Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

हिमाचल में नाबालिग साली को भगाकर ले गया होने वाला जीजा, पांच लोगों पर केस

ऊना। हरोली पुलिस थाने (Haroli Police Station) के तहत बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। होने वाला जीजा ही अपनी नाबालिग साली को भागकर ले गया है। लापता किशोरी के पिता (Father) ने होने वाले दामाद व उसके परिवारजनों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस (Police) ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः कोटखाई में तूफान से गिरा पेड़ ,तीन स्कूली बच्चियां हुईं घायल पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि मेरे पांच बच्चे है, जिनमें तीन लड़कियां व दो लड़ के है। मेरी बेटी गुरुवार दोपहर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। काफी ढूंढने के बाद पता चला कि अंब (Amb) का युवक उनकी बेटी को भगाकर ले गया है। पिता ने बताया कि जो युवक बेटी को बहला फुसलाकर कर ले गया, उसी युवक से बड़ी बेटी की सगाई (Engagement) हुई है। पिता का आरोप है कि बेटी को भगाने में युवक के पिता, माता, छोटा भाई व चाचा का हाथ है। एएसपी ऊना (ASP Una) प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर

हिमाचलः अंडर-19 हॉकी टीम में जगह पाने को बहाया 58 खिलाड़ियों ने पसीना

ऊना। जिला मुख्यालय के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर शनिवार को कड़ी धूप के बीच प्रदेशभर से आए करीब 5 दर्जन हॉकी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 हॉकी टीम के गठन के लिए हिमाचल प्रदेश हॉकी संघ द्वारा ट्रॉयल का आयोजन किया गया। मुख्य चयनकर्ता अजीत ठाकुर के नेतृत्व में खिलाड़ियों के ट्रायल लेकर 58 में से करीब 25 खिलाड़ियों को कैंप के लिए चुना गया। जबकि कैंप के समापन पर इन्हीं 25 खिलाड़ियों में से अंतिम 18 का चयन करते हुए हॉकी टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तमिलनाडु रवाना किया जाएगा। यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटरों की विराट कोहली को सलाह, लंबे करियर के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी हॉकी हिमाचल द्वारा प्रदेश स्तरीय अंडर-19 टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। ऊना के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर टीम में जगह पाने के लिए प्रदेश भर से करीब 58 खिलाड़ी पहुंचे। हॉकी हिमाचल के मुख्य चयनकर्ता अजीत सिंह और उनकी पूरी टीम ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। अंडर-19 प्रदेश स्तरीय टीम में डिफेंस से लेकर अटैक तक प्रत्येक खिलाड़ी को बारीकी से परखने के बाद

महज 4 घंटों में ऐसे करोड़पति बना सुंदरनगर का कुलदीप, चलाता है करियाना और बर्तन की दुकान

सुंदरनगर। महज चार घंटे में कोई साधारण सा व्यक्ति यदि करोड़पति बन जाये तो इन बातों पर किसी को विश्वास नहीं होगा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल सुंदरनगर के सलापड़ का कुलदीप गुप्ता चार घंटे मे एक करोड़ रूपये का मालिक बन गया। ये धनराशि कुलदीप गुप्ता ने इंडियन प्रीमियर लीग के पंजाब और लखनऊ के बीच शुक्रवार रात हुए मैच में जीती हैं। माय सर्कल इलेवन में पहला पुरस्कार एक करोड़ रूपये था। इस मैच में लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने दांव लगाया था। लेकिन लाखों लोगों के बीच कुलदीप गुप्ता नें एक करोड़ रूपये चंद घंटो में जीत लिये। यह भी पढ़ें- जनता के लिए भाषा को बनाया जाए सरल, ऐसा हो लीगल पढ़ाई का स्तर: PM Modi शनिवार को 1 करोड़ की राशि जीतने वाले कुलदीप गुप्ता ने बताया कि एक करियाना और बर्तन की छोटी सी दुकान करता है। वो अक्सर दोस्तों को माय सर्कल इलेवन खेलते हुए देखा करते थे। और 4 दिन पहले ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन में माय सर्कल इलेवन को डाउनलोड किया था और शुक्रवार शाम मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले 49 रुपए लगाकर बतौर एंट्री फीस जमा करवाई। चार घंटे उसने ये मैच देखा

हिमाचलः कोटखाई में तूफान से गिरा पेड़ ,तीन स्कूली बच्चियां हुईं घायल

शिमला। हिमाचल में एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है वहीं कई हिस्सों में तेज आंधी- तूफान भी चला है। शिमला जिला में तेज आंधी- तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से तीन स्कूली छात्राएं घायल हो गई। ये हादसा  उस समय हुआ जब ये छात्राएं स्कूल के घर लौट रही थी। घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दे कर घर भेजा गया। जानकारी के अनुसार कोटखाई के रावलाक्यार में शुक्रवार शाम को तेज तूफान आया । इसी दौरान प्राथमिक स्कूल की तीन स्कूली छात्राएं घर जा रही थी, अचानक रास्ते में तूफान के चलते एक चीड़ का पेड़ उनपर आ गिरा। घटना में छह साल की आरुषि, रंजना और सात साल की हिमानी घायल हुई हैं।इसके बाद स्कूल के  शिक्षक ने तीनों को कोटखाई अस्पताल पहुंचाया,  बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने घटना की पुष्टि और कहा कि कोटखाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को घर भेजा गया है।   हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page   The post हिमाचलः कोटखाई में तूफान से गिरा पेड़ ,तीन स्कूली बच्चियां

हिमाचलः गोहर अस्पताल में लगे स्वास्थ्य शिविर में आपरेशन के दौरान महिला की मौत

संजीव कुमार/गोहर। सीएम जयराम के गृह जिला मंडी में स्वास्थ्य कैंप में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। ये मामला सिविल अस्पताल गोहर का है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत शुक्रवार दिल्ली के एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कैंप में आपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीएमओ मंडी और पुलिस को इस बारे सूचना दे दी गई है। घटना की जांच के लिए बीएमओ बगस्याड़ को अस्पताल भेजा गया है। यह भी पढ़ें- हि माचल: आग में दो मंजिला मकान जला, गौशाला में लगी आग में महिला झुलसी प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक निजी संस्था का गोहर अस्पताल में 10 दिनों से एक मल्टीस्पेशलिस्ट कैंप लगाया गया है, जिसमें सामान्य रोगों के अलावा माइनर आपरेशन भी हो रहे हैं। शनिवार को गोहर के नांडी गांव की 37 वर्षीय महिला रीना देवी पत्नी हेत राम का भी रसौली का ऑपरेशन था। महिला को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एनेस्थीसिया देते ही महिला को अधरंग हो गया और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद निजी संस्थान के विशेषज्ञों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। देर शाम सूचना

हिमाचल: आग में दो मंजिला मकान जला, गौशाला में लगी आग में महिला झुलसी

चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में आग लगने से एक दो मंजिला मकान (Two-Storey House) जल गया। वहीं आग पर काबू पाने के चक्कर में एक महिला भी झुलस (Woman Scorched) गई। जिसे सिविल अस्पताल डलहौजी में दाखिल किया गया है। घटना चंबा (Chamba) जिले में मोड़ा पंचायत के काशमी गांव और बनीखेत में हुई हैं। इस दो मंजिला मकान में आठ कमरे थे। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। बताया जा रहा है कि भयंकर रूप धारण कर चुकी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने पानी के टैंक को ही तोड़ दिया और आग पर काबू पाया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार टेक चंद वर्मा व उप प्रधान महिंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं एक आग की दूसरी घटना बनीखेत की ग्राम पंचायत मेल के गांव बासा से सामने आई है। यहां जंगल की आग एक गौशाला तक पहुंच गई। यह भी पढ़ें:  हिमाचल: जंगल की आग ने जलाया HPMC का CA स्टोर, करोड़ों के सेब पर मंडराया खतरा     आग को अपनी और बढ़ता देख गौशाला (Cowshed) में बंधे पशुओं में अफरा तफरी मच गई और उनमें भगदड़ मच गई। आवाजें आने पर जब गौशाला का मालिक गौशाला की ओर गया

मानसिक रूप से कमजोर महिला से रेप करने वाले दोषी को दस साल की जेल

हमीरपुर। मानसिक रूप से कमजोर महिला का रेप (Rape) करने वाले दोषी को दस साल की सजा हुई है। हमीरपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने इसके अलावा पचास हजार रुपए के जुर्माने की सजा भी सुनाई है। जुर्माना न भरने की एवज में छह महीने का अतिरिक्त सजा काटने के भी आदेश जारी किए हैं। अभियोजन पक्ष ने बताया कि सात दिसंबर, 2019 को महिला थाना हमीरपुर (Hamirpur) में भोरंज के रहने वाले दोषी भूरि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। दोषी के दुष्कर्म के बाद महिला गर्भवती (Pregnant) हो गई। दुष्कर्म द्वारा पैदा बच्चा आरोपी का का होने की पुष्टि डीएनए टेस्ट (DNA Test) के आधार पर हुई। यह भी पढ़ें: चाकू की नोक पर गौशाला में रेप करने वाले दोषी को सात साल की जेल न्यायालय द्वारा पीड़िता के बयान तथा उसकी मानसिक स्थिति और अन्य गवाहों तथा मेडिकल (Medical) व फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया गया। जिला न्यायवादी कार्यालय हमीरपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस केस में अभियोजन पक्ष ने कुल 22 गवाह व आरोपी ने अपने बचाव में कुल 4 गवाह अदालत (Court) में पेश किए हैं। न्यायलय ने पीड़िता को म

हिमाचलः टीचर का आरोप- हेडमास्टर छुट्टी के बाद स्कूल में रुकने का बनाता है दवाब

ऊना। एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर ने अपनी ही स्कूल के हेडमास्टर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के पास शिकायत सौंपी है। पुलिस ने घटना के संबंध में टीचर की शिकायत को आधार बनाते हुए हेड मास्टर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ हेड मास्टर ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने केवल मात्र कोविड-19 की एसओपी का पालन करवाने के लिए महिला टीचर को कुछ देर स्कूल में रुकने के लिए कहा था। इसके अतिरिक्त स्कूल में कोई भी घटना नहीं हुई है। यह भी पढ़ें- चंबा जीप हादसाः एक और घायल बच्चे ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली टीचर का कहना है कि जब से उसने इस स्कूल में ज्वाइन किया है तब से लेकर अभी तक संस्थान का प्रभारी लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा है। उसने आरोप लगाया कि हेड मास्टर उसे जबरन अपने कमरे में बैठकर काम करने के लिए कहता है जब भी छुट्टी के बाद स्कूल में रुकने का भी दबाव बनाया जाता है। शिक्षिका ने कहा कि हेड मास्टर ने जबरन उसका मोबाइल अपने कंप्यूटर से अटैच भी किया। इतन

हिमाचलः पांवटा में पशु हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन लोग

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पशु हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मामल पांवटा साहिब के मिश्रवाला के क्यारदा गांव का है। यहां पर वीरवार देर रात को कुछ मुस्लिम युवकों ने किसी पालतु पशु को हलाल कर दिया । जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी बीच सूचना पुलिस को दी और माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। जिससे माहौल मैं काफी तनातनी हो गई। पुलिस ने पशु हत्या के आरोप में जमशेद पुत्र रुलिया, अब्दुल पुत्र नासिर व सुलेमान पुत्र सगिरा को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें- चंबा जीप हादसाः एक और घायल बच्चे ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर व पशुशाला के बाहर रखे घास, लकड़ी व चारे को भी जला दिया। पशुपालन विभाग की टीम के चिकित्सकों ने बताया कि यह भैंस की कटड़ी है, जिसे काटा गया है। उसके बाद मामला कुछ शांत हुआ, इसी दौरान हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद

चंबा जीप हादसाः एक और घायल बच्चे ने टांडा अस्पताल में तोड़ा दम

हिमाचल के चंबा जिला में हादसे का शिकार हुए एक और स्कूली बच्चेने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच वर्ष के उमंग पुत्र लेखराज ने आधी रात को अंतिम सांस ली। टांडा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इसकी पुष्टि की है। 8 साल का अथर्व, 9 साल के सात्विक , 6 साल की आराध्या और ड्राइवर अभी टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और इन सभी की हालत स्थिर है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत गत दिवस हो गई थी जबकि एक ने आधी रात को दम तोड़ दिया। अब तक दो मासूम हादसे में जान गवां चुके हैं। यह भी पढ़ें- हिमाचल: चंबा में स्कूल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक बच्चे की मौत; चालक सहित 10 घायल जाहिर है चंबा-सराहन-भाला मार्ग पर चलनेरा में एक स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में केजी के छात्र दिव्यांश की मौत हुई थी और चालक सहित 10 बच्चे घायल थे। यह गाड़ी निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी में चालक व 9 बच्चे सवार थे। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए इसके मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा

हिमाचल में हो रही 548 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती , आज से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 548 पदों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। ये सभी पद हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 मई तक वेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। यह भी पढ़ें- हिमाचल: रोजगार चाहिए तो 30 अप्रैल को आएं यहां, कैंपस साक्षात्कार से होगा चयन पदों का विवरण इस प्रकार हैः गणित -35, हिंदी – 41, राजनीतिक शास्त्र – 47, सोशलॉजी -11, कॉमर्स – 67, अर्थशास्त्र – 39, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-8 संस्कृत-17, म्यूजिक -24, केमिस्ट्री – 37, म्यूजिक वोकल -16, जूलॉजी – 22, भूगोल 12, फिजिक्स -40 बॉटनी -24, फिजिकल एजुकेशन – 7, एजूकेशन -3, अंग्रेजी- 50, इतिहास-37, फिलॉसिफी- 5, साइकॉलॉजी -5, टूर एंड ट्रेवल -3 और कॉमर्शियल आर्ट, होम साइंस, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में एक-एक पद भरा जाएगा। योग्यताः  आवेदन करने वालों के संबंधित विषय में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी अंकों की छूट रहेगी। इसके अलावा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या फि स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से एक पास होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों

हिमाचल में यहां शुरू हुई तीन दिवसीय स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता

मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लाला पीसी आनंद मेमोरियल टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता (State Table Tennis Ranking Competition)का गुरुवार को आगाज हो गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। डीसी मंडी (DC Mandi) व लाला पीसी आनंद मैमोरियल प्रतियोगिता करवा रहे प्रबुद्ध लोगों ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यह भी पढ़ें: एशियन यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने किया जीत से आगाज, थाईलैंड को हराया समारोह में डीसी मंडी ने उपस्थित खिलाड़ियों को दिए अपने संबोधन में कहा कि आज वे स्वयं इस मुकाम पर खेलों के प्रति रूचि व प्रतिस्पर्धा की भावना से ही पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदेश भर के आए सभी खिलाड़ियों (Players) से खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने आए हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई भी दी। आयोजकों के अनुसार प्रतियोग

हिमाचल: 17 वर्षीय युवक की रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल में एक युवक की लाश (Dead Body) रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली है। 17 वर्षीय युवक प्रवासी बताया जा रहा है। युवक का शव अंब उपमंडल के तहत पड़ते टकारला स्थित गारनी खड्ड के रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं जिला की दातागंज तहसील के तहत पड़ते सलेमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित पुत्र नन्हे के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 17 साल के प्रवासी युवक को फंदे से लटकते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के

ऊना पहुंची सुक्खू -मुकेश की जोड़ीः बोले-अब बोरिया बिस्तर पैक कर लें सीएम जयराम

ऊना। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल के बाद दिल्ली से हिमाचल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का मैहतपुर में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिला भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर झूमते गाते अपने नेताओं का स्वागत किया। हिमाचल के प्रवेश द्वार पर ऊना सदर के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू का वेलकम किया। वहीं इस दौरान रास्ते में भी कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर का समय पूरा हो चुका है उन्हें अब अपना बोरिया बिस्तर पैक कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अब जाने वाले हैं और कांग्रेस के नेता अब आने वाले हैं। यह भी पढ़ें- प्रतिभा एक नॉन कांट्रोवर्शियल चेहरा, संगठन बेहतरीन ढंग से चलेगा- बोले कौल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति की कमान मिलने के बाद पहली बार देवभूमि

प्रतिभा एक नॉन कांट्रोवर्शियल चेहरा, संगठन बेहतरीन ढंग से चलेगा- बोले कौल

मंडी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रतिभा सिंह एक नॉन कांट्रोवर्शियल चेहरा हैं और उनके नेतृत्व में संगठन का बेहतरीन ढंग से संचालन होगा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व में दो बार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और वे मौजूदा समय में अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं थे। पार्टी ने तय किया है कि चुनाव लड़ने वालों को अध्यक्ष पद का दायित्व नहीं सौंपा जाएगा और चुनावों से पहले पार्टी का सीएम फेस भी घोषित नहीं किया जाएगा। इसलिए अगला सीएम कौन होगा, इसका फैसला चुने हुए विधायक और पार्टी हाईकमान करेगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी से किसी पद की मांग नहीं की, जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई उन्होंने उसका निर्वहन किया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: कुलदीप राठौर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एआईसीसी के प्रवक्ता बनाए कौल सिंह ठाकुर ने हालही में हुए पेपर लीक मामले के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि यह सरक

हिमाचल में हादसाः सड़क से लुढ़क कर खाई में गिरी कार, पांच लोग से सवार

हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में लगातार हादसे हो रहे हैं। चंबा जिला की बात करें तो यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिला के कुंडी-तुर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों के असप्ताल पहुंचाया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः गाड़ी पर चली गोली शीशे को छेद कर चालक के गले में जा लगी बताया जा रहा है कि चंबा जिला के कुंडी-तुर मार्ग पर कुंडी से थोड़ा आगे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और यह कार लुढ़कती हुई सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। आसपास के लोगों ने जब कार को खाई में गिरते देखा तो मौके पर पहुंच पर घायलों को कार में से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया , जहां उनका उपचार चल रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचल में हादसाः सड़क से लुढ़क कर खाई में गिरी कार, पांच लोग से सवार appear

हिमाचलः गाड़ी पर चली गोली शीशे को छेद कर चालक के गले में जा लगी

कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में बीती रात गोली लगने से 21 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी प्रतिकिया सामने नहीं आई है। यह घटना बीती देर रात हुई है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में योगेश(22) पुत्र अमरदास अपनी गाड़ी (एचपी 34 6761) में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोश से अपने घर बरशैणी आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंची तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई। जब उन्होंने देखा तो गाड़ी चला रहे योगेश के गले से खून निकल रहा था। वाहन के अगले शीशे पर गोली रही और छेद कर सीधी चालक के गले में जाकर लगी। जिस कारण गाड़ी चला रहे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोली किसने चलाई इसकी पुलिस छानबीन कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हिमाचलः गाड़ी पर चली गोली शीशे को

हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में डबल मर्डर हुआ है। पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत डाहकूलाड़ा में दो सगे भाईयों की गला रेत कर हत्या कर दी है। दोनों भाई मध्यप्रदेश, जिला पन्ना के गांव संघरा के निवासी थे और यहां पर मजदूरी करते थे। इन दोनों भाईयों के साथ एक और व्यक्ति भी रहता था। हत्या के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं संदेह के आधार पर उनके तीसरे साथी को हिरासत में लिया गया है। यह भी पढ़ें- नींबू क्या तोड़ा सास व ननद ने पहले की पिटाई फिर घोट दिया महिला का गला जानकारी के अनुसार अनिल कुमार (18) विनोद कुमार (21) सुपुत्र धनी राम निवासी गांव संघरा मध्यप्रदेश डाहकूलाड़ा में मजहूरी करते थे और किराये पर रहते थे। इनके साथ घनश्यान नाम का व्यक्ति भी रहता था। आज सुबह डाहकूलाड़ा की प्रधान ने थाना इंदौरा में सूचित किया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दो मजदूरों की हत्या हो गई है। सूचना मिलने पर डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। डीएसपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मृतक मूल रूप से गांव सांगरा जिला पन्ना मध

डॉ. राजेश शर्मा को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने कोषाध्यक्ष

नई दिल्ली/ शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. राजेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें कोषाध्यक्ष बनाया है। डॉ राजेश शर्मा प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे कि उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कोषाध्यक्ष बनाया है। डॉ राजेश शर्मा श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज कांगड़ा के सीएमडी हैं। यह भी पढ़ें- Big Breaking: प्रतिभा सिंह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष,सुक्खू को कैंपेन की कमान-चार वर्किंग प्रेजिडेंट भी बनाए डॉ राजेश शर्मा को पार्टी ने कोषाध्यक्ष पद की ये अहम जिम्मेदारी उनके पूर्व में किए गए कार्यों को ध्यान में रखते हुए दी है। उन्होंने ने पार्टी में काम करते हुए हमेशा ही उम्दा प्रदर्शन किया है। अब बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर डॉ राजेश ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणूगोपाल पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार जताया है। वहीं,उन्होंने पार्टी के हिमाचल अध्यक्

JOA(IT)पेपर लीक मामलाः अभिलाषी कॉलेज का एक और प्रोफेसर व क्लर्क गिरफ्तार, अब तक 9 गिरफ्त में

मंडी। जूनियर आफिस असिस्टेंट (जेओए) पेपर लीक मामले में पुलिस ने नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज के एक और प्रोफेसर व क्लर्क को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अंदेशा है कि पेपर लीक करने में इन दोनों का भी हाथ है। अब तक इस मामले में आरोपी अभ्यर्थी, अभिलाषी कॉलेज के दो प्रोफेसर और दो क्लर्कों सहित कुल 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 12 घंटे के भीतर पेपर लीक की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस ने जांच तेजी से आगे बढ़ाते हुए एमएसएलएम कॉलेज सुंदरनगर और नेरचौक स्थित अभिलाषी बीएड कॉलेज पहुंचकर पेपर से संबंधित अटेंडेंस शीट, सीटिंग प्लान आदि का रिकॉर्ड भी कब्जे में लिया गया। यह भी पढ़ें- JOA(IT) पेपर लीक मामले में सरकार ने गठित की एसआईटी, कौन- कौन है शामिल यहां पढ़े एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया देर रात मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में अभी तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं

शिमला के ढली में एचआरटीसी की वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जली

शिमला। ढली में एचआरटीसी (HRTC) के शिमला ग्रामीण डिपो की वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। आगजनी की यह घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे हुई। इस अग्निकांड में एक बस जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार वर्कशॉप (Workshop) में रखे बसों के पुराने टायरों ने आग पकड़ी और तेजी से फैल गई। वर्कशॉप में तैनात चौकीदार ने आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire brigade) को दी। इसके साथ ही एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया। वर्कशॉप में मौजूद ड्राइवरों ने अन्य बसों को तुरंत वहां से हटा दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला (Shimla) लोकल विनोद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय देवा सिंह नेगी व अन्य अधिकारी वर्कशॉप पहुंचे। प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि अग्निकांड में एक पुरानी बस (Old Bus) जलकर राख हुई हैए कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है यह आकलन के बाद ही कहा जा सकेगा। घटना के कारणों की जांच की जाएगी। अग्निशमन के चार वाहनों ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम शिमला के उप महापौर शैलेंद्र चौहा

हिमाचल में राजनीतिक हस्तक्षेप से हो रहीं ट्रांसफर पर लगी रोक

शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते किए जा रहे स्थानन्तरित आदेशों पर पूर्णतया रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंधित व्यक्तियों द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में कोई स्थानांतरण ( Transfer) आदेश नहीं जारी किया जाएगा। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश चंदर भुसन बारोवालिया की खंडपीठ ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं (Workers) और पदाधिकारियों के हाथों इस कृत्रिम सशक्तिकरण पर अंकुश लगाने की जरूरत है और इसे प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप कानून का शासन टूट जाएगा और समाज में अराजकता पैदा होगी, इसलिए राज्य सरकार या उसके अधिकारियों को किसी भी राजनीतिक प्राधिकरण] विभिन्न बोर्डों (Boards)और निगमों के अध्यक्षो द्वारा किए गए स्थानांतरण की किसी भी सिफारिश पर स्थानन्तरित आदेश पारित करने पर रोक लगा दी। यह भी पढ़ें: युग हत्या मामले के दोषियों की सजा-ए-मौत पर हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यहां पढ़ें कोर्ट ने कहा कि इस न्यायालय के समक्ष ऐसे मामले बार-बा

पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ी, जल्दी से करें अप्लाई

शिमला। अगर आप पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों ( Part Time Multitask Workers) की भर्ती के लिए अप्लाई करने को सोचते रह गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज (Good News) है। सरकारी स्कूलों में आठ हजार पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती के लिए आवेदन की डेट सात मई तक बढ़ा दी है। एसडीएम (SDM) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी इनका चयन करेगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4 हजार शिक्षक, अगले 6 दिन में होगी कला अध्यापक की नियुक्ति इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिखकर और जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन (Application) कर सकता है। इस आवेदन पत्र को खंड शिक्षा अधिकारी या जिला उपनिदेशक के पास जमा सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को हर महीने 5625 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। । इस तरह होगा वर्करों का चयन पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती 38 अंकों के आधार पर होगी। मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी (Government Job) में कोई नहीं होगा, उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए ह

पुलिस को शादी का सबूत देने में नाकाम रहे दोनों युवक, परिजनों को सौंपे

ऊना। जिला मुख्यालय के युवक द्वारा दूसरे युवक के साथ शादी (Marriage) करने के मामले का करीब 24 घंटे के बाद पटाक्षेप हो पाया है। उत्तराखंड से आए दूसरे युवक के परिजन पुलिस (Police) की मौजूदगी में उसे वापस अपने साथ लेकर गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय युवक को भी उसके वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया है। अब तक की छानबीन के दौरान दोनों युवक अपनी शादी के संबंध में कोई भी साक्ष्य पुलिस को दिखाने में भी नाकाम रहे हैं। गौरतलब है कि युवक द्वारा युवक के साथ शादी करने की घटना के सामने आने के बाद शहर भर में घमासान मच गया था, जबकि सोमवार देर रात को ही दोनों युवक पुलिस की शरण में जा पहुंचे थे। उधर, मामले को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे भी सामने आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में समलैंगिक विवाहः ऊना के युवक ने रचाई उत्तराखंड के युवक से शादी, 6 माह बाद खुला राज बताया जा रहा है कि ऊना के युवक के साथ शादी का दावा करने वाला उत्तराखंड (Uttarakhand) निवासी युवक अपने घर से देहरादून में नौकरी करने की बात कहकर निकला था। बीटेक की परीक्षा देने के बाद उत्तराखंड निवासी युवक पिछले 4 दिन से जिला मुख्यालय में दूसरे युव

JOA(IT) पेपर लीक मामले में सरकार ने गठित की एसआईटी, कौन- कौन है शामिल यहां पढ़े

शिमला। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) आईटी पेपर लीक मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एसआईटी( SIT) का गठन किया है। डीजीपी संजय कुंडू की ओर से जारी आदेशों के तहत एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी मधुसूदन करेंगे। इसके अलावा तीसरी आईआरबीएन से सौम्या संबासिवन, सीओ चौथी आईआरबीएन दिवाकर शर्मा और डीएसपी सीआईडी मंडी यूनिट सुशांत शर्मा को भी एसआईटी में शामिल किया गया है। एसआईटी को मंडी पुलिस द्वारा इस मामले में की जा रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए है। यह भी पढ़ें: हिमाचल ब्रेकिंग: JOA के स्क्रीनिंग टेस्ट में नकल करता पकड़ा अभ्यार्थी, दो गिरफ्तार जाहिर है सुंदरनगर में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening tests) नकल मामले में पुलिस ने 2 अभ्यर्थियों सहित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 10 मोबाइल भी अपने कब्जे में लिए हैं। इस मामले में जिन 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह सभी आपस में रिश्तेदार व जान पहचान वाले बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी मंडी जिला के बल्ह] सुंदरनगर (