Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

हिमाचल सब्जी मंडी गई नागालिग हुई लापता, परिजन बोले -बेटी का हुआ है अपहरण

शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Minor) हो गई है। नाबालिग के परिजनों ने बेटी के किडनैप (kidnapp) होने की आशंका जताई है। परिजनों ने बेटी की हर जगह तलाश करने के बाद अब पुलिस की मदद मांगी है। परिजनों ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) दर्ज कर बेटी को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- ऊना में नाबालिग ने किया 8 वर्ष की बच्ची के साथ गलत काम पुलिस को सौंपी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी किसी काम से सब्जी मंडी गई हुई थी। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया कि उसकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। यही नहीं परिजनों का कहना है कि लड़की का मोबाइल भी स्विच ऑफ (Mobile Switched Off) आ रहा है। वहीं पुलिस ने सदर थाना में एफआईआर (FIR) दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शिमला पुलिस का कहना है कि लड़की को ढूंढ़ने के लिए जिला और प्रदेश के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा टीमों का भी गठन कर लि

ऊना में नाबालिग ने किया 8 वर्ष की बच्ची के साथ गलत काम

हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। ऊना जिला के एक गांव में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है और पड़ोस में ही रहता है। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- महिला के साथ जबरदस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो जानकारी के मुताबिक गत शनिवार को बच्ची के माता पिता घर से कहीं बाहर गए हुए थे। इस दौरान बच्ची घर के कमरे में अकेले टीवी देख रही थी और उसके दोनों भाई बाहर खेल रहे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय लड़का उनके घर आया। कमरे के भीतर नाबालिग को अकेल पा कर गलत काम किया। माता पिता जब वापस घर पहुंचे को उन्हें इस घटना का पता चला। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के विरूद्ध महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Gr

नड्डा ने दिल्ली छोडी पर हिमाचल में सुनने वाले कम-बगावत का डंस

हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस मर्तबा मंडी जिला (Mandi Distt) की नाचन सीट भी बीजेपी के लिए बवाल बनी हुई है। दो बार से लगातार बीजेपी यहां से चुनाव जीतती आ रही है,लेकिन इस बार बीजेपी को अपने ने ही छलनी करना शुरू कर दिया है। बीजेपी की चिंता ये है कि वर्ष 2017 में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा अंतर से इसी सीट पर जीत दर्ज करवाई थी,लेकिन 2022 आते-आते अपने ही बेगाने हो चले। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को दिल्ली छोड़कर हिमाचल बैठना पड़ा, फिर भी उनकी सुनवाई कमतर ही होती दिख रही है। कारण सीधा है कि जब नड्डा किसी की नहीं सुनते तो उनकी अब कोई क्यों सुने। खैर नाचन सीट पर कांग्रेस की नजरे हैं। यह भी पढ़ें- देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने लौटाया 12-D फार्म, बूथ पर जाकर डालेंगे वोट नाचन विधानसभा क्षेत्र (Nachan Assembly Constituency) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीट नंबर 28 है। इस सीट पर वर्ष 2017 में कुल 62.85 प्रतिशत वोट पड़े थे। बीजेपी से विनोद कुमार ने कांग्रेस के लाल सिंह कौशल को 15,896 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस बार के चुनाव की बात करें, तो (Vinod Kumar of Bharatiya Janata Party)

नालागढ़ में बीजेपी के बैनरों पर मुर्दाबाद के नारे, क्रॉस के निशान लगाकर दिखाया गुस्सा

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) के लिए विधानसभा चुनाव मानों तो गले की हड्डी बन गए हैं। बीजेपी में बगावत व गुस्सा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र (Nalagarh Assembly Constituency) में तो बीजेपी के बैनरों पर क्रॉस (Putting Cross marks on BJP Banners) के निशान लगाकर (Murdabad) मुर्दाबाद के नारे लिख दिए गए। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले केएल ठाकुर के समर्थकों ने यह नारे लिखे हैं। बीजेपी से केएल ठाकुर का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में काफी गुस्सा है। उनके समर्थक बीजेपी के बैनरों और नेताओं के पोस्टरों पर गुस्सा उतारते नज़र आ रहे है। इलाके में जगह-जगह लगे बीजेपी के पोस्टरों पर केएल के समर्थकों द्वारा (PM Narendra Modi) पीएम नरेंद्र मोदी , जगत प्रकाश नड्डा व जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) की तस्वीरों पर क्रॉस के निशान लगाकर विरोध में नारे लिखे गए। यह भी पढ़ें- ओबीसी बाहुल्य इस सीट पर दल-बदलने वाले ही आमने-सामने केएल ठाकुर वर्ष 2012 के चुनाव में बीजेपी टिकट पर चुना

ओबीसी बाहुल्य इस सीट पर दल-बदलने वाले ही आमने-सामने

ओबीसी बाहुल्य (OBC Dominated) सीट यानी मां बज्रेश्वरी देवी (Maa Bajreshwari Devi) के चरणों वाली कांगड़ा सीट (Kangra Seat) पर रोचक ये है कि दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस के कैंडिडेट दल बदलकर इधर से उधर हुए हैं। यानी जो कांग्रेस में था वो बीजेपी तो बीजेपी वाला कांग्रेस में जा बैठा। दोनों को ही दोनों दलों ने कैंडिडेट भी बना डाला। यूं तो वर्तमान में कहा जाए तो ये सीट बीजेपी के पास है,ये अलग बात है कि (BJP Candidate Pawan Kajal) बीजेपी के कैंडिडेट पवन काजल वर्ष 2017 का चुनाव कांग्रेस (Congress) के नाम पर जीते थे। लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने अबकी मर्तबा बीजेपी ज्वाइन कर ली। इस नाते ये सीट अब बीजेपी के कब्जे में हैं। यह भी पढ़ें- बागियों ने बिछाए बीजेपी की राह में कांटे, हाईकमान भी नहीं रोक पाई बगावत ओबीसी समुदाय (OBC Community) से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी कैंडिडेट व सिटिंग विधायक पवन काजल की जमीनी स्तर पर मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ है। काजल की इसी सियासी पकड़ के कारण वह 2012 में निर्दलीय और 2017 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़कर लगातार दो बार विधायक बन चुके हैं। कांगड़ा

विजय संकल्प रैली में बोले किरेन रिजिजू- कांग्रेस ने ही बोया था देश की बर्बादी का बीज

ऊना/काजा/चंबा। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी (BJP) सभी 68 विधानसभा सीटों (68 Assembly Constituencies) पर 68 रैलियां कर विजय संकल्प रैली अभियान चला रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री भी इन विजय संकल्प अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। केंद्रीय कानून मंत्री कीरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने जहां ऊना में इस रैली का नेतृत्व किया। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लाहुल स्पीति के काजा पहुंचे। उन्होंने वहां पर बीजेपी की विजय संकल्प रैली की और जनता को संबोधित किया। इसी तरह से सीएम जयराम ठाकुर ने चंबा में विजय संकल्प रैली में भाग लिया। यह भी पढ़ें: कांग्रेस के गढ़ वाली इस सीट पर बीजेपी का है कब्जा-जोर आजमाइश जबरदस्त हिमाचल पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री कीरेन रिजिजू रविवार को बीजेपी की विजय संकल्प अभियान (Vijay Sankalp Abhiyaan) के तहत जिला ऊना के हरोली और ऊना विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू और

हिमाचल में ‘आप’ की पोल खोलने पहुंचे पंजाब के शिक्षक, शिमला में रैली निकाल की नारेबाजी

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) में जहां आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपनी जड़े जमाने का प्रयास कर रही है। वहीं पंजाब के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने हिमाचल में आकर आम आदमी पार्टी की मुशिकलें बढ़ा दी हैं। पंजाब के टेट पास टीचर्स ने शिमला में आम आदमी पार्टी के खिलाफ :पोल खोल” रैली का आयोजन किया और धरना दिया। टीचर्स (Teachers) का आरोप है कि ओडीएल शिक्षकों को नियमित करने का कोई ऑर्डर अभी तक नहीं दिया गया है। जिसके लिए आज सरकार के खिलाफ उन्हें शिमला (Shimla) का रुख करना पडा। शिक्षकों का कहना है कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में पंजाब की शिक्षा व्यवस्था के जो पहलु दिखा रही हैं, वह जनता को गुमराह करने की कोशिश है। हकीकत कुछ और है। शिक्षा को प्राथमिकता देने के आम आदमी पार्टी के दावे और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी हरजोत सिंह बैंस का शिक्षकों के साथ किए जा रहें अन्याय के खिलाफ पंजाब के करीब 300 शिक्षक शिमला के शेर ए पंजाब पर पोल खोल धरने पर बैठे हैं, ताकि उनकी मांगे पूरी हो और हिमाचल की जनता किसी बहकावे में ना आए। यह भी पढ़ें

कांग्रेस सरकार बनते ही होगा एंटी ड्रग एब्यूज इन्फोर्समेंट अथॉरिटी का गठन

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातर बढ़ रह है। युवा नशे में डूबकर जान गंवा रहे हैं। कांग्रेस सत्ता में आने पर नशे पर लगाम लगाने के लिए एंटी ड्रग एब्यूज इनफ़ोर्समेंट अथॉरिटी का गठन करेगी। यह बात शिमला में कांग्रेस कमेटी के सह सचिव गोकुल बुटेल ने कही। गोकुल ने वर्तमान की बीजेपी सरकार को नशे के बढ़ते कारोबार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सह सचिव गोकुल बुटेल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर एंटी ड्रग एब्यूज इनफ़ोर्समेंट अथॉरिटी बनाएगी। एडीईए का डायरेक्ट जनरल लोकायुक्त या हाईकोर्ट का सिटिंग जज होगा। जिसका कार्यकाल 2 साल होगा। इसमें राजनीतिक दखल अंदाजी बिल्कुल नहीं होगा। यह भी पढ़ें: इंदिरा कपूर ने खोली बीजेपी की पोल, कहा- मुझे नामांकन वापस लेने के लिए दिया था करोड़ों का लालच उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पांच साल में नशे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नशे में पकड़े जाने पर युवाओं को जेल में डाला जाता हैं उसके साथ पशुओं सा व्यवहार किया जाता हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर नशा मुक्ति केंद्रों में बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि नशे क

कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी को यूं हो रहा तीन गुणा नुकसान-समझे पूरा गणित

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चुनावी दौर में वक्त की नजाकत देखिए जो कभी अपने हुआ करते थे, आज वही बागी कहला रहे हैं। नामांकन वापसी के बाद पूरे प्रदेश में तस्वीर साफ है कि किसे बागी (Rebel)कहना है और किसे दागी। कांग्रेस को यहां सात सीटों पर नुकसान है, चूंकि उसके अपने जो टिकट कटने से आहत हुए वह चुनाव मैदान से पीछे नहीं हटे। यानी कांग्रेस के बागियों की संख्या सात है। लेकिन मिशन रिपीट के बाद रिवाज बदलने का नारा देने वाली बीजेपी के तो कांग्रेस से तीन गुणा ज्यादा यानी के 21 बागी मैदान में हैं। ये वो हैं, जिन्हें जेपी नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व वाली बीजेपी ने टिकट नहीं दिया और वह पार्टी से मुखर हो गए। नड्डा ने उनके मान-मनौव्वल की लाख कोशिश की लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन वह टस से मस नहीं हुए और मैदान में डटे रहकर अब बागी कहला रहे हैं। यही बागी बीजेपी के लिए बडी सिरदर्द बनते दिख रहे हैं। ये भी पढ़ेः  डॉ राजेश बोले, कांग्रेस ही करवा सकती है देहरा का समग्र विकास बीजेपी (BJP) को जिन अपनों से चुनौती मिल रही हैं उनमें चार पूर्व विधायक, एक सीटिंग एमएलए, एक मंत्री पुत्र, एक पूर्व सां

आनी के शबाड़ में कार हादसाः एक युवक की मौत, तीन घायल

आनी। चुनावी माहौल के बीच हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगाण रानाबाग सड़क मार्ग पर शबाड़ दरोट नामक स्थान के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को चार युवक कार (एचपी 35-7232) में बैठकर अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।इसी बीच शबाड़ से आगे दरोट के पास कार चालक चंद्रेश कुमार तेज गति से वाहन चलाने के कारण गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। . ये भी पढ़ेः डमटाल चेक पोस्ट पर पकड़ी दो करोड़ की नगदी, पांवटा में 8.52 लाख कैश जब्त कार में सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र गोवर्धन गांव ब्रहाबाग डिगेढ़ आनी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में राम लाल गांव ओडीधार कोठी, राकेश कुमार ओडीधार कोठी व चालक चंद्रेश कुमार ओडीधार कोठी के नाम शामिल है। रविन्द्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छा

फतेहपुर में सरकारी कर्मचारियों की करवाई बीजेपी प्रत्याशी के साथ बैठक, उठे रहे सवाल

फतेहपुर, रविंद्र चौधरी। जिला कांगड़ा की हॉट सीट फतेहपुर विधानसभा सीट (Fatehpur Assembly Seat) को जीतने के लिए बीजेपी (BJP) हर तरह के हथकंडे अपना रही है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया (BJP candidate Rakesh Pathania) ने बनाल में समर्थकों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई सरकारी कर्मचारियों को भी बुलाया गया। यह बैठक बंद कमरे में हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। यह भी पढ़ें: यहां रोमांचक हुआ मुकाबला, बीजेपी का एक बागी तो माना पर दूसरा मैदान में डटा सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से बुलाना और उनके साथ बंद कमरे में बैठक करना कहीं ना कहीं आचार संहिता (Code of Conduct) का भी उल्लंघन है। इस बैठक के बाद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से इस बैठक को लेकर शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि बीजेपी प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। Fatehpur-govt-employee बता दें कि इस बैठक के बाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं बैठक के बाद जब मीडिया कर्मियों ने बीजेपी प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं से बात करनी चाही, तो वह कुछ भी बोलने से ब

हिमाचल में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र कांगड़ा में,सबसे कम 92 लाहुल-स्पीति में

शिमला। हिमाचल में अगले कुछ दिन बाद विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) के लिए मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में इसके लिए 7881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 7235 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 646 है। यह जानकारी शनिवार को निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 1625 मतदान केंद्र कांगड़ा जिला में हैं। जबकि, सबसे कम 92 लाहुल स्पीति जिला में बनाए गए हैं। यह भी पढ़ें: इस बार हिमाचल में कुल 55,92, 828 मतदाता करेंगे चुनाव में मतदान राज्य में तीन सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें धर्मशाला का 66 (क) सिद्धबाड़ी, बैजनाथ का 99 (क) बड़ाभंगाल तथा कसौली का 99 (क) ढिल्लों शामिल हैं। कांगड़ा (Kangra) जिला के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सिद्धबाड़ी मतदान केन्द्र में सर्वाधिक 1511 मतदाता हैं जबकि किन्नौर जिला के 6-का मतदान केन्द्र (Polling Stations) में न्यूनतम 16 मतदाता हैं। राज्य में ऐसे दूरस्थ मतदान केन्द्र भी हैं जहां पहुंचने के लिए पांच से अधिकतम 14 किलोमी

Live : बीजेपी पर आरोपों की बौछार-चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब

शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) की वेटिंग में चल रही चार्जशीट (Chargesheet) आखिर आज सार्वजनिक कर दी गई। चार्जशीट में बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आरोपों (Allegations) की बौछार करते हुए कांग्रेस (Congress) ने चाल,चरित्र और चेहरा बेनकाब करने की बात की है। पार्टी ऑफिस राजीव भवन शिमला (Rajiv Bhawan Shimla) में पार्टी के मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Khera) व पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) ने एक संवाददाता सम्मेलन में चार्जशीट को पत्रकारों के सम्मुख रखा। पार्टी इसे आमजन तक ले जाने का काम करेगी। चार्जशीट में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) से लेकर उनकी कैबिनेट पर जबरदस्त तरीके से आरोपों की झड़ी लगाई गई है। मुकेश अग्निहोत्री व सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। चार्जशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में जहां भाजपा सरकार है वहा पेपर लीक हो रहे है। देव भूमि में पहली बार नौकरी बेची गई है। सीएम जयराम ठाकुर को नौकरी बेचने वाले सीएम के तौर पर जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को नौकरी दी गई

पांच साल मांगते-मांगते पहाड़ से मुंह मोड़ गए केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पांच साल मांगते-मांगते पहाड़ से ही मुंह मोड़ गए लगते हैं। हालत ये है कि (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेता भी मन-मसोस कर बैठ गए हैं। पंजाब (Punjab) में जीत के बाद केजरीवाल हिमाचल में एकदम सक्रिय हुए और अपने रोड शो (Road Show) में कहने लगे कि आपने पहाड़ पर राज करने के लिए 30 साल (Congress) कांग्रेस और 17 साल बीजेपी (BJP) को दिए, उन्होंने केवल लूट ही की। यह भी पढ़ें- गुजरात में चुनाव से पहले लागू हो सकता है यूनिफॉर्म कोड, कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव मुझे केवल पांच साल दे दीजिए। लेकिन चुनाव सिर पर आए तो केजरीवाल ही नजर नहीं आए। देखने वाली बात है कि गुजरात में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन केजरीवाल वहां तो सक्रिय हैं,लेकिन हिमाचल की तरफ रूख नहीं कर रहे। आम आदमी पार्टी की हिमाचल में प्रेस कांफ्रेंस भी कम हो गई हैं। यानी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा,ऐसा लगता है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The po

बद्दी में सड़क पर खड़ा था ट्रक, अधिकारियों ने ली तलाशी तो मिली शराब की पेटियां

हिमाचल में विधानसभा चुनावों के चलते पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध कड़े कर रखे हैं। पड़ोसी राज्यों से प्रदेश में आने वाले वाहनों की कड़ी चेकिंग हो रही है। इस दौरान कई स्थानों पर नशे का सामान भी पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में बद्दी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। आबकारी विभाग व चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों ने बद्दी के घरेड़ मार्ग से एक ट्रक को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। जिसमें 400 के अधिक शराब की पेटियां होने का अनुमान है। यह शराब चंडीगढ़ मार्का की है जिसे सिर्फ़ चंडीगढ़ में ही बेचा जाता है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: मजदूर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, पैसों के लेन देन को लेकर हुआ था झगड़ा आबकारी विभाग व चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई देर रात क़रीब 2 बजे की है। टीम को सुनसान सड़क में ट्रक के खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। लेकिन ट्रक के पास कोई भी मौजूद नहीं था।चुनाव ड्यूटी की टीम ने आबकारी विभाग बद्दी के अधिकारियों को यह ट्रक सौंप दिया है। अब विभाग के अधिकारी ट्रक के शराब के

हिमाचल के बॉर्डर को जीतने की जंग, बीजेपी-कांग्रेस ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल

पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) से सटी हिमाचल प्रदेश की गगरेट विधानसभा सीट (Gagret Assembly Seat) बीजेपी-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। बीजेपी फिलवक्त इस सीट पर काबिज है,कांग्रेस (Congress) इस सीट को जीतना चाहती है,इसलिए उसने अपने पुराने चेहरे की जगह चेहरा ही बदल दिया है। मतलब कांग्रेस का पुराना चेहरा नाराज होकर बीजेपी (BJP) से जा मिला है,लेकिन भगवां पार्टी को इसका कितना लाभ मिल पाता है,ये देखना होगा। बीजेपी इस सीट को किसी भी कीमत पर पुनः जीतना चाहती है। अखाड़े में बीजेपी के राजेश ठाकुर हैं तो कांग्रेस के (Chaitanya Sharma) चैतन्य शर्मा। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) यहां के मौजूदा विधायक हैं। गगरेट विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां कुल 56.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजेपी के राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के राकेश कालिया (Rakesh Kalia) को 9320 वोटों के अंतर से मात देकर जीत दर्ज की थी। यह भी पढ़ें- रोचक है दून विस का इतिहास, जो एक बार हारा वो दोबारा नही

मंडी, कुल्लू, चंबा और नूरपुर में 6318 लीटर लाहन करवाई नष्ट

शिमला। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सिर पर हैं। ऐसे में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) भी पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर प्रदेश में शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही मामले में हिमाचल के स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा हे। विभाने इसके लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किया हुआ है। इस टीम ने मंडी, चंबा, कुल्लू, बद्दी, नूरपुर, सोलन शिमला, बिलासपुर (Mandi, Chamba, Kullu, Baddi, Noorpur, Solan Shimla, Bilaspur) में तीन दिन में 12388.65 लीटर अवैध शराब (12388.65 liters of illicit liquor) पकड़ी है। इसी प्रकार मंडी, कुल्लू, चंबा और नूरपुर में टास्क फोर्स ने 6318 लीटर लाहन को जब्त कर उसे नष्ट भी कर दिया। वहीं टीम की ओर से शराब की 674 पेटियों (674 boxes) को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, एक हजार से ज्यादा शराब की बोतलें पकड़ीं इस संबंध में राज्य के एक्साइज कमिश्नर यूनुस (Excise Commissioner Yunus) ने बताया कि बीती रात विभाग ने मंडी के जाहू क्षेत्र के साथ लगते भांबल

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार को मनाने पहुंचे कोटली

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (Chintpurni assembly constituency) से कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) टिकट कटने से नाराज हैं। आज उन्हें मनाने के लिए पार्टी के सह प्रभारी गुरकीरत कोटली (Gurkirat Kotli) आए थे। करीब एक घंटे तक बात हुई। उम्मीद की जा रही है कि कल यानी शनिवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) भी आएं। कुलदीप कुमार ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इससे पार्टी कैंडिडेट सुदर्शन सिंह बबलू के लिए परेशानियां बढ़ गई हैं। इसलिए पार्टी किसी तरह उन्हें मना कर नामांकन वापस लेने के प्रयास कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार को मनाने पहुंचे कोटली appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/KkyQNzB via IFTTT

बीजेपी को ले डूबेगी जयराम सरकार की कारगुजारियां- बोले मुकेश

ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश भर के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस के लिए चुनाव-प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से लौटे नेता प्रतिपक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार को जमकर निशाने पर लिया और कहा कि जयराम सरकार की कारगुजारी ही उसे ले डूबने में सक्षम है। मुकेश अग्निहोत्री ने दावा किया कि प्रदेश की जनता प्रदेश सरकार से खासी परेशान थी और अब आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश भर का माहौल बदल चुका है। यह भी पढ़ें- बीजेपी के चोले में कांग्रेस को घेरा-जेल और बेल की बातें करते रहे नेता प्रतिपक्ष मुकेश के कांगड़ गांव में उड़न खटोले से उतरते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक उन्हें नारेबाजी के बीच ले जाया गया। सीएम जयराम ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष की भाषा को इंगित करते हुए उसे कांग्रेस को ले डूबने में सक्षम बताने का जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री

बीजेपी के चोले में कांग्रेस को घेरा-जेल और बेल की बातें करते रहे

बीजेपी (BJP) के हो चुके मेजर विजय सिंह मानकोटिया (Major Vijay Singh Mankotia) आज फिर से कांग्रेस पर बरसे। बस फर्क यही रहा कि इस बार चोला बीजेपी का था। मानकोटिया के मुद्दे वही रहे बस मोदी को एक बार फिर पीएम बनने सपने दिखा गए। कांग्रेस को बेशर्म बताते चले गए, जेल और बेल (Jail and Bail) की बात करते गए। स्व वीरभद्र सिंह के परिवार को भी पहले की तरह निशाने पर लेते चले गए। मानकोटिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की बात करना अपनी ही तौहीन है। उन्होंने कांग्रेस टिकट में पैसे के लेन-देन की भी बातें कहीं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post बीजेपी के चोले में कांग्रेस को घेरा-जेल और बेल की बातें करते रहे appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1EG98Hq via IFTTT

बीजेपी ने देहरा को हमेशा नकारा, अब बदला लेने का वक्त

रविंद्र चौधरी/ देहरा। कांग्रेस कैंडिडेट (Congress candidate) डॉ राजेश शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता का खुल कर दुरपयोग करते हुए प्रदेश को आर्थिक कंगाली पर ला कर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है। प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर चला गया है। देहरा विधानसभा क्षेत्र (Dehra assembly constituency) को बीते पांच वर्ष पूरी तरह से नकार दिया गया। इसलिए आज हालात ये हैं कि देहरा का हर शख्स बोल उठा है कि बीजेपी ने उनके साथ अन्याय किया है,अब इस भगवां पार्टी से बदला लिया जाएगा। यह भी पढ़ें- कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा ढलियारा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही प्रदेश का संतुलित विकास किया,जबकि बीजेपी ने इसमें बड़ा भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने इस कार्यकाल में केवल उन योजनाओं के फीते काटे जो पूर्व वीरभद्र की कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने अभी कुछ माह पूर्व आनन-फानन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बगैर किसी ब

बेटी के गिले शिकवे दूर करने में कामयाब हुए महेंद्र सिंह, भाई रजत के प्रचार में उतरी बहन वंदना

मंडी। भाई को टिकट मिलने के कारण खफा हुई बहन अब मान गई है और भाई के प्रचार का जिम्मा भी संभाल लिया है। हम बात कर रहे हैं धर्मपुर से बीजेपी प्रत्याशी रजत ठाकुर (BJP candidate Rajat Thakur) और उनकी बहन वंदना गुलेरिया की। यह दोनों कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की संतानें हैं। दोनों ही टिकट की दौड़ में थे, लेकिन बीजेपी ने रजत ठाकुर को टिकट दिया जिसके बाद वंदना गुलेरिया (Vandana Guleria) नाराज हो गई थी। वंदना की नाराजगी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। लेकिन नाराजगी के बाद अब वो मान गई हैं। आज वंदना के गृहक्षेत्र चोलथरा में रजत ठाकुर के कार्यक्रम रखे गए जिसमें कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Minister Mahendra Singh Thakur), बीजेपी प्रत्याशी रजत ठाकुर और बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया भी शामिल हुई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र की जनता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है जिसे वे कभी नहीं भूला सकते। आज पार्टी ने यहां से एक युवा को मौका दिया है और अब इसी युवा के साथ सभी मिलकर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को आगे लेकर जाएंगे। यह

नया प्रयोग कर इतिहास रचने की तैयारी में बीजेपी, एक साथ 68 विस क्षेत्रों में होगा शक्ति प्रदर्शन

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बीजेपी इसी चुनावी रण को जीतने के लिए अब 30 अक्टूबर को एक साथ सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों (68 Assembly Constituencies) में जनसभाएं करने जा रही है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नए प्रयोग के साथ इतिहास रचने जा रही है। बीजेपी 30 अक्टूबर को सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों  में एक साथ विशाल जनसभा कर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। 30 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ कई अन्य स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी का 5 नवंबर और 9 नवंबर को हिमाचल दौरा संभावित है। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम का दावा: 29 तक हर हाल में मान जाएंगे

हिमाचल: आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, 9.8 किलो चांदी के आभूषण पकड़े

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के चलते आबकारी विभाग सक्रिय हो गया है। आबकारी विभाग (Excise Department) ने पिछले दिनों भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी। इसके बाद अब आबकारी विभाग की टीम ने 9 किलो से अधिक चांदी के आभूषण पकड़ने में सफलता पाई है। यह जानकारी गुरुवार को राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू (interstate checkpoint Kundu) पर सुबह 3:00 बजे वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात (Silver Jewelery) को ज़ब्त किया है। वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। यह भी पढ़ें: मंडी में नेपाली बन कर रही थी चीन की महिला, साढ़े छह लाख नकदी सहित अरेस्ट उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुरुवार सुबह यह कार्रवाई की। यूनुस ने बताया कि विभाग आदर्श चुनाव संहिता के अंतर्गत सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चेकिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स द

बिक्रम का सीधा हमलाः मुकेश की हरोली सीट खतरे में, पहले उसे बचा लो

जसवां-परागपुर। जसवां परागपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिक्रम सिंह ठाकुर ने हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री पर बड़ा हमला बोला है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि अब कोई भी मुकेश अग्निहोत्री को नहीं सुनता है। पहले मुकेश अग्निहोत्री अपनी हरोली सीट को बचा लें क्योंकि उनकी सीट खतरे में है। जसवां- परागपुर के रक्कड़ इलाके में डोर टू डोर प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि यहां कई समाजसेवी लोगों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता समझदार है और जनता बीजेपी का साथ देगी। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में उनके विधानसभा क्षेत्र के डाडा सीबा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम 2 नवम्बर को दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित हुआ है। यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी हैं पार्टी को तबाह करने के लिए : जयराम ठाकुर बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर की जनता ने पहले ही रिवाज़ बदल दिया था, लगातार दूसरी बार बीजेपी यहां से जीती। अब प्रदेश की जनता रिवाज़ बदलने जा रही है। प्रदेश में फिर जयराम सरकार रिपीट करने

कांग्रेस ने बदला है खिलाड़ी-मां का किसे मिलेगा चिंतपूर्णी में आशीर्वाद, देखते रहें

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) के बीच आज बात करेंगे चिंतपूर्णी सीट(Chintpurni Seat) की। मां का आशीर्वाद इस मर्तबा किस पर रहता है,ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे,लेकिन कांग्रेस (Congress) ने इस बार यहां से खिलाडी बदल दिया है। चिंतपूर्णी विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है। वर्तमान में यहां पर बीजेपी (BJP) काबिज है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बलवीर सिंह (Balveer Singh) को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप कुमार को 8,579 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस मर्तबा कांग्रेस ने कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) की जगह सुदर्शन सिंह बबलू (Sudarshan Singh Bablu) को कैंडिडेट बनाया है। हालांकि,पहले कांग्रेस ने कुलदीप कुमार को ही टिकट दिया था,लेकिन बाद में बदलकर बबलू को दे दिया। जबकि,बीजेपी ने पुराने खिलाड़ी बलबीर सिंह पर ही विश्वास जताया है। चिंतपूर्णी सीट मां के नाम से जानी जाती है। यहां वर्षभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। यह भी पढ़ें- 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात हैं कुल 5493 वोटर वर्ष पार्टी विजेता 1972

पीएम मोदी 5 नवंबर को आएंगे सोलन-बीजेपी ने शुरू की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 5 नवंबर को सोलन में रैली प्रस्तावित की गई है। पार्टी ने रैली की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बीजेपी (BJP) शिमला संसदीय क्षेत्र की ये रैली सोलन के ठोडो ग्राउंड (Thodo Ground in Solan) में कराने का कार्यक्रम बनाया गया है। इससे पहले पीएम मोदी शिमला, बिलासपुर, कुल्लू और ऊना आ चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले दो बार 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ठोडो ग्राउंड में रैली कर चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट को तय करने के लिए आखिरी समय में फिर से मोदी फैक्टर (Modi factor) को यूज किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीती 15 अक्टूबर को इसी ग्राउंड में रैली कर चुनावी शंखनाद किया था। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post पीएम मोदी 5 नवंबर को आएंगे सोलन-बीजेपी ने शुरू की तैयारी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/9VQ8eM3 via IFTTT

80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात हैं कुल 5493 वोटर

शिमला । जिला शिमला में 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं में तैनात कुल 5493 मतदाताओं ने मतपत्र (Ballot Paper) से वोट डालने के लिए 12-डी फॉर्म भर कर आवेदन किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चौपाल विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के 281 तथा दिव्यांग श्रेणी से 52 मतदाताओं, ठियोग विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 852 व दिव्यांग श्रेणी में 114, कुसुम्पटी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 562 व दिव्यांग श्रेणी में 172, शिमला शहरी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 253 व दिव्यांग श्रेणी में 22, शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 557 मतदाताओं व दिव्यांग श्रेणी में 61, जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 766 व दिव्यांग श्रेणी के 126 मतदाताओं, रामपुर विस क्षेत्र से 80 वर्ष से अधिक 628 व दिव्यांग श्रेणी में 131 तथा रोहड़ू विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 736 तथा दिव्यांग श्रेणी में 123 मतदाता (Voter) बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। आदित्य नेगी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात 57 मतदाताओं ने भी 12-डी फार्म के मा

बड़े चेहरे जो चुनावी बेला में खिसके-जाने कौन हैं,क्या हश्र हुआ इनका

चुनाव कहीं भी हो कुछ एक मौकापरस्त हर जगह मिल ही जाते हैं,जो पाला बदलते हैं। हिमाचल में भी है,कोई नई बात नहीं है। तादाद बढ़ती रहती है तो इक्का-दुक्का हर चुनाव में आया राम गया राम का टैग (Tag of Aya Ram Gaya Ram) लेकर घूमते रहते हैं। अबकी मर्तबा भी चुनाव की घोषणा से पहले ही नेताओं में दल बदलने की होड मची रही। इनमें टिकट की चाह पाले बैठे दस से ज्यादा बड़े नेताओं ने पाला बदला। लेकिन कुछ एक का तो हश्र ये हुआ की ना तो यहां के रहे ना ही वहां के। इनमें सबसे बडा चेहरा देहरा से विधायक होशियार सिंह (MLA from Dehra Hoshiar Singh) का रहा है। टिकट की चाह में बीजेपी ज्वाइन की,वहां बात ना बनी तो कांग्रेस की तरफ लपकते रहे,वहां भी बात नहीं बनी तो अंत में निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरना पडा। यह भी पढ़ें- दो दिन बचे हैं-अगर नहीं माने अपने तो डालेंगे वक्त इसी तरह चिंतपूर्णी व गगरेट से कांग्रेस के 3 बार के विधायक रहे राकेश कालिया को इस मर्तबा कांग्रेस ने टिकट से वंचित कर दिया। हालांकि,कालिया ने बीजेपी ज्वाइन कर ली लेकिन तब तक टिकट का टाइम निकल चुका था। बडा चेहरा कहें तो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

फतेहपुर को देख बीजेपी को आने लगे पसीने-अपनों की पड रही मार

रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। हमेशा से हॉट सीट माने जाने वाली फतेहपुर सीट (Fatehpur assembly constituency) इस बार पहले से ज्यादा हॉट मानी जा रही है। बीती रात फतेहपुर विधानसभा लेगे पोस्टरों (Posters) ने फतेहपुर में राजनीतिक गर्मी और बढा डाली है। अब फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) व उनके बेटे के खिलाफ पोस्टर लगे है। फतेहपुर विधानसभा में जगह.जगह लगे पोस्टरों ने फतेहपुर की जनता में एक और चर्चा को खड़ा कर दिया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में सबसे अमीर कैंडिडेट उतारा है बीजेपी ने चौपाल सीट पर पोस्टरों पर बाप और बेटे की फोटो लगी है। लगे पोस्टरों पर लिखा है कि फतेहपुर को बचाना है तो बाप-बेटे को फतेहपुर से भगाना है। करीब 80 से 90 अलग.अलग जगहों पर यह पोस्टर लगे हैं। याद रहे कि बीजेपी ने वन मंत्री राकेश पठानिया को यहां से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन बीजेपी से निष्कासित पूर्व सांसद एवं पूर्व राजस्व मंत्री डॉ राजन सुशांत वा पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी चुनाव मैदान में कूद पड़े है। जिन्होने बीजे

हिमाचल की बेटी ईशानी ने कर डाला कमाल माउंट चो ओयू पीक की फतह

कुल्लू । ईशानी सिंह जंबाल (Ishani Singh Jamwal) पहली भारतीय महिला (First Indian Woman) बन गई हैं जिन्होंने माउंट चो ओयू पीक (Mount Cho Oyu Peak) को फतह किया है। यह पीक नेपाल और चीन (Nepal and China) के मध्य है। दक्षिण की ओर से दुनिया की छठी सबसे ऊंची व कठिन चोटी पर 7200 मीटर की ऊंचाई तक ईशानी पहुंच गई। माउंट चो ओयू के अत्यंत चुनौतीपूर्ण दक्षिण की ओर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए वह दुनिया भर के पर्वतारोहियों में एकमात्र महिला बन गई है। ईशानी ने कहा कि वह खुद को चुनौती देने और देश के लिए अपने शिखर पर चढ़ने में सक्षम थी। ईशानी ने अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों, आकाओं और विशेष रूप से अपने प्रायोजकों का आभार प्रकट किया है, जिसके कारण यह अभियान संभव हो सका। यह भी पढ़ें- जानिए कहां है दस हजार फीट ऊंचाई पर बनी लहराती हुई खतरनाक सड़क ईशानी ने कहा कि उसका उद्देश्य पर्वतारोहण (Mountaineering) को एक साहसिक कार्य के रूप में बढ़ावा देना है और साथ ही सरकार से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के लिए पर्वतारोहियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध किया है। गौर रहे कि ईशानी जंबाल जिला कु

हिमाचल में सबसे अमीर कैंडिडेट उतारा है बीजेपी ने चौपाल सीट पर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh assembly elections 2022) में चौपाल सीट (Chopal Seat) की बात करते तो यहां इस मर्तबा त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी (BJP) ने सिटिंग विधायक बलवीर वर्मा (Balveer Verma) पर दांव खेला है तो कांग्रेस (Congress) ने रजनीश किमटा (Rajneesh Kimta) को अपना कैंडिडेट बनाया है। जबकि कांग्रेस टिकट मांग रहे सुभाष मंगलेट निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें ज्यादा हैं। क्योंकि मंगलेट से किमटा को ज्यादा खतरा बना हुआ है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र शिमला जिला के अंतर्गत आता है। इस सीट पर अभी बीजेपी काबिज है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के बलबीर सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2012 में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के डॉ सुभाष चंद्र मंगलेट (Dr. Subhash Mangalet) को 647 वोटो के अंतर से हराया था। जबकि 2017 चुनाव में बलवीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के कांग्रेस के ही (Dr. Subhash Mangalet) डाॅ सुभाष मंगलेट को 4587 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी। याद रहे कि बीजेपी के बलवीर वर्मा सबसे ज्यादा अमीर विधायक हैं।

डॉ राजेश शर्मा ने दी भाई-दूज की बधाई,स्नेह का बताया प्रतीक

देहरा से कांग्रेस कैंडिडेट (Congress Candidate from Dehra) डाॅ राजेश शर्मा ने भाई-दूज (Bhai Dooj) की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में डाॅ राजेश शर्मा ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है जिससे समाज में एकता एवं भ्रातृत्व भाव सुदृढ़ होता है। डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा कि भाई-दूज का यह त्यौहार जहां एक ओर भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है, वहीं यह समाज में प्रेम व स्नेह का संदेश भी देता है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group   The post डॉ राजेश शर्मा ने दी भाई-दूज की बधाई,स्नेह का बताया प्रतीक appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/GVUI4bz via IFTTT