Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

हिमाचल: कुल्लू की खराहल घाटी में काष्ठकुणी शैली से बना लकड़ी का मकान जल कर राख

कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू (Kullu) के साथ लगती खराहल घाटी के तलोगी पंचायत के बारी तूनी गांव में देर शाम को अचानक आग (Fire) लगने से एक अढ़ाई मंजिला काष्ठकुणी शैली का मकान जल कर राख हो गया। यह मकान (House) 2 भाइयों का था और इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुक्सान हो गया है। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। अग्निशमन कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की। इस आगजनी में दो परिवारों के 12 सदस्य बेघर हुए हैं। आग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किये कई खुलासे मिली जानकारी के अनुसार बबलू और आदिनाथ 2 भाइयों के मकान में शाम के करीब 6 बजे आग लग गई। आग के कारण घर के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को भी नुक्सान का आकलन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिमाचल: दादी संग लौट रही बच्ची की सड़क हादसे में गई जान, मंडी में कार खाई में गिरी

ऊना/ मंडी। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार जारी है। ताजा मामले ऊना और मंडी जिला से सामने आए हैं। जिला ऊना में एक आठ साल की बच्ची की ट्राले की टक्कर से मौत हो गई है। बच्ची अपनी दादी के साथ एक कार्यक्रम से वापस लौट रही थी। वहीं दूसरा हादसा मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक कार खाई में लुढ़क गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां निजी बस से बाइक की हुई जोरदार टक्कर, युवक की गई जान पहले मामला उपमंडल गगरेट (Gagret) के तहत गांव बढ़ेडा राजपूतां से सामने आया है। रविवार दोपहर के समय एक छोटी सी बच्ची सड़क को पार करके वर्षा शालिका की तरफ जा रही थी। उसी समय एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी गगरेट की तरफ से ऊना की ओर जा रही थी। इस गाड़ी ने इस लड़की को टक्कर मार दी और लड़की सड़क से दूर जाकर गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की के मुंह और सर से खून निकलने लगा। दुर्घटना में रिद्धिमा पुत्री विक्रम सिंह गांव बढ़ेडा राजपूतां ज़िला ऊना (Una) की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत उसे इलाज़ के लिए सिविल हॉस्पिटल गगरेट ल

हिमाचल: महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किये कई खुलासे

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक 27 वर्षीय महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला मरने से पहले 7 पेज का सुसाइड नोट (Suicide Note) भी छोड़ गई है। जिसमें उसने पति के अलावा सास-ससुर, ननद और उसके पति (ननदोई) को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। मामला कांगड़ा जिला के पुलिस थाना डमटाल (Damtal) के तहत आज रविवार को सामने आया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल भेज दिया है। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया के अनुसार महिला ने घर में खुद को आग (Fire) लगाई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेवानिवृत्त अध्यापक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में गई जान महिला की मौत की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को 7 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जो मृतक महिला ने मरने से पहले अपने भाई को लिखा है। महिला ने सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह को अपनी मौत का कारण बताया है। महिला ने लिखा है कि वह हर दिन की पारिवारिक कलह से परेशान थी जिसके चलते यह कदम उठाया। उसने अपने सुसाडड नोट म

हिमाचल: दिवाली पर मिलेगी अतिरिक्त चीनी, जमाखोरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिपुओं (depots) में तेल और दालों के दाम बढ़ने के बाद अब कुछ राहत की खबर आई है। दिवाली पर सभी राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को अतिरिक्त चीनी दी जा रही है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने दी। उन्होंने कहा कि सभी राशनकार्ड धारक परिवारों को दिवाली पर 500 ग्राम अतिरिक्त चीनी (Sugar) दी जाएगी। इसके अलावा एनएफएसए के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 50 प्रतिशत और एपीएल परिवारों को 10 प्रतिशत कम दाम पर दालें और आईआरडीपी (IRDP) परिवारों को खाद्य तेलों पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दिवाली पर महंगाई का तोहफा, डिपुओं में खाद्य तेलों के बाद दालों के रेट भी बढ़ाए मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) ने कहा कि प्रदेश में हो रही जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्रदेश में जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल सरकार बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। घुमारवीं विधान

Corona Update: हिमाचल में आज 22 छात्र संक्रमित, यहां जाने कोरोना की पूरी डिटेल

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। आज यानी रविवार को हिमाचल एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की जान गई है। कांगड़ा में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है । इसके साथ ही आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 22 विद्यार्थियों समेत  85 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 19, ऊना दो, हमीरपुर में एक विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल में आज राहत भरी खबर यह है कि आज 198 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 24 हजार 106 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसमें से दो लाख 18 हजार 410 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3738 लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय में 1942 लोग कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत     किस जिला से कितने मामले आए सामने हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हिमाचल उपचुनाव: स्ट्रांग रूमों में लॉक हुई ईवीएम, दो नवंबर वीडियोग्राफी के साथ होगी मतगणना

शिमला। हिमाचल में बीते रोज विधानसभा की तीन सीटों और लोकसभा की एक सीट के लिए संपन्न हुए मतदान (Vote) के साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रविवार को ईवीएम मशीनें सील करके कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग कक्षों (Strong Rooms) में सुरक्षित रख दी गई हैं। सोमवार को पहले से निर्धारित मतगणना केंद्रों पर मतगणना का मॉक ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद दो नवंबर मंगलवार को धनतेरस के दिन सभी मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में मतों की गणना होगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम (EVM) में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाएगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में गवर्नमेंट गर्ल्स आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट की गिनती होगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनावः फतेहपुर व मंडी में कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब, मतदान में बाधा चुनाव आयोग और प्रशासन ने मतगणना को लेकर समस्त प्रबंध पूरे कर लिए हैं। 2 नवंबर को मतगणना के लिए प्रशासन ने चाक.चौबंद व्यवस्था की है। मतदान के

हिमाचल शर्मसार: कलयुगी पिता ने अपनी ही 13 साल की बेटी से कर डाला दुष्कर्म, फरार

हमीरपुर। देवभूमि हिमाचल एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां कलयुगी बाप (Father) ने अपनी ही 13 साल की मासूम बेटी (Daughter) को हवस (Rape) का शिकार बना डाला। मामला हमीरपुर जिला से सामने आया है। आरोपी बाहरी राज्य का है और अपने परिवार के साथ हमीरपुर के एक गांव में किराये के कमरे में रहता है। इस कृत्य को अंजाम देने के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया है। पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी मां को दी। जिसके बाद मां ने महिला थाना हमीरपुर में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल (Medical) करवा कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: नाबालिग से छेड़छाड़ पर एक धरा, दुष्कर्म के आरोपी को भी मिली पांच साल की सजा पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जब मां को इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने पुलिस को इस बारे में शिकायत सौंपी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि महिला थाना में प्रवासी (Migran

हिमाचल में यहां सजेगा रोजगार मेला, दुबई में मिलेगा नौकरी करने का मौका

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में रोजगार मेला लगेगा। इसमें खास बात यह है कि रोजगार मेले में चयनितों को दुबई में नौकरी करने का मौका मिलेगा। रोजगार मेले में अशोक लेलैंड कंपनी युवाओं को रोजगार देगी। यह रोजगार मेला कांगड़ा जिला के आईटीआई दौलतपुर में छह और सात नवंबर को लगेगा। कंपनी आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के बेरोजगार युवाओं को अपने दुबई प्लांट में कार्य करने का मौका देगी। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य संतोष नारायण ने दी। यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया टीजीटी मेडिकल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने कितने हुए सफल उन्होंने बताया कि छह और सात नवंबर को अशोक लेलैंड अपने दुबई प्लांट के लिए युवाओं का चयन करेगी। कंपनी के मानवीय संसाधन के अधिकारी राकेश ने बताया कि साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिकल, ऑटोमोबाइल, पेंटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट होना भी अनिवार्य है। बिना पासपोर्ट के कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित यु

हिमाचल में यहां बिल को लेकर होटल कर्मचारियों और पर्यटकों के बीच हुई खूनी झड़प

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में होटल में बिल को लेकर शुरू हुई बहसबाजी खूनी झड़प में बदल गई। यह खूनी झड़प होटल में ठहरे पर्यटकों (Tourist) और होटल कर्मचारियों के बीच हुई है। इस खूनी झड़प में दोनों तरफ से जमकर हॉकी स्टिक और रॉड का प्रयोग किया गया। घटना शिमला के टिंबर हाउस के पास एक निजी होटल (Private Hotel) की है। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला (Attack) करने का आरोप लगाया। वहीं, पर्यटक खुलेआम सड़कों पर ही रॉड लेकर घूमते नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। पुलिस ने पर्यटकों को अस्पताल भेजा, जबकि दूसरा पक्ष भी मौके से पुलिस थाने की ओर रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: जिस कॉलेज में ले रहे थे शिक्षा, उसी में कर दी तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात अपनी शिकायत में होटल कर्मचारियों (Hotel Staff) ने बताया कि मामला होटल के बिल को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि रविवार को हाउस के इलाके में सुबह से शाम तक का पावर कट थाए ऐसे में पर्यटकों को आधा दिन बिजली की सुविधा नहीं मिल पाईए जब पर्यटक काउंटर पर बिल देने पहुंचे त

हिमाचलः मैरा स्कूल में आग, कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसीटीवी सहित दस्तावेज राख

जवाली। कांगड़ा जिला के तहत उपमंडल जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा में आग लगने से कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसीटीवी सहित अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस घटना में तीन-चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। आज सुबह जब लोगों ने मैरा स्कूल के कमरों से धुआं निकलते देखा , पास जाकर देखने पर पाया कि कमरे में आग लगी हुई है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान प्रेम सिंह को दी तथा उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद को सूचित किया। इसके साथ ही प्रिंसिपल रमेश चंद मौका पर पहुंचे तथा अग्निशमन विभाग व जवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पाया गया कि पानी की टंकी को तोड़ा गया था और कमरों के शीशे भी टूटे हुए थे। सभी अलमारियां खुली थीं तथा सारा रिकॉर्ड खुर्द-बुर्द किया हुआ था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेवानिवृत्त अध्यापक ने खुद को लगा ली आग, अस्पताल में गई जान सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग जवाली की टीम वाहन को लेकर मौका पर पहुंची तथा आग पर काफी मशक्कत के उपरांत काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस भी मौका पर पहुंच गई तथा छानबीन में जुट गई। आग लगने की इस घटना में स्कूल का कंप्यूटर, फर्नीचर, सीसी कैमरे सहित अन्य दस्तावेज ज

हिमाचलः दारचा से आगे नहीं जा पाएंगे सिविल वाहन, लाहुल- स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

केलांग। हिमाचल में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम और बर्फबारी से पैदा होने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों के मद्देनजर लाहुल-स्पीति प्रशासन ने 2 नवंबर से मनाली- सरचू मार्ग को दारचा के आगे सिविल वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। लाहुल- स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने कहा कि 2 नवंबर को ही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा मौसम के खराब रहने का अलर्ट भी दिया है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब सर्दी का पीक सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में 2 नवंबर से दारचा के आगे वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है ताकि प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों में जान- माल का नुकसान न हो। ग्रांफू से लोसर मार्ग भी वाहनों के लिए 2 नवंबर से बंद किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: ठंड के आगोश में हिमाचल: शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी, जाने कब तक सताएगा मौसम     डीसी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे लाहुल- स्पीति जिले में होने वाली बर्फबारी और ग्लेशियर के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करें। डीसी ने कहा कि बर्फबारी से दारचा के आगे और ग्रांफू से आगे लोसर के बीच सड़क मार्ग वाहन चालकों के लिए ग्लेशियर

हिमाचल के दिग्गज नेता जीएस बाली पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

धर्मशाला। हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (GS Bali) का आज चामुंडा नन्दिकेश्वर धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया। उनके बेटे रघुबीर सिंह बाली ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग चामुंडा घाट पर पहुंचे और अपने चहेते नेता को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। हिमाचल कांग्रेस के करीब-करीब तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद थे। साथ ही सूबे के वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी अंतिम संस्कार में पहुंचे और जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की। जीएस बाली हिमाचल की राजनीति में दबंग नेता के तौर पर पहचान रखते थे। इससे पहले रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा मजदूर कुटिया से निकली, और करीब दो बजे ओबिसी भवन नगरोटा बगवां पहुंची, जहां लोगों के साथ साथ कांग्रेस (Congress) और बीजेपी के नेताओं ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने भी पूर्व मंत्री जीएस बाली के निधन पर दुख प्रकट किया है और साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।उन्होने कहा कि जीएस बाली

हिमाचल: जिस कॉलेज में ले रहे थे शिक्षा, उसी में कर दी तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में शरारती तत्वों ने देर रात ऊना कॉलेज (Una College) में तोड़फोड़ की और कालेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इन शरारती तत्वों ने राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए विभाग में खिड़कियों पर लगे शीशे तोड़ दिए। यही नहीं करीब पांच सीसीटीवी कैमरों और एलईडी पैनल भी तोड़ दिए हैं। इस तोड़फोड़ (Sabotage) में करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। मामले की सूचना के बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे सूचना दी। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि वारदात की पूरी घटना बचे हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में कैद हुई है। इसमें दो से तीन युवकों की पहचान का दावा किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः खुद को कर्नल बता पंजाब के दुकानदार से छीन लिए दो लाख मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ऊना कालेज में कुछ शरारती तत्व घुस आए। इन लोगों ने यहां जमकर तोड़फोड़ की। रविवार सुबह घटना का पता चलते ही कालेज प्रबंधन और प्राचार्य त्रिलोक चंद मौके पर पहुंचे। जांच पर पता चला कि कालेज में लगी बड़ी एलईडी जिसकी कीमत करीब दो लाख बताई जा रही को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुं

हिमाचल: दिवाली पर दो घंटें चला सकेंगे पटाखे, अन्य त्यौहारों की समय सीमा भी की तय

शिमला। हिमाचल में दिवाली (Diwali) पर चार नवंबर को लोग रात 8 से 10 बजे तक यानी दो घंटे ही पटाखे चला सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) ने दिवाली सहित चार अन्य पर्वों पर चलाई जाने वाली आतिशबाजी की समय सीमा तय कर दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर के आधार पर जारी किए हैं। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है। बोर्ड सदस्य सचिव हरिकेश मीणा ने इस बारे में लोगों से सहयोग भी मांगा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आम जनता से अपील की है कि इस समय का पालन करें और केवल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करें। यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली और उसके बाद आ रहे त्यौहारों पर पटाखे फोड़ने की समय सीमा निर्धारित कर दी है। इसके अुनसार सबसे पहले 4 नवंबर को आ रही दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक पटाखे (Crackers) जलाए जा सकेंगे। इस

हिमाचल के इस शहर की दीवारें जगा रही स्वच्छता की अलख

ऊना। जिला ऊना की समाजसेवी संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए एक अनूठी पहल की है। मोर्चा ने ऊना शहर के विभिन्न वार्डों पर प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार लेखन का कार्य शुरू किया है। ऊना जनहित मोर्चा की इस मुहिम में पेंटर हरभजन सिंह ने भी निशुल्क दीवार लेखन कर अपना सहयोग दिया है। इस मुहीम के तहत संस्था द्वारा जिला की 100 से अधिक दीवारों पर स्वच्छता के संदेश लिखे जा रहे है। यह भी पढ़ें: कुपोषण के लिए ‘बदनाम’ झारखंड में बदलाव की मिसाल बनकर उभरीं ये महिलाएं     स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऊना की दीवारें भी अब कहेंगी कि शहर को साफ रखें। जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान की मुहिम को तेज करने का काम जिला की अग्रणी और सामाजिक संस्था ऊना जनहित मोर्चा ने किया है । जनहित मोर्चा जिला मुख्यालय की 100 से अधिक दीवारों पर स्वच्छता का संदेश देते हुए दीवार लेखन का कार्य करवा रहा हैं। इस अभियान में जिला टेबल टेनिस संघ भी संस्था का सहयोग कर रहा है, कोरोना काल में निशुल्क दीवार लेखन कर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले पेंटर हरभजन

हिमाचल: नाबालिग से छेड़छाड़ पर एक धरा, दुष्कर्म के आरोपी को भी मिली पांच साल की सजा

संगड़ाह/हमीरपुर। हिमाचल में महिलाएं और बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामले सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह और हमीरपुर जिला से सामने आए हैं। सिरमौर जिला में पुलिस थाना संगड़ाह के तहत आने वाली ग्राम पंचायत राणफुआ.जबड़ोग के एक व्यक्ति पर नाबालिग से छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप लगे हैं। मामले पुलिस के पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के खिलाफ 16 साल की नाबालिग ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी। नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस थाना में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी मेडिकल (Medical) जांच के बाद कोर्ट में किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया किए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: गांव के ही युवक ने घर में घुस कर 10वीं की छात्रा से की छेड़छाड़ इसी तरह से दूसरा मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला से सामने आया है। यहां अदाल

हिमाचल के बेटे ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, नीदरलैंड की कबड्डी टीम में हुआ चयन

उना। हिमाचल के युवक का नीदरलैंड की कबड्डी टीम (Kabaddi Team) में चयन हुआ है। युवक संदीप राणा (Sandeep Rana) पुत्र कुशल राणा जिला ऊना के हरोली विस क्षेत्र की दुलैहड़ का रहने वाला है। युवक ने नीदरलैंड की कबड्डी टीम में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिला व हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। संदीप राणा साईपरस में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में नीदरलैंड (Netherlands) की कबड्डी टीम की ओर से शामिल हुए हैं। संदीप राणा 2 बार राज्य स्तरीय व एक बार राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुके हैं। यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी प्रतियोगिताः मंडी, ऊना, सोलन व सिरमौर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह संदीप के पिता विदेश में नौकरी करने के बाद अब घर पर ही रहते हैं। माता सुरिंदरा देवी घरेलू कार्य ही करती है। भाई सतिन्द्र राणा हिमाचल प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है। कबड्डी चैंपियन संदीप राणा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड में मार्च 1997 में जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद संत ढांगू वाले महाराज राजकीय महाविद्यालय बीटन से बीए की और साथ साथ खेल गतिविधियों

हिमाचलः  सेल्फी लेने के चक्कर में ब्यास में डूबे दो छात्र, घर से निकले थे बहाना बनाकर

 कांगड़ा।  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक दर्दनाक  खबर सामने आई है। जिला  कांगड़ा  में देहरा के तहत फेरा गांव के साथ बह रही ब्यास नदी में दो छात्र डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा  सेल्फी लेते समय  हुआ है।  छात्रों की तलाश के लिए  एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  डूबने वाले छात्रों के नाम अंशुल और आयुष हैं, जो कि अपने पांच स्‍कूली दोस्‍तों के साथ ब्यास नदी के किनारे चट्टानों पर पार्टी करने और सेल्फी लेने आए थे।  जबकि इस छात्रों ने घर में आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लगाया था।  अंशुल और आयुष गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली में जमा एक के छात्र  है।  घटनास्थल पर कपड़े, कोल्डड्रिंक की बोतल व गिलास मिले हैं।  इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है। फिलहाल नूरपुर से आई एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम, ज्वालामुखी के डीएसपी चन्द्रपाल सिंह व देहरा पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुटी है। ये भी पढ़ेः  हिमाचलः ऊना पुलिस ने दो लोगों को प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा जानकारी के अनुसार, अंशुल कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार गांव कठियाडा गरली जिला कांगड़ा का रहने वाला था, जो कि

HPSSC ने घोषित किया टीजीटी मेडिकल भर्ती परीक्षा का परिणाम, जाने कितने हुए सफल

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने पोस्ट कोड 793 के तहत टीजीटी मेडिकल (TGT Medical ) भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने परीक्षा में 135 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। जबकि एक पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने के चलते खाली रह गया है। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आयोग ने पोस्ट कोड 793 के तहत 136 पदों (Posts) के लिए 2020 में आवेदन मांगे थे। इसमें आयोग के पास प्रदेश भर से 5480 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5299 आवेदन सही पाए गए थे। इसके बाद आयोग ने नवंबर 2020 में लिखित परीक्षा (Written Exam) का आयोजन किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: निजी शिक्षण संस्थानों में भी दिवाली की छुट्टियों की घोषणा, शेड्यूल भी बदला     लिखित परीक्षा में 3992 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि 1307 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे थे। लिखित परीक्षा के बाद आयोग ने जून 2021 में लिखित परीक्षा में 415 को सफल घोषित किया और उन्हें 15 अंकों की आगामी मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया। आयोग ने आज इसका फाइनल रिजल्ट घोषित क

हिमाचल में दिवाली के बाद बढ़ेगी बंदिशें, सीएम जयराम ने दिए संकेत

शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार चिंतित है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों पर दिवाली के बाद रिव्यू किया जाएगा। अगर जरूरत महसूस होती है तो पाबंदियां भी लगाई जा सकती है। आज शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है। आने वाला समय त्योहारों का है इसलिए दिवाली के बाद कोविड के हालातों पर रिव्यू होगा। स्कूलों में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जयराम ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर रिव्यू किया जाएगा। देखने में यह भी आया है कि कोरोना के मामले कुछ एक क्षेत्र में बढ़े हैं ऐसे में सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वैक्सीनेशन को लेकर जयराम ने कहा कि समय पर टारगेट पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज पांच की गई जान, कोरोना स्थित जानने को करें क्लिक महंगाई पर विपक्ष को घेरा सीएम जयराम ने कहा देश पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 से जूझ रहा है ऐसे में देश व प्रदेश में विकास के काम प्रभावित हुए हैं जि

हिमाचलः ऊना पुलिस ने दो लोगों को प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा

ऊना। सदर थाना ऊना के तहत बनगढ़ व बहड़ाला में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बनगढ़ का है, जहां पर शनिवार रात्रि पुलिस ने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर एक बाइक चालक भगाने लगा। शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर बाइक चालक को काबू लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहित ठाकुर निवासी नंगल, पंजाब के रूप में हुई। वहीं दूसरा मामला बहड़ाला का है, जहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली दवाइयां सहित काबू किया है। ऊना पुलिस शनिवार रात्रि बहड़ाला में गश्त पर थी। इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 2599 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार निवासी बहड़ाला के रूप में हुई है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचलः खुद को कर्नल बता पंजाब के दुकानदार से छीन लिए दो लाख

ऊना। पुलिस चौकी ऊना के तहत बीनेवाल के दुकानदार से एक व्यक्ति ने खुद को कर्नल बता कर दो लाख रुपये छीनने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है। दुकानदार का आरोप है कि कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने खुद को कैंटीन का इंचार्ज बताते हुए उसे ऊना से मुबारिकपुर गाड़ी में बैठा कर ले गया, जहां पर गाड़ी से धक्का देकर हुए पैसों का बैग छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी गाड़ी, 13 लोगों की गई जान पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार निवासी बीनेवाल, जिला होशियारपुर ने बताया कि उसकी बीनेवाल बाजार में दुकान है। जब वह अपनी दुकान में था, तो एक व्यक्ति का फोन आया, जो खुद को ऊना सैनिक कैंटीन का इंचार्ज कर्नल बता रहा था। अशोक का आरोप है कि कर्नल ने कहा कि पक्के बिल पर व्यापारियों को सामान दे सकता है, तो अगर आप को सामान लेना है तो ऊना में कैंटीन के बाहर आ जाओ। जिस पर वह ऊना चला गया व अपने साथ बैग में दो लाख रुपये ले गया। जब अशोक कुमा ऊना पंहुचा, तो उस व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में यह