-hp-gov पर 5 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:  Job Alert: SBI में निकली 3850 पदों पर बंपर वैकेंसी; आज से करें अप्लाई   महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र जीएस चौहान ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए जिला सिरमौर में 9 करोड़ रुपए सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्योग या सेवा क्षेत्र में उपक्रम स्थापित किए जा सकते हैं । इस योजना में 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 18 से 45 वर्ष तक के इच्छुक उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: CRPF में 800

RIMC Dehradun में 8 Class की प्रवेश परीक्षा के लिए ये हैं लास्ट डेट

धर्मशाला। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून( Rashtriya Indian Military College, Dehradun) की जुलाई, 2021 के सत्र की आठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा(Entrance Exam)1 व 2 दिसम्बर, 2020 को देश के कुछ चुने हुए केंद्रों में होगी। आरआईएमसी( RIMC) सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यवाहक कमांडेंट, कर्नल गौरव सिंह हमाल ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त कर सकते है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपये जबकि अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवार 555 रुपये का भुगतान कर आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट प्राप्त कर सकते है। बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून, बैंक कोड नं0 01576 के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश पाने के लिए केवल छात्र ही आवेदन के पात्र है कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि अनुसूचित वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र स्पीड

BJP विधायक दल की बैठक से पांच MLA का किनारा, Suresh Kashyap बोले कोई नाराजगी नहीं

शिमला। जयराम कैबिनेट विस्तार के बाद गुरुवार शाम बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक से प्रमुख तौर पर पांच बीजेपी विधायकों (BJP MLA) ने किनारा कर लिया। ये वो विधायक हैं, जोकि कैबिनेट में जगह पाने के लिए कसरत कर रहे थे। इनमें बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल, चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा, ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला, चुवाड़ी के विधायक विक्रम जरयाल, हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर शामिल है। इससे साफ होने लगा है कि पार्टी के भीतर नाराजगी बढ़ गई है। इन विधायकों ने बैठक में ना जाकर इस बात की तरफ इशारा भी कर दिया है। इसी बीच, आज जब पार्टी के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) मीडिया से बातचीत करने पहुंचे तो वह इस मसले पर सफाई देते दिखे। ये भी पढे़ं – First Hand : जयराम कैबिनेट का विस्तार, सुखराम चौधरी-राकेश पठानिया व राजेंद्र गर्ग को मिली झंडी     कश्यप का कहना है कि विधायक दल की बैठक (Legislature Party meeting) में लगभग सभी विधायक मौजूद थे, जो निजी कारणों से नहीं आ पाए थे, उन्होंने इसकी सूचना दे दी थी। इसमें किसी प्रक