Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सीबीआई ने हिमाचल सहित 7 राज्यों की 50 जगह दी दबिश

शिमला। पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) में अब सीबीआई (CBI) ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देश के सात राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में दबिश दी। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने कांगड़ा, उना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले के विभिन्न लोकेशन पर दबिश दी। इसके साथ-साथ पंजाब के पठानकोट, उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून, दिल्ली, यूपी के जॉनपुर, वारानसी, गाजिपुर, लखनउ, अंबेडकर और हरियाणा राज्य के रेवारी में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़े: हिमाचल: गगरेट के सरिया उद्योग में DGGI की दबिश, GST में हेराफेरी का शक; खंगाला रिकॉर्ड बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में सबसे पहले 30 नवंबर 2022 को एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। जिसके बाद अब सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आज एक साथ 50 जगह पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ क्या सबूत लग

केंद्रीय बजट में अपने दूसरे घर को क्या तोहफा देंगे पीएम मोदी!, टिकी निगाहें

शिमला। मोदी सरकार के केंद्रीय बजट (Union Budget) पर हिमाचल की निगाहें टिकी हुई हैं। कल यानी पहली फरवरी को देश की वित मंत्री निर्मला सीतारमण वित वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। केंद्र में बीजेपी की सरकार (BJP Govt) होने के नाते प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) इस सस्पेंस में हैं कि केंद्रीय बजट में हिमाचल को क्या मिलेगा। हालांकि केंद्र का बजट देश के सभी राज्यों को ध्यान में रख कर पेश किया जाता है, लेकिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां उम्मीदें कहीं ज्यादा दिखती हैं। यह भी पढ़े: Budget Session:हर वर्ग तक पहुंच रही मूल सुविधाएं, गरीबों को भी मिली सपना देखने की हिम्मतः राष्ट्रपति हिमाचल में इस बार विपरीत है। यहां कांग्रेस सत्ता में है तो केंद्र में बीजेपी सरकार। हिमाचल को उम्मीदें हैं कि मोदी सरकार (Modi Govt) राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल नेटवर्क, सड़क, टूरिज्म समेत विशेष आर्थिक पैकेज का तोहफा मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बार बार यह कहते आ रहे हैं कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है। अब देखना है कि पीएम मोदी अपने दूसरे घर पर कितना मेहरबान होते हैं

ड्यूटी के दौरान एयरफोर्स में तैनात हिमाचल के जवान की गई जान, नाहन पहुंची पार्थिव देह

नाहन। इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में तैनात हिमाचल के जवान की अचानक मौत हो गई। वायु सेना में तैनात सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद की मृत्यु डयूटी (Duty) के दौरान हुई। सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार के घरोटियों से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद (Nayak Subhash Chand) का बीती देर रात एयरफोर्स स्टेशन हलद्वारा में निधन हो गया था। इसके बाद मंगलवार को जवान की पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंची। यह भी पढ़े: हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग यहां प्रशासन की तरफ से एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान (Jawan) नायक सुभाष चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया गया। यहां से जवान की पार्थिव देह (Dead Body) उसके पैतृक गांव की तरफ रवाना हुई, जहां आज उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व (Cremated) में विलीन होंगे। INDIAN-aIRFORCE सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार

सीएम सुक्खू 5 स्टार होटल छोड़ सरकारी गेस्ट हाउस में रूके, चार्टड प्लेन भी छोड़ा

शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की सादगी के चर्चे हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर तक देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां नेता बड़े पद पर आसीन होने के बाद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वहीं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन सादगी भरा है। यह भी पढ़े: सुक्खू सरकार को जीडीपी का मिलेगा 6 फीसदी कर्ज, अधिसूचना हुई जारी उनका सादगी भरा स्वभाव हिमाचल के मुखिया बनने के बाद भी नहीं बदला। वह हिमाचल के सीएम (Himachal CM) बनने के बाद भी सादगी से जीवन जी रहे हैं। उनका जीवन ही सादगी का प्रतीक हैं। उनकी सादगी हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर में भी देखने को मिली है। CM-Sukhu बता दें कि श्रीनगर पहुंचे सीएम सुक्खू के लिए वहां पर रहने के लिए फाइव स्टार होटल (five Star Hotel) में व्यवस्था की गई थी। लेकिन सीएम सुक्खू ने इसे लेने से मना कर दिया और अपने रहने के लिए एक सरकारी गेस्ट हाउस चुना। वह श्रीनगर में इसी सरकारी गेस्ट हाउस में रहे। यही नहीं मंगलवार को जब उन्हें श्रीनगर से वापस आना था। इस दौरान भी उनके लिए चार्टड प्लेन (Chartered Plane) की व्यवस्था की गई थी। ल

सुक्खू सरकार को जीडीपी का मिलेगा 6 फीसदी कर्ज, अधिसूचना हुई जारी

शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अब राज्य सकल घरेलू उत्पाद यानी जीएसडीपी का 6 फीसदी तक कर्ज ले सकेगी। इसके लिए बनाए गए हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) अधिनियम 2023 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन)अधिनियम, 2023 को पारित करवाया है। इस अधिनियम के मुताबिक हिमाचल सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 3.5 फीसदी की बजाए 6 फीसदी तक कर्ज ले सकती है। इसके बाद अब राज्य सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर किए तबादला आदेशों पर हिमाचल हाईकोर्ट ने लगाई रोक वर्तमान सरकार की बात करें तो इसी माह सुक्खू सरकार 1500 करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है। इसके साथ इस वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य सरकार 9500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार 75 हजार करोड़ हो गया है। राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन)अधिनियम लागू होने के बाद सरकार वित्त वर्ष के बाकी बचे 2 माह के लिए भी

बालीचौकी में महिला मंडल व ग्रामीणों ने अल सुबह दबोचा लकड़ी का तस्कर

संजीव कुमार/गोहर। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिर को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सुबह 3बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे, जिसका पता चलते ही ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने तस्कर को पकड़ लिया। यह भी पढ़ें- हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग महिला मंडलों का आरोप है कि तस्कर लगातार लकड़ी की तस्करी कर रहे है, जिसके चलते क्षेत्र में वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्कर इन लकड़ियों को बंजार में लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे। वहीं एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी की तस्करी मामले में खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेहड बालीचौकी को गिरफ्तार किया है। साथ ही देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी (एचपी 64 8441) को कब्जे मे

हिमाचल में नौकरी का मौका, 4 फरवरी को यहां होंगे कैंपस साक्षात्कार

नाहन। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला सिरमौर (Sirmaur) में 80 युवाओं की भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जितेंद्र बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी तथा मैसर्ज अल्फा कंटेनर, कालाअंब जिला सिरमौर द्वारा 80 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 4 फरवरी को कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे। यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद 20 से 30 आयु वर्ग के युवा ले सकते हैं भाग जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी को आठवीं से 12वीं कक्षा, आईटीआई पास, मैसर्ज अल्फा कंटेनर कंपनी को 12वीं पास अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इन अभ्यर्थियों की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 10,500 रुपए न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र लाएं साथ जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छ

हमीरपुर: दंदवीं पंचायत में कार्यरत तकनीकी सहायक व सचिव की कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधि खफा

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला (Hamirpur District) में एक ही पंचायत में पिछले 15 सालों से तैनात तकनीकी सहायक की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण खासे परेशान हैं। मामला जिला हमीरपुर के विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत दंदवीं में तैनात तकनीकी सहायक से जुड़ा हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार उक्त तकनीकी सहायक पिछले 15 वर्षों से इसी पंचायत में कार्यरत है। तकनीकी सहायक की राजनीतिक पहुंच होने के चलते वह अपनी कुर्सी का रौब दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat Representatives) व ग्रामीणों के मुताबिक काम करने में असमर्थ है। यह भी पढ़ें- जयराम ठाकुर से बोले विक्रमादित्य- फिक्र ना करें आप के पास भी आऊंगा सीखने प्रतिनिधियों का कहना है कि दंदवीं पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक की कार्यशैली ना तो विकास कार्यों के लिए संतोषजनक है और ना ही ग्रामीणों से उनका व्यवहार उचित व सही है। तकनीकी सहायह से परेशान होकर आज पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (MLA Inder Dutt Lakhanpal) के समक्ष शिकायत पत्र सौंपा है। इस शिकायत पत्र में पंचा

जयराम ठाकुर से बोले विक्रमादित्य- फिक्र ना करें आप के पास भी आऊंगा सीखने

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की टिप्पणी पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जय राम ठाकुर का मान-सम्मान करते हैं, हमारी हमेशा सीखने की मानसिकता रही है, आप फिक्र ना करें, आपके पास भी आएंगे, आपसे भी सीखेंगें, मैं हमेशा सीखने के लिए तत्पर रहता हूं, जो टीका टिप्पणी जय राम ठाकुर ने की है, वो सही नहीं है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़कों की दशा को लेकर जो बात कही वो मंत्री के रूप में नहीं आम नागरिक के रूप में कही, व्यक्तिगत ना लें उसे, आपके पास पांच साल तक लोक निर्माण विभाग रहा, कैसा चलाया इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, जो जिम्मेदारी हमें इस छोटी उम्र में पार्टी और सीएम ने सौंपी है, उसे गंभीरता और पूरी निष्ठा से निभाएंगे, सीएम अच्छा बजट पेश करेंगे। यह भी पढ़ें- सुक्खू सरकार घाटे में चल रहे बोर्ड निगमों को करेगी मर्ज, तैयार की जा रही रिपोर्ट गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने हाल ही में नेता प्रतिपक्ष ने विक्रमादित्य सिंह को कुछ बोलने से पहले विभाग को समझने और अध्ययन करने की नसीहत दी थी। देखें पीएम अपने घर हिमाचल को क्या देते हैं

कुल्लू के शैंशर में बारिश में स्किड हुई निजी बस, बड़ा हादसा टला

कुल्लू। हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी व बारिश के चलते हादसों का खतरा बना हुआ है। कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर रोड पर बारिश के बीच एक निजी बस कीचड़ में स्किड हो गई। गनीमत यह रही कि सडक़ के साथ लगे डंगे के कारण यह बस खाई में गिरते- गिरते बच गई नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। यह भी पढ़ें- किन्नौर समेत जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात, मैदानों में बारिश जानकारी के अनुसार एक निजी बस शैंशर से मनाली की ओर आ रही थी । जंगला बिहाली के पास तेज बारिश के चलते बस सड़क पर कीचड़ में स्किड हो गई। बस में चालक-परिचालक के असाला तीन-चार सवारियां थीं। गनीमत यह रही है कि बस डंगे के साथ रूक गई, जिससे हादसा टल गया। जाहिर है कि पिछली बरसात के दौरान इस इलाके में भऊस्खल हुआ था, जिसके कारण सड़क पर मिट्टी व पत्थर पड़े हुए हैं। इस मार्च की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। आज जंगल बिहाली में जहां बस स्किड हुई, वहां पर बारिश के कारण मिट्टी और कीचड़ भरा हुआ था। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post कुल्लू के शैंशर में बारिश में स्किड हुई निजी बस, बड़

हिमाचल के पहाड़ों पर पर भारी हिमपात, निचले इलाकों में बारिश का दौर

शिमला ।  हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े गुए हैं। प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश को दौर जारी है।  ट्राइबल ज़िला किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ। सूचना के मुताबिक़ रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार शाम से ही हिमपात होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर के रिकांगपिओ में एक फुट से अधिक बर्फ पड़ी है। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में 164 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 96 ट्रांसफार्मर और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। आज भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना समेत मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान कम हो गया है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post हिमाचल के पहाड़ों पर पर भारी हिमपात, निचले इलाकों में बारिश का दौर appeared first on Himachal Abhi Abhi . fr

हिमाचल : 6 हजार शिक्षकों की भर्तियां कोर्ट में लटकी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया जवाब

शिमला। हिमाचल के दुर्गम इलाकों में 30 फीसदी अध्यापक (Teacher) कम हैं। करीब 6 हजार भर्ती प्रक्रिया कोर्ट में लटकी है। जिससे छात्रों को नुकसान हो रहा है। यह बात रविवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 12 हज़ार विभिन्न श्रेणियों के अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें सरकार जल्द भरेगी। उन्होंने कहा कि 6 हजार भर्तियां कोर्ट में लटकी है। शिक्षा विभाग (Education Department) ने कोर्ट में लटकी भर्तियों को शीघ्र बहाल करने के लिए जवाब तैयार कर लिया है, जिसे आगामी कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। यह भी पढ़े: रोहित ठाकुर बोले: शिक्षा विभाग में 12 हजार रिक्त पदों को जल्द भरेगी सरकार शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला में कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाना सरकार की प्राथमिकता है। रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में जेबीटी, टीजीटी, एलटी सहित विभिन्न श्रेणियों के हजारों पद प्रदेश में खाली चल रहे हैं। इन पदों को सरकार शीघ्र भरेगी। प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, मंडी सहित अन्य जिलों के दुर्गम इलाकों में 30 फ़ीस

भारत जोड़ो यात्राः सुक्खू बोले- बीजेपी के पास अब कहने को कुछ नहीं

जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आज हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए। श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक जब राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया गया तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम सुक्खू वहां मौजूद रहे। यात्रा में भाग लेने के लिए सीएम कल शाम जम्मू-कश्मीर पहुंच गए थे। सीएम ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी है। राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ये संदेश दिया है कि देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ कांग्रेस सबसे आगे खड़ी होगी। देश में जो नफरत का माहौल बना हुआ है, इस यात्रा के द्वारा प्रेम व सद्भाव का संदेश दिया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता ने दिखा दिया है कि कांग्रेस पार्टी ही है जो देशभक्ति के प्रति अपनी विचारधारा को आगे लेकर चलती है। बीजेपी का एक भी ऐसा नेता नहीं है जिसने देश के लिए बलिदान दिया हो। भारत जोड़ो यात्रा अहम पड़ाव 14 राज्य 3970 KM आज राहुल गांधी जी श्रीनगर पहुंचकर लाल चोंक पर तिरंगा फहराया । जय भारत। pic.twitter.com/n5TyM9pAg0 — Sukhv

सुक्खू सरकार घाटे में चल रहे बोर्ड निगमों को करेगी मर्ज, तैयार की जा रही रिपोर्ट

शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने घाटे में चल रहे बोर्ड और कॉर्पोरेशन (Board Corporations) को मर्ज करने का फैसला लिया है। सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने यह फैसला सरकार पर वित्तीय बोझ को कम करने के चलते लिया है। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। संबंधित विभाग सरकारी उपक्रमों के घाटे की रिपोर्ट तैयार करने में लगे हुए हैं। बजट सत्र से पहले यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपने को कहा गया है। बता दें कि व्यवस्था बदलने की बात करने वाली सुक्खू सरकार घाटा कम करने के लिए बोर्ड कॉर्पोरेशन को मर्ज (Merge) करने जा रही है। प्रदेश में 10 से ज्यादा सरकारी उपक्रम ऐसे हैंए जो सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे उपक्रमों को संबंधित विभाग में मर्ज करने का प्लान है। यह भी पढ़े: हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट के लिए आमंत्रित किए सुझाव, कैसे भेजे- पढ़े यहां बत दें कि मौजूदा समय में हिमाचल में 9 बोर्ड व 13 कॉर्पोरेशन हैं। इनमें से अधिकांश घाटे में चल रहे (Loss Making) हैं। इस वजह से कई बोर्ड कॉर्पोरेशन के लिए अपने कर्मचारियों की तनख्वाह देना भी मुश्किल हो गया है। सुक्खू सरकार ऐसे निगम बंद करने पर विचा

आईजीएमसी में बिना चीर फाड़ के निकाला ब्रेन ट्यूमर, एंडोस्कोपी से हुआ ऑपरेशन

शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Indira Gandhi Medical College and Hospital) (आईजीएमसी) के न्यूरो सर्जन विभाग (Department of Neurosurgeon) के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला। जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था। मरीज का पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था। लेकिन अब चिकित्सकों ने बिना चीर फाड़ किए और रक्त निकाले ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है। यह भी पढ़े: हिमाचल में डॉक्टर-फार्मासिस्टों के 200 पदों पर होगी भर्ती, आयुष विभाग में होगी तैनाती आईजीएमसी में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक (अस्सिटेंट प्रोफेसर) डॉ विप्लव व डॉ दिगविजय सिंह ठाकुर ने किया है। अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डॉ विप्लव ने बताया कि अस्पताल में पहली बार बिना चीर फाड़ (Without Incision Tearing) के ब्र

हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट के लिए आमंत्रित किए सुझाव, कैसे भेजे- पढ़े यहां

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है। सरकार ने आम-जनमानस, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का यह पहला बजट होगा। यह भी पढ़ेंः  सुक्खू सरकार ने बंद किया मंडी सेटलमेंट मंडल, तीन स्तरोन्नत तहसीलों का दर्जा लिया वापस राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुझाव 15 फरवरी, 2023 तक ई-मेल के माध्यम से budgetidea.hp@gmail.com अथवा सचिव (वित्त) के कार्यालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वैब-पोर्टल पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बजट के लिए सुझाव राजस्व प्राप्ति में वृद्धि, व्यय नियंत्रण तथा अन्य सम्बद्ध मामलों पर दिए जा सकते है। इससे बजट निर्माण में पारदर्शिता, खुलापन, प्रतिक्रियात्मक तथा सहभागी दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभ

अगर कौल सिंह जीत जाते तो प्रतिभा सिंह उन्हें बनने देती सीएमः जयराम ने पूछा

मंडी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह व उनके बेटे मंत्री विक्रमादित्य सिंह को घेरा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का दुख है लेकिन उनसे ज्यादा दुख कांग्रेस को मंडी हारने का है। अगर प्रदेश सरकार के नेता मंडी को नजरअंदाज करेंगे तो उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। द्रं ग भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह को भी आड़े हाथों लिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि पधर में जनसभा के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि कौल सिंह जीते होते तो आज भी सीएम होते। उन्होंने प्रतिभा से सवाल पूछते हुए कहा कि वे ईमानदारी से बताएं कि यदि कौल सिंह चुनाव जीते होते तो क्या वे उन्हें सीएम बनने देती। उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मंडी में विकास ना होने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। लेकिन आज वे खुद हार कर घर बैठे हैं और द्रंग की जनता ने पूर्ण चंद को अपना आशीर्वाद दिया है। यह भी पढ़े: जयराम ठाकुर को फिर याद आई मंडी की हार, कहा- नेता के लिए चुनाव सबसे बड़ी परीक्षा इसके बाद जयरा

‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में छूटने लगे हाथ, प्रतिभा सिंह के सामने भिड़े कांग्रेस नेताओं के गुट

मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” (Hath se hath jodo campaign) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ से हाथ छूटते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शनिवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सिराज में सामने आया है। जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress State President Pratibha Singh) के समक्ष कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में जबरदस्त खींचातानी देखी गई। प्रतिभा सिंह क्षेत्र के धरोटधार में पार्टी के “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” की अध्यक्षता करने पहुंची थी। लेकिन कार्यक्रम के शुरूआत में प्रतिभा सिंह के स्वागत के दौरान प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर (Chetram Thakur) और पीसीसी विचार विभाग के पूर्व चेयरमैन विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) के गुटों में खींचातानी शुरू हो गई। यह भी पढ़े: सांसद प्रतिभा सिंह की अधिकारियों को चेतावनी, विकास के मामले में ना हो भेदभाव मौके पर चेतराम ठाकुर के समर्थकों ने अनुशासनहीनता दिखाते हुए सरेआम ‘विजयपाल गो-बैक’ के नारे (Slogans of ‘Vijaypal Go-Back’) लगाने शुरू कर दिए। वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस पदाधिकारियों और पुलिस

हिमाचल: यहां दुल्हन बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर, 100 से अधिक बाराती हुए शामिल

पांवटा साहिब। वैसे तो शादी में दूल्हा (Groom) सेहरा बांधकर बारात लेकर जाता है और दुल्हन (Bribe) को अपने साथ घर लाता है। ठीक इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश में गिरिपार क्षेत्र में एक दुल्हन बारातियों (Baraties) के साथ दूल्हे के घर बारात लेकर पहुंची। इस अनोखी शादी में 100 से अधिक बाराती भी शामिल हुए। दूल्हे के घर ही विवाह की सारी रस्में निभाई गई। दरअसल हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के तहत गिरिपार क्षेत्र में कुछ ऐसे रीति.रिवाज व परंपराएं हैंए जिसे आज भी लोग निभा रहे हैं। गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की भी ऐसे ही कई अनोखी परंपराएं व रीति-रिवाज हैं। इन्हीं में एक गिरिपार क्षेत्र में हाटी समुदाय में वैवाहिक परंपरा जाजड़ा यानी विवाह प्रथा भी शामिल हैं। हालांकि जाजड़ा प्रथा (jajda custom) आधुनिक समय में कम होती जा रही है, लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों में यह प्रथा कायम रखी गई है। यह भी पढ़े: इस देश की अनोखी परंपराः विदाई के समय पीटकर रुलाया जाता है दुल्हन को इस प्रथा के मुताबिक दुल्हन दूल्हे के घर (Groom House) बारात लेकर जाती है, और विवाह समारोह दूल्हे पक्ष के घर पर ही आयोजित होता है। विवाह

मायका पक्ष की एसपी मंडी से गुहार, बेटी को प्रताड़ित करते थे ससुरालिये, मांगी कार्रवाई

मंडी। बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला एसपी मंडी (SP Mandi) के दरबार पहुंच गया है। शनिवार को मायका पक्ष के लोग महिला मंडल व तरनोह पंचायत उपप्रधान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिलकर उनकी बेटी को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में एक विवाहिता ने गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया था। इसके बाद मायका पक्ष ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष (in-laws ) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह भी पढ़े: हिमाचल: शारीरिक संबंध बनाने के बाद मांग रही थी 4 लाख, गला घोंट अंब में फेंक दी युवती की लाश मृतक महिला के परिजनों का कहना है ससुराल वाले पिछले 2 साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। बेटी ने ससुरालियों की प्रताड़ना (Harassment) से तंग आकर बैहल पंचायत को भी इस बारे में शिकायत दी गई थी। वहीं महिला पुलिस थाना मंडी में भी घरेलू हिंसा

बिलासपुर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर युवक ने दी जान

बिलासपुर जिला के तहत बरमाणा थाना में एक 26 वर्षीय युवक ने फंदा लग कर जान दे दी । पुलिस चौकी नम्होल के साथ लगते गांव थरला, तहसील सदर ,जिला बिलासपुर के साहिल कुमार ने अपने घर के अंदर कमरे में पंखे के साथ देर रात रस्सी से फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे जब फंदे से लटके देखा तो उपचार के लिए सीएचसी मार्कण्ड ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का बिलासपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। यह भी पढ़ें- हिमाचल: खाई में गिरा ट्रैक्टर, बस से टकराया बुलेट सवार; दो की गई जान डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात को नमहोल चौकी से उन्हें सूचना दी गई थी कि गांव थरला के साहिल ने फंदा लगा दिया हैऔर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मैं ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post बिलासपुर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर युवक ने दी जान appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himacha

जयराम ठाकुर को फिर याद आई मंडी की हार, कहा- नेता के लिए चुनाव सबसे बड़ी परीक्षा

मंडी। मिशन रिपीट का नारा देने वाले जयराम के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार (BJP Govt) को 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश में अब सत्तासीन कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने 2 महीने का समय बीतने वाला है, लेकिन पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) हार का गम अभी तक भी नहीं भुला पाए हैं। सत्ता से बाहर होने के बाद बीते दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष की आंखों से एक कार्यक्रम के दौरान आंसू छलक गए थे। वहीं अब मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर को एक बार फिर चुनावों में मिली हार याद आ गई। यह भी पढ़े: पीएम मोदी बोले- मेहनत रंग लाती है, नकल करने वाले ज़िन्दगी कभी पार नहीं पा सकते दरअसल पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को मंडी में परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम (Pariksha pe Charcha 2023) में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान जयराम ठाकुर को 2022 के चुनावों की याद आ गई। अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता भी परीक्षा के कई दौर से गुजरते हैं। नेताओं (leaders) के लिए सबसे बड़ी परीक्षा चुनाव ही होता है और चुनाव में जब परिणाम उसके अनुरूप

हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद

सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi worker ) और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी। इसके लिए 23 फरवरी को वॉक-इन-इन्टरव्यू लिए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी के विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा आगंनबाडी सहायिकाओं के 04 रिक्त पदों को भरने के लिए 23 फरवरी सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 22 फरवरी, 2023 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा। यह भी पढ़े: CISF में निकली बंपर भर्ती, वर्दी पहनने का सपना होगा पूरा; जल्द करें आवेदन उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत नगर परिषद परवाणू के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सैक्टर-1 तथा आंगनबाड़ी वृत्त पटटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटटानाली के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र परोल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक

हिमाचल: गला घोंट कर अंब के जंगल में फेंकी युवती की लाश मामले में एक गिरफ्तार

अंब। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के अंब (Amb) में मिले युवती के शव मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को भी पकड़ लिया है। यह आरोपी भी फिल्लौर का रहने वाला है। बता दें कि युवती भी जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर की ही रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर हिमाचल ले आई है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उसके बाद ही पूछताछ में इस मौत पर से रहस्य उठेगा। आरोपी की पहचान महकदीप सिंह ;21द्ध फिल्लौर जालंधर के रूप में हुई है। युवती भी फिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली थी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि उसने इस वारदात को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया। आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह भी पढ़े: अंब में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गला घोंट की थी हत्या मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के घेबट बेहड़ के जंगल में 23 जनवरी को पुलिस को एक युवती का शव मिला था। युवती

ऊना में एक ही रात में अवैध खनन में संलिप्त 24 वाहन जब्त , छलनी स्वां को देख उड़े होश

ऊना । में लंबे अरसे से पांव पसार रहे खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है। गुरुवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर ऊना पुलिस की अलग-अलग टीमें हरोली व ऊना क्षेत्र के बीच बहती स्वां नदी में पहुंची। जहां पर पुलिस ने पाया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में स्वां नदी का छीना छलनी कर रहा है। इस दौरान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 वाहनों को कब्जे में लिया। रात की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह जिला के पुलिस कप्तान पुलिस टीम के साथ संतोषगढ़, हरोली व ऊना में स्वां नदी में उतरे। पुलिस टीम के साथ-साथ खनन विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह भी पढ़े: बीजेपी ने अवैध खनन में जमकर मचाई लूट, टीचर माफिया को बना रखा था दामाद एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने ड्रोन के जरिए स्वां नदी का निरीक्षण करते हुए खनन माफिया के कारनामों की तस्वीरें भी कैद की। ड्रोन में कैद हुए अधिक खनन वाले स्थानों पर एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान स्वां नदी में रेत के लगे पहाड़ जैसे डंप और खनन माफिया द्वारा पीले पंजे से स्वां नदी में किये गए गड्ढे देख पुलिस के अधिकारी भी दंग

हिमाचल में 8 माह बाद बहाल हुआ जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पहुंची ट्रेन

लक्की शर्मा जोगिंदरनगर। हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक (Jogindernagar-Pathankot Railway Track) पर ट्रेन के पहिये दौड़ पड़े। करीब आठ माह बाद यह ट्रैक पर रेल के लिए बहाल हो पाया। 8 महीने बाद जोगिंद्रनगर में ट्रेन के पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल दिखा। स्थानीय लोगों सुनील कुमार ने बताया कि यह ट्रैक पिछले 8 माह से बैजनाथ के पास बन रहे ओवरब्रिज (Overbridge) के चलते बंद था। लेकिन अब यह पूरी तरह से बहाल हो गया है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। यह भी पढ़े: हिमाचल टैक्स पेड, पेंशन भोगी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपए, यहां जाने पूरी डिटेल उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर दोबारा से रेल गाड़ियों के संचालन से घट्टा, मोहनघाटी, ऐहजू, सुकाबाग, चौतंड़ा तथा जोगिंद्रनगर के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बसों का किराया (Bus Fare) बहुत बढ़ गया है। ऐसे में गरीब लोगों के लिए ट्रेन का सफर काफी सस्ता और आरामदायक होता है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सदियों से चली आ रही है। जिस कारण यहां आने वाले पर्यटक भी इस ट्रेन पर सफर क

हिमाचल टैक्स पेड, पेंशन भोगी महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपए, यहां जाने पूरी डिटेल

शिमला। हिमाचल में कांग्रेस (Congress) ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने के अपने वादे पर काम करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस गारंटी को पूरा करने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया था। आज यानी शुक्रवार को इस सब कमेटी की बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कांग्रेस सरकार (Congress Govt) की गारंटी के अनुसार प्रदेश की 10 से 60 साल आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने बारे रोडमैप तैयार किया गया। बैठक के बाद जानकारी देते हुए कर्नल धनी राम शांडिल (Colonel Dhani Ram Shandil) ने बताया कि 2021 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 821000 महिलाएं इस दायरे में आएंगी। यह भी पढ़े: हिमाचल में कांग्रेस ने शुरू की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, बीजेपी की गलत नीतियों का करेंगे खुलासा उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 18 से 60 साल की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। हालांकि जो महिलाएं टैक्स पेड, अर्ध सैनिक बल विधवा महिला पेंशन, कर्मचारी पेंशनर (Employee Pensioner) के परिवार की महिलाओं को यह लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बत

किन्नौर में एनएच पर गिरी चट्टानें, खाब के पास मार्ग हुआ बंद

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल ज़िला किन्नौर के खाब समीप नेशनल हाईवे – 5 पर चट्टानें गिर गई। इसी के चलते ये मार्ग अवरुद्ध हो गया। खाब के पास यह चट्टान सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब गिरी। इन दिनों खाब के समीप NH-5 पर चौड़ा करने का काम चला हुआ है, इसके चलते पहाड़ों की कटाई की जा रही है। इसी कारण लगातार इस क्षेत्र में पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। बीआरओ की टीम सड़क बहाली का काम कर रही है, ताकि मार्ग जल्द वहाल किया जाए।डीसी किन्नौर सुरेंद्र राठौर ने पर्यटकों औ र स्थानीय लोगों को खाब की तरफ जाते हुए ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है, ताकि पहाड़ों से गिर रही चट्टानों की चपेट में कोई नहीं आए। बता दें कि बरसात के दौरान अक्सर NH-5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण रोड बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post किन्नौर में एनएच पर गिरी चट्टानें, खाब के पास मार्ग हुआ बंद appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/idXWMJg via

जेपी नड्डा बहू रिद्धि संग कल पहुंचेंगे बिलासपुर, जयपुर में संपन्न हुई शादी

शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) के छोटे बेटे हरीश नड्डा (Harish Nadda) भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी जयपुर के होटल व्यवसायी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई है। उनकी शादी राजस्थान के जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में संपन्न हुई। जेपी नड्डा अब अपनी बहू (daughter-in-law) रिद्धि के साथ जयपुर से विदाई लेकर वहां से हिमाचल के लिए निकल पड़े हैं। हालांकि वह आज रात दिल्ली में रूकेंगे और कल दोपहर बिलासपुर के विजयनगर अपने घर पहुंचेंगे। जेपी नड्डा ने 28 जनवरी को बिलासपुर (Bilaspur) के विजयपुर में अपने बेटे की शादी की रिसेप्शन रखी है। यह भी पढ़े: हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस, भव्य परेड के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम दूसरी रिसेप्शन 5 फरवरी को दिल्ली में रखी गई है। बिलासपुर में 28 को होने वाली रिसेप्शन (Marriage reception) में नड्डा ने अपने पैतृक गांव विजयपुर में करीब 2800 मेहमानों को आमंत्रित किया है। इसके अलावा दिल्ली में होने वाली रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) सहित तमाम केंद्रीय मंत्रिमंडल

हिमाचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस, भव्य परेड के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश भर में माननीयों ने तिरंगा झंडा फहराया। हिमाचल के हर जिला में मंत्रियों विधायकों ने तिरंगा फहराया। वहीं पुरुष पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के लड़के व लड़कियों के साथ साथ एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं बेहतर कार्य करने वालों केा सम्मानित किया गया। राजधानी शिमला के रिज पर राज्यपाल (Governor) ने तिरंगा झंडा फहराया। यह भी पढ़े: शिमला में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा इस दौरान सीएम सुक्खू (CM Sukhu) भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां भी देंखी। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत ने 26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू किया था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। देश को आजादी दिलाने में हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी हैं। आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में शामिल है। देश का स